हरियाणा में कांग्रेस ने जो तीसरी और चौथी लिस्ट जारी की है, उसमें 34 सीटों पर चेहरे बदले गए हैं। इस लिस्ट में 12 टिकट उन नेताओं को मिले हैं, जो पिछली बार चुनाव हारे थे। 45 सीटों में 14 टिकटें जाट उम्मीदवारों को मिले हैं। तीसरी लिस्ट में 6 महिलाएं हैं। हिसार से उम्मीदवार रामनिवास राड़ा सबसे कम पढ़े लिखे हैं। वह 5वीं पास हैं। राड़ा समेत 7 उम्मीदवार 12वीं पास नहीं हैं। सबसे उम्रदराज वरिंदर कुमार शाह (70) हैं, जिन्हें पानीपत सिटी से मैदान में उतारा है। वहीं, सबसे युवा आदित्य सुरजेवाला (30) को कैथल सीट से टिकट मिला है। उम्मीदवारों की डिटेल प्रोफाइल…. कांग्रेस कैंडिडेट्स से जुड़ीं ये खबरें भीं पढ़ें… हरियाणा में ढाई घंटे में कांग्रेस की 2 लिस्ट जारी:45 उम्मीदवार, 2 सांसदों के बेटों को टिकट; 4 सीट होल्ड रखीं हरियाणा में कांग्रेस की 2 लिस्ट जारी, 32 नाम:विनेश फोगाट जुलाना से लड़ेंगी; हुड्डा समेत सभी 28 विधायकों को दोबारा टिकट कांग्रेस के 32 उम्मीदवारों का एनालिसिस:हरियाणा में BJP जैसी बगावत-भगदड़ से बचने की कोशिश; सांसदों को दोटूक मैसेज- हाईकमान सबसे ऊपर कांग्रेस की पहली लिस्ट के 32 उम्मीदवारों की डिटेल प्रोफाइल:1 हारे-1 दलबदलू को टिकट, 80 साल के कादियान सबसे बुजुर्ग, विनेश सबसे यंग हरियाणा चुनाव, कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवार घोषित:पार्टी ने अब तक 28 विधायकों समेत 41 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया कांग्रेस की दूसरी लिस्ट के 9 प्रत्याशियों की डिटेल प्रोफाइल:तोशाम में भाई-बहन का मुकाबला; 3 हारे चेहरों पर दांव, परमवीर सबसे उम्रदराज हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट का एनालिसिस:युवा-अनुभवी चेहरों का गुडमिक्स; हाईकमान ने सर छोटूराम और बंसीलाल की विरासत नहीं छोड़ी हरियाणा में कांग्रेस ने जो तीसरी और चौथी लिस्ट जारी की है, उसमें 34 सीटों पर चेहरे बदले गए हैं। इस लिस्ट में 12 टिकट उन नेताओं को मिले हैं, जो पिछली बार चुनाव हारे थे। 45 सीटों में 14 टिकटें जाट उम्मीदवारों को मिले हैं। तीसरी लिस्ट में 6 महिलाएं हैं। हिसार से उम्मीदवार रामनिवास राड़ा सबसे कम पढ़े लिखे हैं। वह 5वीं पास हैं। राड़ा समेत 7 उम्मीदवार 12वीं पास नहीं हैं। सबसे उम्रदराज वरिंदर कुमार शाह (70) हैं, जिन्हें पानीपत सिटी से मैदान में उतारा है। वहीं, सबसे युवा आदित्य सुरजेवाला (30) को कैथल सीट से टिकट मिला है। उम्मीदवारों की डिटेल प्रोफाइल…. कांग्रेस कैंडिडेट्स से जुड़ीं ये खबरें भीं पढ़ें… हरियाणा में ढाई घंटे में कांग्रेस की 2 लिस्ट जारी:45 उम्मीदवार, 2 सांसदों के बेटों को टिकट; 4 सीट होल्ड रखीं हरियाणा में कांग्रेस की 2 लिस्ट जारी, 32 नाम:विनेश फोगाट जुलाना से लड़ेंगी; हुड्डा समेत सभी 28 विधायकों को दोबारा टिकट कांग्रेस के 32 उम्मीदवारों का एनालिसिस:हरियाणा में BJP जैसी बगावत-भगदड़ से बचने की कोशिश; सांसदों को दोटूक मैसेज- हाईकमान सबसे ऊपर कांग्रेस की पहली लिस्ट के 32 उम्मीदवारों की डिटेल प्रोफाइल:1 हारे-1 दलबदलू को टिकट, 80 साल के कादियान सबसे बुजुर्ग, विनेश सबसे यंग हरियाणा चुनाव, कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवार घोषित:पार्टी ने अब तक 28 विधायकों समेत 41 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया कांग्रेस की दूसरी लिस्ट के 9 प्रत्याशियों की डिटेल प्रोफाइल:तोशाम में भाई-बहन का मुकाबला; 3 हारे चेहरों पर दांव, परमवीर सबसे उम्रदराज हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट का एनालिसिस:युवा-अनुभवी चेहरों का गुडमिक्स; हाईकमान ने सर छोटूराम और बंसीलाल की विरासत नहीं छोड़ी हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
कैथल में युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग:क्रिकेट खेलने जा रहा था, अवैध पिस्टल से चार गोलियां मारी, थाने तक किया पीछा
कैथल में युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग:क्रिकेट खेलने जा रहा था, अवैध पिस्टल से चार गोलियां मारी, थाने तक किया पीछा हरियाणा के कैथल जिले के पुंडरी में बुधवार की सुबह एक सनसनीखेज वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी। गांव पाई में सुबह करीब 11 बजे क्रिकेट खेलने जा रहे 25 वर्षीय सचिन पर कार में सवार चार हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने युवक को घेरकर चार गोलियां दाग दीं और फिर पुंडरी थाने तक उसका पीछा किया। फायरिंग से दशहत का माहाैल हमलावरों में से दो के पास अवैध पिस्टल थीं। गंभीर रूप से घायल सचिन को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही क्षेत्र में बढ़ते अवैध हथियारों के प्रयोग पर चिंता जताई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुंडरी थाना प्रभारी का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पलवल में 8 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़:विरोध करने पर भाई को भी पीटा; माथे और चेहरे पर चोट के निशान
पलवल में 8 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़:विरोध करने पर भाई को भी पीटा; माथे और चेहरे पर चोट के निशान पलवल में स्कूल से लौट रही आठ साल की बच्ची के साथ बस चालक ने छेड़छाड़ की। बच्ची के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। बच्ची और उसके छोटे भाई को धमकी दी कि यदि इस बारे में घर बताया तो दोनों को जान से खत्म कर दूंगा। पुलिस ने बच्ची की मां की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। होडल थाना प्रभारी दिनेश कुमार के अनुसार, थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने दी शिकायत में कहा कि उसकी आठ साल की बेटी और उसका छोटा भाई दोनों होडल के निजी स्कूल में पढ़ते है। दोनों बच्चे स्कूल बस से घर आते-जाते है। बच्ची की मां का आरोप है कि बस के नरेंद्र नामक चालक ने उसकी आठ साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ की, जब बच्ची ने विरोध किया तो उसे बुरी तरह से मारा-पीटा गया। मारपीट के दौरान बस में उसका छोटा भाई और अन्य बच्चे भी थे। जिसके बाद बस चालक ने दोनों बहन-भाईयों को धमकी दी कि यदि इस बारे में अपने घर पर बताया तो दोनों को जान से मार दूंगा। जिसके बच्चे डरे हुए घर पहुंचे, लेकिन बच्ची के माथे और चेहरे पर निशान देख परिजनों पूछा तो दोनों बच्चों ने आपबीती अपने परिजनों को बता दी। बच्ची की मां ने इसकी लिखित शिकायत होडल थाना पुलिस को दी। पुलिस ने बच्ची की मां की शिकायत पर आरोपी चालक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हरियाणा में म्यूजिक कंपनी के मालिक के घर रेड:पैतृक घर भी पहुंची इनकम टैक्स टीम, हरियाणवी और पंजाबी गाने रिकॉर्ड करते हैं
हरियाणा में म्यूजिक कंपनी के मालिक के घर रेड:पैतृक घर भी पहुंची इनकम टैक्स टीम, हरियाणवी और पंजाबी गाने रिकॉर्ड करते हैं हरियाणा के रेवाड़ी में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने फेमस म्यूजिक कंपनी जेम ट्यून्स के मालिक राव इंद्रजीत सिंह के ठिकानों पर रेड की। सुबह 6 बजे टीमें उनके रेवाड़ी में बीएमजी एलिगेंट सिटी में स्थित फ्लैट और पैतृक गांव बेरली में घर पर पहुंचीं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के जॉइंट डायरेक्टर के नेतृत्व में की जा रही इस छापेमारी में CRPF के जवान भी तैनात किए गए हैं। स्थानीय पुलिस और खुफिया विभाग के कर्मचारी भी मौके पर मौजूद हैं। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई टैक्स से जुड़े मामले में हो सकती है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कई सालों से गुरुग्राम में रह रहे राव इंद्रजीत
राव इंद्रजीत सिंह गांव बेरली खुर्द के रहने वाले हैं। वे सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहते हैं। उनके भाई किशनपाल उर्फ रिंकू बोस गांव के सरपंच हैं। हालांकि, अभी तक छापेमारी से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक राव इंद्रजीत सिंह कई सालों से गुरुग्राम में रह रहे हैं। कई फेमस गाने किए रिकॉर्ड
राव इंद्रजीत हरियाणवी, भोजपुरी, पंजाबी और भक्ति आदि के गाने रिकॉर्ड करते हैं। इसमें हरियाणा के फेमस सिंगर सुमित गोस्वामी का तोरा, दिलेर खरकिया का कबूतरी, राजी बोलजा, सेम टाइम आदि गाने शामिल हैं। वहीं भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव जैसे बड़े सिंगर के साथ फेमस गाने कर चुके हैं। इंस्टाग्राम पर 2 लाख से अधिक फॉलोअर
राव इंद्रजीत के इंस्टाग्राम पर 2 लाख से अधिक फॉलोअर हैं। वह नेताओं, हरियाणा, पंजाब और भोजपुरी के कलाकारों के साथ नजर आते हैं। उनकी हरियाणा सीएम नायब सैनी के साथ भी एक तस्वीर सामने आई है। इसके साथ वह महंगी और लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं। यूट्यूब पर अलग-अलग चैनल
राव के जेम ट्यून्स हरियाणवी के यूट्यूब चैनल पर 38 लाख से अधिक, जेम ट्यून्स चैनल पर 6 लाख, पंजाबी चैनल पर 36 लाख से अधिक और जेम ट्यून्स के भक्ति चैनल पर 17 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं। ये खबर भी पढ़ें… हरियाणा में 4 मर्सिडीज-पोर्श, BMW गाड़ियां जब्त, 500 करोड़ के फ्रॉड केस में अकाउंट भी फ्रीज हरियाणा में 500 करोड़ के रियल एस्टेट फ्रॉड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा खुलासा किया है। 25 नवंबर को ED ने दिल्ली-NCR की 14 जगहों पर रेड की थी। इस रेड में जब्त किए सामान के बारे में ED ने बताया है कि 2 रियल एस्टेट कंपनियों ओरिस और थ्री सी शेल्टर्स के मालिकों के घर और ऑफिस से कई दस्तावेज मिले हैं। पूरी खबर पढ़ें…