हरियाणा में कांग्रेस ने जो तीसरी और चौथी लिस्ट जारी की है, उसमें 34 सीटों पर चेहरे बदले गए हैं। इस लिस्ट में 12 टिकट उन नेताओं को मिले हैं, जो पिछली बार चुनाव हारे थे। 45 सीटों में 14 टिकटें जाट उम्मीदवारों को मिले हैं। तीसरी लिस्ट में 6 महिलाएं हैं। हिसार से उम्मीदवार रामनिवास राड़ा सबसे कम पढ़े लिखे हैं। वह 5वीं पास हैं। राड़ा समेत 7 उम्मीदवार 12वीं पास नहीं हैं। सबसे उम्रदराज वरिंदर कुमार शाह (70) हैं, जिन्हें पानीपत सिटी से मैदान में उतारा है। वहीं, सबसे युवा आदित्य सुरजेवाला (30) को कैथल सीट से टिकट मिला है। उम्मीदवारों की डिटेल प्रोफाइल…. कांग्रेस कैंडिडेट्स से जुड़ीं ये खबरें भीं पढ़ें… हरियाणा में ढाई घंटे में कांग्रेस की 2 लिस्ट जारी:45 उम्मीदवार, 2 सांसदों के बेटों को टिकट; 4 सीट होल्ड रखीं हरियाणा में कांग्रेस की 2 लिस्ट जारी, 32 नाम:विनेश फोगाट जुलाना से लड़ेंगी; हुड्डा समेत सभी 28 विधायकों को दोबारा टिकट कांग्रेस के 32 उम्मीदवारों का एनालिसिस:हरियाणा में BJP जैसी बगावत-भगदड़ से बचने की कोशिश; सांसदों को दोटूक मैसेज- हाईकमान सबसे ऊपर कांग्रेस की पहली लिस्ट के 32 उम्मीदवारों की डिटेल प्रोफाइल:1 हारे-1 दलबदलू को टिकट, 80 साल के कादियान सबसे बुजुर्ग, विनेश सबसे यंग हरियाणा चुनाव, कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवार घोषित:पार्टी ने अब तक 28 विधायकों समेत 41 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया कांग्रेस की दूसरी लिस्ट के 9 प्रत्याशियों की डिटेल प्रोफाइल:तोशाम में भाई-बहन का मुकाबला; 3 हारे चेहरों पर दांव, परमवीर सबसे उम्रदराज हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट का एनालिसिस:युवा-अनुभवी चेहरों का गुडमिक्स; हाईकमान ने सर छोटूराम और बंसीलाल की विरासत नहीं छोड़ी हरियाणा में कांग्रेस ने जो तीसरी और चौथी लिस्ट जारी की है, उसमें 34 सीटों पर चेहरे बदले गए हैं। इस लिस्ट में 12 टिकट उन नेताओं को मिले हैं, जो पिछली बार चुनाव हारे थे। 45 सीटों में 14 टिकटें जाट उम्मीदवारों को मिले हैं। तीसरी लिस्ट में 6 महिलाएं हैं। हिसार से उम्मीदवार रामनिवास राड़ा सबसे कम पढ़े लिखे हैं। वह 5वीं पास हैं। राड़ा समेत 7 उम्मीदवार 12वीं पास नहीं हैं। सबसे उम्रदराज वरिंदर कुमार शाह (70) हैं, जिन्हें पानीपत सिटी से मैदान में उतारा है। वहीं, सबसे युवा आदित्य सुरजेवाला (30) को कैथल सीट से टिकट मिला है। उम्मीदवारों की डिटेल प्रोफाइल…. कांग्रेस कैंडिडेट्स से जुड़ीं ये खबरें भीं पढ़ें… हरियाणा में ढाई घंटे में कांग्रेस की 2 लिस्ट जारी:45 उम्मीदवार, 2 सांसदों के बेटों को टिकट; 4 सीट होल्ड रखीं हरियाणा में कांग्रेस की 2 लिस्ट जारी, 32 नाम:विनेश फोगाट जुलाना से लड़ेंगी; हुड्डा समेत सभी 28 विधायकों को दोबारा टिकट कांग्रेस के 32 उम्मीदवारों का एनालिसिस:हरियाणा में BJP जैसी बगावत-भगदड़ से बचने की कोशिश; सांसदों को दोटूक मैसेज- हाईकमान सबसे ऊपर कांग्रेस की पहली लिस्ट के 32 उम्मीदवारों की डिटेल प्रोफाइल:1 हारे-1 दलबदलू को टिकट, 80 साल के कादियान सबसे बुजुर्ग, विनेश सबसे यंग हरियाणा चुनाव, कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवार घोषित:पार्टी ने अब तक 28 विधायकों समेत 41 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया कांग्रेस की दूसरी लिस्ट के 9 प्रत्याशियों की डिटेल प्रोफाइल:तोशाम में भाई-बहन का मुकाबला; 3 हारे चेहरों पर दांव, परमवीर सबसे उम्रदराज हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट का एनालिसिस:युवा-अनुभवी चेहरों का गुडमिक्स; हाईकमान ने सर छोटूराम और बंसीलाल की विरासत नहीं छोड़ी हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
थानेसर में छत गिरने से बच्ची की मौत:पड़ोसियों ने मलबा हटाकर परिवार को बचाया; एलएनजेपी अस्पताल में इलाज जारी
थानेसर में छत गिरने से बच्ची की मौत:पड़ोसियों ने मलबा हटाकर परिवार को बचाया; एलएनजेपी अस्पताल में इलाज जारी थानेसर के दर्राखेड़ा कॉलोनी में आज सुबह एक कच्चे मकान की छत गिरने से 8 साल की बच्ची की मौत हो गई। छत गिरने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालना। तब तक दम घुटने से बच्ची की मौत हो गई थी। साथ परिवार के लोगों को भी चोट आ गई। पीड़ित परिवार के रिश्तेदार ने बताया कि सुबह 3:45 बजे वह अपने घर पर बैठा हुआ था कि अचानक जोरदार आवाज आई। बाहर आकर देखा कि उसके भाई का मकान पूरी तरह से गिर गया। अपने बच्चों की सहायता से छत के मलबे के नीचे दबे परिवार के लोगों को निकाला। लेकिन 8 साल की कनिष्क की मलबे में दम घुटने की वजह से उसकी मौत हो गई। वो पहली क्लास में पढ़ती थी। फिलहाल परिवार सदस्यों का इलाज एलएनजेपी अस्पताल कुरुक्षेत्र में चल रहा है। वहीं मौके पर पहुंचे पार्षद नितिन भारद्वाज लाली ने बताया कि परिवार को किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि परिवार की ओर से आवास योजना के तहत फॉर्म भी भरे थे। लेकिन दस्तावेजों में कमी होने के चलते योजना का लाभ नहीं मिल पाया।
हिसार में ट्रक ने दंपती को कुचला:दोनों की मौत; अस्पताल जा रहे थे, आरोपी फरार
हिसार में ट्रक ने दंपती को कुचला:दोनों की मौत; अस्पताल जा रहे थे, आरोपी फरार हिसार में मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दम्पति को कुचल दिया, जिसमें दोनों की मौत हो गई। अग्रोहा के लांधड़ी गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दम्पति को कुचलने के बाद वहां से फरार हो गया। दोनों को अग्रोहा मेडिकल में उपचार के दाखिल करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने 25 साल की मोनिका को मृत घोषित कर दिया। वहीं मोनिका के पति 27 साल के प्रवीण हिसार के निजी अस्पताल रेफर कर दिया, जहां प्रवीण ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक पति-पत्नी के शव को कब्जे में लेकर मृतक प्रवीण के भाई के बयान पर वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर, दोनों के शवों को परिजनों को सौंप दिया। शाम को दोनों पति पत्नी को परिजनों ने सिवानी बोलान गांव में अंतिम संस्कार कर दिया। 6 महीने पहले हुई थी शादी
मृतक सिवानी बोलान निवासी प्रवीण पत्नी मोनिका संग मंगलवार सुबह करीब 10 बजे घर से बाइक पर सवार होकर हिसार अस्पताल में दवाई दिलवाने के लिए जा रहा था तभी रास्ते में हादसा हो गया। प्रवीण की शादी हिसार के गांव बिछपडी निवासी मोनिका के साथ इसी साल फरवरी में हुई थी।
हरियाणा में BJP विधायक के PA पर FIR:लड़की बोली- मैंने रेप केस दर्ज कराया तो उससे बचने के लिए शादी की; मारपीट कर छोड़ा
हरियाणा में BJP विधायक के PA पर FIR:लड़की बोली- मैंने रेप केस दर्ज कराया तो उससे बचने के लिए शादी की; मारपीट कर छोड़ा हरियाणा में भाजपा के पूर्व मंत्री एवं भिवानी में विधायक घनश्याम सर्राफ के PA पर अनुसूचित जाति की एक किशोरी ने लव मैरिज कर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। इस मामले में शहर थाना पुलिस ने जांच कर केस दर्ज किया है। भिवानी के हनुमान गेट क्षेत्र निवासी अनुसूचित जाति की लड़की ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि बाग कोठी भिवानी निवासी रोहित सुनार के साथ उसके प्रेम संबंध थे। रोहित भिवानी के विधायक व पूर्व मंत्री घनश्याम दास सर्राफ का PA है। किशोरी ने बताया कि रोहित ने 17 अक्टूबर 2023 को उसके साथ लव मैरिज की। रोहित उसके घर पर हिंदू रीति-रिवाज से बारात लेकर आया। भली-भांति शादी संपन्न हुई। FIR से बचने के लिए शादी
किशोरी का आरोप है कि रोहित ने उसे प्रेम प्रसंग के दौरान यौन प्रताड़ित किया। इसके बाद वह शादी से इनकार करने लगा। तब लड़की ने उसके खिलाफ FIR करवाई। इस मामले से बचने के लिए आरोपी ने उसके साथ शादी की थी। तब उसने शादी कर ली, लेकिन अब 6 महीने से जातिसूचक शब्द कहकर प्रताड़ित कर रहा है। करीबी रिश्तेदार से अवैध संबंध के लगाए आरोप
लड़की ने पुलिस को बताया है कि रोहित के अपने करीबी रिश्तेदार से नाजायज संबंध हैं। उसने उसे उसकी रिश्तेदार के साथ संबंध बनाते देख लिया था। इसके बाद 18 अप्रैल 2024 की रात 12 बजे उससे कहा कि अब अपनी रिश्तेदार से अवैध संबंध न बनाए। हमारी शादी हो चुकी है। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्द कहे। सास के सामने हुआ निर्वस्त्र
लड़की का कहना है कि जब उसकी मां उसके घर आई तो आरोपी ने मां के सामने ही उसे पीटा। उसने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी रोहित उसकी मां के सामने ही कपड़े उतार कर खड़ा हो गया, जिसकी वीडियो भी बना ली। पुलिस बोली- लड़की बालिग
भिवानी शहर थाना SHO सत्यनारायण ने बताया कि युवती की उम्र 18 साल है। वह शादी के समय भी बालिग थी। प्राथमिक जांच के आधार पर IPC की धारा 323, 506 व SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आगामी कार्रवाई के लिए मामले की जांच DSP हैडक्वार्टर द्वारा की जा रही है। विधायक बोले- बहुत पहले हटा दिया था
घनश्याम दास सर्राफ ने बताया कि रोहित पहले उनके कार्यालय में काम करता था। उसकी कार्यशैली को देखते हुए काफी समय पहले ही हटा दिया था। इस पूरे मामले से हमारा कोई संबंध नहीं है।