कानपुर में रविवार देर रात 6 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। हादसे में 5 लोग जिंदा जल गए। बिल्डिंग के पहले और दूसरे फ्लोर पर जूता-चप्पल बनाने का कारखाना है। तीसरी और चौथी मंजिल पर परिवार के लोग रहते थे। जैसे ही आग लगी कारोबारी दानिश बाहर भागकर आए। फिर उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी और तीनों बेटियां फंसी हुई हैं। वो आग की लपटों के बीच दौड़कर अंदर गए। परिवार को लेकर बाहर आ रहे थे। तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। बाहर दादा आवाज देते रहे, बेटे आ जाओ। लेकिन, वो पांचों की जलकर मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही दैनिक भास्कर रिपोर्टर मौके पर पहुंचा। यहां तस्वीरें विचलित कर देने वाली थी। पढ़िए भास्कर रिपोर्टर की आंखों देखी.. सबसे पहले जानिए कैसे हुई घटना
भास्कर टीम उस बिल्डिंग पर पहुंची। पहले, दूसरे और थर्ड फ्लोर तक फैक्ट्री थी। फिर हम चौथी मंजिल पर पहुंचे, जहां सारा सामान जला था। दीवार टूटी थी, बेड जलकर राख हो गया था। जमीन में एक महिला की लाश थी। जिसके बगल में एक बच्ची लिपटी थी। पीछे से आवाज आई- अरे राम-राम। सब जल गए। करीब 200 मीटर तक गए। फायर कर्मी लाशों को लेकर जा रहे थे। थोड़ा और आगे बढ़े, तो एक कमरा मिला। जहां पर पूरे परिवार की तस्वीर टगी थी, जो जलकर राख हो चुकी थी। आसपास वालों की आवाज आ रही थी। बेड टूटे थे। ड्रम फटा हुआ था। केमिकल बिखरे पड़े थे। आशंका है कि केमिकल की वजह से आग ने और विकराल रूप ले लिया। दादा बोले-मेरी आंखों के सामने परिवार खत्म हो गया
ये हादसा कानपुर में प्रेम नगर के मकान नंबर-105/733 में हुआ। दानिश के पिता कारोबारी अकील अहमद ने बताया-आग लगी और फिर तेज धमाकों के साथ केमिकल के ड्रम फटे और आग और विकराल हो गई। बेटा दानिश भागकर बाहर गया। फिर दोबारा पत्नी नाजली सबा (40), बेटियां सारा (15) सिमरा (12) इनाया (7) को बचाने के लिए आग की लपटों और धुएं के गुबार से होते हुए तीसरी मंजिल तक पहुंचा। आग में इस कदर घिरा कि उसकी परिवार समेत मौत हो गई। बिल्डिंग में आई दरार, बेसमेंट में 3 ब्लास्ट
जूते के कारखाने में आग लगने के बाद बेसमेंट में रखे गए जूते चिपकाने वाले केमिकल के ड्रम भी चपेट में आ गए। फिर एक के बाद एक 3 ब्लास्ट हुए। धमाकों के बाद आग ने विकराल रूप ले लिया और लपटें 6वें फ्लोर तक उठने लगीं। आग के कारण बिल्डिंग की दीवारों में दरारे आ गईं। तीन मंजिल तक भरे थे जूते-केमिकल
बचाव के समय मौके पर पहुंचीं महापौर प्रमिल पांडेय ने बताया-जिस बिल्डिंग में आग लगी थी, उसमें ग्राउंड फ्लोर से लेकर थर्ड फ्लोर तक जूते और केमिकल भरे थे। इस वजह से आग तेजी से फैल गई। चौथी और पांचवीं मंजिल पर कुछ परिवार थे, जो वहां पर फंस गए। 6 इमारतें खाली कराई गईं
प्रेम नगर निवासी अकील के बड़े बेटे दानिश का जूते-चप्पल का कारोबार है। 4 मंजिला बिल्डिंग में नीचे कारखाना है। तीसरी मंजिल पर उनके भाई कासिफ अपने परिवार के साथ रहते हैं। जबकि चौथी मंजिल पर दानिश, उनकी पत्नी और तीन बच्चियां रहती थीं। लोगों ने बताया कि रविवार रात करीब 8 बजे बिल्डिंग में आग लगी। आग कैसे लगी? यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल टीम ने तीसरी मंजिल पर फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया। लेकिन, चौथी मंजिल पर फंसे मोहम्मद दानिश (45), उनकी पत्नी तीन बेटियों को नहीं निकाला जा सका। पुलिस ने एहतियातन इस बिल्डिंग के आसपास की 6 इमारतों में रहने वाले परिवारों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया है। भीषण आग के बाद लोगों ने विभागों पर उठाए सवाल 1. आग लगने घटना के बाद पहुंचे लोगों का कहना था कि घनी आबादी की सकरी गलियों में फैक्ट्री चलाने की कौन परमिशन देता है। ये सब विभाग के अफसरों को क्यों नहीं दिखता है। इसी में नीचे जूता फैक्ट्री चल रही है और ऊपर परिवार रह रहे हैं। 2. मानकों को ताक पर रखकर बनाए गए इस 6 मंजिला बिल्डिंग का नक्शा पास करते समय केडीए और नगर निगम के अधिकारियों की क्या मजबूरियां होती हैं, अगर ये बिल्डिंग अवैध रूप से तान दी गई हैं तो इनको सील करने के लिए विभागों ने कार्रवाई क्यों नहीं की। 3. आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। ऐसे में बिजली विभाग कैसे कॉमर्शियल बिजली के इस्तेमाल की अनुमति दे देता है। साथ ही सबसे महत्वपूर्ण फायर की एनओसी इस कारखाने को कैसे मिली ये भी जांच का विषय है। आग के कारणों की एक्सपर्ट टीम कर रही जांच
ACP तेज बहादुर सिंह ने बताया- अभी तक आग बुझाई जा चुकी है। अब तक की जानकारी के अनुसार दानिश, उनकी पत्नी और 3 बच्चियों की मौत हुई। आग कारणों की एक्सपर्ट टीम जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ————————– ये खबर भी पढ़ें :- कानपुर में मां-बाप और 3 बेटियां जिंदा जलीं:4 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग, बेटी का शव मां से लिपटा मिला कानपुर में 4 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। हादसे में 5 लोग जिंदा जल गए। मरने वालों में मां-बाप और 3 बेटियां हैं। बिल्डिंग के पहले और दूसरे फ्लोर पर जूता-चप्पल बनाने का कारखाना है। तीसरी और चौथी मंजिल पर परिवार के लोग रहते हैं। रविवार रात करीब 8 बजे बिल्डिंग पहले फ्लोर में आग लगी। देखते ही देखते आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई। घरों में रखे सिलेंडर, केमिकल और एसी फटने से इलाके में दहशत फैल गई। पढ़ें पूरी खबर कानपुर में रविवार देर रात 6 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। हादसे में 5 लोग जिंदा जल गए। बिल्डिंग के पहले और दूसरे फ्लोर पर जूता-चप्पल बनाने का कारखाना है। तीसरी और चौथी मंजिल पर परिवार के लोग रहते थे। जैसे ही आग लगी कारोबारी दानिश बाहर भागकर आए। फिर उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी और तीनों बेटियां फंसी हुई हैं। वो आग की लपटों के बीच दौड़कर अंदर गए। परिवार को लेकर बाहर आ रहे थे। तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। बाहर दादा आवाज देते रहे, बेटे आ जाओ। लेकिन, वो पांचों की जलकर मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही दैनिक भास्कर रिपोर्टर मौके पर पहुंचा। यहां तस्वीरें विचलित कर देने वाली थी। पढ़िए भास्कर रिपोर्टर की आंखों देखी.. सबसे पहले जानिए कैसे हुई घटना
भास्कर टीम उस बिल्डिंग पर पहुंची। पहले, दूसरे और थर्ड फ्लोर तक फैक्ट्री थी। फिर हम चौथी मंजिल पर पहुंचे, जहां सारा सामान जला था। दीवार टूटी थी, बेड जलकर राख हो गया था। जमीन में एक महिला की लाश थी। जिसके बगल में एक बच्ची लिपटी थी। पीछे से आवाज आई- अरे राम-राम। सब जल गए। करीब 200 मीटर तक गए। फायर कर्मी लाशों को लेकर जा रहे थे। थोड़ा और आगे बढ़े, तो एक कमरा मिला। जहां पर पूरे परिवार की तस्वीर टगी थी, जो जलकर राख हो चुकी थी। आसपास वालों की आवाज आ रही थी। बेड टूटे थे। ड्रम फटा हुआ था। केमिकल बिखरे पड़े थे। आशंका है कि केमिकल की वजह से आग ने और विकराल रूप ले लिया। दादा बोले-मेरी आंखों के सामने परिवार खत्म हो गया
ये हादसा कानपुर में प्रेम नगर के मकान नंबर-105/733 में हुआ। दानिश के पिता कारोबारी अकील अहमद ने बताया-आग लगी और फिर तेज धमाकों के साथ केमिकल के ड्रम फटे और आग और विकराल हो गई। बेटा दानिश भागकर बाहर गया। फिर दोबारा पत्नी नाजली सबा (40), बेटियां सारा (15) सिमरा (12) इनाया (7) को बचाने के लिए आग की लपटों और धुएं के गुबार से होते हुए तीसरी मंजिल तक पहुंचा। आग में इस कदर घिरा कि उसकी परिवार समेत मौत हो गई। बिल्डिंग में आई दरार, बेसमेंट में 3 ब्लास्ट
जूते के कारखाने में आग लगने के बाद बेसमेंट में रखे गए जूते चिपकाने वाले केमिकल के ड्रम भी चपेट में आ गए। फिर एक के बाद एक 3 ब्लास्ट हुए। धमाकों के बाद आग ने विकराल रूप ले लिया और लपटें 6वें फ्लोर तक उठने लगीं। आग के कारण बिल्डिंग की दीवारों में दरारे आ गईं। तीन मंजिल तक भरे थे जूते-केमिकल
बचाव के समय मौके पर पहुंचीं महापौर प्रमिल पांडेय ने बताया-जिस बिल्डिंग में आग लगी थी, उसमें ग्राउंड फ्लोर से लेकर थर्ड फ्लोर तक जूते और केमिकल भरे थे। इस वजह से आग तेजी से फैल गई। चौथी और पांचवीं मंजिल पर कुछ परिवार थे, जो वहां पर फंस गए। 6 इमारतें खाली कराई गईं
प्रेम नगर निवासी अकील के बड़े बेटे दानिश का जूते-चप्पल का कारोबार है। 4 मंजिला बिल्डिंग में नीचे कारखाना है। तीसरी मंजिल पर उनके भाई कासिफ अपने परिवार के साथ रहते हैं। जबकि चौथी मंजिल पर दानिश, उनकी पत्नी और तीन बच्चियां रहती थीं। लोगों ने बताया कि रविवार रात करीब 8 बजे बिल्डिंग में आग लगी। आग कैसे लगी? यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल टीम ने तीसरी मंजिल पर फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया। लेकिन, चौथी मंजिल पर फंसे मोहम्मद दानिश (45), उनकी पत्नी तीन बेटियों को नहीं निकाला जा सका। पुलिस ने एहतियातन इस बिल्डिंग के आसपास की 6 इमारतों में रहने वाले परिवारों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया है। भीषण आग के बाद लोगों ने विभागों पर उठाए सवाल 1. आग लगने घटना के बाद पहुंचे लोगों का कहना था कि घनी आबादी की सकरी गलियों में फैक्ट्री चलाने की कौन परमिशन देता है। ये सब विभाग के अफसरों को क्यों नहीं दिखता है। इसी में नीचे जूता फैक्ट्री चल रही है और ऊपर परिवार रह रहे हैं। 2. मानकों को ताक पर रखकर बनाए गए इस 6 मंजिला बिल्डिंग का नक्शा पास करते समय केडीए और नगर निगम के अधिकारियों की क्या मजबूरियां होती हैं, अगर ये बिल्डिंग अवैध रूप से तान दी गई हैं तो इनको सील करने के लिए विभागों ने कार्रवाई क्यों नहीं की। 3. आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। ऐसे में बिजली विभाग कैसे कॉमर्शियल बिजली के इस्तेमाल की अनुमति दे देता है। साथ ही सबसे महत्वपूर्ण फायर की एनओसी इस कारखाने को कैसे मिली ये भी जांच का विषय है। आग के कारणों की एक्सपर्ट टीम कर रही जांच
ACP तेज बहादुर सिंह ने बताया- अभी तक आग बुझाई जा चुकी है। अब तक की जानकारी के अनुसार दानिश, उनकी पत्नी और 3 बच्चियों की मौत हुई। आग कारणों की एक्सपर्ट टीम जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ————————– ये खबर भी पढ़ें :- कानपुर में मां-बाप और 3 बेटियां जिंदा जलीं:4 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग, बेटी का शव मां से लिपटा मिला कानपुर में 4 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। हादसे में 5 लोग जिंदा जल गए। मरने वालों में मां-बाप और 3 बेटियां हैं। बिल्डिंग के पहले और दूसरे फ्लोर पर जूता-चप्पल बनाने का कारखाना है। तीसरी और चौथी मंजिल पर परिवार के लोग रहते हैं। रविवार रात करीब 8 बजे बिल्डिंग पहले फ्लोर में आग लगी। देखते ही देखते आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई। घरों में रखे सिलेंडर, केमिकल और एसी फटने से इलाके में दहशत फैल गई। पढ़ें पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
कानपुर में 5 लोगों के जिंदा जलने की आंखों देखी:पिता बचकर बाहर निकल आया था, बचाने के लिए लपटों के बीच घुसा
