वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर नाम पूछकर मुस्लिम युवक की पिटाई के मामले ने नया मोड़ लिया है। सोमवार को गंगा आरती के समय मुस्लिम युवक ने किसी युवती को बैड टच किया। आरती में शामिल श्रद्धालुओं ने युवक की पिटाई कर दी। युवक ने कहा था कि मैं मुस्लिम हूं और गंगा आरती में शामिल होने आया हूं, इसलिए मेरे साथ मारपीट की गई है। उसके आरोप थे कि पहले मेरा नाम पूछा, फिर मुझे पीटा गया। बैड टच मानते हुए पुलिस ने जांच शुरू की। मगर CCTV देखने के बाद पुलिस ने ATS को पूरा केस शिफ्ट किया है। पुलिस मुस्लिम युवक की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है। माना जा रहा है कि पूरे मामले को धार्मिक एंगल देने की कोशिश की गई। ATS की टीम ने घाट पर छानबीन की। CCTV अपने कब्जे में लिया। अब वो 3 पॉइंट समझिए, जिस पर अस्पताल में युवक से पूछताछ की जाएगी… चौरहट का आतंकी कनेक्शन, इसलिए ATS कर रही छानबीन
इस मामले की जांच ATS इसलिए भी कर रही है, क्योंकि गंगा घाट पर पीटने वाले मुस्लिम युवक का ताल्लुक चौरहट इलाके से है। दरअसल, जनवरी 2020 में ATS ने वाराणसी के छित्तूपुर इलाके से राशिद अहमद को गिरफ्तार किया था। उसकी मां अपने पति से अलग होकर अपने मायके चौरहट, पड़ाव, चंदौली में रह रही थी। वहीं राशिद भी रहता था और पोस्टर लगाने का काम करता था। वह दो बार अपनी खाला के घर पाकिस्तान गया था। खाला की लड़की के प्यार में पड़े राशिद को वहां उसके रिश्तेदारों ने ISI के लिए काम करने के लिए तैयार किया था। वह साल 2018 में कराची अपनी मौसी के घर गया था। इसके बाद वहां ISI के संपर्क में आया। 2019 से वह देश के महत्वपूर्ण स्थानों और सैन्य ठिकानों की तस्वीरें ISI को भेजता था। उसने मोबाइल से सैन्य तथा चंदौली में CRPF के ठिकानों की फोटो खींचकर पाकिस्तान में बैठे ISI को भेजे थे। लखनऊ की विशेष NIA अदालत ने 5 मार्च को जासूसी केस में आरोपी मोहम्मद राशिद को दोषी ठहराया था। युवक की पिटाई के आरोपी फरार
युवक की पिटाई मामले में पुलिस ने शिवम गुप्ता, सुशांत मिश्रा, हनुमान यादव के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है। इसके अलावा 6-7 अज्ञात में शामिल हैं। यह सभी लोग फरार हैं। उनके घर पर पुलिस छानबीन करने पहुंची थी। सभी आरोपी गंगा सेवा निधि से जुड़े हुए हैं। ये वही संस्था है, जो दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती करवाती है। वाराणसी के शहर मुफ्ती मौलाना बातिन ने कहा- इस तरह की घटना से धार्मिक नफरत बढ़ेगी। कुछ लोगों ने सोची समझी साजिश की है। दोषियों को सामने लाना चाहिए। युवक को इतनी बेरहमी से पीटा है कि उसके कपड़े फट गए। पूरा शरीर लहूलुहान हो गया। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने काम में लापरवाही बरतने पर दशाश्वमेध थाना प्रभारी योगेंद्र प्रसाद को लाइन हाजिर कर दिया है। अब युवक के बयान पढ़िए… मैं घूमने गया था, नाम पूछकर मुझे पीटा
शहर के चौरहट पुरानी बस्ती पड़ाव निवासी नाबालिग युवक ने कहा- मैं सोमवार शाम गंगाघाट की ओर घूमने गया था। दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के बाद सीढ़ियों पर बैठ गया। तभी अचानक 8-10 युवक आए। पूछा-तुम घाट पर क्यों आए हो? जवाब नहीं मिला तो पीटना शुरू कर दिया। लात-घूसे बरसाए। फिर मुझे खींचकर सीढ़ियों के ऊपर ले गए। उनके हाथों में रॉड, लाठी और डंडे थे। सभी ने मुझे गंगा सेवा निधि आरती के कार्यालय में बंद करके पीटा। फिर मुझे बाहर सीढ़ियों पर फेंक दिया। कुछ देर बाद होश आने के बाद किसी तरह अपने घर पहुंचा। परिजनों को घटना के बारे में बताया। शरीर पर लाठी और रॉड से पिटाई के निशान थे। इसके बाद परिजन उसे थाने और फिर अस्पताल ले गए। यहां पुलिस को शिकायत दी। पिता ने कहा- हाथ टच हुआ होगा, मेरे बेटे को पीट दिया
दैनिक भास्कर ऐप टीम कबीरचौरा मंडलीय चिकित्सालय में परिवार से मिलने पहुंची। युवक को वार्ड नंबर-दो में बेड नंबर 18 पर भर्ती कराया गया है। इस वार्ड के बाहर पुलिस के दो जवान मुश्तैदी से पहरे पर तैनात मिले। पूछताछ के बाद ही किसी को मिलने की अनुमति दी जा रही थी। नाबालिग के पिता ने कहा– मैं ट्राली चलाता हूं। वह मेरा इकलौता बेटा है। बड़ी बेटी इंटर पास है और छोटी बेटी तीसरी क्लास में पढ़ती है। हम चार भाई हैं, सभी पड़ाव क्षेत्र की पुरानी चौरहट कॉलोनी में रहते हैं। घर की सीमित आमदनी में मदद करने के लिए बेटे को उसकी नानी के पास दालमंडी भेज दिया था, ताकि वह वहीं रहकर कुछ कमाई कर सके। वह कुछ दिनों से दालमंडी में सूट की दुकान ‘नाज़ फैब्रिक्स’ पर काम कर रहा था। सोमवार को माल लेकर घाट पर गया था। वहां माल देकर टहलने लगा। इस दौरान किसी से हाथ टच हो गया होगा, जिसके बाद उसे मारा गया। हम अपनी ससुराल पहुंचे, तो बेटा गली में गिरा पड़ा था। फिर उसे अस्पताल लाया गया। मां ने कहा- उसने फोन करके कहा, मुझे बहुत चोट लगी है
नाबालिग की मां ने कहा- मेरे पास बेटे का सबसे पहले कॉल आया था। कहा कि मुझे चोट लगी है, मैं उस वक्त 10 Km दूर थी। मैंने कहा- तुम घर पहुंचो। तब बेटे ने कहा कि नहीं…मुझे ज्यादा चोट लगी है, मैं उसके लिए दवा लेने डॉक्टर के पास गई। तब तक क्लिनिक बंद हो चुकी थी। मैंने अपने शौहर को बताया, वह दालमंडी में ससुराल पहुंचे तो वहां बेटा जमीन पर गिरा हुआ था। तब उसको उठाकर अस्पताल लेकर गया। मगर परिवार के लोगों ने कहा कि अगर मारपीट हुई है, तो उसको थाने लेकर जाना चाहिए, हमने पुलिस को पूरी जानकारी दी। घाटों पर लगे थे ‘प्रतिबंध’ के पोस्टर
जनवरी, 2022 में वाराणसी के पंचगंगा, मणिकर्णिका, दशाश्वमेध, रामघाट से लेकर अस्सी घाट तक विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल की ओर से पोस्टर लगाए गए थे, जिनमें साफ तौर पर ग़ैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित लिखा था। इन पोस्टरों को लेकर दो वीडियो भी सामने आए थे, जिसमें सार्वजनिक रूप से गैर-हिंदू समुदाय को गंगा घाटों और मंदिरों से दूर रहने की धमकी दी थी। कहा गया था कि गंगा कोई पिकनिक स्पॉट नहीं है। जो विधर्मी यहां घुसता है, उसे हम खुद पकड़कर पुलिस को सौंपेंगे। DCP ने कहा- युवक की भूमिका संदिग्ध
DCP काशी जोन गौरव बंशवाल ने कहा- जब मामले की जांच शुरू की, तो यह बैड टच का ही लग रहा था। लेकिन पुलिस ने जब पूछताछ की। घाट के CCTV देखे, तब युवक की भूमिका संदिग्ध दिखनी शुरू हुई। उसका घर भी घाट से काफी दूर है, दशाश्वमेध आकर आरती स्थल पर जाने की क्या आवश्यकता थी? अब ATS पूरे मामले की जांच कर रही है। ………… यह पढ़ें :
लखनऊ कमिश्नर से भिड़ी महिला, VIDEO:बोली- अफसर चोरों से मिले हैं, रोशन जैकब ने कहा- बाहर निकल जाइए लखनऊ स्मार्ट सिटी ऑफिस में मंडलायुक्त (कमिश्नर) डॉ. रोशन जैकब ने मंगलवार को लोगों की समस्या सुनीं। इस दौरान गोमतीनगर के नेहरू एन्क्लेव से समस्या लेकर आई महिला उनसे भिड़ गई। उसकी LDA अधिकारियों से भी बहस हुई। महिला डॉ. अंजू ने कहा- LDA अधिकारी चोरों से मिले हुए हैं। इस पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के VC प्रथमेश कुमार ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा- आप ऐसा कैसे कह सकती हैं? यह गलत बात है। डॉ. रोशन जैकब ने कहा- एक महिला के चलते हल्ला मच रहा। आप बाहर जाइए, नहीं तो आपके साथ बुरा होगा। पढ़िए पूरी खबर… वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर नाम पूछकर मुस्लिम युवक की पिटाई के मामले ने नया मोड़ लिया है। सोमवार को गंगा आरती के समय मुस्लिम युवक ने किसी युवती को बैड टच किया। आरती में शामिल श्रद्धालुओं ने युवक की पिटाई कर दी। युवक ने कहा था कि मैं मुस्लिम हूं और गंगा आरती में शामिल होने आया हूं, इसलिए मेरे साथ मारपीट की गई है। उसके आरोप थे कि पहले मेरा नाम पूछा, फिर मुझे पीटा गया। बैड टच मानते हुए पुलिस ने जांच शुरू की। मगर CCTV देखने के बाद पुलिस ने ATS को पूरा केस शिफ्ट किया है। पुलिस मुस्लिम युवक की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है। माना जा रहा है कि पूरे मामले को धार्मिक एंगल देने की कोशिश की गई। ATS की टीम ने घाट पर छानबीन की। CCTV अपने कब्जे में लिया। अब वो 3 पॉइंट समझिए, जिस पर अस्पताल में युवक से पूछताछ की जाएगी… चौरहट का आतंकी कनेक्शन, इसलिए ATS कर रही छानबीन
इस मामले की जांच ATS इसलिए भी कर रही है, क्योंकि गंगा घाट पर पीटने वाले मुस्लिम युवक का ताल्लुक चौरहट इलाके से है। दरअसल, जनवरी 2020 में ATS ने वाराणसी के छित्तूपुर इलाके से राशिद अहमद को गिरफ्तार किया था। उसकी मां अपने पति से अलग होकर अपने मायके चौरहट, पड़ाव, चंदौली में रह रही थी। वहीं राशिद भी रहता था और पोस्टर लगाने का काम करता था। वह दो बार अपनी खाला के घर पाकिस्तान गया था। खाला की लड़की के प्यार में पड़े राशिद को वहां उसके रिश्तेदारों ने ISI के लिए काम करने के लिए तैयार किया था। वह साल 2018 में कराची अपनी मौसी के घर गया था। इसके बाद वहां ISI के संपर्क में आया। 2019 से वह देश के महत्वपूर्ण स्थानों और सैन्य ठिकानों की तस्वीरें ISI को भेजता था। उसने मोबाइल से सैन्य तथा चंदौली में CRPF के ठिकानों की फोटो खींचकर पाकिस्तान में बैठे ISI को भेजे थे। लखनऊ की विशेष NIA अदालत ने 5 मार्च को जासूसी केस में आरोपी मोहम्मद राशिद को दोषी ठहराया था। युवक की पिटाई के आरोपी फरार
युवक की पिटाई मामले में पुलिस ने शिवम गुप्ता, सुशांत मिश्रा, हनुमान यादव के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है। इसके अलावा 6-7 अज्ञात में शामिल हैं। यह सभी लोग फरार हैं। उनके घर पर पुलिस छानबीन करने पहुंची थी। सभी आरोपी गंगा सेवा निधि से जुड़े हुए हैं। ये वही संस्था है, जो दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती करवाती है। वाराणसी के शहर मुफ्ती मौलाना बातिन ने कहा- इस तरह की घटना से धार्मिक नफरत बढ़ेगी। कुछ लोगों ने सोची समझी साजिश की है। दोषियों को सामने लाना चाहिए। युवक को इतनी बेरहमी से पीटा है कि उसके कपड़े फट गए। पूरा शरीर लहूलुहान हो गया। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने काम में लापरवाही बरतने पर दशाश्वमेध थाना प्रभारी योगेंद्र प्रसाद को लाइन हाजिर कर दिया है। अब युवक के बयान पढ़िए… मैं घूमने गया था, नाम पूछकर मुझे पीटा
शहर के चौरहट पुरानी बस्ती पड़ाव निवासी नाबालिग युवक ने कहा- मैं सोमवार शाम गंगाघाट की ओर घूमने गया था। दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के बाद सीढ़ियों पर बैठ गया। तभी अचानक 8-10 युवक आए। पूछा-तुम घाट पर क्यों आए हो? जवाब नहीं मिला तो पीटना शुरू कर दिया। लात-घूसे बरसाए। फिर मुझे खींचकर सीढ़ियों के ऊपर ले गए। उनके हाथों में रॉड, लाठी और डंडे थे। सभी ने मुझे गंगा सेवा निधि आरती के कार्यालय में बंद करके पीटा। फिर मुझे बाहर सीढ़ियों पर फेंक दिया। कुछ देर बाद होश आने के बाद किसी तरह अपने घर पहुंचा। परिजनों को घटना के बारे में बताया। शरीर पर लाठी और रॉड से पिटाई के निशान थे। इसके बाद परिजन उसे थाने और फिर अस्पताल ले गए। यहां पुलिस को शिकायत दी। पिता ने कहा- हाथ टच हुआ होगा, मेरे बेटे को पीट दिया
दैनिक भास्कर ऐप टीम कबीरचौरा मंडलीय चिकित्सालय में परिवार से मिलने पहुंची। युवक को वार्ड नंबर-दो में बेड नंबर 18 पर भर्ती कराया गया है। इस वार्ड के बाहर पुलिस के दो जवान मुश्तैदी से पहरे पर तैनात मिले। पूछताछ के बाद ही किसी को मिलने की अनुमति दी जा रही थी। नाबालिग के पिता ने कहा– मैं ट्राली चलाता हूं। वह मेरा इकलौता बेटा है। बड़ी बेटी इंटर पास है और छोटी बेटी तीसरी क्लास में पढ़ती है। हम चार भाई हैं, सभी पड़ाव क्षेत्र की पुरानी चौरहट कॉलोनी में रहते हैं। घर की सीमित आमदनी में मदद करने के लिए बेटे को उसकी नानी के पास दालमंडी भेज दिया था, ताकि वह वहीं रहकर कुछ कमाई कर सके। वह कुछ दिनों से दालमंडी में सूट की दुकान ‘नाज़ फैब्रिक्स’ पर काम कर रहा था। सोमवार को माल लेकर घाट पर गया था। वहां माल देकर टहलने लगा। इस दौरान किसी से हाथ टच हो गया होगा, जिसके बाद उसे मारा गया। हम अपनी ससुराल पहुंचे, तो बेटा गली में गिरा पड़ा था। फिर उसे अस्पताल लाया गया। मां ने कहा- उसने फोन करके कहा, मुझे बहुत चोट लगी है
नाबालिग की मां ने कहा- मेरे पास बेटे का सबसे पहले कॉल आया था। कहा कि मुझे चोट लगी है, मैं उस वक्त 10 Km दूर थी। मैंने कहा- तुम घर पहुंचो। तब बेटे ने कहा कि नहीं…मुझे ज्यादा चोट लगी है, मैं उसके लिए दवा लेने डॉक्टर के पास गई। तब तक क्लिनिक बंद हो चुकी थी। मैंने अपने शौहर को बताया, वह दालमंडी में ससुराल पहुंचे तो वहां बेटा जमीन पर गिरा हुआ था। तब उसको उठाकर अस्पताल लेकर गया। मगर परिवार के लोगों ने कहा कि अगर मारपीट हुई है, तो उसको थाने लेकर जाना चाहिए, हमने पुलिस को पूरी जानकारी दी। घाटों पर लगे थे ‘प्रतिबंध’ के पोस्टर
जनवरी, 2022 में वाराणसी के पंचगंगा, मणिकर्णिका, दशाश्वमेध, रामघाट से लेकर अस्सी घाट तक विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल की ओर से पोस्टर लगाए गए थे, जिनमें साफ तौर पर ग़ैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित लिखा था। इन पोस्टरों को लेकर दो वीडियो भी सामने आए थे, जिसमें सार्वजनिक रूप से गैर-हिंदू समुदाय को गंगा घाटों और मंदिरों से दूर रहने की धमकी दी थी। कहा गया था कि गंगा कोई पिकनिक स्पॉट नहीं है। जो विधर्मी यहां घुसता है, उसे हम खुद पकड़कर पुलिस को सौंपेंगे। DCP ने कहा- युवक की भूमिका संदिग्ध
DCP काशी जोन गौरव बंशवाल ने कहा- जब मामले की जांच शुरू की, तो यह बैड टच का ही लग रहा था। लेकिन पुलिस ने जब पूछताछ की। घाट के CCTV देखे, तब युवक की भूमिका संदिग्ध दिखनी शुरू हुई। उसका घर भी घाट से काफी दूर है, दशाश्वमेध आकर आरती स्थल पर जाने की क्या आवश्यकता थी? अब ATS पूरे मामले की जांच कर रही है। ………… यह पढ़ें :
लखनऊ कमिश्नर से भिड़ी महिला, VIDEO:बोली- अफसर चोरों से मिले हैं, रोशन जैकब ने कहा- बाहर निकल जाइए लखनऊ स्मार्ट सिटी ऑफिस में मंडलायुक्त (कमिश्नर) डॉ. रोशन जैकब ने मंगलवार को लोगों की समस्या सुनीं। इस दौरान गोमतीनगर के नेहरू एन्क्लेव से समस्या लेकर आई महिला उनसे भिड़ गई। उसकी LDA अधिकारियों से भी बहस हुई। महिला डॉ. अंजू ने कहा- LDA अधिकारी चोरों से मिले हुए हैं। इस पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के VC प्रथमेश कुमार ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा- आप ऐसा कैसे कह सकती हैं? यह गलत बात है। डॉ. रोशन जैकब ने कहा- एक महिला के चलते हल्ला मच रहा। आप बाहर जाइए, नहीं तो आपके साथ बुरा होगा। पढ़िए पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
काशी के घाट पर युवक की पिटाई में आतंकी कनेक्शन:बैड टच से शुरू हुई जांच वीडियो शूट तक पहुंची…ATS के 3 सवाल
