कुरुक्षेत्र में बाइक सवार महिला को ट्राले ने कुचला:मौके पर मौत, दोहता भी घायल; कथा सुनकर बेटी के ससुराल आई थी

कुरुक्षेत्र में बाइक सवार महिला को ट्राले ने कुचला:मौके पर मौत, दोहता भी घायल; कथा सुनकर बेटी के ससुराल आई थी

कुरुक्षेत्र के झांसा में ट्राले के पहिए के नीचे कुचले जाने से बाइक सवार बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। बुजुर्ग पंजाब में कथा सुनकर अपनी बेटी के ससुराल आई थी। यहां से उसका दोहता उसे बाइक पर घर छोड़ने के लिए जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया। हरिपुर के रहने वाले गुरजेंट उर्फ अभि के मुताबिक, 9 फरवरी को उसकी नानी गुरमीतो देवी (60) निवासी ठोल भगवान वाल्मीकि की कथा सुनने के लिए पंजाब के अमृतसर गई थी। कथा सुनने के बाद उसकी नानी अगले दिन उनके पास आकर रुक गई थी। 11 फरवरी को वह अपनी नानी को बाइक पर उनके घर ठोल छोड़ने के लिए जा रहा था। ट्राले ने मारी टक्कर वह अपनी नानी को बाइक पर लेकर झांसा पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा, तो सलपानी चौक की तरफ से आए तेज रफ्तार ट्राले ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने उसकी बाइक से उछल कर सड़क पर गिर गई और ट्राले का पहिया उसकी नानी के सिर के ऊपर से निकल गया। एक्सीडेंट में उो भी कई जगह चोटें लगीं। राहगीरों ने उनको झांसा के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। डॉक्टरों ने उन दोनों को LNJP अस्पताल रेफर कर दिया। नानी को मृत घोषित किया। सूचना पाकर अस्पताल आया उसका मामा तरसेम कुमार उनको एम्बुलेंस में LNJP अस्पताल ले गया। यहां डॉक्टरों ने जांच करके उसकी नानी को मृत घोषित कर दिया। उसे दवाइयां देकर छुट्‌टी कर दी। एक्सीडेंट के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से भाग गया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। कुरुक्षेत्र के झांसा में ट्राले के पहिए के नीचे कुचले जाने से बाइक सवार बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। बुजुर्ग पंजाब में कथा सुनकर अपनी बेटी के ससुराल आई थी। यहां से उसका दोहता उसे बाइक पर घर छोड़ने के लिए जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया। हरिपुर के रहने वाले गुरजेंट उर्फ अभि के मुताबिक, 9 फरवरी को उसकी नानी गुरमीतो देवी (60) निवासी ठोल भगवान वाल्मीकि की कथा सुनने के लिए पंजाब के अमृतसर गई थी। कथा सुनने के बाद उसकी नानी अगले दिन उनके पास आकर रुक गई थी। 11 फरवरी को वह अपनी नानी को बाइक पर उनके घर ठोल छोड़ने के लिए जा रहा था। ट्राले ने मारी टक्कर वह अपनी नानी को बाइक पर लेकर झांसा पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा, तो सलपानी चौक की तरफ से आए तेज रफ्तार ट्राले ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने उसकी बाइक से उछल कर सड़क पर गिर गई और ट्राले का पहिया उसकी नानी के सिर के ऊपर से निकल गया। एक्सीडेंट में उो भी कई जगह चोटें लगीं। राहगीरों ने उनको झांसा के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। डॉक्टरों ने उन दोनों को LNJP अस्पताल रेफर कर दिया। नानी को मृत घोषित किया। सूचना पाकर अस्पताल आया उसका मामा तरसेम कुमार उनको एम्बुलेंस में LNJP अस्पताल ले गया। यहां डॉक्टरों ने जांच करके उसकी नानी को मृत घोषित कर दिया। उसे दवाइयां देकर छुट्‌टी कर दी। एक्सीडेंट के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से भाग गया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर