कुरुक्षेत्र-नरवाना रेल लाइन पर एलिवेटेड ट्रैक कम्पलीट होने से शहर से 5 फाटक खत्म हो जाएंगे। इससे शहर के झांसा रोड, कच्चा घेर, शास्त्री मार्केट, LNJP अस्पताल चौक और थर्ड गेट फाटक पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी। इस ट्रैक पर ट्रेन चलाने का ट्रायल पूरा हो चुका है, मगर ट्रैक को शुरू होने में एक साल का समय लग सकता है। दरअसल, 246 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से 5.84 किलोमीटर लंबे ट्रैक का निर्माण पूरा हो चुका है। ट्रैक पर रेलवे लाइन बिछाने के साथ ओवरहेड वायर लग चुकी है। अब ट्रैक पर प्लेटफार्म बनाने का काम चल रहा है, जिसे बनाने में करीब 1 साल का समय लगेगा। साथ ही प्लेटफार्म के नीचे थानेसर का नया रेलवे स्टेशन भी बनाया जाएगा। ट्रायल हुआ पूरा
पिछले साल 15 अक्तूबर को हरियाणा रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन और रेलवे विभाग ने ट्रैक पर ट्रेन चलाकर ट्रायल पूरा किया था। ट्रैक पर पैसेंजर ट्रेन की बजाय मालगाड़ी को चढ़ाकर ट्रायल लिया गया था। ट्रैक में 1296 पिलर और 450 बीम का इस्तेमाल हुआ है। इस प्रोजेक्ट की कीमत को रिवाइज किया गया है। अब अनुमानित लागत 371 करोड़ रुपए होने का प्रस्ताव तैयार किया है। सीएम ने किया शिलान्यास
प्रदेश व केंद्र सरकार की इस संयुक्त परियोजना का शिलान्यास तत्कालीन सीएम मनोहर लाल ने 22 अगस्त 2019 को किया था। अनुमानित लागत 246 करोड़ रुपए थी, जिसमें प्रदेश सरकार 136.45 करोड़ और केंद्रीय रेलवे विभाग की ओर से 109.54 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया था। ऊपर प्लेटफार्म नीचे स्टेशन
कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन अधीक्षक शंकर लाल मीणा के मुताबिक, ट्रैक पर 450 मीटर लंबा प्लेटफार्म बनाया जा रहा है। प्लेटफार्म के नीचे रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। नीचे से प्लेटफार्म तक जाने के लिए एक्सीलेटर या सीढ़ियां बनाई जाएगी। इस काम में करीब 1 साल का समय लग सकता है। कुरुक्षेत्र-नरवाना रेल लाइन पर एलिवेटेड ट्रैक कम्पलीट होने से शहर से 5 फाटक खत्म हो जाएंगे। इससे शहर के झांसा रोड, कच्चा घेर, शास्त्री मार्केट, LNJP अस्पताल चौक और थर्ड गेट फाटक पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी। इस ट्रैक पर ट्रेन चलाने का ट्रायल पूरा हो चुका है, मगर ट्रैक को शुरू होने में एक साल का समय लग सकता है। दरअसल, 246 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से 5.84 किलोमीटर लंबे ट्रैक का निर्माण पूरा हो चुका है। ट्रैक पर रेलवे लाइन बिछाने के साथ ओवरहेड वायर लग चुकी है। अब ट्रैक पर प्लेटफार्म बनाने का काम चल रहा है, जिसे बनाने में करीब 1 साल का समय लगेगा। साथ ही प्लेटफार्म के नीचे थानेसर का नया रेलवे स्टेशन भी बनाया जाएगा। ट्रायल हुआ पूरा
पिछले साल 15 अक्तूबर को हरियाणा रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन और रेलवे विभाग ने ट्रैक पर ट्रेन चलाकर ट्रायल पूरा किया था। ट्रैक पर पैसेंजर ट्रेन की बजाय मालगाड़ी को चढ़ाकर ट्रायल लिया गया था। ट्रैक में 1296 पिलर और 450 बीम का इस्तेमाल हुआ है। इस प्रोजेक्ट की कीमत को रिवाइज किया गया है। अब अनुमानित लागत 371 करोड़ रुपए होने का प्रस्ताव तैयार किया है। सीएम ने किया शिलान्यास
प्रदेश व केंद्र सरकार की इस संयुक्त परियोजना का शिलान्यास तत्कालीन सीएम मनोहर लाल ने 22 अगस्त 2019 को किया था। अनुमानित लागत 246 करोड़ रुपए थी, जिसमें प्रदेश सरकार 136.45 करोड़ और केंद्रीय रेलवे विभाग की ओर से 109.54 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया था। ऊपर प्लेटफार्म नीचे स्टेशन
कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन अधीक्षक शंकर लाल मीणा के मुताबिक, ट्रैक पर 450 मीटर लंबा प्लेटफार्म बनाया जा रहा है। प्लेटफार्म के नीचे रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। नीचे से प्लेटफार्म तक जाने के लिए एक्सीलेटर या सीढ़ियां बनाई जाएगी। इस काम में करीब 1 साल का समय लग सकता है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
