तलाक न देने पर जमाई ने लगाई ससुराल में आग:अमृतसर में तलवार लहराते हुए रेहड़ी भी जलाई, 15 दिनों में दूसरी वारदात

तलाक न देने पर जमाई ने लगाई ससुराल में आग:अमृतसर में तलवार लहराते हुए रेहड़ी भी जलाई, 15 दिनों में दूसरी वारदात

अमृतसर में पत्नी के तलाक देने से मना करने पर पति ने उसके घर में आग लगा दी। रंजीत एवेन्यू सी ब्लॉक की रहने वाली प्रीत ने बताया कि उनके पति सिकंदर ने पिछले 15 दिनों में दो बार उनके घर में आग लगाने की कोशिश की है। प्रीत के अनुसार, उनके पति का किसी और से संबंध है और वह तलाक मांग रहे हैं। जब प्रीत ने तलाक देने से मना किया, तो सिकंदर ने उन्हें दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया और मायके भेज दिया। करीब 15 दिन पहले, सिकंदर रात में उनके घर आया और बाहर से दरवाजा बंद कर आग लगा दी। पड़ोसियों ने शोर सुनकर उन्हें बचाया। मामला यहीं नहीं रुका। सिकंदर ने धमकी दी कि वह प्रीत की रोजी-रोटी का जरिया खत्म कर देगा। अपनी धमकी पर अमल करते हुए उसने कल रात प्रीत की रेहड़ी को आग लगा दी और तलवार लहराते हुए फरार हो गया। प्रीत के भाई दीपक ने खुलासा किया कि सिकंदर बीजेपी नेता गौतम अरोड़ा का ड्राइवर है। पहली बार आग लगाने की घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब फिर से शिकायत दर्ज कराई गई है। एसएचओ रॉबिन हंस ने कहा कि दीपक कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अमृतसर में पत्नी के तलाक देने से मना करने पर पति ने उसके घर में आग लगा दी। रंजीत एवेन्यू सी ब्लॉक की रहने वाली प्रीत ने बताया कि उनके पति सिकंदर ने पिछले 15 दिनों में दो बार उनके घर में आग लगाने की कोशिश की है। प्रीत के अनुसार, उनके पति का किसी और से संबंध है और वह तलाक मांग रहे हैं। जब प्रीत ने तलाक देने से मना किया, तो सिकंदर ने उन्हें दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया और मायके भेज दिया। करीब 15 दिन पहले, सिकंदर रात में उनके घर आया और बाहर से दरवाजा बंद कर आग लगा दी। पड़ोसियों ने शोर सुनकर उन्हें बचाया। मामला यहीं नहीं रुका। सिकंदर ने धमकी दी कि वह प्रीत की रोजी-रोटी का जरिया खत्म कर देगा। अपनी धमकी पर अमल करते हुए उसने कल रात प्रीत की रेहड़ी को आग लगा दी और तलवार लहराते हुए फरार हो गया। प्रीत के भाई दीपक ने खुलासा किया कि सिकंदर बीजेपी नेता गौतम अरोड़ा का ड्राइवर है। पहली बार आग लगाने की घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब फिर से शिकायत दर्ज कराई गई है। एसएचओ रॉबिन हंस ने कहा कि दीपक कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर