कुल्लू में पकड़ी गई 230 पेटी बीयर:पंजाब से तस्करी कर लाई गई, अलग-अलग जगह होनी थी सप्लाई, ट्रक चालक पकड़ा

कुल्लू में पकड़ी गई 230 पेटी बीयर:पंजाब से तस्करी कर लाई गई, अलग-अलग जगह होनी थी सप्लाई, ट्रक चालक पकड़ा

हिमाचल प्रदेश में जिला कुल्लू और मंडी की सीमा पर पुलिस ने अवैध रूप से लाई जा रही बीयर की बड़ी खेफ बरामद की है। पुलिस ने यह कार्रवाई नाकेबंदी के दौरान की है। इस दौरान पुलिस ने एक ट्रक से 230 से अधिक बीयर की पेटियां बरामद की है। पुलिस ने पंजाब के एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर इसकी छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि पुलिस थाना भुंतर की टीम ने बजौरा फॉरलेन में नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को जांच के लिए रोका गया। पुलिस टीम ने जब ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक के भीतर से 230 पेटी अवैध बीयर बरामद हुई। कुल 2760 बोतल बरामद पकड़ी गई बीयर की पेटियां पंजाब से तस्करी करके लाई जा रही थी। बरामद बीयर में 1800 बोतल थंडर बोल्ट और 960 बोतल टुबोर्ग मार्का है। उन्होंने बताया कि ट्रक से बीयर की कुल 2760 बोतल बरामद हुई है। इस बाबत आरोपी ट्रक चालक बलविंदर सिंह निवासी शालुवाल तहसील नाभा जिला पटियाला (पंजाब) के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पुलिस थाना भुंतर में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हिमाचल प्रदेश में जिला कुल्लू और मंडी की सीमा पर पुलिस ने अवैध रूप से लाई जा रही बीयर की बड़ी खेफ बरामद की है। पुलिस ने यह कार्रवाई नाकेबंदी के दौरान की है। इस दौरान पुलिस ने एक ट्रक से 230 से अधिक बीयर की पेटियां बरामद की है। पुलिस ने पंजाब के एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर इसकी छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि पुलिस थाना भुंतर की टीम ने बजौरा फॉरलेन में नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को जांच के लिए रोका गया। पुलिस टीम ने जब ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक के भीतर से 230 पेटी अवैध बीयर बरामद हुई। कुल 2760 बोतल बरामद पकड़ी गई बीयर की पेटियां पंजाब से तस्करी करके लाई जा रही थी। बरामद बीयर में 1800 बोतल थंडर बोल्ट और 960 बोतल टुबोर्ग मार्का है। उन्होंने बताया कि ट्रक से बीयर की कुल 2760 बोतल बरामद हुई है। इस बाबत आरोपी ट्रक चालक बलविंदर सिंह निवासी शालुवाल तहसील नाभा जिला पटियाला (पंजाब) के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पुलिस थाना भुंतर में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर