पंजाब में मोर्चा संभालेंगे AAP सुप्रीमो केजरीवाल:आज रात पहुंचेंगे अमृतसर, कल फिरोजपुर में मीटिंग, बठिंडा और होशियारपुर रोड शो करेंगे

पंजाब में मोर्चा संभालेंगे AAP सुप्रीमो केजरीवाल:आज रात पहुंचेंगे अमृतसर, कल फिरोजपुर में मीटिंग, बठिंडा और होशियारपुर रोड शो करेंगे

दिल्ली और हरियाणा का मतदान संपन्न होने के साथ ही आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पंजाब में एक्टिव हो जाएंगे। वह आज (शनिवार) शाम 7 बजे सिविल लाइंस स्थित अपने आवास से पंजाब के लिए निकलेंगे। रात करीब 9 बजे अमृतसर पहुंचेंगे। वहीं, पंजाब CM भगवंत मान भी आज अमृतसर और खडूर साहिब लोकसभा हलके में रोड शो कर रहे हैं। ऐसे में रात को वह वहां पर पहुंच जाएंगे। इसके बाद मीटिंगों आदि का दौर चलेगा। कल ऐसे रहेंगे केजरीवाल के प्रोग्राम 26 मई को आप सुप्रीमो फिरोजपुर जाएंगे। दोपहर में फिरोजपुर में टाउन हॉल में मीटिंग करेंगे, जबकि शाम को होशियारपुर और बठिंडा में AAP उम्मीदवारों के समर्थन में निकाले जाने वाले रोड शो शिरकत करेंगे। इसके अलावा अन्य हलकों में उनके द्वारा रैलियां की जानी है। पार्टी की कोशिश राज्य की 13 सीटों को फतह करने की है, क्योंकि इस बार राज्य में AAP की सरकार है। वहीं, 117 विधानसभा हलकों में से 92 हलकों में पार्टी के विधायक है। जनवरी से केजरीवाल ने शुरू की थी रैलियां पंजाब के लोकसभा चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल शुरू से गंभीर थे। ऐसे में उन्होंने जनवरी शुरू में पंजाब के सभी हलकों में विकास रैलियां की थी। इस दौरान करोड़ों रुपये के विकास कार्य सभी हलको में शुरू हुए थे। इसी बीच 12 मार्च को उन्होंने संसद च वी भगवंत मान, पंजाब खुशहाल ते बदेगी शान .. इस स्लोगन के साथ चुनावी कैंपेन लांच की थी। इस मौके AAP के सारे विधायक व नेता मौजूद रहे थे। इसके बाद 21 मार्च को दिल्ली शराब पॉलिसी मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई थी। हालांकि अब वह जमानत के लिए जेल से बाहर आए हैं। राज्य में एक जून को पंजाब में 7वें चरण में मतदान होना है। दिल्ली और हरियाणा का मतदान संपन्न होने के साथ ही आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पंजाब में एक्टिव हो जाएंगे। वह आज (शनिवार) शाम 7 बजे सिविल लाइंस स्थित अपने आवास से पंजाब के लिए निकलेंगे। रात करीब 9 बजे अमृतसर पहुंचेंगे। वहीं, पंजाब CM भगवंत मान भी आज अमृतसर और खडूर साहिब लोकसभा हलके में रोड शो कर रहे हैं। ऐसे में रात को वह वहां पर पहुंच जाएंगे। इसके बाद मीटिंगों आदि का दौर चलेगा। कल ऐसे रहेंगे केजरीवाल के प्रोग्राम 26 मई को आप सुप्रीमो फिरोजपुर जाएंगे। दोपहर में फिरोजपुर में टाउन हॉल में मीटिंग करेंगे, जबकि शाम को होशियारपुर और बठिंडा में AAP उम्मीदवारों के समर्थन में निकाले जाने वाले रोड शो शिरकत करेंगे। इसके अलावा अन्य हलकों में उनके द्वारा रैलियां की जानी है। पार्टी की कोशिश राज्य की 13 सीटों को फतह करने की है, क्योंकि इस बार राज्य में AAP की सरकार है। वहीं, 117 विधानसभा हलकों में से 92 हलकों में पार्टी के विधायक है। जनवरी से केजरीवाल ने शुरू की थी रैलियां पंजाब के लोकसभा चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल शुरू से गंभीर थे। ऐसे में उन्होंने जनवरी शुरू में पंजाब के सभी हलकों में विकास रैलियां की थी। इस दौरान करोड़ों रुपये के विकास कार्य सभी हलको में शुरू हुए थे। इसी बीच 12 मार्च को उन्होंने संसद च वी भगवंत मान, पंजाब खुशहाल ते बदेगी शान .. इस स्लोगन के साथ चुनावी कैंपेन लांच की थी। इस मौके AAP के सारे विधायक व नेता मौजूद रहे थे। इसके बाद 21 मार्च को दिल्ली शराब पॉलिसी मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई थी। हालांकि अब वह जमानत के लिए जेल से बाहर आए हैं। राज्य में एक जून को पंजाब में 7वें चरण में मतदान होना है।   पंजाब | दैनिक भास्कर