रविवार शाम को करनाल की भाजपा जिला कार्यकारिणी की विस्तारक बैठक में पहुंचे CM नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा पर करारा तंज कसा है। सीएम ने कहा कि हुड्डा जिसको पानी पी पीकर गालियां देते थे, आज उन्हीं को जफ्फी पा रहे है। सोच रहे है जफ्फी पाने से माहौल नब जाए, लेकिन अब माहौल नहीं बनने वाला। उन्होंने दावा कि विधानसभा चुनावों हुड्डा अपनी ही सीट हारेगें। BSP व INLD के गठबंधन पर भी सीएम ने कहा कि इस गठबंधन से हरियाणा की राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ने वाला। वही जब पत्रकारों ने हरियाणा में बढ़ते क्राइम पर सवाल किया तो सीएम कन्नी काट गए। दोनों रास्तों में कांग्रेस साफ हो गई CM ने पूर्व सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि हुड्डा साहब ने करनाल में आकर बोला था कि यहां से रास्ता चंडीगढ़ जाएगा, लेकिन कांग्रेस का रास्ता न तो दिल्ली गया और न ही चंडीगढ़ गया। दोनों रास्ते में कांग्रेस साफ हो गई और तीसरी बार नरेंद्र मोदी चुनाव लड़े और तीन डिजिट भी कांग्रेस पार नहीं कर पाई। 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस दो डिजिट पर रही, 2019 के चुनाव में भी यही हाल था और 2024 के चुनावों में भी वही हाल रहा। सारे नेता एक पल्ली पर बैठ गए, लेकिन हुआ कुछ भी नहीं राज्यसभा में JJP को समर्थन देने वाले बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सभी एक ही मंच पर आ रहे है। अच्छी बात है, क्योंकि ये किसी भी विधानसभा सीट पर मजबूत नहीं है, जहां से ये दावा कर सके। बीएसपी और इनेलो के गठबंधन होने के सवाल पर सैनी ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा हरियाणा की राजनीति में, क्योंकि करनाल विधानसभा उपचुनाव में सारे के सारे एक पल्ली पर आकर बैठ गए थे। हुड्डा कहता था, यहां से रास्ता चंडीगढ़ जाएगा, अभय चौटाला कहता था सारे के सारे एक पल्ली पर बैठ जाओ, और वे बैठ भी गए। फिर भी कुछ नहीं हुआ। ऐसे में न तो हुड्डा पूरे विश्वास के साथ कह सकता है कि मैं ये सीट जीत जाऊंगा। मैं पूरे विश्वास से कहता हूं कि हुड्डा अपनी सीट भी हारेगा। पूर्व डिप्टी सीएम के बयान पर पलटवार, बोले-पोल तो जेजेपी की खुल चुकी है पूर्व डिप्टी सीएम द्वारा भाजपा की पोल खोलने वाले ब्यान पर सीएम सैनी ने पलटवार किया और कहा कि पोल तो जेजेपी ने लोकसभा में भी खोली है। उनके पल्ले कुछ नहीं है, उनके पल्ले झूठ है, वो कांग्रेस वाले पवित्र संविधान की बुक उठाकर घुम रहे है, अरे कोई इनको पूछने वाला हो, कि कौन संविधान के साथ छेड़छाड़ कर सकता है, ये झूठ का सहारा ले रहे है। ये कांग्रेस वाले तो संविधान का भी अपमान करने का काम कर रहे है। क्या सैनी मनोहर लाल के फैसलों में अमेंडमेंट कर रहे है क्या आप मनोहर लाल के फैसलों में अमेंडमेंट कर रहे है, इस पर सीएम सैनी ने कहा कि वे किसी तरह का कोई भी अमेंडमेंट नहीं कर रहे है। मनोहर लाल जी ने ऐसी ऐसी योजनाएं बनाई है कि उन योजनाओं का लंबे समय तक हरियाणा के लोगों को लाभ मिलेगा। अगर योजना के अंदर कोई दिक्कत है तो उस दिक्कत को दूर करने की जिम्मेदारी अधिकारियों की है। 90 सीटों पर खिलेगा कमल हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भाजपा जिला कार्यकारिणी की विस्तारक बैठक थी। अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने है और बूथ स्तर पर भाजपा के कार्यकर्ता सरकार के कार्यो और घोषणाओं को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे। लोकसभा चुनावों में एक बड़ा बहुमत बीजेपी को जनता ने दिया है और विधानसभा चुनावों में भी जनता का वहीं प्यार और आशीर्वाद देखने को मिलेगा। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हर विधानसभा में कमजोर है। कांग्रेस के पास बोलने के लिए कुछ भी नहीं है। कांग्रेस रोहतक के अंदर भी कमजोर है और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस यहां से सीट नहीं निकाल पाएगी। बीजेपी सभी विधानसभाओं में मजबूत स्थिति में है और 90 सीटों पर कमल खिलेगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार शपथ ली है और हरियाणा के लोग बड़े बहुमत के साथ हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनाएंगे। रविवार शाम को करनाल की भाजपा जिला कार्यकारिणी की विस्तारक बैठक में पहुंचे CM नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा पर करारा तंज कसा है। सीएम ने कहा कि हुड्डा जिसको पानी पी पीकर गालियां देते थे, आज उन्हीं को जफ्फी पा रहे है। सोच रहे है जफ्फी पाने से माहौल नब जाए, लेकिन अब माहौल नहीं बनने वाला। उन्होंने दावा कि विधानसभा चुनावों हुड्डा अपनी ही सीट हारेगें। BSP व INLD के गठबंधन पर भी सीएम ने कहा कि इस गठबंधन से हरियाणा की राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ने वाला। वही जब पत्रकारों ने हरियाणा में बढ़ते क्राइम पर सवाल किया तो सीएम कन्नी काट गए। दोनों रास्तों में कांग्रेस साफ हो गई CM ने पूर्व सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि हुड्डा साहब ने करनाल में आकर बोला था कि यहां से रास्ता चंडीगढ़ जाएगा, लेकिन कांग्रेस का रास्ता न तो दिल्ली गया और न ही चंडीगढ़ गया। दोनों रास्ते में कांग्रेस साफ हो गई और तीसरी बार नरेंद्र मोदी चुनाव लड़े और तीन डिजिट भी कांग्रेस पार नहीं कर पाई। 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस दो डिजिट पर रही, 2019 के चुनाव में भी यही हाल था और 2024 के चुनावों में भी वही हाल रहा। सारे नेता एक पल्ली पर बैठ गए, लेकिन हुआ कुछ भी नहीं राज्यसभा में JJP को समर्थन देने वाले बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सभी एक ही मंच पर आ रहे है। अच्छी बात है, क्योंकि ये किसी भी विधानसभा सीट पर मजबूत नहीं है, जहां से ये दावा कर सके। बीएसपी और इनेलो के गठबंधन होने के सवाल पर सैनी ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा हरियाणा की राजनीति में, क्योंकि करनाल विधानसभा उपचुनाव में सारे के सारे एक पल्ली पर आकर बैठ गए थे। हुड्डा कहता था, यहां से रास्ता चंडीगढ़ जाएगा, अभय चौटाला कहता था सारे के सारे एक पल्ली पर बैठ जाओ, और वे बैठ भी गए। फिर भी कुछ नहीं हुआ। ऐसे में न तो हुड्डा पूरे विश्वास के साथ कह सकता है कि मैं ये सीट जीत जाऊंगा। मैं पूरे विश्वास से कहता हूं कि हुड्डा अपनी सीट भी हारेगा। पूर्व डिप्टी सीएम के बयान पर पलटवार, बोले-पोल तो जेजेपी की खुल चुकी है पूर्व डिप्टी सीएम द्वारा भाजपा की पोल खोलने वाले ब्यान पर सीएम सैनी ने पलटवार किया और कहा कि पोल तो जेजेपी ने लोकसभा में भी खोली है। उनके पल्ले कुछ नहीं है, उनके पल्ले झूठ है, वो कांग्रेस वाले पवित्र संविधान की बुक उठाकर घुम रहे है, अरे कोई इनको पूछने वाला हो, कि कौन संविधान के साथ छेड़छाड़ कर सकता है, ये झूठ का सहारा ले रहे है। ये कांग्रेस वाले तो संविधान का भी अपमान करने का काम कर रहे है। क्या सैनी मनोहर लाल के फैसलों में अमेंडमेंट कर रहे है क्या आप मनोहर लाल के फैसलों में अमेंडमेंट कर रहे है, इस पर सीएम सैनी ने कहा कि वे किसी तरह का कोई भी अमेंडमेंट नहीं कर रहे है। मनोहर लाल जी ने ऐसी ऐसी योजनाएं बनाई है कि उन योजनाओं का लंबे समय तक हरियाणा के लोगों को लाभ मिलेगा। अगर योजना के अंदर कोई दिक्कत है तो उस दिक्कत को दूर करने की जिम्मेदारी अधिकारियों की है। 90 सीटों पर खिलेगा कमल हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भाजपा जिला कार्यकारिणी की विस्तारक बैठक थी। अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने है और बूथ स्तर पर भाजपा के कार्यकर्ता सरकार के कार्यो और घोषणाओं को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे। लोकसभा चुनावों में एक बड़ा बहुमत बीजेपी को जनता ने दिया है और विधानसभा चुनावों में भी जनता का वहीं प्यार और आशीर्वाद देखने को मिलेगा। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हर विधानसभा में कमजोर है। कांग्रेस के पास बोलने के लिए कुछ भी नहीं है। कांग्रेस रोहतक के अंदर भी कमजोर है और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस यहां से सीट नहीं निकाल पाएगी। बीजेपी सभी विधानसभाओं में मजबूत स्थिति में है और 90 सीटों पर कमल खिलेगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार शपथ ली है और हरियाणा के लोग बड़े बहुमत के साथ हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनाएंगे। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
मोदी को बाइक पर घुमाने वाले खट्टर बने मंत्री:दिल्ली का दुकानदार पहले CM और अब केंद्रीय मंत्री बना, गरीबी के कारण डॉक्टर नहीं बन पाए
मोदी को बाइक पर घुमाने वाले खट्टर बने मंत्री:दिल्ली का दुकानदार पहले CM और अब केंद्रीय मंत्री बना, गरीबी के कारण डॉक्टर नहीं बन पाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र में अपनी अगुवाई वाली तीसरी सरकार में अपने पुराने दोस्त, मनोहर लाल खट्टर को कैबिनेट मिनिस्टर बनाया है। मोदी और खट्टर पुराने दोस्त हैं, ये बात जगजाहिर है। दोनों उस समय से साथ हैं जब नरेंद्र मोदी गुजरात का सीएम बनने से पहले, भाजपा में संगठन का काम देखा करते थे। खुद मोदी सार्वजनिक मंचों से कह चुके हैं कि वह मनोहर लाल के साथ उनकी बाइक पर घूमते रहे हैं। PM मोदी से दोस्ती का खट्टर को समय-समय पर फायदा भी मिला। हरियाणा की सियासत में कई उतार-चढ़ाव देखने वाली भाजपा ने वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में पहली बार अपने बूते पूर्ण बहुमत मिलने के बाद, अपने पहले ही फैसले से सबको चौंका दिया था। चुनाव रिजल्ट आने के बाद लाइमलाइट से दूर चल रहे मनोहर लाल खट्टर को अचानक CM बनाने का ऐलान कर दिया गया। उस समय BJP के कई बड़े नेता सीएम पद की दौड़ में शामिल थे लेकिन खट्टर अचानक सबको पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गए। BJP ने 2014 में जिस तरह मनोहर लाल खट्टर को हरियाणा का CM बनाकर सबको चौंकाया था, ठीक उसी तरह 12 मार्च 2024 को अचानक उनका इस्तीफा दिलाकर भी सबको चौंका दिया। इसके बाद पार्टी ने उन्हें करनाल लोकसभा सीट से टिकट दिया और जीतने के बाद अब वह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री बन गए हैं। मनोहर लाल को पहले ही दे दिया था संकेत
भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही मनोहर लाल को दिल्ली में बड़ा पद देने के संकेत दे दिए थे। दरअसल मनोहर लाल के पास संगठन में काम करने का लंबा अनुभव हैं। RSS में संघ प्रचारक के तौर पर लंबे समय तक काम कर चुके मनोहर लाल 1994 में BJP में शिफ्ट हुए। उस समय नरेंद्र मोदी भाजपा के हरियाणा मामलों के प्रभारी थे। दोनों ने उस समय संगठन में साथ मिलकर काम किया। प्रधानमंत्री मोदी खुद खट्टर से अपनी दोस्ती का जिक्र कई बार कर चुके हैं। लोकसभा चुनाव की घोषणा से 5 दिन पहले, 11 मार्च 2024 को PM मोदी गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने पहुंचे थे। यहां मोदी ने मंच से कहा- मैं और मनोहर लाल खट्टर हरियाणा में बाइक पर एक साथ घूमते थे। हमें हरियाणा का लंबा अनुभव है। इसके अगले ही दिन, 12 मार्च को मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। तभी चर्चा शुरू हो गई थी कि खट्टर को जल्दी ही दिल्ली में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है। 5 भाइयों में सबसे बड़े, डॉक्टर बनना चाहते थे
70 साल के मनोहर लाल खट्टर मूलरूप से रोहतक जिले में निंदाना गांव के रहने वाले हैं। मनोहर लाल अपने 5 भाइयों में सबसे बड़े थे इसलिए परिवार की जिम्मेदारियों का बोझ उन्हीं के ऊपर था।मनोहर लाल डॉक्टर बनना चाहते थे लेकिन घर की खराब माली हालत के चलते उनके पिता हरवंश लाल खट्टर चाहते थे कि वह पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ गुजर-बसर चलाने के लिए परिवार के बाकी सदस्यों की तरह खेती में उनका हाथ बटाएं। इसी वजह से स्कूलिंग के दौरान मनोहर लाल अपने पिता के साथ खेतों में काम करते थे। हालांकि बाद में रोहतक में स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद वह आगे की स्टडी के लिए दिल्ली चले गए। दिल्ली में पढ़ाई के दौरान ही खट्टर ने ठान लिया था कि वह ताउम्र शादी नहीं करेंगे। दिल्ली का दुकानदार, पहले CM बना और अब केंद्रीय मंत्री
दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद, खट्टर ने दिल्ली में ही सदर बाजार के पास एक दुकान खोल ली। उसी दौरान 1977 में वह RSS से जुड़ गए। लगभग 17-18 साल आरएसएस में प्रचारक के तौर पर काम करने के बाद वर्ष 1994 में खट्टर बीजेपी में शामिल हो गए। भाजपा संगठन में 20 साल काम करने के बाद, वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने पहली बार करनाल सीट से लड़ा और MLA बन गए। पहली बार का विधायक होने के बावजूद वह सीधे हरियाणा के मुख्यमंत्री बन गए। तब प्रदेश में 18 साल बाद, किसी गैरजाट नेता को CM की कुर्सी मिली थी। पांच साल सरकार चलाने के बाद, 2019 का विधानसभा चुनाव BJP ने मनोहर लाल की अगुवाई में ही लड़ा। पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला और उसने दुष्यंत चौटाला की अगुवाई वाली जननायक जनता पार्टी (JJP) से गठबंधन कर लगातार दूसरी बार राज्य में सरकार बनाई। भाजपा नेतृत्व ने 2024 में लोकसभा चुनाव की घोषणा से ठीक 4 दिन पहले, उन्हें हटाकर नायब सैनी को राज्य का नया सीएम बना दिया। परिवार से ज्यादा संपर्क में, पैतृक प्रॉपर्टी दान कर दी
मनोहर लाल अपने घर-परिवार से ज्यादा संपर्क नहीं रखते। हालांकि उनके सीएम, सांसद और अब कैबिनेट मंत्री बनने पर उनके पैतृक गांव, निंदाना में जश्न मनाया गया।तकरीबन साढ़े 9 साल तक हरियाणा में CM की कुर्सी संभालने वाले मनोहर लाल खट्टर उस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में आए जब उन्होंने सीएम रहते हुए, रोहतक में अपनी पैतृक प्रॉपर्टी सरकार को दान कर दी।साढ़े 9 साल मुख्यमंत्री रहने के बावजूद खट्टर का नाम किसी बड़े विवाद या करप्शन केस में नहीं आया। 3 चुनाव लड़े, तीनों जीते
मनोहर लाल खट्टर ने अपने राजनीतिक जीवन में तीन चुनाव लड़े हैं और तीनों में वह विजयी रहे। उन्होंने अपना पहला चुनाव वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में करनाल सीट से लड़ा और विजयी रहे। उसके बाद वह सीएम बन गए। 2019 के विधानसभा चुनाव में वह फिर करनाल सीट से मैदान में उतरे और जीते। 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें करनाल सीट से मैदान में उतारा। खट्टर अपने सामने उतरे कांग्रेस के दिव्यांशु बुद्धिराजा को 2 लाख से ज्यादा वोटों से हराकर सांसद बने। अब वह कैबिनेट मंत्री बन गए हैं। ये खबरें भी पढ़ें… हरियाणा से 3 मंत्री बनाने के पीछे विधानसभा चुनाव:जीटी रोड बेल्ट समेत 2 इलाके साधे, 50 विस सीटों पर नजर; नॉन जाट पॉलिटिक्स पर अडिग शूटर रहे राव तीसरी बार मोदी कैबिनेट में:मोदी के PM फेस बनने के 10 दिन बाद छोड़ी कांग्रेस, पिता से मिलने चप्पल में पहुंची थीं इंदिरा हरियाणा के कृष्णपाल लगातार तीसरी बार मंत्री बने:सियासत की शुरुआत कॉलेज से, मोदी का करीबी होने पर मिला 2014 में टिकट; बेटा भी पॉलिटिक्स में हिमाचल के नड्डा दूसरी बार बने केंद्रीय मंत्री:अनुराग के पिता से मतभेद के बाद छोड़ा हिमाचल, मोदी घर आते-जाते रहे, शाह के करीबी
सिरसा में नहर टूटने से हुआ जलभराव:खेतों में पानी आने से फसल हुई जलमग्न, लोगों के घरों में घुसा
सिरसा में नहर टूटने से हुआ जलभराव:खेतों में पानी आने से फसल हुई जलमग्न, लोगों के घरों में घुसा सिरसा जिले के फग्गू गांव में वीरवार सुबह अचानक मम्बड़ नहर में आई दरार के बाद आस पास के खेतों में पानी भर कर रिहायशी इलाके की ओर पानी बढ़ने लगा। इस बात का ढाणी निवासियों को तब पता चला जब उनके ढाणियों के आसपास पानी ही पानी दिखाई दिया। जिसके बाद उन्होंने नहरी विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी। गांव मे मुनादी करवाई जिसके बाद ग्रामीण भारी संख्या मे मौके पर पहुंचे। विभाग के कर्मचारियों ने कराया पानी बंद सूचना के बाद गांव में पहुंचे नहरी विभाग के कर्मचारियों ने पंजाब हैड से पानी बंद करवाया। नहर टूटने का कारण आंधी से पेड़ टूट कर गिरने से लगी डाफ से नहर में बह रहे पानी का पीछे चढ़ाव अधिक होना बताया जा रहा है। गांव फग्गू से ग्रामीणों ने बताया कि गांव फग्गू में मेन रोड़ पुल और राईया रोड़ पुल के बीच पूर्व दिशा में गांव की ओर अलसुबह अचानक मम्बड़ नहर टुट गई। जिससे आसपास करीब 100 एकड़ में जलमग्न हो गया। जिसमें मूंग, ज्वार, मक्का, नरमा आदि की फसल खड़ी थी।
उन्होंने बताया कि गांव की ओर पटरी में दरार आ गई, जिससे नहरी पानी बड़ी तेजी से निचले भागों में स्थित गांव और ढाणियों की ओर बहने लगा। पानी का बहाव इतना था कि कुछ समय में ही काफी लंबी और गहरी दरार आ गई। जिसके बाद निचले भागों मे जल भराव जैसी स्थिति हो गई। गांव में भरा पानी घबराकर अपने अपने घरों के बाहर दीवारों के साथ मिट्टी लगाने लगे ताकि पानी घरों न घुसे। ग़नीमत ये रही कि समय रहते पता चल गया और पीछे से पानी बंद करवा दिया अन्यथा रात्रि में यदि नहर टूट जाती तो जलभराव से अधिक नुकसान हो सकता था। वहीं नहर में पानी बंद होने से आज दिनभर आगे टेल तक किसान अपने खेतों मे पानी लगाने के लिए वंचित रह गए। समाचार लिखे जाने तक नहरी विभाग की ओर से जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर ट्रालियों मे दूर से मिट्टी लाकर नहर में आई दरार को मिट्टी डाल कर बंद करने का कार्य जारी था।
झज्जर में डंपर और निजी स्कूल बस में टक्कर:बड़ा हादसा होने से टला, परिजनों और स्कूल स्टाफ में मचा हड़कंप
झज्जर में डंपर और निजी स्कूल बस में टक्कर:बड़ा हादसा होने से टला, परिजनों और स्कूल स्टाफ में मचा हड़कंप हरियाणा के झज्जर जिले के बेरी-जहाजगढ़ मार्ग पर अनाज मंडी के पास माता भीमेश्वरी देवी इंटर नेशनल स्कूल की बस को डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस में बैठे बच्चों को कोई चोट नहीं, लेकिन हादसे के बाद परिजनों व स्कूल स्टाफ में हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। टक्कर पर बच्चों ने चीखना किया शुरू जानकारी के अनुसार कबूलपुर मार्ग पर स्थित माता भीमेश्वरी देवी इंटर नेशनल स्कूल की बस मलिकपुर गांव से बच्चों को लेकर स्कूल में आ रही थी। बस ने जहाजगढ़ से बच्चों को बैठाया और उसके बाद गांव वजीरपुर से बच्चों को जब बस चालक बस को अनाज मंडी की तरफ मोड़ने लगा तो पीछे से डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में बच्चों की चीख पुकार शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे स्कूल संचालक गमनीत यह रही कि बस में सवार बच्चों को चोंटे नही आई। हादसे की सूचना मिलने के बाद स्कूल संचालक व स्टाफ के सदस्य भी मौके पर पहुंचे l शहर चौकी प्रभारी बेरी सतबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को स्कूल बस व डंपर में टक्कर होने की सूचना मिली थी। अभी लिखित में कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद जो भी कानूनी कार्रवाई होगी अमल जाएगी।