लुधियाना| जय मां नैना देवी क्लब हैबोवाल द्वारा 20वां मा भगवती का जागरण धूमधाम से करवाया। इसमें जिला भाजपा प्रधान रजनीश धीमान द्वारा ज्योति प्रज्जवलित की गई। इस दौरान परमिंदर मेहता, नवल जैन, महेश शर्मा, कनका जिंदल, यशपाल जनोत्रा, राकेश वरुण सूद, नीलम कौशल, ओम प्रकाश तलवाड़, नीलम धवन, सीमा भंडारी, काली गोयल, सोनी कोशल, सरबजीत कौर आदि मौजूद रहे। लुधियाना| जय मां नैना देवी क्लब हैबोवाल द्वारा 20वां मा भगवती का जागरण धूमधाम से करवाया। इसमें जिला भाजपा प्रधान रजनीश धीमान द्वारा ज्योति प्रज्जवलित की गई। इस दौरान परमिंदर मेहता, नवल जैन, महेश शर्मा, कनका जिंदल, यशपाल जनोत्रा, राकेश वरुण सूद, नीलम कौशल, ओम प्रकाश तलवाड़, नीलम धवन, सीमा भंडारी, काली गोयल, सोनी कोशल, सरबजीत कौर आदि मौजूद रहे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
फाजिल्का में युवक ने की आत्महत्या:परिवार गया था वोट डालने, पंखे पर लटका मिला शव
फाजिल्का में युवक ने की आत्महत्या:परिवार गया था वोट डालने, पंखे पर लटका मिला शव पंजाब के फाजिल्का जिले के गांव में नया सलेमशाह में एक व्यक्ति ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली l बताया जा रहा है कि व्यक्ति आज पंचायत चुनाव के चलते वोट डालने के लिए गया था l जहां पर अपने परिवार के साथ वह वोट डालने के लिए लाइन में खड़ा हुआ था। अचानक वह लाइन से निकल कर घर आ गया l परिवार जब वोट डाल कर घर पहुंचा तो देखा कि उसने पंखे से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली l सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वोट की लाइन से लौटा घर मृतक प्रकाश सिंह के भाई सिकंदर सिंह ने बताया कि आज पंचायत चुनाव के चलते वह अपने भाई और परिवार सहित वोट डालने के लिए गए हुए थे l जहां वे पोलिंग बूथ पर लाइन में खड़े थे l तभी अचानक उसका भाई लाइन से निकला और वापस घर लौट आया l वह लोग जब वोट डालने के बाद घर आए तो उन्होंने देखा कि उसका भाई कमरे में पंखे से लटका हुआ है। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले उसके भाई का पत्नी के साथ पारिवारिक विवाद था। इसके बाद उसका पत्नी से तलाक हो चुका है। अब अकेला ही घर में रह रहा था। आज उसके द्वारा खुदकुशी कर ली। मामले की जांच में जुटी पुलिस मौके पर पहुंचे सदर थाना फाजिल्का के एसएचओ सचिन कंबोज ने कहा कि उन्हें सूचना मिलने के बाद वह गांव नया सलेमशाह पहुंचे है। जहां पर व्यक्ति ने घर में खुदकुशी की है l फिलहाल उनके द्वारा मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया जा रहा है l उन्होंने कहा कि पारिवारिक सदस्यों के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी l जबकि मामले में जांच शुरू कर दी गई है l
कपूरथला माडर्न जेल में CRPF जवान मौत:सर्विस राइफल से चली गोली, मानसिक रूप से था परेशान
कपूरथला माडर्न जेल में CRPF जवान मौत:सर्विस राइफल से चली गोली, मानसिक रूप से था परेशान पंजाब के कपूरथला जिले की मॉडर्न जेल में देर रात एक CRPF के हेड कॉन्स्टेबल की उसकी सर्विस राइफल से गोली चलने से मौत हो गई। घटना के बाद मृतक जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि जवान किसी निजी मामले को परेशान रहता था। पारिवारिक सदस्यों की बयान के बाद BNS की धारा 194 के तहत कार्रवाई की गई है। घटना स्थल पर ही हुई मौत पुलिस से मिली जानकारी अनुसार CRPF के हेड कॉन्स्टेबल अनिल कुमार पुत्र धर्मपाल वासी झुंझुन राजस्थान काफी समय से कपूरथला मॉडर्न जेल में तैनात था। कल रात ड्यूटी दौरान उक्त हेड कॉन्स्टेबल की सर्विस राइफल से अचानक गोली चल गई। जिसमें उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद जेल प्रबंधन की शिकायत पर थाना कोतवाली पुलिस ने जवान अनिल कुमार के शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को सौंपा मृतक का शव वहीं सिविल अस्पताल के SMO डॉ संदीप धवन ने बताया कि देर रात एक CRPF जवान अनिल कुमार का शव पोस्टमार्टम के लिए आय था। जिसका आज 3 डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया जा रहा है। बोर्ड में डॉ. हरप्रीत मोमी, डॉ अमनजोत और डॉ राजेश चंद्र शामिल है। डीएसपी सब डिवीजन हरप्रीत सिंह ने बताया कि CRPF जवान के परिजनों के बयान के कलम बंद कर BNS की धारा 194 की कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
जालंधर सीट पर शुरू हुई गिनती:पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी आगे, भाजपा के कैंडिडेट को पछाड़ा
जालंधर सीट पर शुरू हुई गिनती:पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी आगे, भाजपा के कैंडिडेट को पछाड़ा जालंधर लोकसभा सीट पर मतगणना शुरु हो चुकी है। पहले बैलेट पेपर की गिनती हुई, जिसके बाद ईवीएम खोली गई। पहला रुझान प्राप्त हुआ है। यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी और पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी आगे चल रहे हैं। इस सीट के अधीन 9 विधानसभा सीटें हैं। जिनमें शहर की जालंधर वेस्ट, नॉर्थ, सेंट्रल और कैंट सीटें शामिल हैं। वहीं, देहात में करतारपुर, आदमपुर, फिल्लौर, शाहकोट और नकोदर विधानसभा शामिल हैं। मतगणना के लिए 1 काउंटिंग सेंटर बनाया गया है। जिनमें 800 कर्मचारियों की तैनाती की गई है। किसी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए करीब 1000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। यहां से कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी, बीजेपी के रिंकू और आप के टीनू के बीच मुख्य मुकाबला है। इसके अलावा शिअद के मोहिंदर सिंह केपी और बीएसपी एडवोकेट बलविंदर कुमार भी मैदान में हैं। इस सीट पर इस बार 59.07 प्रतिशत वोटिंग हुई। पिछले उपचुनाव में ये वोटिंग प्रतिशत सिर्फ 54% ही था। जालंधर वेस्ट हलके में सबसे ज्यादा वोटिंग
सबसे ज्यादा वोट जालंधर वेस्ट हलके में करीब 64 फीसदी पड़े। इसके बाद जालंधर नॉर्थ में 62.10 फीसदी, शाहकोट में 58.79 फीसदी, आदमपुर में 58.50 फीसदी, नकोदर में 58.40 फीसदी, करतारपुर में 57.98 फीसदी, जालंधर कैंट में 57.95 फीसदी, फिल्लौर में 57.80 फीसदी और जालंधर सेंट्रल में 56.40 फीसदी वोट पड़े।