कुरुक्षेत्र में हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए 856 ट्यूबवेल अपग्रेड किए गए हैं। इनमें 655 ग्रामीण और 201 शहरी एरिया के ट्यूबवेल शामिल हैं, जिससे 398 गांवों और 5 शहरों को लगातार जल की आपूर्ति मिलेगी। आने वाले गर्मी के सीजन में पीने के पानी की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन ने तैयारियों का दावा किया है। डीसी नेहा सिंह के मुताबिक, गर्मियों में पानी की समस्या से निपटने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के टोल-फ्री नंबर 18001805678 पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। इसके अलावा, क्षेत्रीय एसडीओ को जलापूर्ति की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनसे सीधे संपर्क किया जा सकता है। शहरी ट्यूबवेल इंटरकनेक्ट जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता सुमित गर्ग के मुताबिक, 201 शहरी ट्यूबवेलों को इंटरकनेक्ट किया गया है, ताकि किसी ट्यूबवेल में दिक्कत आने पर दूसरे से पानी की आपूर्ति जारी रहे। पानी की क्वालिटी के लिए कुरुक्षेत्र और पिहोवा की प्रयोगशालाओं में नियमित जांच हो रही है। शिकायतों के समाधान के लिए 24 घंटे हेल्पलाइन सेवा सक्रिय रहेगी। एरिया वाइज नंबर जारी -कुरुक्षेत्र जलापूर्ति व सीवरेज के लिए SDO गुरजिंद्र सिंह (9416202228) व रमेश कुमार (9466017488) -लाडवा के लिए SDO विनोद कुमार (9417061843) -शाहाबाद के लिए SDO सुरिंद्र कुमार (9812341077) -पिहोवा व इस्माइलाबाद के लिए जेई भूपिंद्र सिंह (8950895021) कुरुक्षेत्र में हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए 856 ट्यूबवेल अपग्रेड किए गए हैं। इनमें 655 ग्रामीण और 201 शहरी एरिया के ट्यूबवेल शामिल हैं, जिससे 398 गांवों और 5 शहरों को लगातार जल की आपूर्ति मिलेगी। आने वाले गर्मी के सीजन में पीने के पानी की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन ने तैयारियों का दावा किया है। डीसी नेहा सिंह के मुताबिक, गर्मियों में पानी की समस्या से निपटने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के टोल-फ्री नंबर 18001805678 पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। इसके अलावा, क्षेत्रीय एसडीओ को जलापूर्ति की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनसे सीधे संपर्क किया जा सकता है। शहरी ट्यूबवेल इंटरकनेक्ट जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता सुमित गर्ग के मुताबिक, 201 शहरी ट्यूबवेलों को इंटरकनेक्ट किया गया है, ताकि किसी ट्यूबवेल में दिक्कत आने पर दूसरे से पानी की आपूर्ति जारी रहे। पानी की क्वालिटी के लिए कुरुक्षेत्र और पिहोवा की प्रयोगशालाओं में नियमित जांच हो रही है। शिकायतों के समाधान के लिए 24 घंटे हेल्पलाइन सेवा सक्रिय रहेगी। एरिया वाइज नंबर जारी -कुरुक्षेत्र जलापूर्ति व सीवरेज के लिए SDO गुरजिंद्र सिंह (9416202228) व रमेश कुमार (9466017488) -लाडवा के लिए SDO विनोद कुमार (9417061843) -शाहाबाद के लिए SDO सुरिंद्र कुमार (9812341077) -पिहोवा व इस्माइलाबाद के लिए जेई भूपिंद्र सिंह (8950895021) हरियाणा | दैनिक भास्कर
