हरियाणा में करनाल के ऊंचा समाना-रांवर रोड की निर्माणाधीन सड़क से अतिरिक्त मिट्टी उठाए जाने के मामले में मार्केटिंग बोर्ड और ठेकेदार सवालों के घेरे में है। मजेदार बात तो यह है कि मार्केटिंग बोर्ड के SDO को ही नहीं पता कि ठेकेदार द्वारा सड़क की मिट्टी को किस जगह पर एकत्रित करवाया जा रहा है? SDO विशाल वर्मा ने सिर्फ इतना ही कहा कि मिट्टी नजदीकी साइट पर डंप करवाई जा रही है, लेकिन वह लोकेशन कौन सी है, इसका उनके पास कोई जवाब नहीं था। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि निर्माणाधीन सड़क की जांच को लेकर पहुंचे SDM ने सड़क को लेकर सोशल ऑडिट तो कर लिया, लेकिन मिट्टी उठान वाले मामले का ऑडिट नहीं कर पाए? उन्होंने चंद लोगों से यह तो पूछ लिया कि सड़क ठीक बन रही है या नहीं, लेकिन ठेकेदार से यह नहीं पूछा कि मिट्टी उठवाकर किस लोकेशन पर एकत्रित की जा रही है्? मामले के बाद मौके पर नहीं चली पोकलेन और डंफर। जानिए क्या है पूरा मामला ऊंचा समाना-रांवर रोड करीब ढाई किलोमीटर लंबा है। जिसको 80-85 लाख रुपए की लागत से मार्केटिंग बोर्ड द्वारा बनाया जा रहा है। सड़क की हाइट 6-7 फीट की है और इसके लेवल को ढाई फुट तक के लेवल में लेकर आना है, क्योंकि सड़क की हाइट ज्यादा होने की वजह से आसपास के किसानों को दिक्कते आ रही थी। बीती 9 जुलाई को एक पोकलेन और डंपरों की मदद से मिट्टी को उठाया जा रहा था। नियमानुसार, मार्केटिंग बोर्ड की सड़क की मिट्टी को वाइडनिंग या फिर बर्म के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन मिट्टी यहां से उठाई जा रही थी। मिट्टी विभागीय परमिशन से उठाई जा रही है या ठेकेदार अपनी मर्जी से मिट्टी को उठाकर कहीं ओर भेज रहा है, यहीं जानने के लिए मीडिया पहुंची, लेकिन कैमरा देख पोकलेन और डंफर चालक अपने अपने वाहन लेकर फरार हो गए। जब सब कुछ सही था तो चालक भागे क्यों? जब ग्रामीण गजराज व भारत से बात की तो उन्होंने भी इतना ही बताया था कि सड़क बना रहे है, लेकिन मिट्टी को लेकर हमें कुछ नहीं पता। दैनिक भास्कर के सवालों का SDO विशाल वर्मा से जवाब सवाल: अब मिट्टी कहां डलवाई जा रही है? जवाब: अब लोकल नियरेस्ट प्वाइंट जहां पर भी हाेगा, मौके के अनुसार वही पर डलवा देंगे उसको।सवाल: यहां से मिट्टी के डंपर पे डंपर उठ चुके है, वे कहां पर डाले जा रहे है, क्या वह लोकेशन है आपके पास?जवाब: वो ठेकेदार से हम, क्योंकि हमने लेवलिंग का इसमें प्रोविजन लिया हुआ है। अगर उनकी बनती है तो वे पे करेंगे। सवाल: जब एस्टीमेट या टेंडर होता होगा तो उसमें मिट्टी डंप का भी टेंडर होता होगा? जवाब: नहीं, डंप का तो एज पर साइट सिचुएशन के अकोर्डिंग होता है उसमें। क्योंकि अब यहां पर साइडों में धान लगाई हुई है। सवाल: सड़क की मिट्टी को सड़क में ही यूज किया जा सकता है या फिर गांव में डाला जा सकता है? जवाब: यह मिट्टी यहीं पर यूज होगी, वाइडनिंग के लिए यूज करेंगे। सवाल: क्या इस मिट्टी को बेचा जा सकता है? जवाब: नहीं,सवाल: तो डिपार्टमेंट इसे कहां पर डाल सकता है? सवाल: क्या आपको नियरेस्ट प्वाइंट का पता है कहां पर है? जवाब:नियरेस्ट प्वाइंट तो साइट पर ही है हमारा सवाल: कितने डंपर उठ चुके होंगे यहां से? जवाब: वह तो लेवल के अकोर्डिंग है हमारा उसमें, हमारा एस्टीमेट लेवल के हिसाब से होता है। सवाल: क्या टेंडर में मिट्टी उठाने का ठेका ठेकेदार को दे रखा है? जवाब: हां जी, वो है उसमें। SDO से बार बार डंपिंग लोकेशन पूछी गई, लेकिन वे सिर्फ एक ही रटा लगाए रहे, नियरेस्ट लोकल प्वाइंट, लेकिन वह कहां है इसका उनके पास कोई स्पष्ट जवाब नहीं था।BJP के मंडल महामंत्री और पूर्व सरपंच बोले-ठीक हो रहा है काम-मौके का मुआयना करने पहुंचे SDM राजेश कुमार के सामने BJP के मंडल महामंत्री सतबीर सिंह और गांव के पूर्व सरपंच व अन्य कुछ ग्रामीणों ने बताया कि सड़क का निर्माण बहुत बढ़िया हो रहा है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने कही पर भी मिट्टी डाली हो, हमें नहीं पता। हमें अपना काम चाहिए। ठेकेदार बोला मैं कैमरे के सामने नहीं बोलूंगा जब ठेकेदार संजय गुप्ता से डंपिंग प्वाइंट के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से मना कर दिया। जब बिना कैमरे के ही यह सवाल किया गया कि मिट्टी कहां पर डलवाई गई है तो उन्होंने चुप्पी साध ली। सोशल ऑडिट किया है: एसडीएम SDM राजेश कुमार सोनी ने बताया कि ऊंचा समाना-रांवर रोड का मामला सामने आया था कि सड़क का लेवल नीचा करते वक्त मिट्टी उठाई गई है। जिसके बाद हमने गांव में आकर सोशल ऑडिट किया है। यह सड़क ग्रामीणों की डिमांड पर ही नीचे की जा रही है। ग्रामीण सड़क निर्माण से पूरी तरह से संतुष्ट है। यहां पर किसी भी तरह की कोई एबनोर्मल्टी नहीं पाई गई है। SDM से प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व सरपंच का इंटरफेयर जब SDM पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे तो SDM से सवाल किया गया कि जो मिट्टी यहां से उठाई गई है उसको कहां पर डलवाया गया है तो SDM के जवाब से पहले ही पूर्व सरपंच निशांत राणा ने पत्रकारों से बहस पर उतर आए और SDM से सवाल पूछने से मना करने लगे। पूर्व सरपंच ने फिर से स्पष्टीकरण दिया, काम बिल्कुल ठीक हो रहा है। आप बस कीजिए। आम पब्लिक से ज्यादा पूर्व सरपंच तैस में नजर आ रहे थे। पूर्व सरपंच ने SDM को इतना तक कह दिया कि SDM साहब हमारी कंप्लेंट लो इन पत्रकारों के खिलाफ, क्योंकि ये लोग गलत न्यूज़ छापते है। हरियाणा में करनाल के ऊंचा समाना-रांवर रोड की निर्माणाधीन सड़क से अतिरिक्त मिट्टी उठाए जाने के मामले में मार्केटिंग बोर्ड और ठेकेदार सवालों के घेरे में है। मजेदार बात तो यह है कि मार्केटिंग बोर्ड के SDO को ही नहीं पता कि ठेकेदार द्वारा सड़क की मिट्टी को किस जगह पर एकत्रित करवाया जा रहा है? SDO विशाल वर्मा ने सिर्फ इतना ही कहा कि मिट्टी नजदीकी साइट पर डंप करवाई जा रही है, लेकिन वह लोकेशन कौन सी है, इसका उनके पास कोई जवाब नहीं था। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि निर्माणाधीन सड़क की जांच को लेकर पहुंचे SDM ने सड़क को लेकर सोशल ऑडिट तो कर लिया, लेकिन मिट्टी उठान वाले मामले का ऑडिट नहीं कर पाए? उन्होंने चंद लोगों से यह तो पूछ लिया कि सड़क ठीक बन रही है या नहीं, लेकिन ठेकेदार से यह नहीं पूछा कि मिट्टी उठवाकर किस लोकेशन पर एकत्रित की जा रही है्? मामले के बाद मौके पर नहीं चली पोकलेन और डंफर। जानिए क्या है पूरा मामला ऊंचा समाना-रांवर रोड करीब ढाई किलोमीटर लंबा है। जिसको 80-85 लाख रुपए की लागत से मार्केटिंग बोर्ड द्वारा बनाया जा रहा है। सड़क की हाइट 6-7 फीट की है और इसके लेवल को ढाई फुट तक के लेवल में लेकर आना है, क्योंकि सड़क की हाइट ज्यादा होने की वजह से आसपास के किसानों को दिक्कते आ रही थी। बीती 9 जुलाई को एक पोकलेन और डंपरों की मदद से मिट्टी को उठाया जा रहा था। नियमानुसार, मार्केटिंग बोर्ड की सड़क की मिट्टी को वाइडनिंग या फिर बर्म के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन मिट्टी यहां से उठाई जा रही थी। मिट्टी विभागीय परमिशन से उठाई जा रही है या ठेकेदार अपनी मर्जी से मिट्टी को उठाकर कहीं ओर भेज रहा है, यहीं जानने के लिए मीडिया पहुंची, लेकिन कैमरा देख पोकलेन और डंफर चालक अपने अपने वाहन लेकर फरार हो गए। जब सब कुछ सही था तो चालक भागे क्यों? जब ग्रामीण गजराज व भारत से बात की तो उन्होंने भी इतना ही बताया था कि सड़क बना रहे है, लेकिन मिट्टी को लेकर हमें कुछ नहीं पता। दैनिक भास्कर के सवालों का SDO विशाल वर्मा से जवाब सवाल: अब मिट्टी कहां डलवाई जा रही है? जवाब: अब लोकल नियरेस्ट प्वाइंट जहां पर भी हाेगा, मौके के अनुसार वही पर डलवा देंगे उसको।सवाल: यहां से मिट्टी के डंपर पे डंपर उठ चुके है, वे कहां पर डाले जा रहे है, क्या वह लोकेशन है आपके पास?जवाब: वो ठेकेदार से हम, क्योंकि हमने लेवलिंग का इसमें प्रोविजन लिया हुआ है। अगर उनकी बनती है तो वे पे करेंगे। सवाल: जब एस्टीमेट या टेंडर होता होगा तो उसमें मिट्टी डंप का भी टेंडर होता होगा? जवाब: नहीं, डंप का तो एज पर साइट सिचुएशन के अकोर्डिंग होता है उसमें। क्योंकि अब यहां पर साइडों में धान लगाई हुई है। सवाल: सड़क की मिट्टी को सड़क में ही यूज किया जा सकता है या फिर गांव में डाला जा सकता है? जवाब: यह मिट्टी यहीं पर यूज होगी, वाइडनिंग के लिए यूज करेंगे। सवाल: क्या इस मिट्टी को बेचा जा सकता है? जवाब: नहीं,सवाल: तो डिपार्टमेंट इसे कहां पर डाल सकता है? सवाल: क्या आपको नियरेस्ट प्वाइंट का पता है कहां पर है? जवाब:नियरेस्ट प्वाइंट तो साइट पर ही है हमारा सवाल: कितने डंपर उठ चुके होंगे यहां से? जवाब: वह तो लेवल के अकोर्डिंग है हमारा उसमें, हमारा एस्टीमेट लेवल के हिसाब से होता है। सवाल: क्या टेंडर में मिट्टी उठाने का ठेका ठेकेदार को दे रखा है? जवाब: हां जी, वो है उसमें। SDO से बार बार डंपिंग लोकेशन पूछी गई, लेकिन वे सिर्फ एक ही रटा लगाए रहे, नियरेस्ट लोकल प्वाइंट, लेकिन वह कहां है इसका उनके पास कोई स्पष्ट जवाब नहीं था।BJP के मंडल महामंत्री और पूर्व सरपंच बोले-ठीक हो रहा है काम-मौके का मुआयना करने पहुंचे SDM राजेश कुमार के सामने BJP के मंडल महामंत्री सतबीर सिंह और गांव के पूर्व सरपंच व अन्य कुछ ग्रामीणों ने बताया कि सड़क का निर्माण बहुत बढ़िया हो रहा है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने कही पर भी मिट्टी डाली हो, हमें नहीं पता। हमें अपना काम चाहिए। ठेकेदार बोला मैं कैमरे के सामने नहीं बोलूंगा जब ठेकेदार संजय गुप्ता से डंपिंग प्वाइंट के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से मना कर दिया। जब बिना कैमरे के ही यह सवाल किया गया कि मिट्टी कहां पर डलवाई गई है तो उन्होंने चुप्पी साध ली। सोशल ऑडिट किया है: एसडीएम SDM राजेश कुमार सोनी ने बताया कि ऊंचा समाना-रांवर रोड का मामला सामने आया था कि सड़क का लेवल नीचा करते वक्त मिट्टी उठाई गई है। जिसके बाद हमने गांव में आकर सोशल ऑडिट किया है। यह सड़क ग्रामीणों की डिमांड पर ही नीचे की जा रही है। ग्रामीण सड़क निर्माण से पूरी तरह से संतुष्ट है। यहां पर किसी भी तरह की कोई एबनोर्मल्टी नहीं पाई गई है। SDM से प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व सरपंच का इंटरफेयर जब SDM पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे तो SDM से सवाल किया गया कि जो मिट्टी यहां से उठाई गई है उसको कहां पर डलवाया गया है तो SDM के जवाब से पहले ही पूर्व सरपंच निशांत राणा ने पत्रकारों से बहस पर उतर आए और SDM से सवाल पूछने से मना करने लगे। पूर्व सरपंच ने फिर से स्पष्टीकरण दिया, काम बिल्कुल ठीक हो रहा है। आप बस कीजिए। आम पब्लिक से ज्यादा पूर्व सरपंच तैस में नजर आ रहे थे। पूर्व सरपंच ने SDM को इतना तक कह दिया कि SDM साहब हमारी कंप्लेंट लो इन पत्रकारों के खिलाफ, क्योंकि ये लोग गलत न्यूज़ छापते है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
करनाल कैथल रोड रेलवे फ्लाईओवर में दरार:बड़े हादसे का खतरा, पुल से जैक गिरा, भारी वाहनों को डायवर्ट किया
करनाल कैथल रोड रेलवे फ्लाईओवर में दरार:बड़े हादसे का खतरा, पुल से जैक गिरा, भारी वाहनों को डायवर्ट किया हरियाणा के करनाल में कैथल रोड रेलवे फ्लाईओवर पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। आज सुबह फ्लाईओवर के नीचे लगा सपोर्ट जैक अचानक गिर गया, जिससे फ्लाईओवर 3 से 5 इंच नीचे धंस गया। फ्लाईओवर में आई दरारों ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। इलाके के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सुरक्षा का जायजा लिया। फिलहाल फ्लाईओवर से लगातार वाहन गुजर रहे हैं, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका है। ट्रैफिक के दबाव के कारण हिलने लगा फ्लाईओवर प्रत्यक्षदर्शी सुनील, हरभजन और रोहित ने बताया कि सुबह-सुबह जैक गिरने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद जब भी वाहन फ्लाईओवर से गुजरते हैं तो पुल हिलने लगता है। डर के कारण लोगों ने फ्लाईओवर के नीचे रखा अपना सामान हटाना शुरू कर दिया है और आसपास के लोगों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी है। फ्लाईओवर के आसपास रहने वाले लोगों में डर का माहौल है और वे किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए एहतियाती कदम उठा रहे हैं। भारी वाहनों को डायवर्ट किया गया फ्लाईओवर का जैक गिरने की सूचना मिलने पर रामनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। सुरक्षा कारणों से पुलिस ने फ्लाईओवर के दोनों तरफ से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है और बाहरी वाहनों को कछवा फ्लाईओवर और गोगड़ीपुर फ्लाईओवर की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है, ताकि किसी दुर्घटना की संभावना को रोका जा सके। प्रशासनिक अधिकारियों को भेजी गई सूचना रामनगर थाने के एसएचओ प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। संबंधित विभाग से उम्मीद है कि जल्द से जल्द फ्लाईओवर की मरम्मत करवा दी जाएगी। वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा सुनिश्चित करने और स्थिति का जल्द समाधान करने के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
करनाल में रिश्तों को तार-तार करने वाली दर्दनाक घटना:जीजा ने की नाबालिग साली का रेप कर की हत्या, मर्डर के बाद शव फेंका रेलवे ट्रैक पर
करनाल में रिश्तों को तार-तार करने वाली दर्दनाक घटना:जीजा ने की नाबालिग साली का रेप कर की हत्या, मर्डर के बाद शव फेंका रेलवे ट्रैक पर हरियाणा के करनाल में एक दर्दनाक घटना ने रिश्तों को तार-तार कर दिया। जीजा ने नाबालिग साली से पहले रेप कर उसकी पहले चाकू से वॉर कर फिर रस्सी से गला दबाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। आरोपी जीजा ने रविवार शाम 6 बजे ही गन्ने के खेत में नाबालिग की हत्या कर दी थी और रात को शव घोघगड़ीपुर फाटक के पास फेंक दिया था। सोमवार दोपहर को नाबालिग का शव पुलिस ने बरामद किया। उस समय नाबालिग की दाहिनी टांग नहीं थी।आरोपी नाबालिग की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर इसलिए फेंका ताकि ये हत्या ना लगकर एक ट्रेन हादसा लगे। GRP पुलिस ने मंगलवार शाम को ही नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं आरोपी को जीजा को भी गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। परिवार इतना गरीब की दाह संस्कार के भी नहीं थे पैसे वहीं नाबालिग का परिवार इतना गरीब है कि वे बच्ची का दाह संस्कार भी नहीं कर सके, ऐसे में मृतका की बड़ी बहन ने अपना आशियाना नामक संस्था से अपनी छोटी बहन का दाह संस्कार करवाया। मृतका की बड़ी बहन ने आरोपी जीजा पर प्रशासन से सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। UP के आगरा का रहने वाला परिवार नाबालिग की बड़ी बहन ने बताया कि हम मूल रूप से UP आगरा के रहने वाले है। उनके माता पिता की काफी साल पहले मौत हो चुकी है। पिछले दो साल से हम तीनों बहने करनाल के सिटी थाना क्षेत्र में अपने चाचा के घर रह रहे थे। नाबालिग उसकी सबसे छोटी बहन थी। जो उनके एरिया में ही पड़ने वाले सरकारी स्कूल में कक्षा 6 की छात्रा थी। दो माह पहले बहन ने की आरोपी से शादी मृतका की बड़ी बहन ने बताया कि उसकी दूसरी बहन ने करीब 2 माह पहले ही बिहार के रहने वाले आरोपी गणेश जो मंडी में पल्लेदारी का काम करता था। उससे मंदिर में जाकर लव मैरिज कर ली थी। शादी के बाद उसकी दूसरी बहन वे आरोपी जीजा गणेश उनके घर के पड़ोस में रह रहा था। इसलिए दिया वारदात को अंजाम पुलिस जांच में अबतक सामने आया कि आरोपी गणेश से पत्नी बीती 22 जुलाई से घर से लापता है। इसलिए आरोपी गणेश को यह शक था कि उसकी 10 वर्षीय साली यह जानती है कि उसकी बहन कहां गई है और जानबूझकर वह बता नहीं रही है। इससे अलग आरोपी का एक अन्य महिला के साथ भी संबंध था। आरोपी को यह भी शक था कि कहीं उसकी साली ने उसके संबंधों के बारे में अपनी बहन को बता दिया हो और इसी कारण उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई। इस गुस्से में आरोप गणेश रविवार दोपहर को अपनी साली को यह कहकर लेकर गया था कि चलो तेरी बहन को ढूंढते हैं। गन्ने के खेत में की हत्या पुलिस पूछताछ में आरोपी गणेश ने बताया कि वह अपनी साली को लेकर एक किराने की दुकान पर लेकर गया। जहां से एक कोल्ड ड्रिंक खरीदी और फिर उसे घोघड़ीपुर फाटक के समीप एकांत में गन्ने के खेत में लेकर गया। वहां आरोपी ने शाम करीब 6 बजे वारदात को अंजाम दिया। पूरी रात आरोपी शव के पास था। सुबह रेलवे ट्रैक पर शव फेंक कर आरोपी घर आया था। CCTV खंगाले तो हुआ मामले का खुलासा सोमवार को शव मिलने के बाद पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाले तो फुटेज में आरोपी जीजा बच्ची को साथ ले जाता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद मंगलवार देर शाम को आरोपी को पुलिस ने करनाल से ही गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपी को किया जाएगा अदालत में पेश GRP थाना के SHO ओमप्रकाश ने बताया कि मृतक बच्ची की पहचान हो गई है और आरोपी जीजा ने ही बच्ची की हत्या की है। हत्या के बाद शव को ट्रैक पर फेंक दिया था। आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आज आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। ताकि वारदात में इस्तेमाल चाकू को बरामद किया जा सके।
मतलौडा में बाइक एक्सीडेंट में व्यक्ति की मौत:जमाई के साथ मंडी जा रहा था; रास्ते में इको गाड़ी ने मारी साइड
मतलौडा में बाइक एक्सीडेंट में व्यक्ति की मौत:जमाई के साथ मंडी जा रहा था; रास्ते में इको गाड़ी ने मारी साइड हरियाणा के पानीपत के मतलौडा क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल को इको गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका जमाई घायल हो गया। दोनों बाइक सवार गांव कालखा से किसी काम के लिए मतलौड़ा जा रहे थे। ससुर को रात को ज्यादा पीड़ा हुई तो उसे प्राइवेट अस्पमताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बची। पानीपत के गांव उझा निवासी सोनू ने बताया कि वह किसी काम से अपनी ससुराल गांव कालखा आया हुआ था। कल शाम को उसके ससुर पालेराम ने उसे किसी काम के लिए मतलौड़ा मंडी में जाने को कहा। उसने शाम को सस़ुर को रोका भी था, लेकिन वह जरूरी काम से जाने की कहने ला। वह ससुर को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा कर गांव से निकल पड़ा। उसने बताया कि वह टैगोर पब्लिक स्कूल के पास पहुंचा था कि पीछे से एक इको गाड़ी आ रही थी। उसने अचानक कट मारा और मोटरसाइकिल के अगले टायर में टक्कर लगी। इससे ससुर व जमाई दोनों ही रोड पर गिर गए। वह कच्चे में जा गिरा, जबकि उसका ससुर का गिरने के बाद रोड पर सिर जा लगा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उसने गाड़ी का नंबर नोट किया। उसने बताया कि इसके बाद वह अपने ससुर उठा करके वापस घर ले आया। उसकी घर पर ही मरहम पट्टी की गई। रात के समय अचानक ससुर को दर्द होने लगा। वे उसको पानीपत के प्राइवेट हॉस्पिटल में ले आए। वहां पर डॉक्टरों ने मेडिकल चेकअप के बाद उसके ससुर को मृत घोषित कर दिया। थाना इसराना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसके ससुर पालेराम के शव को पानीपत सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया। मंगलवार को परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।