कुल्लू में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव:कई दिनों से था लापता, 6 महीने पहले ही हुई थी शादी

कुल्लू में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव:कई दिनों से था लापता, 6 महीने पहले ही हुई थी शादी

हिमाचल के कुल्लू जिले में लगघाटी के भूमतीर में शुक्रवार को एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। युवक की पहचान मुनीष शर्मा (29) के रूप में हुई है, जो कुल्लू भाषा एवं संस्कृति विभाग कुल्लू में सेवारत कर्मचारी था। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। गुमशुदगी का केस हुआ था दर्ज
कुछ दिन पहले ही मुनीष घर से लापता हो गया था जिसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस को दी थी। मुनीष शर्मा जब घर नहीं लौटा था तो 1 अक्टूबर को गायत्री दत निवासी गांव व डाकघर औट जिला मंडी ने अपने बेटे मुनीष शर्मा की गुमशुदगी बारे की पुलिस थाना सदर कुल्लू में शिकायत की थी कि इसका बेटा मुनीश शर्मा अपनी नीजी गाड़ी नं. HP 34E-9777 में बैठकर कहीं चला गया है इसके उपरान्त गुमशुदा की तलाश की गई लेकिन कहीं पर न मिलने पर पिछले दिनों गुमशुदा की माता ललिता शर्मा की शिकायत पत्र पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
एसपी कुल्लू गोकुल कार्तिकेय ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि घटनास्थल भूमतीर गांव के पास गुमशुदा मुनीष शर्मा का शव पेड़ से लटके होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के उपरान्त मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिये क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू ले जाया गया। मंडी पुलिस विशेषज्ञों की टीम द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है, फिलहाल मामले की आगामी जांच जारी है। किराए के मकान में रहता था युवक
मुनीष की 6 महीने पहले चैत्र नवरात्रि के दौरान शादी हुई थी, उसका नाउ जिला मंडी में पैतृक गांव है साथ ही औट में भी मकान बनाया है। भाषा विभाग कुल्लू में लिपिक के पद पर सेवारत होने के चलते शादी बाद से ही मुनीष कुल्लू में किराये के मकान में रह रहा था। हिमाचल के कुल्लू जिले में लगघाटी के भूमतीर में शुक्रवार को एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। युवक की पहचान मुनीष शर्मा (29) के रूप में हुई है, जो कुल्लू भाषा एवं संस्कृति विभाग कुल्लू में सेवारत कर्मचारी था। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। गुमशुदगी का केस हुआ था दर्ज
कुछ दिन पहले ही मुनीष घर से लापता हो गया था जिसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस को दी थी। मुनीष शर्मा जब घर नहीं लौटा था तो 1 अक्टूबर को गायत्री दत निवासी गांव व डाकघर औट जिला मंडी ने अपने बेटे मुनीष शर्मा की गुमशुदगी बारे की पुलिस थाना सदर कुल्लू में शिकायत की थी कि इसका बेटा मुनीश शर्मा अपनी नीजी गाड़ी नं. HP 34E-9777 में बैठकर कहीं चला गया है इसके उपरान्त गुमशुदा की तलाश की गई लेकिन कहीं पर न मिलने पर पिछले दिनों गुमशुदा की माता ललिता शर्मा की शिकायत पत्र पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
एसपी कुल्लू गोकुल कार्तिकेय ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि घटनास्थल भूमतीर गांव के पास गुमशुदा मुनीष शर्मा का शव पेड़ से लटके होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के उपरान्त मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिये क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू ले जाया गया। मंडी पुलिस विशेषज्ञों की टीम द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है, फिलहाल मामले की आगामी जांच जारी है। किराए के मकान में रहता था युवक
मुनीष की 6 महीने पहले चैत्र नवरात्रि के दौरान शादी हुई थी, उसका नाउ जिला मंडी में पैतृक गांव है साथ ही औट में भी मकान बनाया है। भाषा विभाग कुल्लू में लिपिक के पद पर सेवारत होने के चलते शादी बाद से ही मुनीष कुल्लू में किराये के मकान में रह रहा था।   हिमाचल | दैनिक भास्कर