हरियाणा के सोनीपत में युवक ने रात को अपनी पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी। दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। दोनों ने करीब 8 साल पहले घर से भाग कर लव मैरिज की थी। अब दो सप्ताह पहले ही दोनों हिसार से सोनीपत के गांव बैंयापुर खुर्द में रहने के लिए आए थे। महिला दो बच्चों की मां थी। पुलिस ने पति पर हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मृतका के परिजनों ने बेटी की हत्या की सूचना पर आने से मना कर दिया। बोले कि लव मैरिज कर उनकी नाक कटवा दी थी। सोनीपत के मल्हामाजरा निवासी नंबरदार राजेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी बुआ कमला के बेटे रवि पुत्र प्रेम निवासी बैयापुर खुर्द ने वर्ष 2016 मे महमूदपुर गांव की मोनिका से घर से भागकर घरवालों की मर्जी के खिलाफ लव मैरिज कर ली थी। रवि शादी के बाद अपनी पत्नी को लेकर हिसार चला गया था। करीब 7 साल से वह हिसार मे किराये के मकान में रहे। शादी के बाद वह दो लड़कों का पिता है। रात को दोनों में हुआ झगड़ा
राजेश नंबरदार ने बताया कि रवि अब 15 दिन पहले अपनी पत्नी मोनिका व दोनों बच्चों के साथ अपने गांव बैंयापुर खुर्द मे रहने आया था। बीती रात (16जून) को रात को 11.30 बजे उसके फूफा प्रेम का फोन आया कि भाई रवि व उसकी पत्नी मोनिका का आपस मे किसी बात को लेकर लडाई झगड़ा हो गया था। रवि ने आवेश मे आकर अपनी पत्नी मोनिका की गला दबाकर हत्या कर दी है। बैड पर मिला महिला का शव
राजेश के अनुसार इसके बाद वह अपने चचेरे भाई धर्मवीर व राजेन्द्र निवासी मल्हा माजरा को साथ लेकर बैंयापुर खुर्द आ गए थे। उन्होंने अपनी बुआ के मकान पर जाकर देखा तो मोनिका वहां मृत हालात मे बैड पर पड़ी हुई थी। उन्होंने डायल 112 पर फोन कर वारदात की सूचना पुलिस को दी। उसने पुलिस को बताया कि उसकी बुआ के लड़के रवि ने अपनी पत्नी मोनिका की गला दबाकर हत्या की है। थाना सदर सोनीपत के ASI मनोज कुमार के अनुसार उनको गांव बैंयापुर खुर्द गांव में महिला की हत्या की सूचना मिली थी। वह पुलिस टीम के साथ कार्रवाई के लिए रवि के मकान पर पहुंचा। मकान के अंदर बैड पर रवि की पत्नी मोनिका का शव पड़ा था। पुलिस को सूचना देने वाला राजेश कुमार मौके पर ही मिला। मायके वालों का आने से इनकार, कहा-हमारा कोई वास्ता नहीं
इसके बाद मृतक मोनिका के भाई सोमबीर निवासी महमूदपुर काे फोन करके बहन की हत्या की सूचना दी गई। साथ ही फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। बार-बार उनको फोन किया गया, लेकिन परिजनों ने आने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी लड़की ने लव मैरिज कर रखी है। उनकी समाज में नाक कटवा दी। हम नही आएंगे, हमारा मोनिका से कोई लेना-देना नही है। केस दर्ज, पति फरार
इसके बाद पुलिस ने राजेश नंबरदार की शिकायत पर उसकी बुआ के लड़के रवि के खिलाफ धारा 302 में हत्या का केस दर्ज किया। पुलिस आज शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराएगी। पुलिस की छानबीन जारी है। हत्यारोपी पति रवि अभी फरार है। हरियाणा के सोनीपत में युवक ने रात को अपनी पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी। दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। दोनों ने करीब 8 साल पहले घर से भाग कर लव मैरिज की थी। अब दो सप्ताह पहले ही दोनों हिसार से सोनीपत के गांव बैंयापुर खुर्द में रहने के लिए आए थे। महिला दो बच्चों की मां थी। पुलिस ने पति पर हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मृतका के परिजनों ने बेटी की हत्या की सूचना पर आने से मना कर दिया। बोले कि लव मैरिज कर उनकी नाक कटवा दी थी। सोनीपत के मल्हामाजरा निवासी नंबरदार राजेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी बुआ कमला के बेटे रवि पुत्र प्रेम निवासी बैयापुर खुर्द ने वर्ष 2016 मे महमूदपुर गांव की मोनिका से घर से भागकर घरवालों की मर्जी के खिलाफ लव मैरिज कर ली थी। रवि शादी के बाद अपनी पत्नी को लेकर हिसार चला गया था। करीब 7 साल से वह हिसार मे किराये के मकान में रहे। शादी के बाद वह दो लड़कों का पिता है। रात को दोनों में हुआ झगड़ा
राजेश नंबरदार ने बताया कि रवि अब 15 दिन पहले अपनी पत्नी मोनिका व दोनों बच्चों के साथ अपने गांव बैंयापुर खुर्द मे रहने आया था। बीती रात (16जून) को रात को 11.30 बजे उसके फूफा प्रेम का फोन आया कि भाई रवि व उसकी पत्नी मोनिका का आपस मे किसी बात को लेकर लडाई झगड़ा हो गया था। रवि ने आवेश मे आकर अपनी पत्नी मोनिका की गला दबाकर हत्या कर दी है। बैड पर मिला महिला का शव
राजेश के अनुसार इसके बाद वह अपने चचेरे भाई धर्मवीर व राजेन्द्र निवासी मल्हा माजरा को साथ लेकर बैंयापुर खुर्द आ गए थे। उन्होंने अपनी बुआ के मकान पर जाकर देखा तो मोनिका वहां मृत हालात मे बैड पर पड़ी हुई थी। उन्होंने डायल 112 पर फोन कर वारदात की सूचना पुलिस को दी। उसने पुलिस को बताया कि उसकी बुआ के लड़के रवि ने अपनी पत्नी मोनिका की गला दबाकर हत्या की है। थाना सदर सोनीपत के ASI मनोज कुमार के अनुसार उनको गांव बैंयापुर खुर्द गांव में महिला की हत्या की सूचना मिली थी। वह पुलिस टीम के साथ कार्रवाई के लिए रवि के मकान पर पहुंचा। मकान के अंदर बैड पर रवि की पत्नी मोनिका का शव पड़ा था। पुलिस को सूचना देने वाला राजेश कुमार मौके पर ही मिला। मायके वालों का आने से इनकार, कहा-हमारा कोई वास्ता नहीं
इसके बाद मृतक मोनिका के भाई सोमबीर निवासी महमूदपुर काे फोन करके बहन की हत्या की सूचना दी गई। साथ ही फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। बार-बार उनको फोन किया गया, लेकिन परिजनों ने आने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी लड़की ने लव मैरिज कर रखी है। उनकी समाज में नाक कटवा दी। हम नही आएंगे, हमारा मोनिका से कोई लेना-देना नही है। केस दर्ज, पति फरार
इसके बाद पुलिस ने राजेश नंबरदार की शिकायत पर उसकी बुआ के लड़के रवि के खिलाफ धारा 302 में हत्या का केस दर्ज किया। पुलिस आज शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराएगी। पुलिस की छानबीन जारी है। हत्यारोपी पति रवि अभी फरार है। हरियाणा | दैनिक भास्कर