कुरुक्षेत्र में एएनसी ने पकड़ा 25 लाख का डोडा पोस्त:एमपी से छुपा कर लाया था 464 किलो नशीला पदार्थ, हरियाणा में होना था सप्लाई

कुरुक्षेत्र में एएनसी ने पकड़ा 25 लाख का डोडा पोस्त:एमपी से छुपा कर लाया था 464 किलो नशीला पदार्थ, हरियाणा में होना था सप्लाई

कुरुक्षेत्र के ढांड रोड पर मिर्जापुर गांव के रेलवे फाटक से एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक कैंटर चालक को 464 किलोग्राम चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 25 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस आरोपी कैंटर चालक अंग्रेज सिंह उर्फ गेजा निवासी गुमथला गढू का रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। सस्ते में खरीद महंगे दाम पर बेचता था आरोपी डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि एएनसी की टीम थर्ड गेट के पास गश्त कर रही थी। तभी टीम को सूचना मिली कि अंग्रेज सिंह अपने कैंटर में सामान लेकर मध्य प्रदेश और राजस्थान जाता है। वापस आते समय वह वहां से सस्ते दाम में डोडा/चूरा पोस्त खरीदकर हरियाणा में महंगे दाम में बेचता है। आज भी वह अपने कैंटर में नशीला पदार्थ लेकर जांबा गांव से किरमिच के रास्ते मिर्जापुर होकर पिहोवा जाएगा। सूचना पर पुलिस टीम ने मिर्जापुर के पास रेलवे फाटक पर नाकाबंदी कर एक कैंटर चालक को रोककर उसे काबू कर लिया। 23 कट्टे में था चूरा पोस्त तलाशी लेने पर कैंटर से 23 कट्टे बरामद हुए। जांच करने पर उसमें से 464 किलोग्राम डोडा/चूरा पोस्त बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कल वीरवार को अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी। कुरुक्षेत्र के ढांड रोड पर मिर्जापुर गांव के रेलवे फाटक से एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक कैंटर चालक को 464 किलोग्राम चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 25 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस आरोपी कैंटर चालक अंग्रेज सिंह उर्फ गेजा निवासी गुमथला गढू का रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। सस्ते में खरीद महंगे दाम पर बेचता था आरोपी डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि एएनसी की टीम थर्ड गेट के पास गश्त कर रही थी। तभी टीम को सूचना मिली कि अंग्रेज सिंह अपने कैंटर में सामान लेकर मध्य प्रदेश और राजस्थान जाता है। वापस आते समय वह वहां से सस्ते दाम में डोडा/चूरा पोस्त खरीदकर हरियाणा में महंगे दाम में बेचता है। आज भी वह अपने कैंटर में नशीला पदार्थ लेकर जांबा गांव से किरमिच के रास्ते मिर्जापुर होकर पिहोवा जाएगा। सूचना पर पुलिस टीम ने मिर्जापुर के पास रेलवे फाटक पर नाकाबंदी कर एक कैंटर चालक को रोककर उसे काबू कर लिया। 23 कट्टे में था चूरा पोस्त तलाशी लेने पर कैंटर से 23 कट्टे बरामद हुए। जांच करने पर उसमें से 464 किलोग्राम डोडा/चूरा पोस्त बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कल वीरवार को अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर