किरोड़ी लाल मीणा फिर अपनी सरकार पर हमलावर, फोन टैपिंग के दावे बोले- ‘मैं बार-बार कह रहा हूं… इसे सुधारो’

किरोड़ी लाल मीणा फिर अपनी सरकार पर हमलावर, फोन टैपिंग के दावे बोले- ‘मैं बार-बार कह रहा हूं… इसे सुधारो’

<p style=”text-align: justify;”><strong>Kirodi Lal Meena on Bhajan Lal Sharma Government:</strong> राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अब भी अपनी सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने एक बार फिर आरोप लगाया है कि उनका फोन टैप किया जा रहा है और अभी भी सीआईडी उनके पीछे है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, रविवार (23 फरवरी) को किरोड़ी लाल मीणा जालौर दौरे पर थे, जहां उन्होंने मीणा समाज के स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम में शिरकत की. इसके बाद सांचौर के माहेश्वरी धर्मशाला में एक कार्यक्रम में भी भाग लिया. इस दौरान उन्होंने फोन टैपिंग मामले को लेकर एक बड़ा बयान दिया, जिसमें कृषि मंत्री ने कहा कि अब भी उनके फोन टैप हो रहे हैं और उनकी जासूसी की जा रही है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’अब भी जासूसी हो रही, इसे सुधारो'</strong><br />किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, “अब भी कह रहा हूं कि फोन टैप हो रहा है, उसे सुधारो. बराबर मेरे पीछे सीआईडी लगी हुई है. मैं मेरे मुख्यमंत्री-मंत्रियों को कहता रहता हूं कि सांप को तो पकड़ लिया, लेकिन सांप की मैय्या को तो पकड़ो.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>विधानसभा में गुरुवार को ही सरकार की तरफ से दिए गए जवाब में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा था कि किरोड़ी लाल मीणा का फोन टैप नहीं हो रहा है, लेकिन अब मीणा ने इस जवाब के चौथे ही दिन फिर फोन टैप होने का दावा कर सवाल खड़े कर दिए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’पहले वाले अधिकारी अब भी पीछे लगे हैं'</strong><br />किरोड़ी लाल मीणा बोले, “बराबर मेरे पीछे सीआईडी लगी हुई है. मुझे नोटिस भी मिला है. मैंने कहा कि पहले के जो अधिकारी थे, जब मैं आंदोलन करता था तो मेरी जासूसी करते थे. कहां जा रहा हूं, क्या कर रहा हूं, कौन सा आंदोलन करूंगा, मेरा फोन टैप करते थे. &nbsp;मैंने यही कहा था कि मेरे फोन टैप किए जा रहे हैं. मेरे पीछे सीआईडी लगाई जा रही है. जो पहले मेरे फोन टैप करते थे, मेरा पीछा करते थे, पिछले राज के वे अधिकारी ज्यों के त्यों बैठे हैं. मैंने कभी उसकी परवाह नहीं की, लेकिन अब तो यह सब बंद होना चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा, “हां, मुझसे गलती हुई. मुझे भारतीय जनता पार्टी के उचित मंच पर बात करनी चाहिए थी, लेकिन कई बार मामला ऐसा उलझ जाता है, तो हो मैंने कहा था और मैं सही हूं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’मछली पकड़ ली, मगरमच्छ तो पकड़ो'</strong><br />किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, “पिछले राज जल जीवन मिशन का बहुत बड़ा घोटाला हुआ. 20 हजार करोड़ के काम तो अपने चहेते को बिना टेंडर के दिए. 900 करोड़ के काम तो ऐसी फर्म को दे दिए, जो कोई योग्यता नहीं रखती थी. मैंने मामला उठाया, कुछ इंजीनियर सस्पेंड हुए, कुछ अफसर गिरफ्तार हुए. एक ठेकेदार भी गिरफ्तार हो गया, लेकिन उस समय सरकार का मंत्री महेश जोशी बच गया. जिस ठेकेदार ने 900 करोड़ का घोटाला किया, उसे सुप्रीम कोर्ट ने इसलिए छोड़ दिया कि जब आपने मंत्री को छोड़ दिया तो ठेकेदार पदम जैन को भी हम छोड़ रहे हैं. बस मेरी यही लड़ाई है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>”मैं मेरी पार्टी में मंत्री-मुख्यमंत्री से कहता रहता हूं कि आपने मछली तो पकड़ ली, मगरमच्छ तो पकड़ो. मंत्री-विधायकों, जिन्होंने पेपर लीक किए और भ्रष्टाचार फैलाया. छोटे-मोटे बच्चे, थानेदार और मास्टर को जेल में डाल दिया सांप को तो मार दिया, लेकिन सांप की मैया को पकड़कर जेल में डालो.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(हीरालाल भाटी का इनपुट.)</strong></p>
<p>.<iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/y4Jlg5WcqGQ?si=siMLkjgpcQchu051″ width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-jhalawar-borewell-accident-5-year-old-prahlad-rescue-operation-updates-2891001″>राजस्थान के झालावाड़ में एक और बोरवेल हादसा, 32 फीट नीचे फंसा 5 साल का मासूम प्रह्लाद, रेस्क्यू जारी</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Kirodi Lal Meena on Bhajan Lal Sharma Government:</strong> राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अब भी अपनी सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने एक बार फिर आरोप लगाया है कि उनका फोन टैप किया जा रहा है और अभी भी सीआईडी उनके पीछे है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, रविवार (23 फरवरी) को किरोड़ी लाल मीणा जालौर दौरे पर थे, जहां उन्होंने मीणा समाज के स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम में शिरकत की. इसके बाद सांचौर के माहेश्वरी धर्मशाला में एक कार्यक्रम में भी भाग लिया. इस दौरान उन्होंने फोन टैपिंग मामले को लेकर एक बड़ा बयान दिया, जिसमें कृषि मंत्री ने कहा कि अब भी उनके फोन टैप हो रहे हैं और उनकी जासूसी की जा रही है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’अब भी जासूसी हो रही, इसे सुधारो'</strong><br />किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, “अब भी कह रहा हूं कि फोन टैप हो रहा है, उसे सुधारो. बराबर मेरे पीछे सीआईडी लगी हुई है. मैं मेरे मुख्यमंत्री-मंत्रियों को कहता रहता हूं कि सांप को तो पकड़ लिया, लेकिन सांप की मैय्या को तो पकड़ो.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>विधानसभा में गुरुवार को ही सरकार की तरफ से दिए गए जवाब में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा था कि किरोड़ी लाल मीणा का फोन टैप नहीं हो रहा है, लेकिन अब मीणा ने इस जवाब के चौथे ही दिन फिर फोन टैप होने का दावा कर सवाल खड़े कर दिए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’पहले वाले अधिकारी अब भी पीछे लगे हैं'</strong><br />किरोड़ी लाल मीणा बोले, “बराबर मेरे पीछे सीआईडी लगी हुई है. मुझे नोटिस भी मिला है. मैंने कहा कि पहले के जो अधिकारी थे, जब मैं आंदोलन करता था तो मेरी जासूसी करते थे. कहां जा रहा हूं, क्या कर रहा हूं, कौन सा आंदोलन करूंगा, मेरा फोन टैप करते थे. &nbsp;मैंने यही कहा था कि मेरे फोन टैप किए जा रहे हैं. मेरे पीछे सीआईडी लगाई जा रही है. जो पहले मेरे फोन टैप करते थे, मेरा पीछा करते थे, पिछले राज के वे अधिकारी ज्यों के त्यों बैठे हैं. मैंने कभी उसकी परवाह नहीं की, लेकिन अब तो यह सब बंद होना चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा, “हां, मुझसे गलती हुई. मुझे भारतीय जनता पार्टी के उचित मंच पर बात करनी चाहिए थी, लेकिन कई बार मामला ऐसा उलझ जाता है, तो हो मैंने कहा था और मैं सही हूं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’मछली पकड़ ली, मगरमच्छ तो पकड़ो'</strong><br />किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, “पिछले राज जल जीवन मिशन का बहुत बड़ा घोटाला हुआ. 20 हजार करोड़ के काम तो अपने चहेते को बिना टेंडर के दिए. 900 करोड़ के काम तो ऐसी फर्म को दे दिए, जो कोई योग्यता नहीं रखती थी. मैंने मामला उठाया, कुछ इंजीनियर सस्पेंड हुए, कुछ अफसर गिरफ्तार हुए. एक ठेकेदार भी गिरफ्तार हो गया, लेकिन उस समय सरकार का मंत्री महेश जोशी बच गया. जिस ठेकेदार ने 900 करोड़ का घोटाला किया, उसे सुप्रीम कोर्ट ने इसलिए छोड़ दिया कि जब आपने मंत्री को छोड़ दिया तो ठेकेदार पदम जैन को भी हम छोड़ रहे हैं. बस मेरी यही लड़ाई है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>”मैं मेरी पार्टी में मंत्री-मुख्यमंत्री से कहता रहता हूं कि आपने मछली तो पकड़ ली, मगरमच्छ तो पकड़ो. मंत्री-विधायकों, जिन्होंने पेपर लीक किए और भ्रष्टाचार फैलाया. छोटे-मोटे बच्चे, थानेदार और मास्टर को जेल में डाल दिया सांप को तो मार दिया, लेकिन सांप की मैया को पकड़कर जेल में डालो.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(हीरालाल भाटी का इनपुट.)</strong></p>
<p>.<iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/y4Jlg5WcqGQ?si=siMLkjgpcQchu051″ width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-jhalawar-borewell-accident-5-year-old-prahlad-rescue-operation-updates-2891001″>राजस्थान के झालावाड़ में एक और बोरवेल हादसा, 32 फीट नीचे फंसा 5 साल का मासूम प्रह्लाद, रेस्क्यू जारी</a></strong></p>  राजस्थान MP GIS 2025: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में निवेश की होगी बौछार! जानें कितनी तैयारी में है एमपी सरकार