करनाल में हाईवे पर केंटर व ट्राले की टक्कर:ऑयल के ड्रम से भरा था केंटर, बाल बाल बचा ड्राइवर और हेल्पर

करनाल में हाईवे पर केंटर व ट्राले की टक्कर:ऑयल के ड्रम से भरा था केंटर, बाल बाल बचा ड्राइवर और हेल्पर

हरियाणा में करनाल के नेशनल हाइवे बलड़ी बाइपास पर ऑयल ड्रम से भरे एक केंटर की ट्राले में भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि केंटर का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और केंटर के ड्रमों में भरा ऑयल सड़क पर बिखर गया। केंटर का ड्राइवर भी चोटिल हुआ और हेल्पर को भी कुछ चोटे आई है। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि अचानक बस वाले ने साइड दबाई, जिसके कारण हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर ही है। नागालैंड से लुधियाना जा रहा था केंटर केंटर में हेल्पर कुलदीप ने बताया कि वे नागालैंड से लुधियाना जा रहे थे। जैसे ही वे करनाल पहुंचे तो अचानक से एक बस वाले ने साइड दबा ली। जिसके कारण हमें भी कट लगाना पड़ा और सामने ट्राला खड़ा था। केंटर ट्राले में जा घुसा और हादसा हो गया। केंटर आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था, लेकिन हमारी किस्मत थी कि मैं और ड्राइवर दोनों ही सुरक्षित बच गए। ड्राइवर को डॉक्टर के पास भेजा हुआ है। कुलदीप ने बताया कि जब हादसा हुआ, उस वक्त वह सोया हुआ था। परमात्मा का शुक्र है कि हम बच गए। ट्राला हमारे सामने था, जिसमें लोहे के पिलर से लदे हुए है। शिकायत पर होगी कार्रवाई वहीं हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवे से दोनों वाहनों को मशीन की मदद से साइड करवाया। मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि दोनों लोग सुरक्षित है। शिकायत के अनुसार ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हरियाणा में करनाल के नेशनल हाइवे बलड़ी बाइपास पर ऑयल ड्रम से भरे एक केंटर की ट्राले में भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि केंटर का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और केंटर के ड्रमों में भरा ऑयल सड़क पर बिखर गया। केंटर का ड्राइवर भी चोटिल हुआ और हेल्पर को भी कुछ चोटे आई है। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि अचानक बस वाले ने साइड दबाई, जिसके कारण हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर ही है। नागालैंड से लुधियाना जा रहा था केंटर केंटर में हेल्पर कुलदीप ने बताया कि वे नागालैंड से लुधियाना जा रहे थे। जैसे ही वे करनाल पहुंचे तो अचानक से एक बस वाले ने साइड दबा ली। जिसके कारण हमें भी कट लगाना पड़ा और सामने ट्राला खड़ा था। केंटर ट्राले में जा घुसा और हादसा हो गया। केंटर आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था, लेकिन हमारी किस्मत थी कि मैं और ड्राइवर दोनों ही सुरक्षित बच गए। ड्राइवर को डॉक्टर के पास भेजा हुआ है। कुलदीप ने बताया कि जब हादसा हुआ, उस वक्त वह सोया हुआ था। परमात्मा का शुक्र है कि हम बच गए। ट्राला हमारे सामने था, जिसमें लोहे के पिलर से लदे हुए है। शिकायत पर होगी कार्रवाई वहीं हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवे से दोनों वाहनों को मशीन की मदद से साइड करवाया। मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि दोनों लोग सुरक्षित है। शिकायत के अनुसार ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर