कारोबारी से 53 लाख रुपये की ठगी:ओडिशा की कंपनी ने मंगाया था माल; पेमेंट मांगा तो देने लगे गाली, FIR दर्ज

कारोबारी से 53 लाख रुपये की ठगी:ओडिशा की कंपनी ने मंगाया था माल; पेमेंट मांगा तो देने लगे गाली, FIR दर्ज

नवाबगंज के आजादनगर निवासी शहर के बड़े स्टील कारोबारी राहुल सूद से ठगी हो गई। ओडिशा के दो कारोबारी ने 53.17 लाख रुपये का माल मंगा रुपये देने से इंकार कर दिया। थाने में सुनवाई न होने पर पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर के आदेश पर नवाबगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। रिमझिम इस्पात के नाम से फर्म
राहुल सूद का मेसर्स रिमझिम इस्पात लिमिटेड के नाम से फर्म है। जिसके वह प्रबंधक हैं। उनकी कम्पनी स्टेनलेस स्टील के उत्पाद के निर्माण विक्रय का कार्य करती है। राहुल के अनुसार पिछले साल ओडिशा के भुवनेश्वर बोमिखाल की कंपनी मेसर्स रेडान स्टील प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अनुराग पांडा और राकेश कुमार जेना ने व्यापार के सिलसिले में उनके संपर्क किया था। माल सप्लाई का दिया था आश्वासन
उस दौरान कंपनी के निदेशकों ने माल की सप्लाई होते ही भुगतान करने का आश्वासन दिया था। शर्तों के मुताबिक भुगतान में देरी होने पर उन्हें 24 प्रतिशत ब्याज देने की बात कही गई थी। जिसके बाद उन्होंने अनुराग पांडा और राकेश कुमार जेना के कहने पर 42 लाख, 5 हजार, 770 रुपये का माल भेज दिया था। जो ब्याज सहित वर्तमान में 53 लाख,17 हजार,13 रुपये का बकाया हो गया है। नवाबगंज पुलिस ने शुरू की जांच
शर्तों के अनुसार जब उन्होंने रुपये की मांग की तो मेसर्स रेडान स्टील प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों ने टाल मटोल शुरू कर दिया। दबाव बनाने पर रुपये देने से इंकार करते हुए गाली गलौज की। इसके बाद से फोन उठाना बंद कर दिया। ठगी को एहसास होने पर उन्होंने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। जिसके बाद नवाबगंज पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नवाबगंज के आजादनगर निवासी शहर के बड़े स्टील कारोबारी राहुल सूद से ठगी हो गई। ओडिशा के दो कारोबारी ने 53.17 लाख रुपये का माल मंगा रुपये देने से इंकार कर दिया। थाने में सुनवाई न होने पर पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर के आदेश पर नवाबगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। रिमझिम इस्पात के नाम से फर्म
राहुल सूद का मेसर्स रिमझिम इस्पात लिमिटेड के नाम से फर्म है। जिसके वह प्रबंधक हैं। उनकी कम्पनी स्टेनलेस स्टील के उत्पाद के निर्माण विक्रय का कार्य करती है। राहुल के अनुसार पिछले साल ओडिशा के भुवनेश्वर बोमिखाल की कंपनी मेसर्स रेडान स्टील प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अनुराग पांडा और राकेश कुमार जेना ने व्यापार के सिलसिले में उनके संपर्क किया था। माल सप्लाई का दिया था आश्वासन
उस दौरान कंपनी के निदेशकों ने माल की सप्लाई होते ही भुगतान करने का आश्वासन दिया था। शर्तों के मुताबिक भुगतान में देरी होने पर उन्हें 24 प्रतिशत ब्याज देने की बात कही गई थी। जिसके बाद उन्होंने अनुराग पांडा और राकेश कुमार जेना के कहने पर 42 लाख, 5 हजार, 770 रुपये का माल भेज दिया था। जो ब्याज सहित वर्तमान में 53 लाख,17 हजार,13 रुपये का बकाया हो गया है। नवाबगंज पुलिस ने शुरू की जांच
शर्तों के अनुसार जब उन्होंने रुपये की मांग की तो मेसर्स रेडान स्टील प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों ने टाल मटोल शुरू कर दिया। दबाव बनाने पर रुपये देने से इंकार करते हुए गाली गलौज की। इसके बाद से फोन उठाना बंद कर दिया। ठगी को एहसास होने पर उन्होंने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। जिसके बाद नवाबगंज पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर