हरियाणा में करनाल के सेक्टर-12 में होली के दिन एक 17 साल के छात्र की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है। मृतक की पहचान खेड़ा छपरा गांव के हिमांशु(17) के रूप में हुई है जो 11वीं कक्षा का छात्र है। हिमांशु अपने दोस्त के साथ करनाल आया हुआ था और दोस्त के साथी का किसी के साथ झगड़ा हो गया और उसी झगड़े में हिमांशु बीच बचाव कर रहा था। हमलावरों ने हिमांशु को चाकूओं से गोद दिया। हमलावर हिमांशु की हालत देख उसे अस्पताल में ले गए और वहीं पर छोड़कर फरार हो गए। अस्पताल में हिमांशु ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्या है मामला दरअसल, करनाल के सेक्टर-12 की सैनी कालॉनी में अंकुर का घर है और अंकुर शेखपुरा गांव के देव को अपना मुंह बोला भाई मानता है। शुक्रवार शाम को देव अपने दोस्त खेड़ा छपरा निवासी हिमांशु के साथ करनाल में आया हुआ था। अंकुर के घर में उसके कुछ अन्य दोस्त भी बैठे हुए थे और होली इंजॉय कर रहे थे। अंकुर के पास बलड़ी गांव के कुछ युवकों का कॉल आया और उसे घर से बाहर आने के लिए कहा। बीच बचाव में आया था हिमांशु अंकुर ने बताया कि उसने सोचा कि शायद होली खेलने के लिए आ रहे होंगे। मैं बाहर चला गया और मेरे पीछे पीछे ही देव, हिमांशु व अन्य साथी भी आ गए। सेक्टर-12 के मैदान में जैसे ही हम पहुंचे तो वहां पर 6-7 युवक मौजूद थे। जिसमें अरूण, अमित, अमन, अनीश, प्रदीप, राजेश शामिल है, आरोपी बलड़ी गांव के रहने वाले है, इन्ही में एक टपराना गांव का भी है।इन लोगों ने हाथापाई शुरू कर दी। जिसके बाद मेरे साथी भी बीच बचाव में आ गए। आरोपियों के पास बड़े बड़े चाकू थे। उन्होंने हिमांशु को चाकू मारा और देव को भी चाकू मार दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी ही हिमांशु को अस्पताल लेकर पहुंचे हिमांशु की हालत खराब हो चुकी थी, जिसे देख आरोपी डर गए और आरोपी अपनी बाइक से ही हिमांशु को करनाल के सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां पर उसे छोड़कर भाग गए। डॉक्टरों ने हिमांशु को मृत घोषित कर दिया। अंकुर ने बताया कि हम देव को अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। उसकी हालत भी ठीक नहीं है। हालांकि वह खतरे से बाहर है। झगड़े का भी वीडियो आया सामने हिमांशु मर्डर मामले में 42 सेकिंड का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें नजर आ रहा है कि सेक्टर-12 के मैदान में युवकों के बीच झगड़ा चल रहा है। वही पर दो सफेद रंग और एक स्लेटी कलर की कार भी खड़ी है। उन्हीं कारों के बीच युवक आपस में झगड़ रहे है और बीच बचाव करते हुए नजर आ रहे है। एक युवक दो लड़कों को साइड में पकड़कर पिटता हुआ दिख रहा है। चार लड़के एक तरफ झगड़ रहे है। इसी दौरान एक युवक चाकू निकाल लेता है और दूसरा युवक उससे चाकू छिनने का प्रयास करता है। इसके बाद तीसरा युवक भी आता है। फिर युवक चाकू पिछली जेब में डालता हुआ नजर आता है। इसके बाद सभी आपस में झगड़ते हुए दिख रहे है 6 बहनों का इकलौता भाई था हिमांशु मृतक के परिजनों ने बताया कि हिमांशु करनाल में 11वीं कक्षा का छात्र है। हिमांशु के पिता और ताऊ दो भाई है। दोनों भाईयों पर 6 बहनें है परिवार में 6 बहनों पर सबसे छोटा हिमांशु था। हिमांशु की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। जांच में जुटी पुलिस घटना की सूचना के बाद डीएसपी राजीव मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। सिविल लाइन थाना प्रभारी श्रीभगवान ने बताया कि करनाल के अस्पताल से पुलिस को हिमांशु की मौत की जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और मौके से साक्ष्य जुटाए गए है। आरोपियों की तलाश जारी है। हरियाणा में करनाल के सेक्टर-12 में होली के दिन एक 17 साल के छात्र की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है। मृतक की पहचान खेड़ा छपरा गांव के हिमांशु(17) के रूप में हुई है जो 11वीं कक्षा का छात्र है। हिमांशु अपने दोस्त के साथ करनाल आया हुआ था और दोस्त के साथी का किसी के साथ झगड़ा हो गया और उसी झगड़े में हिमांशु बीच बचाव कर रहा था। हमलावरों ने हिमांशु को चाकूओं से गोद दिया। हमलावर हिमांशु की हालत देख उसे अस्पताल में ले गए और वहीं पर छोड़कर फरार हो गए। अस्पताल में हिमांशु ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्या है मामला दरअसल, करनाल के सेक्टर-12 की सैनी कालॉनी में अंकुर का घर है और अंकुर शेखपुरा गांव के देव को अपना मुंह बोला भाई मानता है। शुक्रवार शाम को देव अपने दोस्त खेड़ा छपरा निवासी हिमांशु के साथ करनाल में आया हुआ था। अंकुर के घर में उसके कुछ अन्य दोस्त भी बैठे हुए थे और होली इंजॉय कर रहे थे। अंकुर के पास बलड़ी गांव के कुछ युवकों का कॉल आया और उसे घर से बाहर आने के लिए कहा। बीच बचाव में आया था हिमांशु अंकुर ने बताया कि उसने सोचा कि शायद होली खेलने के लिए आ रहे होंगे। मैं बाहर चला गया और मेरे पीछे पीछे ही देव, हिमांशु व अन्य साथी भी आ गए। सेक्टर-12 के मैदान में जैसे ही हम पहुंचे तो वहां पर 6-7 युवक मौजूद थे। जिसमें अरूण, अमित, अमन, अनीश, प्रदीप, राजेश शामिल है, आरोपी बलड़ी गांव के रहने वाले है, इन्ही में एक टपराना गांव का भी है।इन लोगों ने हाथापाई शुरू कर दी। जिसके बाद मेरे साथी भी बीच बचाव में आ गए। आरोपियों के पास बड़े बड़े चाकू थे। उन्होंने हिमांशु को चाकू मारा और देव को भी चाकू मार दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी ही हिमांशु को अस्पताल लेकर पहुंचे हिमांशु की हालत खराब हो चुकी थी, जिसे देख आरोपी डर गए और आरोपी अपनी बाइक से ही हिमांशु को करनाल के सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां पर उसे छोड़कर भाग गए। डॉक्टरों ने हिमांशु को मृत घोषित कर दिया। अंकुर ने बताया कि हम देव को अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। उसकी हालत भी ठीक नहीं है। हालांकि वह खतरे से बाहर है। झगड़े का भी वीडियो आया सामने हिमांशु मर्डर मामले में 42 सेकिंड का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें नजर आ रहा है कि सेक्टर-12 के मैदान में युवकों के बीच झगड़ा चल रहा है। वही पर दो सफेद रंग और एक स्लेटी कलर की कार भी खड़ी है। उन्हीं कारों के बीच युवक आपस में झगड़ रहे है और बीच बचाव करते हुए नजर आ रहे है। एक युवक दो लड़कों को साइड में पकड़कर पिटता हुआ दिख रहा है। चार लड़के एक तरफ झगड़ रहे है। इसी दौरान एक युवक चाकू निकाल लेता है और दूसरा युवक उससे चाकू छिनने का प्रयास करता है। इसके बाद तीसरा युवक भी आता है। फिर युवक चाकू पिछली जेब में डालता हुआ नजर आता है। इसके बाद सभी आपस में झगड़ते हुए दिख रहे है 6 बहनों का इकलौता भाई था हिमांशु मृतक के परिजनों ने बताया कि हिमांशु करनाल में 11वीं कक्षा का छात्र है। हिमांशु के पिता और ताऊ दो भाई है। दोनों भाईयों पर 6 बहनें है परिवार में 6 बहनों पर सबसे छोटा हिमांशु था। हिमांशु की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। जांच में जुटी पुलिस घटना की सूचना के बाद डीएसपी राजीव मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। सिविल लाइन थाना प्रभारी श्रीभगवान ने बताया कि करनाल के अस्पताल से पुलिस को हिमांशु की मौत की जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और मौके से साक्ष्य जुटाए गए है। आरोपियों की तलाश जारी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
