<p style=”text-align: justify;”><strong>Kanpur News Today:</strong> कानपुर में प्रशासन की अनदेखी पर विरोध की एक अनोखी तस्वीर सामने आई है. यहां पर सीवरेज की समस्या की वजह से नालियों में पानी की निकासी रुक गई, जिसकी वजह से क्षेत्र में गंदगी और बदबू फैल गई. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए एक महिला पार्षद ने नाले में उतरकर सफाई शुरू कर दिया. जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दअरसल, कानपुर में लंबे समय से मेट्रो का काम चल रहा है. इस कार्य से बहुत से लोग प्रभावित भी हो रहे हैं, इसकी वजह यह है कि खुदाई के दौरान कई सड़कें खराब हो गई हैं. जिन पर चलना कठिन है. इसके साथ ही धूल और प्रदूषण भी बढ़ा है. साथ ही कई मकान की नींव पर असर पड़ा है, जिससे उनकी स्थिति कमजोर हुई है.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/juX3d6-A1bQ?si=Kso8pwTXzto-QsGl” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पार्षद ने की गंदे नाले की सफाई</strong><br />मेट्रो के काम की वजह से सीवरेज की समस्या शुरू हो गई है, क्योंकि सीवरों की गंदगी और उससे निकलने वाला गंदा पानी नालों में भर रहा है. नाले में गंदे पानी का निकास रुक गया है, जिससे क्षेत्र में गंदगी, बदबू की समस्या बनी हुई है. इससे कानपुर के वार्ड 14 में रहन वाले लोग परेशान है और कोई सुनने वाला नहीं है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी समस्या को देखते हुए बदबू और गंदगी से भर नाले में उतरकर महिला पार्षद ने सफाई करना शुरू कर दिया. यह सिर्फ महज एक विरोध नहीं है बल्कि इसके माध्यम से महिला पार्षद जनता की समस्या से मेट्रो प्रबंधन समेत अन्य जिम्मेदारों को जगाना चाहती हैं और उनका ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराना चाहती हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मेट्रो की खुदाई से सीवर ब्लॉक</strong><br />कानपुर के जूही क्षेत्र और यहां के वार्ड 14 में रहने वाले लोग लंबे समय से सीवर के भराव से परेशान हैं. जगह- जगह मेट्रो विभाग की ओर से की गई खुदाई ने कई घरों के सीवर लाइन को ब्लॉक कर दिया है. परेशान लोगों ने इसकी कई बार विभाग से शिकायत भी की, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और स्तिथि बदतर हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जिसके चलते क्षेत्र की पार्षद शालू कनौजिया ने खुद ऐसा कदम उठाया जो विभाग के लिए कार्यवाही और समाधान न करने के बदले में पलटवार साबित हो रहा है. पार्षद शालू कनौजिया ने खुद सीढ़ी लगाकर एक गंदे नाले में उतर कर गंदगी की सफाई की और उसके ब्लॉक को खोलने का काम शुरू कर दिया. पार्षद को देखकर स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और कार्यों की सराहना करते हुए जयकारे लगाने लगे और मेट्रो प्रबंधन के विरोध में नारेबाजी भी की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पार्षद ने सफाई की बताई वजह</strong><br />इस संबंध में पार्षद शालू कनौजिया ने बताया कि उनके क्षेत्र की जनता परेशान है. लोग सीवर भराव से जूझ रहे हैं, लेकिन मेट्रो के अधिकारी कान में तेल डालकर बैठे हुए हैं. उन्होंने कहा कि समस्याओं पर न कोई सुनने वाला और न ही कोई कुछ करने वाला है. इसकी वजह से हर ओर गंदगी दिखाई दे रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पार्षद शालू कनौजिया ने बताया कि ऐसे में नगर निगम मजबूर है और सफाई कर्मी भी परेशान हैं कि आखिर इस गंदगी को कैसे साफ किया जाए. उन्होंने कहा कि इस समस्या का जब कोई रास्ता नहीं निकला तो जाकर खुद नाले में उतरना पड़ा. शायद इससे मेट्रो के लोग जाग जाएं. एक महिला होने के चलते वे नाले की सफाई करेंगी तब अधिकारी भी इस पर शर्मिंदा होकर कोई सख्त कदम उठाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”अयोध्या: आतंकी की गिरफ्तारी के बाद और बढ़ी सुरक्षा, बड़े स्तर पर उठा जा रहे कदम, जानें प्लान” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ayodhya-ram-mandir-security-14-to-16-feet-high-boundary-wall-will-be-built-all-around-the-temple-2901719″ target=”_blank” rel=”noopener”>अयोध्या: आतंकी की गिरफ्तारी के बाद और बढ़ी सुरक्षा, बड़े स्तर पर उठा जा रहे कदम, जानें प्लान</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Kanpur News Today:</strong> कानपुर में प्रशासन की अनदेखी पर विरोध की एक अनोखी तस्वीर सामने आई है. यहां पर सीवरेज की समस्या की वजह से नालियों में पानी की निकासी रुक गई, जिसकी वजह से क्षेत्र में गंदगी और बदबू फैल गई. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए एक महिला पार्षद ने नाले में उतरकर सफाई शुरू कर दिया. जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दअरसल, कानपुर में लंबे समय से मेट्रो का काम चल रहा है. इस कार्य से बहुत से लोग प्रभावित भी हो रहे हैं, इसकी वजह यह है कि खुदाई के दौरान कई सड़कें खराब हो गई हैं. जिन पर चलना कठिन है. इसके साथ ही धूल और प्रदूषण भी बढ़ा है. साथ ही कई मकान की नींव पर असर पड़ा है, जिससे उनकी स्थिति कमजोर हुई है.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/juX3d6-A1bQ?si=Kso8pwTXzto-QsGl” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पार्षद ने की गंदे नाले की सफाई</strong><br />मेट्रो के काम की वजह से सीवरेज की समस्या शुरू हो गई है, क्योंकि सीवरों की गंदगी और उससे निकलने वाला गंदा पानी नालों में भर रहा है. नाले में गंदे पानी का निकास रुक गया है, जिससे क्षेत्र में गंदगी, बदबू की समस्या बनी हुई है. इससे कानपुर के वार्ड 14 में रहन वाले लोग परेशान है और कोई सुनने वाला नहीं है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी समस्या को देखते हुए बदबू और गंदगी से भर नाले में उतरकर महिला पार्षद ने सफाई करना शुरू कर दिया. यह सिर्फ महज एक विरोध नहीं है बल्कि इसके माध्यम से महिला पार्षद जनता की समस्या से मेट्रो प्रबंधन समेत अन्य जिम्मेदारों को जगाना चाहती हैं और उनका ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराना चाहती हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मेट्रो की खुदाई से सीवर ब्लॉक</strong><br />कानपुर के जूही क्षेत्र और यहां के वार्ड 14 में रहने वाले लोग लंबे समय से सीवर के भराव से परेशान हैं. जगह- जगह मेट्रो विभाग की ओर से की गई खुदाई ने कई घरों के सीवर लाइन को ब्लॉक कर दिया है. परेशान लोगों ने इसकी कई बार विभाग से शिकायत भी की, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और स्तिथि बदतर हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जिसके चलते क्षेत्र की पार्षद शालू कनौजिया ने खुद ऐसा कदम उठाया जो विभाग के लिए कार्यवाही और समाधान न करने के बदले में पलटवार साबित हो रहा है. पार्षद शालू कनौजिया ने खुद सीढ़ी लगाकर एक गंदे नाले में उतर कर गंदगी की सफाई की और उसके ब्लॉक को खोलने का काम शुरू कर दिया. पार्षद को देखकर स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और कार्यों की सराहना करते हुए जयकारे लगाने लगे और मेट्रो प्रबंधन के विरोध में नारेबाजी भी की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पार्षद ने सफाई की बताई वजह</strong><br />इस संबंध में पार्षद शालू कनौजिया ने बताया कि उनके क्षेत्र की जनता परेशान है. लोग सीवर भराव से जूझ रहे हैं, लेकिन मेट्रो के अधिकारी कान में तेल डालकर बैठे हुए हैं. उन्होंने कहा कि समस्याओं पर न कोई सुनने वाला और न ही कोई कुछ करने वाला है. इसकी वजह से हर ओर गंदगी दिखाई दे रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पार्षद शालू कनौजिया ने बताया कि ऐसे में नगर निगम मजबूर है और सफाई कर्मी भी परेशान हैं कि आखिर इस गंदगी को कैसे साफ किया जाए. उन्होंने कहा कि इस समस्या का जब कोई रास्ता नहीं निकला तो जाकर खुद नाले में उतरना पड़ा. शायद इससे मेट्रो के लोग जाग जाएं. एक महिला होने के चलते वे नाले की सफाई करेंगी तब अधिकारी भी इस पर शर्मिंदा होकर कोई सख्त कदम उठाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”अयोध्या: आतंकी की गिरफ्तारी के बाद और बढ़ी सुरक्षा, बड़े स्तर पर उठा जा रहे कदम, जानें प्लान” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ayodhya-ram-mandir-security-14-to-16-feet-high-boundary-wall-will-be-built-all-around-the-temple-2901719″ target=”_blank” rel=”noopener”>अयोध्या: आतंकी की गिरफ्तारी के बाद और बढ़ी सुरक्षा, बड़े स्तर पर उठा जा रहे कदम, जानें प्लान</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Nagpur News: विदर्भ में किसानों की खुदकुशी की बदलेगी तस्वीर, राहत लेकर आया पतंजलि का प्लांट- नितिन गडकरी
कानपुर में महिला पार्षद का अनोखा विरोध, गंदे नाले में उतरकर खुद की सफाई
