आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मैनपुरी के कटहल थानाक्षेत्र में कार पलटने से केसर पान मसाला के मालिक हरीश मखीजा की पत्नी प्रीति मखीजा की मौत हो गई थी। रिश्तेदारों के मुताबिक कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि एक्सप्रेसवे पर लगी 10 जालियों को तोड़ते हुए डिवाइडर से टकराई। इसके बाद कार पलट गई। टायर फटने के बाद कार बेकाबू हुई थी। हादसे के दौरान कार के बाहर गिर गई थी
तिलकराज शर्मा के मुताबिक डिवाइडर से टकराते ही कार के एयरबैग खुल गए। इसके चलते कार में आगे बैठीं लैंडमार्क होटल के मालिक दीपक कोठारी की पत्नी दीप्ती कोठारी और ड्राइवर अनुराग रावत को चोटें नहीं आईं। जबकि कार का शीशा टूटने से केसर पान मसाला निर्माता की पत्नी प्रीति मखीजा बाहर गिर गईं, जिससे उनकी डेथ हो गई। दिप्ती और ड्राइवर को कानपुर लाया गया
शनिवार देर रात दीप्ती कोठारी और ड्राइवर को सैफई एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया। हालांकि पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक दीप्ती की गर्दन के पास कुछ चोटें हैं। उन्हें पारस यश कोठारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 7 डॉक्टर्स की निगरानी में उन्हें कानपुर लाया गया है। अब पढ़िये पूरा मामला…
स्वरूप नगर निवासी उद्योगपति केसर समूह के मालिक हरीश मखीजा पत्नी प्रीति के साथ एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए आगरा के लिए निकले थे। उद्योग पति दीपक कोठारी और उनकी पत्नी दीप्ती भी अपनी कार से साथ में चल रहे थे। अरौल के पास हाइवे पर चढ़ने से पहले हरीश मखीजा, दीपक कोठारी के साथ कार में बैठ गए, जबकि दीपक की पत्नी दीप्ती हरीश की कार में प्रीति के साथ बैठ गईं। मैनपुरी के करहल क्षेत्र में हाइवे पर प्रीति की कार का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दीपक की पत्नी दीप्ति व चालक घायल हो गए थे। शनिवार को कानपुर में हुआ अंतिम संस्कार
कानपुर में दोपहर करीब 1 बजकर 20 मिनट पर शव अंतिम संस्कार के लिए निकला। कंपनी बाग स्थित गुरुद्वारे में कुछ देर रोकने के बाद घाट पहुंचकर अंतिम संस्कार किया गया। वहीं विधायक अभिजीत सिंह सांगा, नीलिमा कटियार, मशहूर उद्योगपति तिलक राज शर्मा, लैंडमार्क के मालिक विकास मल्होत्रा, विजय कपूर, अजय कपूर, संजय कपूर, व्यापारी नेता समेत कई नामचीन लोगों घर और घाट पहुंचे। दिल्ली से कानपुर पहुंचीं बेटियां
वहीं हरीश और प्रीती की तीन बेटियों में निकिता, दृष्टि की शादी हो चुकी है, दोनों दिल्ली में रहती हैं। जबकि मनीषा अविवाहित हैं। हादसे की जानकारी पर होने पर बदहवास निकिता और दृष्टि तड़के घर पहुंची। मां का शव देखकर बेटियां खुद को नहीं संभाल पाई। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मैनपुरी के कटहल थानाक्षेत्र में कार पलटने से केसर पान मसाला के मालिक हरीश मखीजा की पत्नी प्रीति मखीजा की मौत हो गई थी। रिश्तेदारों के मुताबिक कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि एक्सप्रेसवे पर लगी 10 जालियों को तोड़ते हुए डिवाइडर से टकराई। इसके बाद कार पलट गई। टायर फटने के बाद कार बेकाबू हुई थी। हादसे के दौरान कार के बाहर गिर गई थी
तिलकराज शर्मा के मुताबिक डिवाइडर से टकराते ही कार के एयरबैग खुल गए। इसके चलते कार में आगे बैठीं लैंडमार्क होटल के मालिक दीपक कोठारी की पत्नी दीप्ती कोठारी और ड्राइवर अनुराग रावत को चोटें नहीं आईं। जबकि कार का शीशा टूटने से केसर पान मसाला निर्माता की पत्नी प्रीति मखीजा बाहर गिर गईं, जिससे उनकी डेथ हो गई। दिप्ती और ड्राइवर को कानपुर लाया गया
शनिवार देर रात दीप्ती कोठारी और ड्राइवर को सैफई एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया। हालांकि पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक दीप्ती की गर्दन के पास कुछ चोटें हैं। उन्हें पारस यश कोठारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 7 डॉक्टर्स की निगरानी में उन्हें कानपुर लाया गया है। अब पढ़िये पूरा मामला…
स्वरूप नगर निवासी उद्योगपति केसर समूह के मालिक हरीश मखीजा पत्नी प्रीति के साथ एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए आगरा के लिए निकले थे। उद्योग पति दीपक कोठारी और उनकी पत्नी दीप्ती भी अपनी कार से साथ में चल रहे थे। अरौल के पास हाइवे पर चढ़ने से पहले हरीश मखीजा, दीपक कोठारी के साथ कार में बैठ गए, जबकि दीपक की पत्नी दीप्ती हरीश की कार में प्रीति के साथ बैठ गईं। मैनपुरी के करहल क्षेत्र में हाइवे पर प्रीति की कार का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दीपक की पत्नी दीप्ति व चालक घायल हो गए थे। शनिवार को कानपुर में हुआ अंतिम संस्कार
कानपुर में दोपहर करीब 1 बजकर 20 मिनट पर शव अंतिम संस्कार के लिए निकला। कंपनी बाग स्थित गुरुद्वारे में कुछ देर रोकने के बाद घाट पहुंचकर अंतिम संस्कार किया गया। वहीं विधायक अभिजीत सिंह सांगा, नीलिमा कटियार, मशहूर उद्योगपति तिलक राज शर्मा, लैंडमार्क के मालिक विकास मल्होत्रा, विजय कपूर, अजय कपूर, संजय कपूर, व्यापारी नेता समेत कई नामचीन लोगों घर और घाट पहुंचे। दिल्ली से कानपुर पहुंचीं बेटियां
वहीं हरीश और प्रीती की तीन बेटियों में निकिता, दृष्टि की शादी हो चुकी है, दोनों दिल्ली में रहती हैं। जबकि मनीषा अविवाहित हैं। हादसे की जानकारी पर होने पर बदहवास निकिता और दृष्टि तड़के घर पहुंची। मां का शव देखकर बेटियां खुद को नहीं संभाल पाई। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर