कुंदरकी मॉडल पर होगा मिल्कीपुर उप चुनाव:सरकार ने तैनात की छह मंत्रियों की टीम, दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ हो सकता है उपचुनाव

कुंदरकी मॉडल पर होगा मिल्कीपुर उप चुनाव:सरकार ने तैनात की छह मंत्रियों की टीम, दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ हो सकता है उपचुनाव

अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ हो सकता है। मिल्कीपुर उपचुनाव जीतने के लिए योगी सरकार और भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। सरकार और संगठन के स्तर पर सैद्धांतिक सहमति बनी है कि उपचुनाव जीतने के लिए कुंदरकी मॉडल अपनाया जाएगा। यूपी में हाल ही में 9 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के साथ ही मिल्कीपुर में भी उपचुनाव होना था। लेकिन विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा प्रत्याशी गोरखनाथ की चुनाव याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में लंबित होने के कारण उपचुनाव टल गया। अब दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ ही मिल्कीपुर में उपचुनाव होने की संभावना है। ऐसे में भाजपा और योगी सरकार ने उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सीएम योगी मिल्कीपुर में पहले ही तीन बार चुनावी दौरा कर चुके हैं। रोजगार मेले के साथ करीब दो सौ करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी हो गया है। युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन बांटे जा चुके हैं। लेकिन अब सरकार और संगठन नए सिरे से फिर जमीनी काम तेज करेंगे। सरकार के मंत्री विकास परियोजनाओं और समस्याओं के समाधान पर ध्यान देंगे। मंत्री मोहल्ले और गांव में जाति और समाज के लोगों के साथ छोटी-छोटी बैठक करेंगे। वहीं, संगठन की ओर से एक-एक परिवार का डाटा तैयार कराया जा रहा है। मिल्कीपुर का संदेश दूर तक जाएगा
पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स का मानना है कि मिल्कीपुर उपचुनाव के परिणाम का संदेश दूर तक जाएगा। लोकसभा चुनाव में अयोध्या में सपा की जीत से इंडिया गठबंधन को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी ताकत मिली। सपा अध्यक्ष अखिशेश यादव ने अयोध्या में सामान्य सीट पर दलित प्रत्याशी उतारा। सपा के अवधेश पासी चुनाव जीते तो अखिलेश यादव ने सड़क से संसद तक उन्हें बड़ा दलित चेहरा बनाया। इतना ही नहीं यह संदेश देने की कोशिश भी की कि, भाजपा सरकार ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया। इसका राजनीतिक फायदा भाजपा को अयोध्या में ही नहीं हुआ। मिल्कीपुर अयोध्या जिले की ही सीट है। ऐसे में योगी सरकार मिल्कीपुर उपचुनाव जीतकर प्रदेश और देश की जनता के बीच एक संदेश देगी। जातिवार मंत्री तैनात किए
सीएम योगी ने मिल्कीपुर का जातीय समीकरण साधने के लिए जातिवार मंत्रियों की टीम वहां तैनात की है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही अयोध्या जिले के प्रभारी मंत्री हैं। इसलिए उन्हें मिल्कीपुर में भी काम दिया है। सीएम ने अपने करीबी जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को कुर्मी वोट बैंक को साधने के लिए वहां लगाया है। जबकि चुनाव प्रबंधन के अनुभवी, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर को जमीनी चुनाव प्रबंधन के साथ ठाकुर वोट बैंक के लिए लगाया है। यादव वोट बैंक के लिए खेल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश यादव, ब्राह्मण वोट बैंक के लिए राज्यमंत्री सतीश शर्मा को तैनात किया है। चिकित्सा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह वहां पहले से ही सह प्रभारी के रूप में लगाए गए हैं। पासी उम्मीदवार ही उतारेगी भाजपा
मिल्कीपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की ओर से अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाना तय है। भाजपा की ओर से भी पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ प्रबल दावेदार हैं। पार्टी सूत्रों का कहना कि इस सीट पर पासी ही उम्मीदवार होगा। बीजेपी बोली- मिल्कीपुर की जनता भूल सुधार करेगी
भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा- अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के आचरण को देखते हुए जनता को अहसास हो गया है कि लोकसभा चुनाव में उनसे गलती हुई। मिल्कीपुर उपचुनाव में जनता उस गलती का सुधार करते हुए उपचुनाव में भाजपा को वोट देगी। ————————– ये भी पढ़ें… मंदिर तोड़ने वाले औरंगजेब के वारिस रिक्शा चला रहे:योगी बोले- उनकी दुर्गति हुई; ऐसे आततायियों के कुल-वंश नष्ट हो गए सीएम योगी ने अयोध्या में शुक्रवार को कहा- मंदिर तोड़ने वाले औरंगजेब के वारिस आज कोलकाता में रिक्शा चला रहे हैं। उनकी दुर्गति हो गई। ऐसे आततायियों का कुल और वंश ही नष्ट हो गए। वो कभी फले-फूले नहीं। सीएम ने कहा- बांग्लादेश में क्या हो रहा? पाकिस्तान-अफगानिस्तान में क्या हुआ? विश्वनाथ मंदिर, रामजन्मभूमि, कृष्ण जन्मभूमि और संभल में कल्कि अवतार की भूमि को नष्ट किया गया। वो कौन लोग थे, जिन्होंने सनातन धर्म से जुड़े प्रतीक चिह्नों को नष्ट करने का काम किया। क्यों किया? ये धरती को नरक बनाने की साजिश थी। पढ़ें पूरी खबर… अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ हो सकता है। मिल्कीपुर उपचुनाव जीतने के लिए योगी सरकार और भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। सरकार और संगठन के स्तर पर सैद्धांतिक सहमति बनी है कि उपचुनाव जीतने के लिए कुंदरकी मॉडल अपनाया जाएगा। यूपी में हाल ही में 9 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के साथ ही मिल्कीपुर में भी उपचुनाव होना था। लेकिन विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा प्रत्याशी गोरखनाथ की चुनाव याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में लंबित होने के कारण उपचुनाव टल गया। अब दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ ही मिल्कीपुर में उपचुनाव होने की संभावना है। ऐसे में भाजपा और योगी सरकार ने उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सीएम योगी मिल्कीपुर में पहले ही तीन बार चुनावी दौरा कर चुके हैं। रोजगार मेले के साथ करीब दो सौ करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी हो गया है। युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन बांटे जा चुके हैं। लेकिन अब सरकार और संगठन नए सिरे से फिर जमीनी काम तेज करेंगे। सरकार के मंत्री विकास परियोजनाओं और समस्याओं के समाधान पर ध्यान देंगे। मंत्री मोहल्ले और गांव में जाति और समाज के लोगों के साथ छोटी-छोटी बैठक करेंगे। वहीं, संगठन की ओर से एक-एक परिवार का डाटा तैयार कराया जा रहा है। मिल्कीपुर का संदेश दूर तक जाएगा
पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स का मानना है कि मिल्कीपुर उपचुनाव के परिणाम का संदेश दूर तक जाएगा। लोकसभा चुनाव में अयोध्या में सपा की जीत से इंडिया गठबंधन को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी ताकत मिली। सपा अध्यक्ष अखिशेश यादव ने अयोध्या में सामान्य सीट पर दलित प्रत्याशी उतारा। सपा के अवधेश पासी चुनाव जीते तो अखिलेश यादव ने सड़क से संसद तक उन्हें बड़ा दलित चेहरा बनाया। इतना ही नहीं यह संदेश देने की कोशिश भी की कि, भाजपा सरकार ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया। इसका राजनीतिक फायदा भाजपा को अयोध्या में ही नहीं हुआ। मिल्कीपुर अयोध्या जिले की ही सीट है। ऐसे में योगी सरकार मिल्कीपुर उपचुनाव जीतकर प्रदेश और देश की जनता के बीच एक संदेश देगी। जातिवार मंत्री तैनात किए
सीएम योगी ने मिल्कीपुर का जातीय समीकरण साधने के लिए जातिवार मंत्रियों की टीम वहां तैनात की है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही अयोध्या जिले के प्रभारी मंत्री हैं। इसलिए उन्हें मिल्कीपुर में भी काम दिया है। सीएम ने अपने करीबी जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को कुर्मी वोट बैंक को साधने के लिए वहां लगाया है। जबकि चुनाव प्रबंधन के अनुभवी, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर को जमीनी चुनाव प्रबंधन के साथ ठाकुर वोट बैंक के लिए लगाया है। यादव वोट बैंक के लिए खेल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश यादव, ब्राह्मण वोट बैंक के लिए राज्यमंत्री सतीश शर्मा को तैनात किया है। चिकित्सा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह वहां पहले से ही सह प्रभारी के रूप में लगाए गए हैं। पासी उम्मीदवार ही उतारेगी भाजपा
मिल्कीपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की ओर से अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाना तय है। भाजपा की ओर से भी पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ प्रबल दावेदार हैं। पार्टी सूत्रों का कहना कि इस सीट पर पासी ही उम्मीदवार होगा। बीजेपी बोली- मिल्कीपुर की जनता भूल सुधार करेगी
भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा- अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के आचरण को देखते हुए जनता को अहसास हो गया है कि लोकसभा चुनाव में उनसे गलती हुई। मिल्कीपुर उपचुनाव में जनता उस गलती का सुधार करते हुए उपचुनाव में भाजपा को वोट देगी। ————————– ये भी पढ़ें… मंदिर तोड़ने वाले औरंगजेब के वारिस रिक्शा चला रहे:योगी बोले- उनकी दुर्गति हुई; ऐसे आततायियों के कुल-वंश नष्ट हो गए सीएम योगी ने अयोध्या में शुक्रवार को कहा- मंदिर तोड़ने वाले औरंगजेब के वारिस आज कोलकाता में रिक्शा चला रहे हैं। उनकी दुर्गति हो गई। ऐसे आततायियों का कुल और वंश ही नष्ट हो गए। वो कभी फले-फूले नहीं। सीएम ने कहा- बांग्लादेश में क्या हो रहा? पाकिस्तान-अफगानिस्तान में क्या हुआ? विश्वनाथ मंदिर, रामजन्मभूमि, कृष्ण जन्मभूमि और संभल में कल्कि अवतार की भूमि को नष्ट किया गया। वो कौन लोग थे, जिन्होंने सनातन धर्म से जुड़े प्रतीक चिह्नों को नष्ट करने का काम किया। क्यों किया? ये धरती को नरक बनाने की साजिश थी। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर