इंटरनेशनल कवि डॉ. कुमार विश्वास को रामकथा करने पर धमकी मिली है। धमकी भरी कॉल मैनेजर के मोबाइल पर आई। कुमार विश्वास श्रीराम कथा करने के लिए इन दिनों सिंगापुर में हैं। मैनेजर ने गाजियाबाद में मुकदमा दर्ज कराया है। कुमार विश्वास गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहते हैं। मैनेजर प्रवीण पांडे ने बताया- 7 सितंबर की शाम 6.02 बजे मेरे मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। फोन उठाते ही कॉलर गालियां देने लगा। रामकथा करने पर जान-माल की धमकी दी। जब कॉल आई, उस वक्त कुमार विश्वास सिंगापुर में राम कथा कर रहे थे। कुमार विश्वास को टारगेट करते हुए सीधे तौर पर धमकियां दीं। कॉलर की भाषा बेहद अपमानजनक थी। कॉल आने के बाद से मुझे कुमार विश्वास की और अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंता है। हल्के में नहीं ले सकता धमकी
मैनेजर प्रवीण पांडे ने कहा- धमकी देने के लिए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया, उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है। पुलिस को कॉलर का पता लगाकर जिम्मेदार व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि गाजियाबाद पुलिस कुमार विश्वास और उनके सहयोगियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, भविष्य में ऐसी घटना को रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई करेगी। प्रवीण पांडे की शिकायत पर गाजियाबाद की थाना इंदिरापुरम पुलिस ने 7 सितंबर की रात 11.10 बजे भारतीय न्याय संहिता की धारा-351 में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। प्रवीण ने बताया कि सिंगापुर में 8 से 13 सितंबर तक श्रीराम कथा का आयोजन है। मुंबई के व्यक्ति का है मोबाइल नंबर
मैनेजर ने बताया- फोन पर धमकी देने वाले से नाम-पता पूछने का प्रयास किया, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। कॉलर ने श्रीराम कथा बंद करने की धमकी दी है। शुरुआती जांच में मोबाइल नंबर मुंबई के किसी व्यक्ति का पाया गया है। उसने नशे में कवि को कॉल की थी। फिलहाल टीम उसकी लोकेशन को ट्रेस कर रही है। ये व्यक्ति कौन है, क्या करता है, पुलिस ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। नवंबर, 2022 में भी मिली थी धमकी
कवि कुमार विश्वास को पहले भी कई बार धमकी मिल चुकी है। पहली बार, नवंबर 2022 में उन्हें एक व्यक्ति ने ई-मेल के भेजकर धमकाया था। यह धमकी मध्य प्रदेश के इंदौर से भेजी गई थी। बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। कुमार विश्वास ने इस घटना के बाद X पोस्ट किया। लिखा- अब उन्हें और उनके चिंटुओं को मेरे द्वारा मेरे राघवेंद्र सरकार राम का महिमामंडन करना पसंद नहीं। कह रहे हैं ‘मार देगें’, ये सब ठीक है पर अपने चिंटुओं को बोलो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को गाली न बकें। अपना काम करो, नहीं तो याद रखो रावण तक का वंश नहीं बचा, तुम ऐसे कौन लवणासुर हो? कुमार विश्वास ने एक्स पर पोस्ट की कुमार विश्वास ने “दैनिक भास्कर” की खबर से जुड़ा पोस्ट शेयर करते हुए X पर लिखा- जैसे इन जैसे खर-दूषणों के धमकाने से देश “राघवेंद्र राम का गुणगान” सुनना बंद कर देगा और हम करना। “सीताराम चरित अति पावन।
मधुर सरस अरु अति मनभावन॥
पुनि पुनि कितनेहू सुनत सुनाये।
हिय की प्यास बुझत न बुझाए॥” कुमार विश्वास को सरकार ने दी है Y+ सिक्योरिटी जुलाई, 2022 से पहले तक कुमार विश्वास को Y कैटेगरी की सिक्योरिटी थी। बाद में गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा वाई प्लस कर दी थी। इसमें 11 सुरक्षाकर्मी मिले हैं। इनमें 1 या 2 कमांडो और 2 PSO भी शामिल हैं। यह खबर भी पढ़ें:- दंगे में बिखरे गांव को 17 मौतों ने एक किया:आगरा में हिंदुओं ने उठाए मुस्लिम जनाजे, मां के साथ दफन मासूम को देख सब रो पड़े आगरा के खंदौली इलाके के सेमरा गांव में 6 सितंबर की रात एंबुलेंस के सायरन की आवाज गूंजने लगी। एक के बाद कई एंबुलेंस की लाइन लग गई। एक-एक कर 14 डेडबॉडी उतारी गईं। ये शव हाथरस सड़क हादसे में मरने वालों के थे। अपने परिजनों को कफन में लिपटा देखकर लोगों की चीख-पुकार मच गई। पढ़ें पूरी खबर… इंटरनेशनल कवि डॉ. कुमार विश्वास को रामकथा करने पर धमकी मिली है। धमकी भरी कॉल मैनेजर के मोबाइल पर आई। कुमार विश्वास श्रीराम कथा करने के लिए इन दिनों सिंगापुर में हैं। मैनेजर ने गाजियाबाद में मुकदमा दर्ज कराया है। कुमार विश्वास गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहते हैं। मैनेजर प्रवीण पांडे ने बताया- 7 सितंबर की शाम 6.02 बजे मेरे मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। फोन उठाते ही कॉलर गालियां देने लगा। रामकथा करने पर जान-माल की धमकी दी। जब कॉल आई, उस वक्त कुमार विश्वास सिंगापुर में राम कथा कर रहे थे। कुमार विश्वास को टारगेट करते हुए सीधे तौर पर धमकियां दीं। कॉलर की भाषा बेहद अपमानजनक थी। कॉल आने के बाद से मुझे कुमार विश्वास की और अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंता है। हल्के में नहीं ले सकता धमकी
मैनेजर प्रवीण पांडे ने कहा- धमकी देने के लिए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया, उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है। पुलिस को कॉलर का पता लगाकर जिम्मेदार व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि गाजियाबाद पुलिस कुमार विश्वास और उनके सहयोगियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, भविष्य में ऐसी घटना को रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई करेगी। प्रवीण पांडे की शिकायत पर गाजियाबाद की थाना इंदिरापुरम पुलिस ने 7 सितंबर की रात 11.10 बजे भारतीय न्याय संहिता की धारा-351 में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। प्रवीण ने बताया कि सिंगापुर में 8 से 13 सितंबर तक श्रीराम कथा का आयोजन है। मुंबई के व्यक्ति का है मोबाइल नंबर
मैनेजर ने बताया- फोन पर धमकी देने वाले से नाम-पता पूछने का प्रयास किया, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। कॉलर ने श्रीराम कथा बंद करने की धमकी दी है। शुरुआती जांच में मोबाइल नंबर मुंबई के किसी व्यक्ति का पाया गया है। उसने नशे में कवि को कॉल की थी। फिलहाल टीम उसकी लोकेशन को ट्रेस कर रही है। ये व्यक्ति कौन है, क्या करता है, पुलिस ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। नवंबर, 2022 में भी मिली थी धमकी
कवि कुमार विश्वास को पहले भी कई बार धमकी मिल चुकी है। पहली बार, नवंबर 2022 में उन्हें एक व्यक्ति ने ई-मेल के भेजकर धमकाया था। यह धमकी मध्य प्रदेश के इंदौर से भेजी गई थी। बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। कुमार विश्वास ने इस घटना के बाद X पोस्ट किया। लिखा- अब उन्हें और उनके चिंटुओं को मेरे द्वारा मेरे राघवेंद्र सरकार राम का महिमामंडन करना पसंद नहीं। कह रहे हैं ‘मार देगें’, ये सब ठीक है पर अपने चिंटुओं को बोलो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को गाली न बकें। अपना काम करो, नहीं तो याद रखो रावण तक का वंश नहीं बचा, तुम ऐसे कौन लवणासुर हो? कुमार विश्वास ने एक्स पर पोस्ट की कुमार विश्वास ने “दैनिक भास्कर” की खबर से जुड़ा पोस्ट शेयर करते हुए X पर लिखा- जैसे इन जैसे खर-दूषणों के धमकाने से देश “राघवेंद्र राम का गुणगान” सुनना बंद कर देगा और हम करना। “सीताराम चरित अति पावन।
मधुर सरस अरु अति मनभावन॥
पुनि पुनि कितनेहू सुनत सुनाये।
हिय की प्यास बुझत न बुझाए॥” कुमार विश्वास को सरकार ने दी है Y+ सिक्योरिटी जुलाई, 2022 से पहले तक कुमार विश्वास को Y कैटेगरी की सिक्योरिटी थी। बाद में गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा वाई प्लस कर दी थी। इसमें 11 सुरक्षाकर्मी मिले हैं। इनमें 1 या 2 कमांडो और 2 PSO भी शामिल हैं। यह खबर भी पढ़ें:- दंगे में बिखरे गांव को 17 मौतों ने एक किया:आगरा में हिंदुओं ने उठाए मुस्लिम जनाजे, मां के साथ दफन मासूम को देख सब रो पड़े आगरा के खंदौली इलाके के सेमरा गांव में 6 सितंबर की रात एंबुलेंस के सायरन की आवाज गूंजने लगी। एक के बाद कई एंबुलेंस की लाइन लग गई। एक-एक कर 14 डेडबॉडी उतारी गईं। ये शव हाथरस सड़क हादसे में मरने वालों के थे। अपने परिजनों को कफन में लिपटा देखकर लोगों की चीख-पुकार मच गई। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर