गोरखपुर के शाहपुर इलाके में एक महिला ने अपने नवजात शिशु को बेच दिया था। बताया जा रहा है कि महिला ने नर्सिंग होम के एक कर्मचारी के नि:संतान रिश्तेदार को 80 हजार रुपए में बच्चा सौंपा था। लेकिन बाद में, महिला ने शाहपुर थाने में शिकायत दर्ज कर दी। इसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बच्चे को वापस दिलाया। पढ़ें पूरी खबर अलीगढ़ के खेरेश्वर चौराहे पर गोली चलाने वाले 3 गिरफ्तार; कीचड़ के छीटे पड़ने पर की थी फायरिंग अलीगढ़ में खेरेश्वर मंदिर चौराहे पर 12 सितंबर को कार से कीचड़ उछलने की मामूली बात पर विवाद के बाद गोली चलाने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद हो गई है। इसी पिस्टल से आरोपियों ने गोली चलाई थी, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था। पढ़ें पूरी खबर गोरखपुर के शाहपुर इलाके में एक महिला ने अपने नवजात शिशु को बेच दिया था। बताया जा रहा है कि महिला ने नर्सिंग होम के एक कर्मचारी के नि:संतान रिश्तेदार को 80 हजार रुपए में बच्चा सौंपा था। लेकिन बाद में, महिला ने शाहपुर थाने में शिकायत दर्ज कर दी। इसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बच्चे को वापस दिलाया। पढ़ें पूरी खबर अलीगढ़ के खेरेश्वर चौराहे पर गोली चलाने वाले 3 गिरफ्तार; कीचड़ के छीटे पड़ने पर की थी फायरिंग अलीगढ़ में खेरेश्वर मंदिर चौराहे पर 12 सितंबर को कार से कीचड़ उछलने की मामूली बात पर विवाद के बाद गोली चलाने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद हो गई है। इसी पिस्टल से आरोपियों ने गोली चलाई थी, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था। पढ़ें पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल के 1100 स्कूलों में ठप पड़ी वोकेश्नल शिक्षा:2174 टीचर आज से हड़ताल पर; शिमला के चौड़ा मैदान में करेंगे प्रदर्शन
हिमाचल के 1100 स्कूलों में ठप पड़ी वोकेश्नल शिक्षा:2174 टीचर आज से हड़ताल पर; शिमला के चौड़ा मैदान में करेंगे प्रदर्शन हिमाचल प्रदेश के 1100 से ज्यादा सरकारी स्कूलों में आज से वोकेश्नल सब्जेक्ट की पढ़ाई पूरी तरह ठप पड़ गई है। वोकेश्नल टीचर सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को बाहर करने, समय पर सैलरी देने और दिवाली पर भी एरियर नहीं देने से नाखुश है। इस वजह से शिमला के चौड़ा मैदान में आज और कल प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। प्रदेश के सरकारी हाई व सेकेंडरी स्कूलों में साल 2013 से वोकेश्नल सब्जेक्ट 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जा रहा है। इन पाठ्यक्रमों में 80 हजार से ज्यादा छात्र पंजीकृत है। मगर आज तक वोकेश्नल टीचर की सेवाएं निजी कंपनियों के माध्यम से ली जा रही है। शिक्षा विभाग ने 17 कंपनियां पंजीकृत कर रखी हैरानी इस बात की है कि शिक्षा विभाग ने इसके लिए एक-दो नहीं बल्कि पूरी 17 कंपनियां पंजीकृत कर रखी है। वोकेश्नल टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्वनी ने बताया कि अधिकांश कंपनियों ने दिवाली पर भी उनका एरियर नहीं दिया, जबकि शिक्षा निदेशक ने 5 अक्टूबर को एक ऑर्डर जारी किए थे, जिसमें कहा गया कि 20 अक्टूबर तक सभी वोकेश्नल टीचर को सैलरी का एरियर एकमुश्त दिया जाए। उन्होंने बताया कि कुछ कंपनियों ने एक-दो महीने का एरियर दिया है, जबकि शिक्षा निदेशक के ऑर्डर के मुताबिक छह माह के एरियर का भुगतान एकमुश्त होना था। सैलरी भी 28 अक्टूबर को नहीं दी गई राज्य सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों को दिवाली को देखते हुए 28 अक्टूबर को सैलरी का भुगतान किया है। मगर वोकेश्नल टीचर को अब तक अक्टूबर की सैलरी नहीं मिल पाई। अश्वनी कुमार ने बताया, आज और कल शिमला के चौड़ा मैदान में वोकेश्नल टीचर प्रदर्शन करेंगे। यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह हड़ताल को आगामी दिनों में भी जारी रख सकते हैं। दक्ष कामगार तैयार करने को वोकेश्नल पाठयक्रम सरकारी स्कूलों में वोकेश्नल टीचर केंद्र सरकार की स्कूलों में दक्ष कामगार तैयार करने की योजना के तहत रखे गए हैं। इनमें 90 प्रतिशत बजट केंद्र और 10 फीसदी बजट राज्य सरकार देती है। सरकार ने इस साल इनका मानदेय अप्रैल माह में बढ़ा दिया था। इसका भुगतान अब तक नहीं हो पाया था। इसे देखते हुए शिक्षा निदेशक ने 20 अक्टूबर तक कंपनियों को बढ़े हुए वेतन का एरियर देने के आदेश जारी किए थे। कई सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों ने विभाग के आदेशों की भी परवाह नहीं की और टीचरों को दिवाली पर भी एरियर नहीं दिया गया।
भारत-पाक सरहद पर देश की पहली चाय की दुकान:आईटीआई पास को नहीं मिली नौकरी तो आया आइडिया, बना आकर्षण का केंद्र
भारत-पाक सरहद पर देश की पहली चाय की दुकान:आईटीआई पास को नहीं मिली नौकरी तो आया आइडिया, बना आकर्षण का केंद्र फाजिल्का में भारत-पाकिस्तान सरहदी इलाके के गांव आसफवाला में आईटीआई पास नौजवान ने चाय की दुकान खोली है l दुकान नई नहीं बल्कि कई बरस पुरानी है l लेकिन अब 12वीं कक्षा पास करने के बाद आईटीआई पास नौजवान को जब नौकरी नहीं मिली, तो उसने अपने पिता की दुकान को संभाल लिया है l भारत पाक सरहद की तरफ से हिंदुस्तान में दाखिल होते ही उसे हिंदुस्तान की पहली चाय की दुकान का नाम दे दिया है l जो भारत-पाकिस्तान सरहद पर आने जाने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है l नौकरी नहीं मिलने पर पिता की दुकान संभाली जानकारी देते हुए नौजवान सुरेश कुमार ने बताया कि पिछले कई वर्षों से उसके पिता खजान सिंह गांव असफवाला में ही चाय का काम करते हैं l वह दो भाई और एक उनकी बहन है l सुरेश कुमार का कहना है कि उसने 12वीं कक्षा पास करने के बाद आईटीआई की है। आईटीआई पास करने के बाद उसे उम्मीद थी कि उसे कहीं नौकरी मिलेगी l लेकिन आखिरकार उसने अपने पिता की गांव में ही जद्दी दुकान को संभाल लिया है l रिट्रीट सेरेमनी के बाद लगती है भीड़ भारत पाकिस्तान सरहद से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर बनी इस दुकान को उसने हिंदुस्तान की पहली चाय की दुकान का नाम दिया है l जो इलाके के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है l वजह यह है कि भारत पाकिस्तान सरहद की सादकी चौकी पर रोजाना रिट्रीट सेरेमनी होती है l सेरेमनी देख वापस फाजिल्का तरफ आने वाले लोगों के लिए पाकिस्तान की ओर से हिंदुस्तान में दाखिल होते हिंदुस्तान की यह पहले वह चाय की दुकान है। जहां लोग अब रुक कर चाय पी कर जाते हैं l सुरेश कुमार का कहना है कि उसके गांव में घर के पशुओं का दूध चाय के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है l जिससे वह खुद मसालेदार स्वादिष्ट चाय बना लोगों के सामने पेश करता है l
मोगा में ग्रंथी ने बनाया मामा-भांजी का फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट:निहंग जत्थेबंदियों ने किया हंगामा, एक महीने पहले भागी थी लड़की
मोगा में ग्रंथी ने बनाया मामा-भांजी का फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट:निहंग जत्थेबंदियों ने किया हंगामा, एक महीने पहले भागी थी लड़की मोगा के लाल सिंह रोड स्थित बने संगतसर गुरुद्वारा साहिब में उस समय हंगामा हो गया, जब एक महीने पहले घर से भागी मेहना की रहने वाली लड़की और उसके मामा का नकली मैरिज सर्टिफिकेट बनाने का मामला सामने आया। लड़की के परिजनों को नकली मैरिज सर्टिफिकेट हाथ लग गया, जिसके बाद निहंग जत्थेबंदियों को सूचित किया गया। आज निहंग जत्थेबंदियों की ओर से गुरुद्वारा साहिब में आकर ग्रंथी से पूछताछ की तो ग्रंथी ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि 2000 रुपए लेकर उसने फर्जी सर्टिफिकेट बनाया। बिना बताए गई लड़की लकड़ी की माता ने बताया कि, उसकी लड़की एक महीने पहले घर से बिना कुछ बताए चली गई थी। जिस पर परिजनों ने मेहना थाना पुलिस को सूचित किया था, परंतु पुलिस ने की भी समाधान नहीं किया। जब हमे पता चला मेरे भाई ने मेरी बेटी को कहीं छुपाया हुआ है तो उसके पास से गुरुद्वारा साहिब का नकली मैरिज सर्टिफिकेट मिला। जिसकी जानकारी हमने निहंग जत्थेबंदियों को दी। निहंग गुरुद्वारा साहिब पहुंचे और गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी से पूछताछ की तो ग्रंथी ने अपनी गलती मानते हुए बताया कि उसने दो हजार रुपए लेकर शादी का नकली सर्टिफिकेट बनाया है। महिला ने कहा हमें हमारी बेटी मिलनी चाहिए। श्री ग्रंथ साहिब को दूसरे गुरुद्वारा साहिब भेजा वहीं, गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी जरनैल सिंह ने कहा के उसने 2000 रुपए में दोनों की शादी का नकली मैरिज सर्टिफिकेट बनाकर दिया है। उसने गलती की है, आगे से ऐसा काम नहीं करेगा। एक नूर खालसा फौज के हरदीप सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि लाल सिंह रोड स्थित गुरुद्वारा संगतसर साहिब में ग्रंथी जरनैल सिंह ने पैसे लेकर मामा-भांजी का नकली मैरिज सर्टिफिकेट बनाया है। पहले भी जरनैल सिंह की शिकायत आई थी, उसने तब माफी मांग ली थी। आज फिर इसकी शिकायत मिली तो जरनैल सिंह ने मना के उसने 2000 रुपए के बदले नकली सर्टिफिकेट बनाकर दिया था। उन्होंने बताया कि आज हमने गुरुद्वारा साहिब से श्री ग्रंथ साहिब को ले लिया है और दूसरे गुरुद्वारा साहिब में भेज दिया है, जिससे जरनैल सिंह जैसे लोग इनकी बेअदबी ना कर सके और गलत तरीके से पैसे ना ले सके।