करनाल में विवाहिता के ससुराल पर गंभीर आरोप:बिना तलाक लिए पति ने कर ली दूसरी शादी, कनाडा से लौटकर पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत

करनाल में विवाहिता के ससुराल पर गंभीर आरोप:बिना तलाक लिए पति ने कर ली दूसरी शादी, कनाडा से लौटकर पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत

हरियाणा के करनाल में एक विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट, धोखाधड़ी और जबरन पैसे मांगने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता के अनुसार, शादी के बाद से ही उसे लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा। पति और सास ने न केवल उससे दहेज की मांग की, बल्कि बेटी होने पर भी ताने दिए। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर ली, जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शादी के बाद से शुरू हो गई प्रताड़ना, 3 लाख की गाड़ी पर जताई नाराजगी करनाल निवासी विवाहिता की शादी 26 जनवरी 2003 को हुई थी। उसने बताया कि उसके माता-पिता ने शादी में अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज दिया और करीब 1 करोड़ रुपये खर्च किए। लेकिन शादी के पहले ही दिन पति ने ताना मारना शुरू कर दिया कि उसे सिर्फ 3 लाख रुपये की गाड़ी दी गई, जबकि उसके रिश्ते ऐसे घरों में तय हो सकते थे, जहां उसे मर्सिडीज मिलती।शादी के एक महीने बाद जब उसकी ननंद की शादी थी, तो सास और पति ने 20 लाख रुपये की मांग की। जब पीड़िता ने पिता की सीमित आर्थिक स्थिति का हवाला दिया, तो उसे बुरी तरह पीटा गया। इस हमले में उसके चेहरे से खून निकल आया और पति ने धमकी दी कि अगर वह पैसे नहीं लाएगी, तो तलाक दे देगा। कनाडा की नागरिक होने के बावजूद मिला तिरस्कार ​​​​​​​पीड़िता ने बताया कि शादी से पहले ही वह कनाडा की नागरिक थी। लेकिन उसके पति, सास और ननंद ने स्वीकार किया कि उन्होंने उससे शादी केवल कनाडा जाने के लालच में करवाई थी। शादी के कुछ समय बाद ही वह गर्भवती हो गई। जब उसने यह बात सास को बताई, तो उसे लड़का पैदा करने का दबाव डाला गया। सास ने तांत्रिक से मिले कुछ पदार्थ दिए और कहा कि इसे खाने से बेटा होगा। बेटी के जन्म पर मिली सजा, सास ने किया मारपीट के लिए उकसाया ​​​​​​​शादी के चार महीने बाद पीड़िता कनाडा चली गई और वहां अपने पति को स्पॉन्सर किया। 1 दिसंबर 2003 को उसने बेटी को जन्म दिया, लेकिन जब वह अपने पति और बेटी के साथ भारत लौटी, तो सास ने उसे ताने देने शुरू कर दिए कि उसने बेटी पैदा की है। पीड़िता का आरोप है कि उसकी सास ने पति को उकसाया, जिसके बाद आते ही उसे बालों से पकड़कर जमीन पर गिरा दिया गया और बुरी तरह पीटा गया। पति ने जबरन सोना बेचा, कनाडा में खरीदा घर2005 में पीड़िता ने बेटे को जन्म दिया। उसने बताया कि पति ने उससे जबरदस्ती उसका सोना छीनकर बेच दिया और कनाडा में एक मकान खरीदा। मकान दोनों के नाम पर था, लेकिन सारा पैसा उसके द्वारा कमाया गया था। पति छह महीने करनाल और छह महीने कनाडा में रहता था। जब भी वह करनाल आता, शराब के नशे में मारपीट करता और गाली-गलौज करता। शोरूम खोलने के नाम पर मांगे डेढ़ करोड़ रुपये 2015 में पति और सास ने एक कपड़े का शोरूम खोलने के लिए 3 करोड़ रुपये की मांग की। पति ने कहा कि वह अपने पिता से 1.5 करोड़ रुपये लेकर आए। जब पीड़िता ने इनकार किया, तो उसे बेरहमी से पीटा गया। इस हमले में उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं। 2016 में पीड़िता अपने बच्चों और सास के साथ फिर से कनाडा चली गई। वहां भी पति उसे प्रताड़ित करता रहा। 2022 में पति ने फिर से उसके साथ मारपीट की, जिसके बाद उसने पुलिस बुला ली। पुलिस ने पति पर क्रिमिनल चार्ज लगाए और दोनों अलग-अलग रहने लगे। बिना तलाक लिए दूसरी शादी, ससुराल वालों ने दी जान से मारने की धमकी 8 दिसंबर 2024 को पति भारत आ गया और फरवरी 2025 में बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर ली। जब पीड़िता को इस बारे में पता चला, तो वह 8 फरवरी 2025 को कनाडा से भारत आई और करनाल स्थित अपने ससुराल पहुंची। लेकिन वहां उसे घर में घुसने नहीं दिया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद पीड़िता ने 112 पर कॉल कर पुलिस को मौके पर बुलाया। सेक्टर 32-33 थाना के जांच अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा के करनाल में एक विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट, धोखाधड़ी और जबरन पैसे मांगने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता के अनुसार, शादी के बाद से ही उसे लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा। पति और सास ने न केवल उससे दहेज की मांग की, बल्कि बेटी होने पर भी ताने दिए। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर ली, जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शादी के बाद से शुरू हो गई प्रताड़ना, 3 लाख की गाड़ी पर जताई नाराजगी करनाल निवासी विवाहिता की शादी 26 जनवरी 2003 को हुई थी। उसने बताया कि उसके माता-पिता ने शादी में अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज दिया और करीब 1 करोड़ रुपये खर्च किए। लेकिन शादी के पहले ही दिन पति ने ताना मारना शुरू कर दिया कि उसे सिर्फ 3 लाख रुपये की गाड़ी दी गई, जबकि उसके रिश्ते ऐसे घरों में तय हो सकते थे, जहां उसे मर्सिडीज मिलती।शादी के एक महीने बाद जब उसकी ननंद की शादी थी, तो सास और पति ने 20 लाख रुपये की मांग की। जब पीड़िता ने पिता की सीमित आर्थिक स्थिति का हवाला दिया, तो उसे बुरी तरह पीटा गया। इस हमले में उसके चेहरे से खून निकल आया और पति ने धमकी दी कि अगर वह पैसे नहीं लाएगी, तो तलाक दे देगा। कनाडा की नागरिक होने के बावजूद मिला तिरस्कार ​​​​​​​पीड़िता ने बताया कि शादी से पहले ही वह कनाडा की नागरिक थी। लेकिन उसके पति, सास और ननंद ने स्वीकार किया कि उन्होंने उससे शादी केवल कनाडा जाने के लालच में करवाई थी। शादी के कुछ समय बाद ही वह गर्भवती हो गई। जब उसने यह बात सास को बताई, तो उसे लड़का पैदा करने का दबाव डाला गया। सास ने तांत्रिक से मिले कुछ पदार्थ दिए और कहा कि इसे खाने से बेटा होगा। बेटी के जन्म पर मिली सजा, सास ने किया मारपीट के लिए उकसाया ​​​​​​​शादी के चार महीने बाद पीड़िता कनाडा चली गई और वहां अपने पति को स्पॉन्सर किया। 1 दिसंबर 2003 को उसने बेटी को जन्म दिया, लेकिन जब वह अपने पति और बेटी के साथ भारत लौटी, तो सास ने उसे ताने देने शुरू कर दिए कि उसने बेटी पैदा की है। पीड़िता का आरोप है कि उसकी सास ने पति को उकसाया, जिसके बाद आते ही उसे बालों से पकड़कर जमीन पर गिरा दिया गया और बुरी तरह पीटा गया। पति ने जबरन सोना बेचा, कनाडा में खरीदा घर2005 में पीड़िता ने बेटे को जन्म दिया। उसने बताया कि पति ने उससे जबरदस्ती उसका सोना छीनकर बेच दिया और कनाडा में एक मकान खरीदा। मकान दोनों के नाम पर था, लेकिन सारा पैसा उसके द्वारा कमाया गया था। पति छह महीने करनाल और छह महीने कनाडा में रहता था। जब भी वह करनाल आता, शराब के नशे में मारपीट करता और गाली-गलौज करता। शोरूम खोलने के नाम पर मांगे डेढ़ करोड़ रुपये 2015 में पति और सास ने एक कपड़े का शोरूम खोलने के लिए 3 करोड़ रुपये की मांग की। पति ने कहा कि वह अपने पिता से 1.5 करोड़ रुपये लेकर आए। जब पीड़िता ने इनकार किया, तो उसे बेरहमी से पीटा गया। इस हमले में उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं। 2016 में पीड़िता अपने बच्चों और सास के साथ फिर से कनाडा चली गई। वहां भी पति उसे प्रताड़ित करता रहा। 2022 में पति ने फिर से उसके साथ मारपीट की, जिसके बाद उसने पुलिस बुला ली। पुलिस ने पति पर क्रिमिनल चार्ज लगाए और दोनों अलग-अलग रहने लगे। बिना तलाक लिए दूसरी शादी, ससुराल वालों ने दी जान से मारने की धमकी 8 दिसंबर 2024 को पति भारत आ गया और फरवरी 2025 में बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर ली। जब पीड़िता को इस बारे में पता चला, तो वह 8 फरवरी 2025 को कनाडा से भारत आई और करनाल स्थित अपने ससुराल पहुंची। लेकिन वहां उसे घर में घुसने नहीं दिया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद पीड़िता ने 112 पर कॉल कर पुलिस को मौके पर बुलाया। सेक्टर 32-33 थाना के जांच अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर