कानपुर पोस्टमॉर्टम हाउस में बेटी की लाश देख मां बेहोश:ससुराल में लटकी मिली लाश; परिजन बोले-10 लाख दहेज नहीं देने पर मार डाला

कानपुर पोस्टमॉर्टम हाउस में बेटी की लाश देख मां बेहोश:ससुराल में लटकी मिली लाश; परिजन बोले-10 लाख दहेज नहीं देने पर मार डाला

कानपुर में 6 महीने पहले प्रेम विवाह करने वाली महिला का शव ससुराल में लटका मिला। परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया। उनका कहना है कि दहेज के लिए 10 रुपए मांग रहे थे। नहीं देने पर बेटी को मारते-पीटते थे। शुक्रवार को फोन कर कहा-तुम्हारी बेटी ने सुसाइड कर लिया है। मैं ये मानने को तैयार नहीं हूं। बेटी की हत्या हुई है। वहीं, पोस्टमॉर्टम हाउस में बेटी के शव को देख मां बेहोश हो गई। ACP कल्याणपुर अभिषेक पांडेय का कहना है कि परिवार वालों से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आइए जानते हैं पूरा मामला… टीचर प्रेमी से की लव मैरिज ईडब्ल्यूएस आवास विकास- 3 निवासी शिप्रा तिवारी (21) ने 22 अप्रैल 2024 को आजाद नगर कल्याणपुर स्थित आर्य समाज मंदिर में कश्यप नगर पुराना शिवली रोड कल्याणपुर निवासी आलोक शर्मा से प्रेम विवाह किया था। मां मधु के मुताबिक विवाह के बाद दोनों ने उसे सब रजिस्ट्रार के यहां 22 अप्रैल को ही पंजीकृत करा लिया था। इसके बाद बेटी ससुराल में रहने लगी।आलोक शर्मा कम्प्यूटर पढ़ाता था। शिप्रा उसी सेंटर पर कम्प्यूटर पढ़ने जाती थी। दोनों के बीच प्रेम हो गया, जिसके बाद परिवार को बिना बताए शिप्रा ने आलोक से शादी कर ली थी। 7 दिन तक रुपए देने को कहा था
मां मधु के मुताबिक, एक सप्ताह बाद ही दस ससुराल वालों ने व्यापार करने के लिए दस लाख रुपए मांगे। शिप्रा ने परिवार को बात करके उन्हें इस मंशा से अवगत कराया। इतना रुपया देने में उन्होंने असमर्थता जताई। तो ससुराल वालों ने शिप्रा को मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देना शुरू कर दिया। कुछ दिन बाद ही उन्होंने शिप्रा को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। जानिए पति और उसके वकील के बीच शिप्रा को लाने के लिए क्या बात हुई… वकील : कहां पे हो पति : कौन बोल रहा है भइया वकील : अरे वकील साहब बोल रहे नहीं पहचाना पति : नम्बर नहीं आया आपका फोन पर दूसरे नम्बर से फोन किया है वकील : हां यह तो है दूसरे नम्बर से ही फोन किया है पति: जी भइया वकील: मैं कह रहा हूं उसमें परेशान न हो आपकी शादी एक साल बाद ही डायवोर्स होगा। एक साल से पहले डायवोर्स नहीं हो सकता पति : 19 को लेने जा रहे हैं आप बता दो क्या करें वकील : ले आओ कोई दिक्कत नहीं पति : आप बताओ मना करेगी तो क्या करें वकील : कह तो आओगी कैसे नहीं हम थाने में शिकायत दे देंगे। डायवोर्स एक साल से पहले होगा नहीं और होने में दो ढाई साल का समय लगेगा पति : जी वकील : तुम ले आओ यार खेलो, बच्चे वगैरह हो जाएंगे खुद ही सब शांत हो जाएगा ठीक पति: जी ठीक 50 हजार रुपए दिए तो वापस ले गए
जुलाई में ससुराल वाले फिर से उसे लेने आए और इस बार शिप्रा को ले जाने के लिए 50 हजार रुपए नगद भी दिया गया। मधु के मुताबिक बेटी पीजी कॉलेज से बीए थर्ड ईयर कर रही थी लेकिन पति और सास ने फीस देने से साफ मना कर दिया। इस पर उन लोगों ने रुपए दिए। मां और पिता का आरोप है, कि ससुरालीजन कहीं भी बाहर जाते थे, बेटी को ताले में बंद करके जाते थे। मां का कहना था कि गुरुवार सुबह 10 बजे बेटी को फोन मिलाया तो उसने नहीं उठाया। व्रत और तबीयत ठीक न होने के कारण शांत बैठ गई। कुछ देर बाद फिर से बेटी को फोन किया लेकिन नहीं उठाया। इस पर दामाद को फोन किया लेकिन उसने भी नहीं उठाया। इस पर उनको शंका हुई। वह लोग वहां पहुंचे तो कमरे में बाहर से दरवाजा बंद था। ससुरालीजनों की हवाइयां उड़ी थीं। इस पर तुरंत पुलिस को सूचना दे दी। कल्याणपुर पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और बारीकी से जांच की। पति ने फोन कर कहा-शिप्रा ने आत्महत्या कर ली
गुरुवार को रात लगभग 11 बजे पति आलोक शर्मा ने फोन कर जानकारी दी कि शिप्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मधु ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने बेटी की हत्या कर दी है। उन्होंने कहा जब वह लोग ससुराल पहुंचे तो गेट खुला था और बेटी का शव लटक रहा था। कानपुर में 6 महीने पहले प्रेम विवाह करने वाली महिला का शव ससुराल में लटका मिला। परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया। उनका कहना है कि दहेज के लिए 10 रुपए मांग रहे थे। नहीं देने पर बेटी को मारते-पीटते थे। शुक्रवार को फोन कर कहा-तुम्हारी बेटी ने सुसाइड कर लिया है। मैं ये मानने को तैयार नहीं हूं। बेटी की हत्या हुई है। वहीं, पोस्टमॉर्टम हाउस में बेटी के शव को देख मां बेहोश हो गई। ACP कल्याणपुर अभिषेक पांडेय का कहना है कि परिवार वालों से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आइए जानते हैं पूरा मामला… टीचर प्रेमी से की लव मैरिज ईडब्ल्यूएस आवास विकास- 3 निवासी शिप्रा तिवारी (21) ने 22 अप्रैल 2024 को आजाद नगर कल्याणपुर स्थित आर्य समाज मंदिर में कश्यप नगर पुराना शिवली रोड कल्याणपुर निवासी आलोक शर्मा से प्रेम विवाह किया था। मां मधु के मुताबिक विवाह के बाद दोनों ने उसे सब रजिस्ट्रार के यहां 22 अप्रैल को ही पंजीकृत करा लिया था। इसके बाद बेटी ससुराल में रहने लगी।आलोक शर्मा कम्प्यूटर पढ़ाता था। शिप्रा उसी सेंटर पर कम्प्यूटर पढ़ने जाती थी। दोनों के बीच प्रेम हो गया, जिसके बाद परिवार को बिना बताए शिप्रा ने आलोक से शादी कर ली थी। 7 दिन तक रुपए देने को कहा था
मां मधु के मुताबिक, एक सप्ताह बाद ही दस ससुराल वालों ने व्यापार करने के लिए दस लाख रुपए मांगे। शिप्रा ने परिवार को बात करके उन्हें इस मंशा से अवगत कराया। इतना रुपया देने में उन्होंने असमर्थता जताई। तो ससुराल वालों ने शिप्रा को मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देना शुरू कर दिया। कुछ दिन बाद ही उन्होंने शिप्रा को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। जानिए पति और उसके वकील के बीच शिप्रा को लाने के लिए क्या बात हुई… वकील : कहां पे हो पति : कौन बोल रहा है भइया वकील : अरे वकील साहब बोल रहे नहीं पहचाना पति : नम्बर नहीं आया आपका फोन पर दूसरे नम्बर से फोन किया है वकील : हां यह तो है दूसरे नम्बर से ही फोन किया है पति: जी भइया वकील: मैं कह रहा हूं उसमें परेशान न हो आपकी शादी एक साल बाद ही डायवोर्स होगा। एक साल से पहले डायवोर्स नहीं हो सकता पति : 19 को लेने जा रहे हैं आप बता दो क्या करें वकील : ले आओ कोई दिक्कत नहीं पति : आप बताओ मना करेगी तो क्या करें वकील : कह तो आओगी कैसे नहीं हम थाने में शिकायत दे देंगे। डायवोर्स एक साल से पहले होगा नहीं और होने में दो ढाई साल का समय लगेगा पति : जी वकील : तुम ले आओ यार खेलो, बच्चे वगैरह हो जाएंगे खुद ही सब शांत हो जाएगा ठीक पति: जी ठीक 50 हजार रुपए दिए तो वापस ले गए
जुलाई में ससुराल वाले फिर से उसे लेने आए और इस बार शिप्रा को ले जाने के लिए 50 हजार रुपए नगद भी दिया गया। मधु के मुताबिक बेटी पीजी कॉलेज से बीए थर्ड ईयर कर रही थी लेकिन पति और सास ने फीस देने से साफ मना कर दिया। इस पर उन लोगों ने रुपए दिए। मां और पिता का आरोप है, कि ससुरालीजन कहीं भी बाहर जाते थे, बेटी को ताले में बंद करके जाते थे। मां का कहना था कि गुरुवार सुबह 10 बजे बेटी को फोन मिलाया तो उसने नहीं उठाया। व्रत और तबीयत ठीक न होने के कारण शांत बैठ गई। कुछ देर बाद फिर से बेटी को फोन किया लेकिन नहीं उठाया। इस पर दामाद को फोन किया लेकिन उसने भी नहीं उठाया। इस पर उनको शंका हुई। वह लोग वहां पहुंचे तो कमरे में बाहर से दरवाजा बंद था। ससुरालीजनों की हवाइयां उड़ी थीं। इस पर तुरंत पुलिस को सूचना दे दी। कल्याणपुर पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और बारीकी से जांच की। पति ने फोन कर कहा-शिप्रा ने आत्महत्या कर ली
गुरुवार को रात लगभग 11 बजे पति आलोक शर्मा ने फोन कर जानकारी दी कि शिप्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मधु ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने बेटी की हत्या कर दी है। उन्होंने कहा जब वह लोग ससुराल पहुंचे तो गेट खुला था और बेटी का शव लटक रहा था।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर