करनाल में महिला रेप केस में नया मोड़:बोलीं-आढ़ती कर रहा टॉर्चर, पुलिस से मिलीभगत; पति ने घर से निकाला, कहीं की नहीं रही

करनाल में महिला रेप केस में नया मोड़:बोलीं-आढ़ती कर रहा टॉर्चर, पुलिस से मिलीभगत; पति ने घर से निकाला, कहीं की नहीं रही

करनाल के घरौंडा क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने मंडी के आढ़ती पर रेप, ब्लैकमेलिंग, मोबाइल छीनने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने करनाल पुलिस अधीक्षक (SP) को शिकायत दी है। उसने आरोप लगाया है कि आढ़ती पुलिस से मिलीभगत कर मुकदमा रद करवा चुका है, लेकिन अब वह लगातार धमकियां देकर उसे व उसकी बेटी को टॉर्चर कर रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। महिला ने पुलिस शिकायत में लिखा है कि आढ़ती उसे होटलों में लेकर गया और वहां पर शराब पिलाकर कोरे कागजों पर साइन करवाए। उसने महिला को आश्वासन दिया था कि वह उसे अपने पास रखेगा और सारा खर्च भी वहन करेगा। आढ़ती ने उसे उसके घर वालों से भी दूर कर दिया। दो दिन पहले ही महिला के पति ने उसे घर से बाहर निकाल दिया है। आढ़ती ने महिला को नहीं अपनाया और टॉर्चर करना शुरू कर दिया। पहले भी दर्ज हुआ था मुकदमा पीड़ित महिला ने शिकायत में बताया कि आढ़ती ने उसके साथ पहले रेप किया, मारपीट की और उसका मोबाइल छीन लिया। मामले में महिला ने 28 दिसंबर 2024 को महिला थाना करनाल में FIR नं. 0085 दर्ज करवाई थी। लेकिन इसके बाद जब उसे महिला थाना बुलाया गया तो वहां उस पर दबाव बनाया कि वह या तो लिव-इन रिलेशनशिप या समझौते के कागजों पर हस्ताक्षर करे। पीड़िता का आरोप है कि महिला के मना करने के बावजूद, मेरी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई और आरोपी की ही बात सुनी गई। महिला को शक है कि आरोपी ने महिला थाना पुलिस से साठगांठ कर केस को रद्द करवा दिया। 16 फरवरी को गाड़ी में जबरन बैठाने की कोशिश महिला ने शिकायत में बताया है कि बीती 16 फरवरी को आरोपी ने उसे बार-बार फोन करके घर के नीचे बुलाया और धमकी दी कि अगर वह नहीं आई तो उसे सीढ़ियों से घसीटकर नीचे लाएगा और जबरन गाड़ी में बिठाकर ले जाएगा।जब महिला कुछ समय बाद अपने दूसरे दरवाजे से नीचे आई तो आरोपी वहां खड़ा था और उसने महिला के साथ मारपीट की। आरोपी ने उसे गाड़ी में बैठाने की कोशिश की। तभी महिला का पति और बेटा वहां से गुजर रहे थे, जिन्हें देखकर आरोपी ने उनके साथ भी गाली-गलौच की। पहले भी दी थी बेटे को धमकी, तभी से महिला अकेली रह रही है महिला ने बताया कि साल 2021 में आरोपी ने उसके बेटे को भी धमकाया था, जिससे डरकर उसका बेटा अपने पिता के साथ अलग रहने लगा और वह पिछले 3 सालों से अकेली रह रही है। सड़क पर भी किया हंगामा आरोपी की हरकतें यहीं नहीं रुकीं। पीड़िता का आरोप है कि जब वह सड़क पर लोगों के बीच मौजूद था तो उसने सड़क तोड़ दी और काम कर रहे व्यक्तियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। उन लोगों ने आरोपी की वीडियो बनाई और गाड़ी का नंबर नोट किया। इसके बाद आरोपी ने महिला को धमकी दी कि उसने पहले ही मुकदमा कैंसिल करवा दिया है, और अगर उसने अब किसी से शिकायत की या मीडिया से बात की तो वह उसे और उसकी बेटी को जान से मार देगा। महिला ने जताया जान का खतरा ​​​​​​​महिला ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि आरोपित पहले उसे अपने साथ रखने और उसकी पूरी जिम्मेदारी उठाने का आश्वासन देता रहा, लेकिन बाद में वह मुकर गया। महिला को अब उसके घर वालों ने भी यह कहकर घर से बाहर निकाल दिया है कि हमारी बदनामी हो रही है। अब तुम कही पर भी रहो। महिला का कहना है कि न तो आरोपित उसे अपने साथ रख रहा है और न ही घर वाले घर में घुसने दे रहे है, वह अब अकेली है और न्याय की गुहार लगा रही है। आरोपित आढ़ती को गिरफ्तार किया जाए। महिला का आरोप है कि वह अपने घर में अकेली रहती है और उसे आरोपी से खुद की, अपनी बेटी और बहन की जान को गंभीर खतरा है। यदि भविष्य में कोई अनहोनी होती है, तो इसके लिए आरोपी जिम्मेदार होगा। महिला ने मांग की है कि आरोपी को तुरंत गिरफ़्तार किया जाए। घरौंडा थाना में दर्ज हुआ नया केस घरौंडा थाना में एसआई सुदर्शन ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 115, 351(3), 296 के तहत केस दर्ज किया है। यह मामला 25 मार्च को दर्ज किया जा चुका है। बीती 2 अप्रैल को मुल्ज़िम को शामिल जांच किया गया था। आरोपी आढ़ती को कच्ची जमानत पर छोड़ दिया गया था। माननीय कोर्ट में जल्द ही चालान पेश किया जायेगा। आगामी कार्रवाई कोर्ट की होगी। करनाल के घरौंडा क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने मंडी के आढ़ती पर रेप, ब्लैकमेलिंग, मोबाइल छीनने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने करनाल पुलिस अधीक्षक (SP) को शिकायत दी है। उसने आरोप लगाया है कि आढ़ती पुलिस से मिलीभगत कर मुकदमा रद करवा चुका है, लेकिन अब वह लगातार धमकियां देकर उसे व उसकी बेटी को टॉर्चर कर रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। महिला ने पुलिस शिकायत में लिखा है कि आढ़ती उसे होटलों में लेकर गया और वहां पर शराब पिलाकर कोरे कागजों पर साइन करवाए। उसने महिला को आश्वासन दिया था कि वह उसे अपने पास रखेगा और सारा खर्च भी वहन करेगा। आढ़ती ने उसे उसके घर वालों से भी दूर कर दिया। दो दिन पहले ही महिला के पति ने उसे घर से बाहर निकाल दिया है। आढ़ती ने महिला को नहीं अपनाया और टॉर्चर करना शुरू कर दिया। पहले भी दर्ज हुआ था मुकदमा पीड़ित महिला ने शिकायत में बताया कि आढ़ती ने उसके साथ पहले रेप किया, मारपीट की और उसका मोबाइल छीन लिया। मामले में महिला ने 28 दिसंबर 2024 को महिला थाना करनाल में FIR नं. 0085 दर्ज करवाई थी। लेकिन इसके बाद जब उसे महिला थाना बुलाया गया तो वहां उस पर दबाव बनाया कि वह या तो लिव-इन रिलेशनशिप या समझौते के कागजों पर हस्ताक्षर करे। पीड़िता का आरोप है कि महिला के मना करने के बावजूद, मेरी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई और आरोपी की ही बात सुनी गई। महिला को शक है कि आरोपी ने महिला थाना पुलिस से साठगांठ कर केस को रद्द करवा दिया। 16 फरवरी को गाड़ी में जबरन बैठाने की कोशिश महिला ने शिकायत में बताया है कि बीती 16 फरवरी को आरोपी ने उसे बार-बार फोन करके घर के नीचे बुलाया और धमकी दी कि अगर वह नहीं आई तो उसे सीढ़ियों से घसीटकर नीचे लाएगा और जबरन गाड़ी में बिठाकर ले जाएगा।जब महिला कुछ समय बाद अपने दूसरे दरवाजे से नीचे आई तो आरोपी वहां खड़ा था और उसने महिला के साथ मारपीट की। आरोपी ने उसे गाड़ी में बैठाने की कोशिश की। तभी महिला का पति और बेटा वहां से गुजर रहे थे, जिन्हें देखकर आरोपी ने उनके साथ भी गाली-गलौच की। पहले भी दी थी बेटे को धमकी, तभी से महिला अकेली रह रही है महिला ने बताया कि साल 2021 में आरोपी ने उसके बेटे को भी धमकाया था, जिससे डरकर उसका बेटा अपने पिता के साथ अलग रहने लगा और वह पिछले 3 सालों से अकेली रह रही है। सड़क पर भी किया हंगामा आरोपी की हरकतें यहीं नहीं रुकीं। पीड़िता का आरोप है कि जब वह सड़क पर लोगों के बीच मौजूद था तो उसने सड़क तोड़ दी और काम कर रहे व्यक्तियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। उन लोगों ने आरोपी की वीडियो बनाई और गाड़ी का नंबर नोट किया। इसके बाद आरोपी ने महिला को धमकी दी कि उसने पहले ही मुकदमा कैंसिल करवा दिया है, और अगर उसने अब किसी से शिकायत की या मीडिया से बात की तो वह उसे और उसकी बेटी को जान से मार देगा। महिला ने जताया जान का खतरा ​​​​​​​महिला ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि आरोपित पहले उसे अपने साथ रखने और उसकी पूरी जिम्मेदारी उठाने का आश्वासन देता रहा, लेकिन बाद में वह मुकर गया। महिला को अब उसके घर वालों ने भी यह कहकर घर से बाहर निकाल दिया है कि हमारी बदनामी हो रही है। अब तुम कही पर भी रहो। महिला का कहना है कि न तो आरोपित उसे अपने साथ रख रहा है और न ही घर वाले घर में घुसने दे रहे है, वह अब अकेली है और न्याय की गुहार लगा रही है। आरोपित आढ़ती को गिरफ्तार किया जाए। महिला का आरोप है कि वह अपने घर में अकेली रहती है और उसे आरोपी से खुद की, अपनी बेटी और बहन की जान को गंभीर खतरा है। यदि भविष्य में कोई अनहोनी होती है, तो इसके लिए आरोपी जिम्मेदार होगा। महिला ने मांग की है कि आरोपी को तुरंत गिरफ़्तार किया जाए। घरौंडा थाना में दर्ज हुआ नया केस घरौंडा थाना में एसआई सुदर्शन ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 115, 351(3), 296 के तहत केस दर्ज किया है। यह मामला 25 मार्च को दर्ज किया जा चुका है। बीती 2 अप्रैल को मुल्ज़िम को शामिल जांच किया गया था। आरोपी आढ़ती को कच्ची जमानत पर छोड़ दिया गया था। माननीय कोर्ट में जल्द ही चालान पेश किया जायेगा। आगामी कार्रवाई कोर्ट की होगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर