हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में एक युवक ने लात-घूंसे मार कर और गला घोंटकर अपनी मां की निर्ममता से हत्या कर दी। उसने मां के शव को घर में ही छिपा दिया। दुर्गंध आने पर पड़ोसियों काे शक हुआ और वारदात की सूचना पुलिस को दी। वारदात शाहाबाद के हुडा सेक्टर के मकान नंबर 403 की है। मृतक महिला की शिनाख्त कृष्णा देवी (55) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि अभी हत्या की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस आरोपी मोहित अग्रवाल (30) को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ऐसे हुआ खुलासा पुलिस के मुताबिक आरोपी मोहित अग्रवाल ने दो दिन पहले अपनी मां की हत्या कर दी थी। पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने शव घर ही छुपा दिया था। दो दिन बाद शव से दुर्गंध उठने लगी तो आज सुबह पड़ोसियों को कुछ शक हुआ। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। इस दौरान आरोपी भी घर ही मौजूद रहा। घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना। पुलिस ने सुबह घटनास्थल पर पहुंच कर शव को बरामद किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने लिए सैंपल पुलिस ने मौके से आरोपी युवक को काबू कर लिया है, जिससे पूछताछ चल रही है। अभी वारदात के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हुई है। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर सैंपल एकत्रित कराए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में एक युवक ने लात-घूंसे मार कर और गला घोंटकर अपनी मां की निर्ममता से हत्या कर दी। उसने मां के शव को घर में ही छिपा दिया। दुर्गंध आने पर पड़ोसियों काे शक हुआ और वारदात की सूचना पुलिस को दी। वारदात शाहाबाद के हुडा सेक्टर के मकान नंबर 403 की है। मृतक महिला की शिनाख्त कृष्णा देवी (55) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि अभी हत्या की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस आरोपी मोहित अग्रवाल (30) को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ऐसे हुआ खुलासा पुलिस के मुताबिक आरोपी मोहित अग्रवाल ने दो दिन पहले अपनी मां की हत्या कर दी थी। पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने शव घर ही छुपा दिया था। दो दिन बाद शव से दुर्गंध उठने लगी तो आज सुबह पड़ोसियों को कुछ शक हुआ। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। इस दौरान आरोपी भी घर ही मौजूद रहा। घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना। पुलिस ने सुबह घटनास्थल पर पहुंच कर शव को बरामद किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने लिए सैंपल पुलिस ने मौके से आरोपी युवक को काबू कर लिया है, जिससे पूछताछ चल रही है। अभी वारदात के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हुई है। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर सैंपल एकत्रित कराए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
करनाल में सड़क की मिट्टी उठाने का मामला:कहां गई मिट्टी मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को मालूम नहीं लोकेशन,SDM ने किया सोशल ऑडिट
करनाल में सड़क की मिट्टी उठाने का मामला:कहां गई मिट्टी मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को मालूम नहीं लोकेशन,SDM ने किया सोशल ऑडिट हरियाणा में करनाल के ऊंचा समाना-रांवर रोड की निर्माणाधीन सड़क से अतिरिक्त मिट्टी उठाए जाने के मामले में मार्केटिंग बोर्ड और ठेकेदार सवालों के घेरे में है। मजेदार बात तो यह है कि मार्केटिंग बोर्ड के SDO को ही नहीं पता कि ठेकेदार द्वारा सड़क की मिट्टी को किस जगह पर एकत्रित करवाया जा रहा है? SDO विशाल वर्मा ने सिर्फ इतना ही कहा कि मिट्टी नजदीकी साइट पर डंप करवाई जा रही है, लेकिन वह लोकेशन कौन सी है, इसका उनके पास कोई जवाब नहीं था। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि निर्माणाधीन सड़क की जांच को लेकर पहुंचे SDM ने सड़क को लेकर सोशल ऑडिट तो कर लिया, लेकिन मिट्टी उठान वाले मामले का ऑडिट नहीं कर पाए? उन्होंने चंद लोगों से यह तो पूछ लिया कि सड़क ठीक बन रही है या नहीं, लेकिन ठेकेदार से यह नहीं पूछा कि मिट्टी उठवाकर किस लोकेशन पर एकत्रित की जा रही है्? मामले के बाद मौके पर नहीं चली पोकलेन और डंफर। जानिए क्या है पूरा मामला ऊंचा समाना-रांवर रोड करीब ढाई किलोमीटर लंबा है। जिसको 80-85 लाख रुपए की लागत से मार्केटिंग बोर्ड द्वारा बनाया जा रहा है। सड़क की हाइट 6-7 फीट की है और इसके लेवल को ढाई फुट तक के लेवल में लेकर आना है, क्योंकि सड़क की हाइट ज्यादा होने की वजह से आसपास के किसानों को दिक्कते आ रही थी। बीती 9 जुलाई को एक पोकलेन और डंपरों की मदद से मिट्टी को उठाया जा रहा था। नियमानुसार, मार्केटिंग बोर्ड की सड़क की मिट्टी को वाइडनिंग या फिर बर्म के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन मिट्टी यहां से उठाई जा रही थी। मिट्टी विभागीय परमिशन से उठाई जा रही है या ठेकेदार अपनी मर्जी से मिट्टी को उठाकर कहीं ओर भेज रहा है, यहीं जानने के लिए मीडिया पहुंची, लेकिन कैमरा देख पोकलेन और डंफर चालक अपने अपने वाहन लेकर फरार हो गए। जब सब कुछ सही था तो चालक भागे क्यों? जब ग्रामीण गजराज व भारत से बात की तो उन्होंने भी इतना ही बताया था कि सड़क बना रहे है, लेकिन मिट्टी को लेकर हमें कुछ नहीं पता। दैनिक भास्कर के सवालों का SDO विशाल वर्मा से जवाब सवाल: अब मिट्टी कहां डलवाई जा रही है? जवाब: अब लोकल नियरेस्ट प्वाइंट जहां पर भी हाेगा, मौके के अनुसार वही पर डलवा देंगे उसको।सवाल: यहां से मिट्टी के डंपर पे डंपर उठ चुके है, वे कहां पर डाले जा रहे है, क्या वह लोकेशन है आपके पास?जवाब: वो ठेकेदार से हम, क्योंकि हमने लेवलिंग का इसमें प्रोविजन लिया हुआ है। अगर उनकी बनती है तो वे पे करेंगे। सवाल: जब एस्टीमेट या टेंडर होता होगा तो उसमें मिट्टी डंप का भी टेंडर होता होगा? जवाब: नहीं, डंप का तो एज पर साइट सिचुएशन के अकोर्डिंग होता है उसमें। क्योंकि अब यहां पर साइडों में धान लगाई हुई है। सवाल: सड़क की मिट्टी को सड़क में ही यूज किया जा सकता है या फिर गांव में डाला जा सकता है? जवाब: यह मिट्टी यहीं पर यूज होगी, वाइडनिंग के लिए यूज करेंगे। सवाल: क्या इस मिट्टी को बेचा जा सकता है? जवाब: नहीं,सवाल: तो डिपार्टमेंट इसे कहां पर डाल सकता है? सवाल: क्या आपको नियरेस्ट प्वाइंट का पता है कहां पर है? जवाब:नियरेस्ट प्वाइंट तो साइट पर ही है हमारा सवाल: कितने डंपर उठ चुके होंगे यहां से? जवाब: वह तो लेवल के अकोर्डिंग है हमारा उसमें, हमारा एस्टीमेट लेवल के हिसाब से होता है। सवाल: क्या टेंडर में मिट्टी उठाने का ठेका ठेकेदार को दे रखा है? जवाब: हां जी, वो है उसमें। SDO से बार बार डंपिंग लोकेशन पूछी गई, लेकिन वे सिर्फ एक ही रटा लगाए रहे, नियरेस्ट लोकल प्वाइंट, लेकिन वह कहां है इसका उनके पास कोई स्पष्ट जवाब नहीं था।BJP के मंडल महामंत्री और पूर्व सरपंच बोले-ठीक हो रहा है काम-मौके का मुआयना करने पहुंचे SDM राजेश कुमार के सामने BJP के मंडल महामंत्री सतबीर सिंह और गांव के पूर्व सरपंच व अन्य कुछ ग्रामीणों ने बताया कि सड़क का निर्माण बहुत बढ़िया हो रहा है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने कही पर भी मिट्टी डाली हो, हमें नहीं पता। हमें अपना काम चाहिए। ठेकेदार बोला मैं कैमरे के सामने नहीं बोलूंगा जब ठेकेदार संजय गुप्ता से डंपिंग प्वाइंट के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से मना कर दिया। जब बिना कैमरे के ही यह सवाल किया गया कि मिट्टी कहां पर डलवाई गई है तो उन्होंने चुप्पी साध ली। सोशल ऑडिट किया है: एसडीएम SDM राजेश कुमार सोनी ने बताया कि ऊंचा समाना-रांवर रोड का मामला सामने आया था कि सड़क का लेवल नीचा करते वक्त मिट्टी उठाई गई है। जिसके बाद हमने गांव में आकर सोशल ऑडिट किया है। यह सड़क ग्रामीणों की डिमांड पर ही नीचे की जा रही है। ग्रामीण सड़क निर्माण से पूरी तरह से संतुष्ट है। यहां पर किसी भी तरह की कोई एबनोर्मल्टी नहीं पाई गई है। SDM से प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व सरपंच का इंटरफेयर जब SDM पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे तो SDM से सवाल किया गया कि जो मिट्टी यहां से उठाई गई है उसको कहां पर डलवाया गया है तो SDM के जवाब से पहले ही पूर्व सरपंच निशांत राणा ने पत्रकारों से बहस पर उतर आए और SDM से सवाल पूछने से मना करने लगे। पूर्व सरपंच ने फिर से स्पष्टीकरण दिया, काम बिल्कुल ठीक हो रहा है। आप बस कीजिए। आम पब्लिक से ज्यादा पूर्व सरपंच तैस में नजर आ रहे थे। पूर्व सरपंच ने SDM को इतना तक कह दिया कि SDM साहब हमारी कंप्लेंट लो इन पत्रकारों के खिलाफ, क्योंकि ये लोग गलत न्यूज़ छापते है।
सोनीपत में शेयर ट्रेडिंग में फंसा 73 लाख हड़पे:साइबर ठगों ने IPO में डबल रुपए का लालच देकर फंसाया;जाली खातों में डलवाए रुपए
सोनीपत में शेयर ट्रेडिंग में फंसा 73 लाख हड़पे:साइबर ठगों ने IPO में डबल रुपए का लालच देकर फंसाया;जाली खातों में डलवाए रुपए हरियाणा के सोनीपत में साइबर फ्रॉड का एक बड़ा मामला सामने आया है। ठगों ने शेयर ट्रेडिंग के जाल में फंसा कर एक व्यक्ति के 73 लाख 40 लाख रुपए हड़प लिए। IPO में डबल रुपए का लालच देकर उसे लोन दिया गया। जब वह अपने रुपए निकालने लगा तो उसके आगे शर्त रखी गई। इसके बाद उसे जाल में फंसा लिया गया। पुलिस ने सोनीपत साइबर थाना में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सोनीपत के गोहाना में महम रोड निवासी सौरभ लुथरा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मई 2024 में अपने फेसबुक अकाउंट मे एक वीडियो को देखकर शेयर मार्किट मे पैसा कमाने का लालच आया। वह GFSL (GEOJIT FINANCIAL SERVICES LTD) कंपनी के वॉट्सऐप ग्रुप में जुड़ गया। वे यहां पर जो भी सिखाते थे, वो सब करता था। फिर उन्होंने एक दिन मुझे चेटिंग के माध्यम से कहा कि आप हमारे यहां अपना अकाउंट खुलवाये। सौरभ ने बताया कि इसके बाद उसने अपना पैन नंबर भेजकर अपनी KYC करवाई। उसे अपनी और आकर्षित करने के लिये 15 मई को उसे 10 हजार रुपए का बोनस दिया। जोकि उसके GFSL अकाउंट में शो कर रहा था। फिर उन्होंने एक दिन 1000 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से शेयर मार्किट को सिखाने की बात। उसने अपना नाम सीआईओ जयंत परिमल बताया। उसने उसे रुपए इन्वेस्टमेंट के बारे मे बताता था। एक कस्टमर केयर नंबर के बारे में भी बताया गया। सौरभ ने बताया कि इसके बाद उसे शेयर मार्किट मे पैसा लगाने के लिये उकसाया गया। 22 मई को 50 हजार रुपए एक बैक खाते मे डलवाये। फिर कुछ दिन तक लाभ दिखाने के बाद आईपीओ में पैसे का डबल लालच देकर उसे लोन दिया गया। लेकिन जब वह अपने पैसे निकलवाने लगा तो उन्होंने शर्तें रखी कि सिक्योरिटी जमा करवाओ, तभी पैसे निकलवा सकते हो। अन्यथा तुम्हारा पैसा हम नहीं देंगे। उसे 28 लाख और 19 लाख रुपए का लोन भी दिया गया। ये राशि ऐप में शो हुई। इसके बाद उसे और पैसे इन्वेस्ट करने के लिये कहा। मना करने के बाद भी वह ठगों की बातों में आ गया और 22 मई से 10 जून 2024 तक उसने 73 लाख 40 हजार रुपए गंवा दिए। उसे बताया गया था कि उनका मशहूर कंपनी GFSL से समझौता है, इसलिये कभी नुकसान नही होगा। अब मुझे पता चला है कि इन्होंने फर्जी लिंक, फर्जी वेबसाइट, फर्जी कागजातों के आधार पर खुलवाए गए खातों मे धोखाधडी के तहत उससे कुल 73 लाख 40 हजार रुपए ठगे हैं। सौरभ की शिकायत पर सोनीपत साईबर थाना में पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471, 120B के तहत केस दर्ज किया है।
पानीपत में युवक ने किया सुसाइड:स्टेट्स पर लिखा- रात 2 बजे लगाऊंगा फांसी; पत्नी के जाने से परेशान, एक साल पहले हुई थी शादी
पानीपत में युवक ने किया सुसाइड:स्टेट्स पर लिखा- रात 2 बजे लगाऊंगा फांसी; पत्नी के जाने से परेशान, एक साल पहले हुई थी शादी हरियाणा के पानीपत शहर की गोपाल कॉलोनी में बीती देर रात एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। युवक ने मरने से पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सुसाइड करने के बारे में स्टेट्स भी लगाया था। हालांकि, उसके परिजनों व दोस्तों ने रात को ये स्टेटस देखा नहीं था। सुबह युवक की मां, जब उसे उठाने उसके कमरे में गई, तो कमरा लॉक मिला। उसने कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन भीतर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद दरवाजे में हुए एक छोटे छेद से बच्चे को अंदर भेजा। जिसने दरवाजा खोला, तब परिजनों ने उसे फंदे पर लटका देखा। ये देख परिजनों में चीख पुकार मच गई। घटना के बारे में पुलिस को सूचना किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सभी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शव को सिविल अस्पताल भिजवाया।
शादी के बाद से घर पर ही रह रही पत्नी
जानकारी देते हुए मृतक के मौसेरे भाई मोनू ने बताया कि उसका मौसेरा भाई अमित (21) था। जोकि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का रहने वाला था। उसका परिवार पिछले करीब 9 साल से पानीपत की गोपाल कॉलोनी में किराए पर रहता है। अमित की करीब एक साल पहले शादी हुई थी। लेकिन, शादी के बाद से उसकी पत्नी अधिकतर समय अपने मायका में ही रही है। अब पिछले करीब 6 माह से वह अपने मायका में ही रह रही है। जिसे तीन बार खुद अमित भी ले जाने जा चुका। पंचायत और बिचौलिए के माध्यम से भी उसे लाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं आई। जिससे अमित लगातार परेशान रहता था। इसी परेशानी के चलते अमित ने सुसाइड किया है। इंस्टाग्राम पर लिखा- उस बेवफा को मेरी शक्ल भी न दिखाना
अमित ने रात को सुसाइड करने से पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई स्टेट्स भी लगाए। जिसमें उसने अपनी फोटो के साथ लिखा कि आज रात 2 बजे मैं मर जाउंगा। मैं फांसी लगा लूंगा। साथ ही लिखा कि उस बेवफा को मेरी शक्ल न दिखाना। न ही उसे मेरी डेडबॉडी को हाथ लगाने देना।