करनाल में हुड्‌डा पर गरजे CM:बोले जिनको गाली देते थे, उन्हीं की पा रहे जफ्फी, दावा, रोहतक विधानसभा भी हार रही कांग्रेस

करनाल में हुड्‌डा पर गरजे CM:बोले जिनको गाली देते थे, उन्हीं की पा रहे जफ्फी, दावा, रोहतक विधानसभा भी हार रही कांग्रेस

रविवार शाम को करनाल की भाजपा जिला कार्यकारिणी की विस्तारक बैठक में पहुंचे CM नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा पर करारा तंज कसा है। सीएम ने कहा कि हुड्डा जिसको पानी पी पीकर गालियां देते थे, आज उन्हीं को जफ्फी पा रहे है। सोच रहे है जफ्फी पाने से माहौल नब जाए, लेकिन अब माहौल नहीं बनने वाला। उन्होंने दावा कि विधानसभा चुनावों हुड्डा अपनी ही सीट हारेगें। BSP व INLD के गठबंधन पर भी सीएम ने कहा कि इस गठबंधन से हरियाणा की राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ने वाला। वही जब पत्रकारों ने हरियाणा में बढ़ते क्राइम पर सवाल किया तो सीएम कन्नी काट गए। दोनों रास्तों में कांग्रेस साफ हो गई CM ने पूर्व सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि हुड्डा साहब ने करनाल में आकर बोला था कि यहां से रास्ता चंडीगढ़ जाएगा, लेकिन कांग्रेस का रास्ता न तो दिल्ली गया और न ही चंडीगढ़ गया। दोनों रास्ते में कांग्रेस साफ हो गई और तीसरी बार नरेंद्र मोदी चुनाव लड़े और तीन डिजिट भी कांग्रेस पार नहीं कर पाई। 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस दो डिजिट पर रही, 2019 के चुनाव में भी यही हाल था और 2024 के चुनावों में भी वही हाल रहा। सारे नेता एक पल्ली पर बैठ गए, लेकिन हुआ कुछ भी नहीं राज्यसभा में JJP को समर्थन देने वाले बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सभी एक ही मंच पर आ रहे है। अच्छी बात है, क्योंकि ये किसी भी विधानसभा सीट पर मजबूत नहीं है, जहां से ये दावा कर सके। बीएसपी और इनेलो के गठबंधन होने के सवाल पर सैनी ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा हरियाणा की राजनीति में, क्योंकि करनाल विधानसभा उपचुनाव में सारे के सारे एक पल्ली पर आकर बैठ गए थे। हुड्डा कहता था, यहां से रास्ता चंडीगढ़ जाएगा, अभय चौटाला कहता था सारे के सारे एक पल्ली पर बैठ जाओ, और वे बैठ भी गए। फिर भी कुछ नहीं हुआ। ऐसे में न तो हुड्डा पूरे विश्वास के साथ कह सकता है कि मैं ये सीट जीत जाऊंगा। मैं पूरे विश्वास से कहता हूं कि हुड्डा अपनी सीट भी हारेगा। पूर्व डिप्टी सीएम के बयान पर पलटवार, बोले-पोल तो जेजेपी की खुल चुकी है पूर्व डिप्टी सीएम द्वारा भाजपा की पोल खोलने वाले ब्यान पर सीएम सैनी ने पलटवार किया और कहा कि पोल तो जेजेपी ने लोकसभा में भी खोली है। उनके पल्ले कुछ नहीं है, उनके पल्ले झूठ है, वो कांग्रेस वाले पवित्र संविधान की बुक उठाकर घुम रहे है, अरे कोई इनको पूछने वाला हो, कि कौन संविधान के साथ छेड़छाड़ कर सकता है, ये झूठ का सहारा ले रहे है। ये कांग्रेस वाले तो संविधान का भी अपमान करने का काम कर रहे है। क्या सैनी मनोहर लाल के फैसलों में अमेंडमेंट कर रहे है क्या आप मनोहर लाल के फैसलों में अमेंडमेंट कर रहे है, इस पर सीएम सैनी ने कहा कि वे किसी तरह का कोई भी अमेंडमेंट नहीं कर रहे है। मनोहर लाल जी ने ऐसी ऐसी योजनाएं बनाई है कि उन योजनाओं का लंबे समय तक हरियाणा के लोगों को लाभ मिलेगा। अगर योजना के अंदर कोई दिक्कत है तो उस दिक्कत को दूर करने की जिम्मेदारी अधिकारियों की है। 90 सीटों पर खिलेगा कमल हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भाजपा जिला कार्यकारिणी की विस्तारक बैठक थी। अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने है और बूथ स्तर पर भाजपा के कार्यकर्ता सरकार के कार्यो और घोषणाओं को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे। लोकसभा चुनावों में एक बड़ा बहुमत बीजेपी को जनता ने दिया है और विधानसभा चुनावों में भी जनता का वहीं प्यार और आशीर्वाद देखने को मिलेगा। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हर विधानसभा में कमजोर है। कांग्रेस के पास बोलने के लिए कुछ भी नहीं है। कांग्रेस रोहतक के अंदर भी कमजोर है और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस यहां से सीट नहीं निकाल पाएगी। बीजेपी सभी विधानसभाओं में मजबूत स्थिति में है और 90 सीटों पर कमल खिलेगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार शपथ ली है और हरियाणा के लोग बड़े बहुमत के साथ हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनाएंगे। रविवार शाम को करनाल की भाजपा जिला कार्यकारिणी की विस्तारक बैठक में पहुंचे CM नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा पर करारा तंज कसा है। सीएम ने कहा कि हुड्डा जिसको पानी पी पीकर गालियां देते थे, आज उन्हीं को जफ्फी पा रहे है। सोच रहे है जफ्फी पाने से माहौल नब जाए, लेकिन अब माहौल नहीं बनने वाला। उन्होंने दावा कि विधानसभा चुनावों हुड्डा अपनी ही सीट हारेगें। BSP व INLD के गठबंधन पर भी सीएम ने कहा कि इस गठबंधन से हरियाणा की राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ने वाला। वही जब पत्रकारों ने हरियाणा में बढ़ते क्राइम पर सवाल किया तो सीएम कन्नी काट गए। दोनों रास्तों में कांग्रेस साफ हो गई CM ने पूर्व सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि हुड्डा साहब ने करनाल में आकर बोला था कि यहां से रास्ता चंडीगढ़ जाएगा, लेकिन कांग्रेस का रास्ता न तो दिल्ली गया और न ही चंडीगढ़ गया। दोनों रास्ते में कांग्रेस साफ हो गई और तीसरी बार नरेंद्र मोदी चुनाव लड़े और तीन डिजिट भी कांग्रेस पार नहीं कर पाई। 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस दो डिजिट पर रही, 2019 के चुनाव में भी यही हाल था और 2024 के चुनावों में भी वही हाल रहा। सारे नेता एक पल्ली पर बैठ गए, लेकिन हुआ कुछ भी नहीं राज्यसभा में JJP को समर्थन देने वाले बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सभी एक ही मंच पर आ रहे है। अच्छी बात है, क्योंकि ये किसी भी विधानसभा सीट पर मजबूत नहीं है, जहां से ये दावा कर सके। बीएसपी और इनेलो के गठबंधन होने के सवाल पर सैनी ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा हरियाणा की राजनीति में, क्योंकि करनाल विधानसभा उपचुनाव में सारे के सारे एक पल्ली पर आकर बैठ गए थे। हुड्डा कहता था, यहां से रास्ता चंडीगढ़ जाएगा, अभय चौटाला कहता था सारे के सारे एक पल्ली पर बैठ जाओ, और वे बैठ भी गए। फिर भी कुछ नहीं हुआ। ऐसे में न तो हुड्डा पूरे विश्वास के साथ कह सकता है कि मैं ये सीट जीत जाऊंगा। मैं पूरे विश्वास से कहता हूं कि हुड्डा अपनी सीट भी हारेगा। पूर्व डिप्टी सीएम के बयान पर पलटवार, बोले-पोल तो जेजेपी की खुल चुकी है पूर्व डिप्टी सीएम द्वारा भाजपा की पोल खोलने वाले ब्यान पर सीएम सैनी ने पलटवार किया और कहा कि पोल तो जेजेपी ने लोकसभा में भी खोली है। उनके पल्ले कुछ नहीं है, उनके पल्ले झूठ है, वो कांग्रेस वाले पवित्र संविधान की बुक उठाकर घुम रहे है, अरे कोई इनको पूछने वाला हो, कि कौन संविधान के साथ छेड़छाड़ कर सकता है, ये झूठ का सहारा ले रहे है। ये कांग्रेस वाले तो संविधान का भी अपमान करने का काम कर रहे है। क्या सैनी मनोहर लाल के फैसलों में अमेंडमेंट कर रहे है क्या आप मनोहर लाल के फैसलों में अमेंडमेंट कर रहे है, इस पर सीएम सैनी ने कहा कि वे किसी तरह का कोई भी अमेंडमेंट नहीं कर रहे है। मनोहर लाल जी ने ऐसी ऐसी योजनाएं बनाई है कि उन योजनाओं का लंबे समय तक हरियाणा के लोगों को लाभ मिलेगा। अगर योजना के अंदर कोई दिक्कत है तो उस दिक्कत को दूर करने की जिम्मेदारी अधिकारियों की है। 90 सीटों पर खिलेगा कमल हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भाजपा जिला कार्यकारिणी की विस्तारक बैठक थी। अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने है और बूथ स्तर पर भाजपा के कार्यकर्ता सरकार के कार्यो और घोषणाओं को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे। लोकसभा चुनावों में एक बड़ा बहुमत बीजेपी को जनता ने दिया है और विधानसभा चुनावों में भी जनता का वहीं प्यार और आशीर्वाद देखने को मिलेगा। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हर विधानसभा में कमजोर है। कांग्रेस के पास बोलने के लिए कुछ भी नहीं है। कांग्रेस रोहतक के अंदर भी कमजोर है और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस यहां से सीट नहीं निकाल पाएगी। बीजेपी सभी विधानसभाओं में मजबूत स्थिति में है और 90 सीटों पर कमल खिलेगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार शपथ ली है और हरियाणा के लोग बड़े बहुमत के साथ हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनाएंगे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर