करनाल में AICC मेंबर तीन नेताओं पर गुस्सा:दलीप शर्मा ने राठौर को हराने में तीन नेताओं पर लगाए आरोप, बोले, BJP प्रत्याशी के बांटे पैसे और दारू

करनाल में AICC मेंबर तीन नेताओं पर गुस्सा:दलीप शर्मा ने राठौर को हराने में तीन नेताओं पर लगाए आरोप, बोले, BJP प्रत्याशी के बांटे पैसे और दारू

हरियाणा में कांग्रेस हारी हारते ही गुटबाजी और फूट सबके सामने आ गई। घरौंडा में कांग्रेस के प्रत्याशी वीरेंद्र राठौर के बाद बयानों को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के मेंबर दलीप शर्मा ने भी दोहरा दिया। शर्मा का भी गुस्सा घरौंडा के तीन नेताओं नरेंद्र सांगवान, भुप्पी लाठर और रघबीर संधू पर फुटा। शर्मा ने आरोप लगाया कि तीनों नेताओं ने घरौंडा की जनता के साथ धोखा किया है और कांग्रेस के साथ धोखा किया है। हम 75 प्रतिशत पर थे, जाट वोटर्स कांग्रेस की तरफ आ रहा था। लेकिन इन तीनों नेताओं ने वाट काटने का काम किया। कार्यकर्ता मीटिंग में ये बाते आई सामने शर्मा ने बताया कि इन लोगों ने घरौंडा में घूम घूम कर यह कहा कि हरियाणा में सीएम तो अपना बन रहा है और घरौंडा हरा दोगे तो क्या हो जाएगा। इन लोगों ने भाजपा के कैंडिडेट कल्याण से मिलकर उसके पैसे बांटे और उसकी दारू बांटने का काम किया। घरौंडा में हार हमारे ही घरौंडा के नेताओं द्वारा करवाई गई हार है। हमारे ही लोग ऐसा करेंगे, तो आगे कैसे चलेगा, इन लोगों ने जीता हुआ इलेक्शन हरवा दिया। इसकी रिपोर्ट एआईसीसी को की जाएगी। गुजरात के मैसेज का भी किया जिक्र ​​​​​​​दलीप शर्मा ने गुजरात वाले मैसेज का भी जिक्र किया। जिसमें उन्होंने कहा कि जिस दिन मतगणना थी, उस दिन गुजरात से एक मैसेज चला, उसमें लिखा था कि भाजपा लगभग 49 सीट लेकर आ रही है। कांग्रेस पार्टी 29 से 36 सीटे लेकर आ रही है और यह लोक नहीं बल्कि तंत्र द्वारा किया गया खेल है।उन्होंने कहा कि मैं घरौंडा क्षेत्र के पूरे इलेक्शन में इन्वॉल्व था और इलेक्शन को संभाल रहा था। मुझे इनपुट मिले कि लाठर, सांगवान और संधू गांव गांव में भाजपा के लिए प्रचार कर रहे है। इन लोगों की वजह से जीता हुआ चुनाव हाथ से चला गया। मॉक पोल के दौरान कर देते है सेटिंग उन्होंने कहा कि जिस हरियाणा में कर्मचारी विरोध में है, नौजवान विरोध में है, किसान विरोध में है, उसके बावजूद भी इतनी सीटे लेकर जा रहे है। लोग सरकार से खुश नहीं थे, लेकिन भाजपा ने ईवीएम से खुश कर रखा है। हमारे साथ जनता का वोट है लेकिन इनके साथ ईवीएम का वोट है। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले बड़ा गेम करते है। मॉक पोल के टाइम पर ये लोग पूरे सिस्टम के साथ मिलकर बोगस पोल करवाते है। इसके अलावा ईवीएम में बैटरी भी 99 प्रतिशत थी। ऐसे में धांधली हुई है। इसलिए या तो वीवीपैट की पर्चियों का मिलान करवाया जाए, या फिर बैलेट पेपर से चुनाव करवाए जाए। तीनों ने दिया हुड्डा को भी धोखा दलीप शर्मा का कहना है कि इन तीनों नेताओं ने भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा को भी धोखा दिया है, जब भी मंच पर होते थे वहां तो खड़े हो जाते थे, वहां भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा भी यही बात कहते थे कि ये लोग साथ देंगे, लेकिन मंच से उतरने के बाद फिर से वे ही हालात। इन लोगों ने पार्टी को धोखा दिया है, ये लोग गद्दार है। इन लोगों ने सोचा कि अगर राठौर यहां से विधायक बन गया तो हमारा क्या होगा। इसलिए ये भाजपा से मिले और पैसे लिए और गांव-गांव जाकर वोट काटे। हरियाणा में कांग्रेस हारी हारते ही गुटबाजी और फूट सबके सामने आ गई। घरौंडा में कांग्रेस के प्रत्याशी वीरेंद्र राठौर के बाद बयानों को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के मेंबर दलीप शर्मा ने भी दोहरा दिया। शर्मा का भी गुस्सा घरौंडा के तीन नेताओं नरेंद्र सांगवान, भुप्पी लाठर और रघबीर संधू पर फुटा। शर्मा ने आरोप लगाया कि तीनों नेताओं ने घरौंडा की जनता के साथ धोखा किया है और कांग्रेस के साथ धोखा किया है। हम 75 प्रतिशत पर थे, जाट वोटर्स कांग्रेस की तरफ आ रहा था। लेकिन इन तीनों नेताओं ने वाट काटने का काम किया। कार्यकर्ता मीटिंग में ये बाते आई सामने शर्मा ने बताया कि इन लोगों ने घरौंडा में घूम घूम कर यह कहा कि हरियाणा में सीएम तो अपना बन रहा है और घरौंडा हरा दोगे तो क्या हो जाएगा। इन लोगों ने भाजपा के कैंडिडेट कल्याण से मिलकर उसके पैसे बांटे और उसकी दारू बांटने का काम किया। घरौंडा में हार हमारे ही घरौंडा के नेताओं द्वारा करवाई गई हार है। हमारे ही लोग ऐसा करेंगे, तो आगे कैसे चलेगा, इन लोगों ने जीता हुआ इलेक्शन हरवा दिया। इसकी रिपोर्ट एआईसीसी को की जाएगी। गुजरात के मैसेज का भी किया जिक्र ​​​​​​​दलीप शर्मा ने गुजरात वाले मैसेज का भी जिक्र किया। जिसमें उन्होंने कहा कि जिस दिन मतगणना थी, उस दिन गुजरात से एक मैसेज चला, उसमें लिखा था कि भाजपा लगभग 49 सीट लेकर आ रही है। कांग्रेस पार्टी 29 से 36 सीटे लेकर आ रही है और यह लोक नहीं बल्कि तंत्र द्वारा किया गया खेल है।उन्होंने कहा कि मैं घरौंडा क्षेत्र के पूरे इलेक्शन में इन्वॉल्व था और इलेक्शन को संभाल रहा था। मुझे इनपुट मिले कि लाठर, सांगवान और संधू गांव गांव में भाजपा के लिए प्रचार कर रहे है। इन लोगों की वजह से जीता हुआ चुनाव हाथ से चला गया। मॉक पोल के दौरान कर देते है सेटिंग उन्होंने कहा कि जिस हरियाणा में कर्मचारी विरोध में है, नौजवान विरोध में है, किसान विरोध में है, उसके बावजूद भी इतनी सीटे लेकर जा रहे है। लोग सरकार से खुश नहीं थे, लेकिन भाजपा ने ईवीएम से खुश कर रखा है। हमारे साथ जनता का वोट है लेकिन इनके साथ ईवीएम का वोट है। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले बड़ा गेम करते है। मॉक पोल के टाइम पर ये लोग पूरे सिस्टम के साथ मिलकर बोगस पोल करवाते है। इसके अलावा ईवीएम में बैटरी भी 99 प्रतिशत थी। ऐसे में धांधली हुई है। इसलिए या तो वीवीपैट की पर्चियों का मिलान करवाया जाए, या फिर बैलेट पेपर से चुनाव करवाए जाए। तीनों ने दिया हुड्डा को भी धोखा दलीप शर्मा का कहना है कि इन तीनों नेताओं ने भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा को भी धोखा दिया है, जब भी मंच पर होते थे वहां तो खड़े हो जाते थे, वहां भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा भी यही बात कहते थे कि ये लोग साथ देंगे, लेकिन मंच से उतरने के बाद फिर से वे ही हालात। इन लोगों ने पार्टी को धोखा दिया है, ये लोग गद्दार है। इन लोगों ने सोचा कि अगर राठौर यहां से विधायक बन गया तो हमारा क्या होगा। इसलिए ये भाजपा से मिले और पैसे लिए और गांव-गांव जाकर वोट काटे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर