कांस्टेबल पत्नी की हत्या का आरोपी फौजी गिरफ्तार:सिर पर रॉड से किया था वार; हत्या में इस्तेमाल सामान बरामद करना बाकी

कांस्टेबल पत्नी की हत्या का आरोपी फौजी गिरफ्तार:सिर पर रॉड से किया था वार; हत्या में इस्तेमाल सामान बरामद करना बाकी

चंडीगढ़ पुलिस की महिला कांस्टेबल सपना के पति परविंदर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस रविवार को उसको जिला अदालत में पेश करेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के के अनुसार सपना के सिर पर लोहे की रॉड से वार किया गया था और नया गांव में घर पर उसकी हत्या के बाद शव पंचकूला लाया गया था। अभी पुलिस को हत्या में इस्तेमाल किया सामान बरामद करना है। गौरतलब है कि पंचकूला के एमडीसी में चंडीगढ़ पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल सपना का शव बीते सोमवार की रात गाड़ी में मिला था। शव मिलने के बाद सपना के भाई गौरव ने पंचकूला पुलिस को सपना के पति परविंदर के खिलाफ शिकायत दी थी और आरोप लगाया था कि सपना की हत्या उसके पति ने ही की है। सपना के भाई गौरव ने परविंदर पर यह भी आरोप लगाया था कि परविंदर सपना को तंग करता था। परविंदर आर्मी में सिपाही है। चंडीगढ़ पुलिस की महिला कांस्टेबल सपना के पति परविंदर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस रविवार को उसको जिला अदालत में पेश करेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के के अनुसार सपना के सिर पर लोहे की रॉड से वार किया गया था और नया गांव में घर पर उसकी हत्या के बाद शव पंचकूला लाया गया था। अभी पुलिस को हत्या में इस्तेमाल किया सामान बरामद करना है। गौरतलब है कि पंचकूला के एमडीसी में चंडीगढ़ पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल सपना का शव बीते सोमवार की रात गाड़ी में मिला था। शव मिलने के बाद सपना के भाई गौरव ने पंचकूला पुलिस को सपना के पति परविंदर के खिलाफ शिकायत दी थी और आरोप लगाया था कि सपना की हत्या उसके पति ने ही की है। सपना के भाई गौरव ने परविंदर पर यह भी आरोप लगाया था कि परविंदर सपना को तंग करता था। परविंदर आर्मी में सिपाही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर