भास्कर न्यूज|लुधियाना गुरुद्वारा श्री दमदमा साहिब दुगरी में साप्ताहिक कीर्तन समागम करवाया गया। इसमें भाई लाल जी ने कीर्तन कर संगत को निहाल किया। इस अवसर पर उन्होंने संगतों को अमृत समय पर उठ कर पांच बणियों का पाठ करने के लिए आदेश दिए। उन्होंने सभी संगत को वाहेगुरु जाप कराया उपरांत सब तो वडा सतगुरु नानक कीर्तन कर संगतों को गुरबाणी के साथ जोड़ा अंत में गुरु का अटूट लंगर भी बाटा गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों ने मिलकर रागी जत्थों को सम्मानित किया । भास्कर न्यूज|लुधियाना गुरुद्वारा श्री दमदमा साहिब दुगरी में साप्ताहिक कीर्तन समागम करवाया गया। इसमें भाई लाल जी ने कीर्तन कर संगत को निहाल किया। इस अवसर पर उन्होंने संगतों को अमृत समय पर उठ कर पांच बणियों का पाठ करने के लिए आदेश दिए। उन्होंने सभी संगत को वाहेगुरु जाप कराया उपरांत सब तो वडा सतगुरु नानक कीर्तन कर संगतों को गुरबाणी के साथ जोड़ा अंत में गुरु का अटूट लंगर भी बाटा गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों ने मिलकर रागी जत्थों को सम्मानित किया । पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

अमृतसर में बब्बर खालसा का आतंकी गिरफ्तार:अमेरिका और इटली बेस्ड आतंकी है हैंडलर; पिस्तौल और मैगजीन जब्त
अमृतसर में बब्बर खालसा का आतंकी गिरफ्तार:अमेरिका और इटली बेस्ड आतंकी है हैंडलर; पिस्तौल और मैगजीन जब्त पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) अमृतसर ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के मॉड्यूल को तोड़ने में सफलता हासिल की है। खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने टारगेट किलिंग की योजना बना रहे इस आतंकी को वारदातों को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से हथियार भी बरामद किए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि इस आतंकी के हैंडलर यूएसए बेस्ड आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियां और इटली बेस्ड आतंकी रेशम सिंह है। जिनके निर्देश पर वह वारदातों को अंजाम देने की योजना बना रहा था। पुलिस ने आरोपियों से 1 पिस्तौल, 2 मैगजीन, 9 जिंदा गोलियां और 1 खाली गोली का खोल बरामद किया है। पंजाब के युवाओं को बहका रहा हैप्पी पासियां हैप्पी पासियन फिलहाल यूएसए में सैटल है। इसके सीधे तौर पर लिंक पकिस्तान में बैठा हरविंदर रिंदा और शमशेर है। इसका मुख्य लक्ष्य पंजाब में हथियार पहुंचाना और युवाओं को पैसे का लालच देकर व हथियार थमा कर देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए प्रेरित कर कट्टरपंथी बनाने का काम करना है। 8 जुलाई को जालंधर से BKI का एक आतंकी अरेस्ट किया गया था। वहीं, दो महीने पहले भी SSOC अमृतसर ने अमृतसर से ही हैप्पी पासियों के दो गुर्गों को अरेस्ट करने में सफलता हासिल की थी।

पंजाब में बिजली की मांग ने बढ़ाई पावरकॉम की टेंशन:1 दिन की मांग 16 हजार 78 मेगावाट से ज्यादा, उत्पादन से अधिक बढ़ी मांग
पंजाब में बिजली की मांग ने बढ़ाई पावरकॉम की टेंशन:1 दिन की मांग 16 हजार 78 मेगावाट से ज्यादा, उत्पादन से अधिक बढ़ी मांग पंजाब में पड़ रही भीषण गर्मी और धान की बिजाई की वजह से बिजली की मांग ने गत सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। वहीं, बिजली की आपूर्ति करने में पावरकॉम को भी काफी मशक्त करन पड़ रही है। इस वजह से बिजली का संकट गहराने लगा है। दूसरी तरफ लोगों को अघोषित कटों का सामना करना पड़ रहा है। एक दिन में बिजली की डिमांड अब 16078 मेगावाट तक पहुंच गई है। जो कि अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है। वहीं तलवंडी साबो थर्मल प्लांट व लहरा मुहब्बत में आई खराबी ने भी अधिकारियों की आफत बढ़ाई हुई है। जब मांग बढ़ी तो फिर ऐसे संभाली स्थिति राज्य में बुधवार को विभिन्न थर्मल प्लांटों से 5079 यूनिट बिजली उपलब्ध थी। ऐसे में एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत 10398 मेगावाट बिजली ली गई। हालांकि उसके बाद भी 604 मेगावाट के करीब अंतर चल रहा था। ऐसे में बिजली कट लगाने संबंधी फैसला लिया गया है। वहीं, माहिरों की माने तो बिजली की खपत 42 फीसदी है, जबकि पीक डिमांड 33 फीसदी है। वहीं, रनजीत सागर डैम की चार यूनिट चलाई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि कोयले का स्टाक अभी पड़ा हुआ है। ऐसे में टेंशन की ज्यादा जरूरत नहीं है। मोहाली की सबसे ज्यादा शिकायतें बिजली की दिक्कत को लेकर 39 हजार से अधिक शिकायतें विभा को मिली हैं। इसमें 9 हजार शिकायतों का निपटारा कर दिया गया। सबसे ज्यादा शिकायतें मोहाली के जीरकपुर से आई हैं। यहां से करीब छह हजार शिकायतें थी । इसके अलावा बरनाला, अमृतसर, लुधियाना, फिराेजपुर, फरीदकोट, अमृतसर समेत कई जिलों से शिकायतें आ रही हैं। जबकि सीएम ने इस मामले में पहले ही पावरकॉम के अधिकारियों से मीटिंग की थी। उन्होंने कहा था लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं उठानी पड़ेगी।

कपूरथला के युवक की दुबई में मौत:सड़क हादसे में गई जान, 2 बच्चों का पिता था
कपूरथला के युवक की दुबई में मौत:सड़क हादसे में गई जान, 2 बच्चों का पिता था कपूरथला के युवक की दुबई में सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक गुरप्रीत सिंह डडविंडी गांव का रहने वाला था। गुरप्रीत कंपनियों में पार्सल डिलीवरी का काम करता था। हादसा उस समय हुआ जब वह टैक्सी से पार्सल पहुंचा रहा था और ट्राले से टकरा गया। गुरप्रीत करीब 9 साल पहले बेहतर भविष्य की तलाश में दुबई गया था। मृतक के पिता जसविंदर लाल ने बताया कि दो दिन पहले उन्हें गुरप्रीत के चाचा हरजिंदर सिंह का फोन आया। हरजिंदर भी दुबई में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि पार्सल डिलीवरी के दौरान हुए हादसे में गुरप्रीत की मौके पर ही मौत हो गई। गुरप्रीत अपने पीछे माता-पिता, पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है। परिवार के मुताबिक, हरजिंदर सिंह कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद शुक्रवार तक मृतक का शव भारत ले आएंगे।