कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला:यूपी के 2 मृतक और 33 घायलों की पहचान, ड्राइवर को गोली मारी; बस 200 फीट नीचे गिरी

कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला:यूपी के 2 मृतक और 33 घायलों की पहचान, ड्राइवर को गोली मारी; बस 200 फीट नीचे गिरी

जम्मू-कश्मीर के रियासी में रविवार को आतंकियों ने श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर हमला किया है। इसमें 10 लोग मारे गए हैं, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, आतंकियों ने बस पर 40 से 50 राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली बस ड्राइवर को भी लगी। ड्राइवर को गोली लगने के बाद बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। रविवार तड़के 2 बजे दैनिक भास्कर ने रियासी जिला कंट्रोल रूम से बात की। तब तक मृतकों में 7 की पहचान हो गई थी। इनमें 2 मृतक बलरामपुर निवासी रूबी और अनुराग वर्मा हैं। वहीं, घायलों में 33 लोग यूपी के हैं। इनमें 9 गोंडा के, 6 बलरामपुर के, नोएडा के 2, गोरखपुर के 2, वाराणसी के 2, मेरठ के 3, बैरनपुर के 1 और यूपी के अन्य 8 लोग हैं। घायलों में ज्यादातर गोंडा और बलरामपुर के
घायलों में गोंडा निवासी दिनेश गुप्ता (25), राजेश कुमार (20), दीपक कुमार (37), नीलम गुप्ता (38), देवी प्रसाद गुप्ता (39), बीतन गुप्ता (48), पलक गुप्ता (10), राजेश कुमार गुप्ता (40), प्रिंस गुप्ता (14) हैं। वहीं, बलरामपुर निवासी उषा पांडेय, काजल देवी (15), मायना देवी (20), शारदा देवी (30), विमला देवी (50), दिनेश कुमार (35), हैं। नोएडा निवासी लक्ष्मी देवी (42), मीरा शर्मा (28), और गोरखपुर निवासी रिक्षोना देवी (29), गायत्री देवी (45) भी घायल हैं। इनके अलावा घायलों में वाराणसी निवासी नेहा मिश्रा (25), अतुल मिश्रा (40) और मेरठ निवासी पवन कुमार (32), प्रदीप कुमार (38), तरुण कुमार (24) हैं। बैरनपुर निवासी विकास वर्मा (32) भी घायल हैं। इनके अलावा यूपी के ही प्रीति गुप्ता (52), सोनी देवी (35), आयूष गुप्ता (18), गीता देवी (28), संतोष (34), शिवा वर्मा (6), रजत राम (38), अजय गुप्ता (38) भी घायल हैं, जिनका पूरा एड्रेस अभी कन्फर्म नहीं। आतंकियों ने बस पर ओपन फायर किया
रियासी की SSP मोहिता शर्मा ने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने शिव खोड़ी से कटरा जा रही बस पर ओपन फायर किया। जिसमें ड्राइवर घायल हुआ और उसका बस से कंट्रोल खो गया। इसके चलते बस गहरी खाई में गिर गई। हादसे जुड़ी तस्वीरें देखिए- जम्मू-कश्मीर के LG बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति का जायजा लिया है और मुझे निर्देश दिया है कि हालात पर नजर रखूं। इस हरकत के पीछे जो भी लोग होंगे उन्हें जल्द से जल्द सजा दी जाएगी। पीएम मोदी ने सभी घायलों को स्वास्थ्य सेवा और मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया है। ये खबर भी पढ़ें… यूपी के 22 तीर्थयात्रियों की जम्मू में मौत:150 फीट गहरी खाई में गिरी बस, हाथरस-अलीगढ़ से शिव खोड़ी जा रहे थे 30 मई को यूपी से जा रही बस जम्मू के अखनूर में 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 69 लोग घायल हुए। उन्हें अखनूर के अस्पताल ले जाया गया। गंभीर घायलों को जम्मू मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। हादसा जम्मू-पुंछ राजमार्ग पर हुआ। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस में उत्तर प्रदेश के हाथरस, अलीगढ़ के अलावा राजस्थान के करीब 90 लोग सवार थे। सभी हाथरस के बस (UP 86 EC 4078) से शिव खोड़ी जा रहे थे। पूरी खबर यहां पढ़ें… जम्मू-कश्मीर के रियासी में रविवार को आतंकियों ने श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर हमला किया है। इसमें 10 लोग मारे गए हैं, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, आतंकियों ने बस पर 40 से 50 राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली बस ड्राइवर को भी लगी। ड्राइवर को गोली लगने के बाद बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। रविवार तड़के 2 बजे दैनिक भास्कर ने रियासी जिला कंट्रोल रूम से बात की। तब तक मृतकों में 7 की पहचान हो गई थी। इनमें 2 मृतक बलरामपुर निवासी रूबी और अनुराग वर्मा हैं। वहीं, घायलों में 33 लोग यूपी के हैं। इनमें 9 गोंडा के, 6 बलरामपुर के, नोएडा के 2, गोरखपुर के 2, वाराणसी के 2, मेरठ के 3, बैरनपुर के 1 और यूपी के अन्य 8 लोग हैं। घायलों में ज्यादातर गोंडा और बलरामपुर के
घायलों में गोंडा निवासी दिनेश गुप्ता (25), राजेश कुमार (20), दीपक कुमार (37), नीलम गुप्ता (38), देवी प्रसाद गुप्ता (39), बीतन गुप्ता (48), पलक गुप्ता (10), राजेश कुमार गुप्ता (40), प्रिंस गुप्ता (14) हैं। वहीं, बलरामपुर निवासी उषा पांडेय, काजल देवी (15), मायना देवी (20), शारदा देवी (30), विमला देवी (50), दिनेश कुमार (35), हैं। नोएडा निवासी लक्ष्मी देवी (42), मीरा शर्मा (28), और गोरखपुर निवासी रिक्षोना देवी (29), गायत्री देवी (45) भी घायल हैं। इनके अलावा घायलों में वाराणसी निवासी नेहा मिश्रा (25), अतुल मिश्रा (40) और मेरठ निवासी पवन कुमार (32), प्रदीप कुमार (38), तरुण कुमार (24) हैं। बैरनपुर निवासी विकास वर्मा (32) भी घायल हैं। इनके अलावा यूपी के ही प्रीति गुप्ता (52), सोनी देवी (35), आयूष गुप्ता (18), गीता देवी (28), संतोष (34), शिवा वर्मा (6), रजत राम (38), अजय गुप्ता (38) भी घायल हैं, जिनका पूरा एड्रेस अभी कन्फर्म नहीं। आतंकियों ने बस पर ओपन फायर किया
रियासी की SSP मोहिता शर्मा ने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने शिव खोड़ी से कटरा जा रही बस पर ओपन फायर किया। जिसमें ड्राइवर घायल हुआ और उसका बस से कंट्रोल खो गया। इसके चलते बस गहरी खाई में गिर गई। हादसे जुड़ी तस्वीरें देखिए- जम्मू-कश्मीर के LG बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति का जायजा लिया है और मुझे निर्देश दिया है कि हालात पर नजर रखूं। इस हरकत के पीछे जो भी लोग होंगे उन्हें जल्द से जल्द सजा दी जाएगी। पीएम मोदी ने सभी घायलों को स्वास्थ्य सेवा और मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया है। ये खबर भी पढ़ें… यूपी के 22 तीर्थयात्रियों की जम्मू में मौत:150 फीट गहरी खाई में गिरी बस, हाथरस-अलीगढ़ से शिव खोड़ी जा रहे थे 30 मई को यूपी से जा रही बस जम्मू के अखनूर में 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 69 लोग घायल हुए। उन्हें अखनूर के अस्पताल ले जाया गया। गंभीर घायलों को जम्मू मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। हादसा जम्मू-पुंछ राजमार्ग पर हुआ। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस में उत्तर प्रदेश के हाथरस, अलीगढ़ के अलावा राजस्थान के करीब 90 लोग सवार थे। सभी हाथरस के बस (UP 86 EC 4078) से शिव खोड़ी जा रहे थे। पूरी खबर यहां पढ़ें…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर