शाहाबाद में एक्सीडेंट में हुई ढाई साल के एकम की मौत के मामले में पुलिस ने आज उसके शव का पोस्टमॉर्टम कराया। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। एक्सीडेंट में जख्मी हुए एकम के पिता हन्नी (32) की हालत नाजुक बनी हुई है। यमुनानगर के निजी अस्पताल में उसका और उसकी पत्नी लखविंदर कौर (28) का इलाज चल रहा है। एकम अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। घर में उसकी बुआ की शादी की तैयारियां चल रही थी। पूरा परिवार उसी में लगा हुआ था। उधर, पुलिस ने कार नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की कार को कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है। कार ने बाइक के पीछे टक्कर मारी हन्नी अपनी ससुराल में बहन की शादी का कार्ड देने के बाद अपनी पत्नी और बेटे के साथ बाइक घर लौट रहा था। बसंतपुर गांव के पास कार ने उनकी बाइक के पीछे टक्कर मार दी थी, जिससे तीनों बाइक समेत सड़क पर गिर गए थे। हादसे में ढाई साल के एकम की मौके पर मौत हो गई थी, पति-पत्नी को रेफर कर दिया था। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके पर अपनी ऑल्टो कार छोड़कर भाग गया था। 21 फरवरी को शादी एकम के दादा पवन निवासी मकारापुर जिला यमुनानगर ने बताया कि 21 फरवरी को उसकी बेटी की शादी है। उसकी शादी का कार्ड देने उसका बेटा हन्नी अपनी ससुराल गोगपुर आया था। यहां से घर लौटते हुए कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी। पोते की मौत से उनके घर की शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। अभी उसके बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है। शाहाबाद में एक्सीडेंट में हुई ढाई साल के एकम की मौत के मामले में पुलिस ने आज उसके शव का पोस्टमॉर्टम कराया। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। एक्सीडेंट में जख्मी हुए एकम के पिता हन्नी (32) की हालत नाजुक बनी हुई है। यमुनानगर के निजी अस्पताल में उसका और उसकी पत्नी लखविंदर कौर (28) का इलाज चल रहा है। एकम अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। घर में उसकी बुआ की शादी की तैयारियां चल रही थी। पूरा परिवार उसी में लगा हुआ था। उधर, पुलिस ने कार नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की कार को कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है। कार ने बाइक के पीछे टक्कर मारी हन्नी अपनी ससुराल में बहन की शादी का कार्ड देने के बाद अपनी पत्नी और बेटे के साथ बाइक घर लौट रहा था। बसंतपुर गांव के पास कार ने उनकी बाइक के पीछे टक्कर मार दी थी, जिससे तीनों बाइक समेत सड़क पर गिर गए थे। हादसे में ढाई साल के एकम की मौके पर मौत हो गई थी, पति-पत्नी को रेफर कर दिया था। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके पर अपनी ऑल्टो कार छोड़कर भाग गया था। 21 फरवरी को शादी एकम के दादा पवन निवासी मकारापुर जिला यमुनानगर ने बताया कि 21 फरवरी को उसकी बेटी की शादी है। उसकी शादी का कार्ड देने उसका बेटा हन्नी अपनी ससुराल गोगपुर आया था। यहां से घर लौटते हुए कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी। पोते की मौत से उनके घर की शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। अभी उसके बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
