कुरुक्षेत्र में पुलिस लेगी कृष्ण के हत्यारों का रिमांड:आज आरोपियों को कोर्ट में करेगी पेश, वैष्णो देवी में बनाई हत्या की प्लानिंग

कुरुक्षेत्र में पुलिस लेगी कृष्ण के हत्यारों का रिमांड:आज आरोपियों को कोर्ट में करेगी पेश, वैष्णो देवी में बनाई हत्या की प्लानिंग

कुरुक्षेत्र में दोस्त की हत्या कर शव काे नहर में फेंकने के तीनों आरोपी भाइयों को पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी। आरोपियों को कोर्ट से रिमांड पर लिया जाएगा ताकि उनसे वारदात में इस्तेमाल गाड़ी, मोबाइल और रस्सी को बरामद किया जा सके। आरोपियों की बहन का उसके दोस्त के साथ अफेयर चल रहा था। इस कारण आरोपियों ने दोस्त को बहाने से बुलाकर दोस्त की हत्या कर दी। CIA ने वीरवार को आरोपी अंकुश निवासी बारवा, उसके मामा के बेटे संदीप उर्फ दीपू निवासी चिड़ाव और मौसी के बेटे गौरव निवासी बड़ागांव जिला करनाल को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने अपने दोस्त कृष्ण दास निवासी बारवा की हत्या कर शव नहर में फेंकने की बात कबूली थी। आरोपी 29 जनवरी की रात को कृष्ण को उसके घर से लेकर गए थे। पैसे देने का बनाया था बहाना CIA-2 के प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि कृष्ण दास ने अपनी बाइक बेचकर अपने दोस्त अंकुश को 43 हजार रुपए उधार दिए थे। आरोपियों ने उधार के रुपए करने की बात कहकर फोन करके कृष्ण को घर से बुलाया था। आरोपी उसे अपने साथ गाड़ी में ले गए थे। उसी रात आरोपियों ने रस्सी से गला घोंटकर कृष्ण की हत्या कर दी थी और उसका शव रंभा के पास नहर में फेंक दिया था। वैष्णो देवी में बनाई प्लानिंग CIA-2 के प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि आरोपी अंकुश के परिवार में से उसकी बहन का कृष्ण के साथ अफेयर चल रहा था। कृष्ण के मोबाइल में उनकी बातचीत की रिकॉर्डिंग भी थी। इसकी जानकारी अंकुश को मिल गई थी। इसलिए उसने संदीप और गौरव को अपने साथ मिला लिया। तीनों भाई संदीप के परिवार के साथ वैष्णो देवी चले गए। यहां तीनों ने मिलकर कृष्ण की हत्या करने की प्लानिंग बनाई थी। कुरुक्षेत्र में दोस्त की हत्या कर शव काे नहर में फेंकने के तीनों आरोपी भाइयों को पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी। आरोपियों को कोर्ट से रिमांड पर लिया जाएगा ताकि उनसे वारदात में इस्तेमाल गाड़ी, मोबाइल और रस्सी को बरामद किया जा सके। आरोपियों की बहन का उसके दोस्त के साथ अफेयर चल रहा था। इस कारण आरोपियों ने दोस्त को बहाने से बुलाकर दोस्त की हत्या कर दी। CIA ने वीरवार को आरोपी अंकुश निवासी बारवा, उसके मामा के बेटे संदीप उर्फ दीपू निवासी चिड़ाव और मौसी के बेटे गौरव निवासी बड़ागांव जिला करनाल को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने अपने दोस्त कृष्ण दास निवासी बारवा की हत्या कर शव नहर में फेंकने की बात कबूली थी। आरोपी 29 जनवरी की रात को कृष्ण को उसके घर से लेकर गए थे। पैसे देने का बनाया था बहाना CIA-2 के प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि कृष्ण दास ने अपनी बाइक बेचकर अपने दोस्त अंकुश को 43 हजार रुपए उधार दिए थे। आरोपियों ने उधार के रुपए करने की बात कहकर फोन करके कृष्ण को घर से बुलाया था। आरोपी उसे अपने साथ गाड़ी में ले गए थे। उसी रात आरोपियों ने रस्सी से गला घोंटकर कृष्ण की हत्या कर दी थी और उसका शव रंभा के पास नहर में फेंक दिया था। वैष्णो देवी में बनाई प्लानिंग CIA-2 के प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि आरोपी अंकुश के परिवार में से उसकी बहन का कृष्ण के साथ अफेयर चल रहा था। कृष्ण के मोबाइल में उनकी बातचीत की रिकॉर्डिंग भी थी। इसकी जानकारी अंकुश को मिल गई थी। इसलिए उसने संदीप और गौरव को अपने साथ मिला लिया। तीनों भाई संदीप के परिवार के साथ वैष्णो देवी चले गए। यहां तीनों ने मिलकर कृष्ण की हत्या करने की प्लानिंग बनाई थी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर