हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पशुपालन विभाग में फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहे कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया गया है। आरोपी की 29 सितम्बर 2022 को जॉइनिंग हुई थी। पशु स्वास्थ्य एवं प्रजनन विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजेंद्र पाल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, उपनिदेशक ने शिकायत में कहा है कि अशोक कुमार निवासी देऊली तहसील आनी की 29 सितम्बर 2022 को बतौर पशु औषधि-योजक एग्रीमेंट आधार पर नियुक्ति हुई थी।अशोक कुमार पशु औषधालय वशांवल में सेवाएं दे रहा था । सत्यापन में फर्जी पाए गए सर्टिफिकेट नियुक्ति के बाद उसने जाम किए सर्टिफिकेट सत्यापन के लिए मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान नोएडा उत्तर प्रदेश भेजे गए थे। लेकिन इसके सत्यापन करने पर सर्टिफिकेट फर्जी पाए गए। विभाग ने जाली सर्टिफिकेट जमा करवाने पर अशोक कुमार की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। एसपी कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 3380 336 (3), 340 (2) के तहत मामला दर्ज हुआ है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पशुपालन विभाग में फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहे कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया गया है। आरोपी की 29 सितम्बर 2022 को जॉइनिंग हुई थी। पशु स्वास्थ्य एवं प्रजनन विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजेंद्र पाल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, उपनिदेशक ने शिकायत में कहा है कि अशोक कुमार निवासी देऊली तहसील आनी की 29 सितम्बर 2022 को बतौर पशु औषधि-योजक एग्रीमेंट आधार पर नियुक्ति हुई थी।अशोक कुमार पशु औषधालय वशांवल में सेवाएं दे रहा था । सत्यापन में फर्जी पाए गए सर्टिफिकेट नियुक्ति के बाद उसने जाम किए सर्टिफिकेट सत्यापन के लिए मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान नोएडा उत्तर प्रदेश भेजे गए थे। लेकिन इसके सत्यापन करने पर सर्टिफिकेट फर्जी पाए गए। विभाग ने जाली सर्टिफिकेट जमा करवाने पर अशोक कुमार की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। एसपी कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 3380 336 (3), 340 (2) के तहत मामला दर्ज हुआ है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
विदेशों तक मशहूर है पांवटा साहिब का गुड़:कनाडा में सबसे अधिक सप्लाई; 11 से ज्यादा चरखियों में हो रहा तैयार
विदेशों तक मशहूर है पांवटा साहिब का गुड़:कनाडा में सबसे अधिक सप्लाई; 11 से ज्यादा चरखियों में हो रहा तैयार हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के गुड़ की मिठास प्रदेश, देश लेकर विदेशों तक है। पांवटा साहिब का गुड़ कनाडा में भी काफी मशहूर है। यहां के किसान अधिकतर गन्ने की खेती करते हैं। यहां 40 प्रतिशत गन्ना सोसाइटी के माध्यम से उत्तराखंड के डोईवाला स्थित शुगर मिल पहुंचता है। लेकिन यहां की चरखियों में स्थानीय गन्ने का 60 प्रतिशत बेचा जाता है। पांवटा साहिब में 11 से ज्यादा चरखी हैं। जहां पर गुड़ बनता है। चरखी वाले अच्छी क्वालिटी और स्वाद से भरपूर गुड़ तैयार करते हैं। कुछ लोग ड्राई फ्रूट्स लेकर चरखी में जाते हैं और ड्राई फ्रूट्स से अलग से भी स्वादिष्ट गुड़ तैयार करवाते हैं। यहां का गुड़ 45 रुपए प्रति किलो बेचा जाता है। कनाडा तक गुड़ व शक्कर की सप्लाई पांवटा साहिब के शिवपुर , भुगरनी और अमरकोट में बनने वाले गुड की मांग हिमाचल ही नहीं विदेशों में भी है। यहां से कनाडा तक गुड़ व शक्कर की सप्लाई हो रही है। यहां के गुड़ की कनाडा में ज्यादा मांग है। क्योंकि यहां के ज्यादातर लोग जहां पर रहते हैं। अपने परिवार के माध्यम से गुड़ मंगाते हैं। गुड़ की शुद्धता से मांग ज्यादा शिवपुर पंचायत के पूर्व प्रधान मनजीत सिंह ने बताया कि आजकल बाजारों में नकली गुड़ की भरमार है। साफ और चिकना दिखाने के लिए गुड़ में खतरनाक कैमिकल्स मिलाए जाते हैं। यहां पर कोई भी केमिकल नहीं मिलाया जाता है। इसलिए पांवटा साहिब के गुड़ की शुद्धता बढ़ती है और इसलिए इसकी मांग भी ज्यादा है।
हिमाचल में बॉलीवुड एक्ट्रेस से अश्लील हरकत:ब्रिटेन की नागरिक, बेटे से मिलने मैक्लोडगंज आई थी; आरोपी गिरफ्तार
हिमाचल में बॉलीवुड एक्ट्रेस से अश्लील हरकत:ब्रिटेन की नागरिक, बेटे से मिलने मैक्लोडगंज आई थी; आरोपी गिरफ्तार हिमाचल के धर्मशाला में मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस से युवक ने अश्लील हरकत की। एक्ट्रेस यहां मैक्लोडगंज में बेटे से मिलने आईं थी। इस दौरान आरोपी ने हरकत की। पुलिस ने एक्ट्रेस की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अनु कुमार निवासी नड्डी (धर्मशाला) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह शराब के नशे में धुत था। एक्ट्रेस ब्रिटेन की नागरिक है। अब पढ़िए एक्ट्रेस ने शिकायत में क्या कहा…
एक्ट्रेस ने शिकायत में बताया कि 8 जून को मैं धर्मशाला में अपने बेटे से मिलने आईं थी। मेरा बेटा मैक्लोडगंज में म्यूजिक की शिक्षा ले रहा है। इससे पहले भी मैं करीब डेढ़ महीना अपने बेटे के पास रुक कर गई थी। बेटा नड्डी में किराए के मकान में रहता है। 11 जून को 9 बजे रात में मैं मेडिकल स्टोर से दवाई लेकर वापस अपने रूम की तरफ पैदल जा रही थी। जब मैं एक होटल के पास पहुंची तो वहां एक युवक खड़ा होकर मेरी तरफ देखने लगा। ये मुझे खटका, लेकिन अंधेरा काफी हो गया था। इसलिए मैंने वहां से निकलना सही समझा। इसके बाद मैं आगे की तरफ चल पड़ी। इस बीच मुझे लगा कि कोई मेरे पीछे है। जब मैंने पीछे मुड़कर देखा तो वही लड़का था, जो मेरे पीछे मुड़ते ही रुक गया। फिर मैंने चलना शुरू कर दिया। थोड़ा सा आगे जाकर मैंने फिर पीछे मुड़कर देखा तो वह लड़का मेरे थोड़ी पीछे ही था। इस पर मैंने उसे कहा कि या तो आगे जा या तो पीछे दूर चल। जब मैंने फिर चलना शुरू किया तो वह लड़का मेरे सामने आ गया और पूछने लगा कि तुम्हें कुछ चाहिए। मैंने उससे कहा की यहां से भाग जा तो वह लड़का एकदम मेरे मुंह की तरफ आ गया। इसके बाद मेरे ऊपर हाथ डालने लगा और खींचने की कोशिश करने लगा एक्ट्रेस के मुताबिक उनके हाथ में छतरी थी। उन्होंने छतरी से अपने आप को बचने की कोशिश की और मदद के लिए चिल्लाने लगी। इसके बाद लड़का कच्चे रास्ते से नड्डी बाजार की तरफ भाग गया। ASP बोले- पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
कांगड़ा के ASP बीर बहादुर ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मैक्लोडगंज में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को पकड़ लिया गया है। मामले की जांच जारी है। 1980-90 के दशक में मशहूर रही हैं एक्ट्रेस
जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस का जन्म पाकिस्तान के कराची में हुआ, लेकिन ये पली-बढ़ी लंदन में हैं। हिंदी सिनेमा में 1980-90 के दशक में काफी मशहूर रही हैं। उन्होंने कई पाकिस्तानी और हिंदुस्तानी फिल्मों में काम किया है।
हिमाचल के 600 पटवार-कानूनगो दफ्तर पर लटक सकते है ताले:महासंघ का फैसला; एसडीएम-तहसीलदार को सौंपेंगे ऑफिस की चाबी, ऑनलाइन काम 10 दिन से बंद
हिमाचल के 600 पटवार-कानूनगो दफ्तर पर लटक सकते है ताले:महासंघ का फैसला; एसडीएम-तहसीलदार को सौंपेंगे ऑफिस की चाबी, ऑनलाइन काम 10 दिन से बंद हिमाचल प्रदेश के लगभग 600 पटवार सर्कल और कानूनगो दफ्तर में कल से ताले लटक सकते हैं। पटवारी-कानूनगो को स्टेट कॉडर बनाने जाने से नाराज हिमाचल संयुक्त ग्रामीण राजस्व अधिकारी एवं कानूनगो महासंघ ने इसका ऐलान कर दिया है। महासंघ ने सरकार को चेतावनी दी है कि स्टेट कॉडर बनाने के फैसले से सरकार पीछे नहीं हटती है तो 25 जुलाई से एडिशनल पटवार और कानूनगो सर्कल का काम देखना बंद करेंगे। ऐसा हुआ तो प्रदेश के लोगों को इससे परेशानी झेलनी पड़ेगी। प्रदेश में पहले 10 दिन से ऑनलाइन सेवाएं इनकी हड़ताल की वजह से बंद पड़ी है। स्टेट कॉडर बनाए जाने से नाराज पटवारी कानून ने बीते 15 जुलाई से ही ऑनलाइन काम करने बंद कर दिए है। इससे लोग परेशान है। लेकिन अब तक सरकार ने महासंघ को वार्ता के लिए भी नहीं बुलाया। इससे नाराज महासंघ ने कल से एडिशनल काम बंद करने का ऐलान कर दिया है। शिमला कानूनगो-पटवारी महासंघ शिमला के अध्यक्ष चमन ठाकुर ने बताया कि कल कानूनगो-पटवारी एडिशनल चार्ज वाले दफ्तरों की कल संबंधित एसडीएम और तहसीलदार को चाबी सौंप देंगे। किस वजह से हड़ताल कर रहे कानूनगो-पटवारी दरअसल, 12 जुलाई की कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने पटवारी-कानूनगो को स्टेट कॉडर बनाने का फैसला लिया था। अभी पटवारी और कानूनगो दोनों ही जिला कॉडर है। कैबिनेट द्वारा इन्हें स्टेट कॉडर बनाए जाने के फैसले लिया है। इस पर महासघ भड़क गया है। कैबिनेट के फैसले के बाद पटवारी कानूनगो सभी ऑफिशियल वॉट्सऐप ग्रुप से भी एग्जिट कर चुके है। ये काम 10 दिन से प्रभावित बोनोफाइड सर्टिफकेट, करेक्टर सर्टिफिकेट, इनकम सर्टिफिकेट, ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट, ओबीसी सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट, एग्रीकल्चर सर्टिफिकेट, अन-इम्पलायमेंट सर्टिफिकेट, लैंड होल्डिंग सर्टिफिकेट, PM किसान सम्मान निधि योजना की ऑनलाइन रिपोर्टिंग जैसे काम बंद कर दिए हैं। स्टेट कॉडर से प्रभावित होगी सीनियोरिटी: सतीश हिमाचल संयुक्त ग्रामीण राजस्व अधिकारी एवं कानूनगो महासंघ के अध्यक्ष सतीश चौधरी ने बताया कि पटवारी और कानूनगों की भर्ती जिला कॉडर के हिसाब से हुई है। अब उन्हें अचानक स्टेट कॉडर बना देने से सीनियोरिटी प्रभावित होगी। इससे प्रमोशन में देरी होगी और स्टेट कॉडर में मर्ज होने से सीनियोरिटी में पीछे जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि पटवारी कानून को इसलिए जिला कॉडर में रखा गया, क्योंकि अपने जिला में उन्हें लोकल बोल चाल और एरिया के बारे में जानकारी होती है। यदि उन्हें दूसरे जिला में ट्रांसफर जाता है तो इससे उन्हें बोल चाल और एरिया समझने में वक्त लगेगा। इससे काम में एफिशिएंसी नहीं आएगी। उन्होंने बताया कि भर्ती एवं पदोन्नति नियम के हिसाब से उन्हें जिला कॉडर में रखा जाए।