हरियाणा का कुरुक्षेत्र लोकसभा हलका 3 जिलों में फैला हुआ है। 25 मई को मतदान के बाद आज (4 जून) को यहां वोटों की गिनती का दिन है। सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हाे जाएगी। कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल और आप प्रत्याशी डॉ सुशील गुप्ता के बीच मुकाबला है। इनेलो के अभय सिंह चौटाला ने चुनाव को रोचक बना दिया है। यहां 31 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इंडिया गठबंधन में ये सीट आप के खाते में है। वहीं भाजपा के प्रत्याशी नवीन जिंदल कांग्रेस की टिकट पर सांसद रह चुके हैं। कांग्रेस का समर्थन सुशील गुप्ता के साथ है। हरियाणा का कुरुक्षेत्र लोकसभा हलका 3 जिलों में फैला हुआ है। 25 मई को मतदान के बाद आज (4 जून) को यहां वोटों की गिनती का दिन है। सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हाे जाएगी। कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल और आप प्रत्याशी डॉ सुशील गुप्ता के बीच मुकाबला है। इनेलो के अभय सिंह चौटाला ने चुनाव को रोचक बना दिया है। यहां 31 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इंडिया गठबंधन में ये सीट आप के खाते में है। वहीं भाजपा के प्रत्याशी नवीन जिंदल कांग्रेस की टिकट पर सांसद रह चुके हैं। कांग्रेस का समर्थन सुशील गुप्ता के साथ है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में आज PM मोदी की रैली:GT बेल्ट के 6 जिलों को साधेंगे; काले कपड़े पहने लोगों को नहीं मिलेगी एंट्री
हरियाणा में आज PM मोदी की रैली:GT बेल्ट के 6 जिलों को साधेंगे; काले कपड़े पहने लोगों को नहीं मिलेगी एंट्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा दौरे पर रहेंगे। वह कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में रैली को संबोधित करेंगे। यहां जीटी बेल्ट पर लगते 6 जिलों की 23 विधानसभा सीटों के उम्मीदवार मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर 8 SP, 20 DSP सहित 2500 पुलिस के जवान तैनात हैं। शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत सिंह कपूर ने रैली स्थल का जायजा लिया। उन्होंने यहां तैनात पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि VVIP आगमन के दौरान ड्यूटी में किसी प्रकार लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। कौन कहां से प्रत्याशी
करनाल जिला में करनाल से जगमोहन आनंद, इंद्री से रामकुमार कश्यप, घरौंडा से हरविंद्र कल्याण, असंध से योगेंद्र राणा और नीलोखेड़ी से भगवानदास कबीरपंथी हैं। कुरूक्षेत्र में लाडवा से नायब सिंह सैनी, शाहाबाद से सुभाष चंद, थानेसर से सुभाष सुधा, पिहोवा से जयभगवान हैं। यमुनानगर में घनश्याम दास, साढौरा से बलवंत सिंह, जगाधरी से कंवर पाल गुर्जर, रादौर से श्याम सिंह राणा हैं। अंबाला में नारायणगढ़ से पवन कुमार, अंबाला कैंट अनिल विज, अंबाला शहर असीम गोयल और मुलाना से अमित सारवन है। पंचकूला से ज्ञानचंद गुप्ता और कालका से शक्ति रानी हैं। इस बेल्ट पर लोकसभा चुनाव में भाजपा को नुकसान हुआ था, इसलिए बीजेपी विधानसभा चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। लोकसभा चुनाव में कुरुक्षेत्र और करनाल सीट पर भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है, जबकि अंबाला और सोनीपत लोकसभा सीट पर हार मिली है। ये सामान ले जाने पर पाबंदी
कुरुक्षेत्र के SP वरुण सिंगला ने बताया कि रैली स्थल एरिया में शरारती तत्वों व आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस की टीमों ने होटलों और धर्मशालाओं में भी जांच की है। रैली स्थल के सभी गेटों पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। वर्दी के साथ-साथ सादे कपड़ों में भी पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है। पंडाल के अंदर कोई भी व्यक्ति बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, हथियार, विस्फोटक सामग्री या ज्वलनशील पदार्थ नहीं ले जा सकता। इसके अलावा सादा कागज, स्केच पैन, मार्कर, स्याही की बोतल सहित प्रदर्शन सामग्री, काले रंग के कपड़े जैसे चुन्नी, लेडीज परस, बैग सहित ले जाने पर पाबंदी रहेगी। ड्रोन व ग्लाइडर उड़ाने पर रहेगी पाबंदी
प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान शहर में किसी भी प्रकार के ग्लाइडर व ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी रहेगी। SP ने कहा कि ग्लाइडर या ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस संबंध में सभी थाना प्रभारी व ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
समालखा की साढ़े 7 वर्षीय बच्ची की हत्या:मामले में नामजद आरोपी मौसा-मौसी गिरफ्तार, कहासुनी पर डंडे से पीटा
समालखा की साढ़े 7 वर्षीय बच्ची की हत्या:मामले में नामजद आरोपी मौसा-मौसी गिरफ्तार, कहासुनी पर डंडे से पीटा हरियाणा के पानीपत जिला में थाना सेक्टर 13/17 पुलिस ने साढ़े 7 वर्षीय बच्ची की हत्या मामले में नामजद आरोपी मौसा-मौसी को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान हुसैन उर्फ भूरा व शाइम निवासी ज्योति कॉलोनी के रूप में हुई। शाइन से नहीं हो रहा काम, जैनब को यहां छोड़ दो थाना सेक्टर 13/17 प्रभारी सब इंस्पेक्टर हिमांशु ने बताया यूपी के मुजफ्फरनगर जिला के चंदेड़ी निवासी अहसान पुत्र लियाकल ने बुधवार 7 अगस्त को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह पांच बच्चों का पिता है। एक बेटा व 4 बेटी है। उसकी पत्नी इमराना करीब डेढ महीना पहले तीसरे नंबर की बेटी साढे 7 वर्षीय जैनब को साथ लेकर अपने माता पिता के पास पानीपत ज्योति कॉलोनी में मिलने के लिए आई थी। कॉलोनी में उसकी साली शाइन भी पति हुसैन उर्फ भूरा के साथ किराये पर कमरा लेकर रहती है। इमराना माता पिता से मिलकर वापिस आने लगी तो साली शाइन व उसका पति हुसैन उर्फ भूरा मिलकर कहने लगे उनको बच्चा होने वाला है। शाइन से काम नही हो पा रहा, इसलिए जैनब को उनके पास छोड़ दो। हुसैन व शाइन से हुई कहासुनी दोनों ने बेटी जैनब को अपने पास रख लिया। करीब 15 दिन पहले हुसैन उर्फ भूरा का उसके पास फोन आया। हुसैन को बेटी से बात करवाने के लिए कहा तो हुसैन ने वीडियों कॉल करके बेटी को दिखाया, बेटी सहमी हुई थी। इसको लेकर उसकी हुसैन व शाइन के साथ कहासुनी हो गई। उसकी पत्नी इमराना के पास तीन चार दिन पहले शाइन का फोन आया। पत्नी ने शाइन को बेटी से बात करवाने के लिए कहा उसने बात नही करवाई। उन्हें पता चला कि कहासुनी की रंजिश रखते हुए शाइन व उसके पति हुसैन उर्फ भूरा ने उसकी बेटी जैनब के साथ मारपीट की है। बाद में उसे बेटी जैनब की मौत की सूचना मिली। आरोपी दंपति ने डंडे से पीटकर की बच्ची की हत्या वह परिवार सहित ज्योति कॉलोनी में पहुंचा, जहा उसे पता चला कि शाइम व हुसैन उर्फ भूरा ने मिलकर जैनब को लाठी डंडों से बेरहमी से पीटकर उसकी हत्या कर दी। हसन की शिकायत पर हत्या की धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। सब इंस्पेक्टर हिमाशु ने बताया कि आरोपी हुसैन उर्फ भूरा को बुधवार देर शाम को गिरफ्तार किया और आरोपी शाइन को वीरवार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी दंपति ने डंडें से पीट पीटकर बच्ची की हत्या करने बारे स्वीकारा। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त डंडा बरामद कर वीरवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
जींद में ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत:रेल लाइन पर बैठकर खा रहा था खाना; कैथल का रहने वाला था मृतक
जींद में ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत:रेल लाइन पर बैठकर खा रहा था खाना; कैथल का रहने वाला था मृतक हरियाणा में जींद के सफीदों में रेलवे स्टेशन के पास बुधवार देर रात ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान कैथल जिले के गांव बालू निवासी 30 वर्षीय पवन के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार पवन मानसिक रूप से परेशान था और पिछले 9 महीने से घर से लापता था। बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब वह रेलवे लाइन पर बैठकर खाना खा रहा था। जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात सफीदों रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रैक पर एक युवक अचानक रेलगाड़ी के नीचे आ गया। युवक रेलवे ट्रैक के बीच में बैठकर खाना खा रहा था और अचानक ट्रेन आ गई और उसके नीचे आने से मौत हो गई। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो रेलवे लाइन पर रोटी व सब्जी बिखरी हुई थी। रात में शव को नागरिक अस्पताल में रखवाया गया। सुबह शव की शिनाख्त गांव बालू निवासी पवन के रूप में हुई। पवन के पिता दलबीर ने बताया कि वह पिछले नौ माह से घर से गायब था और बचपन से ही मानसिक रूप से परेशान रहता था। उन्होंने पवन को काफी ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन वह कहीं पर भी नहीं मिला। किसी ने सुबह इस घटना की सूचना उन्हें दी।