Mahakal Sawari: दशहरे पर भगवान महाकाल मन महेश के रूप में करेंगे नगर भ्रमण, सवारी का रूट बदला

Mahakal Sawari: दशहरे पर भगवान महाकाल मन महेश के रूप में करेंगे नगर भ्रमण, सवारी का रूट बदला

<p style=”text-align: justify;”><strong>Mahakal Sawari on Dussehra 2024:</strong> अश्विन शुक्ल दशमी को विजयादशमी पर भगवान महाकालेश्वर की सवारी श्री महाकालेश्वर मंदिर से अपरान्ह्: 04 बजे सभा मंडप में से प्रारंभ होकर दशहरा मैदान सीमान्लंघन हेतु जावेगी. साल में एक बार भगवान महाकाल पुराने शहर से नए शहर में पहुंचकर प्रजा के हाल-चाल जानते हैं. इस बार भगवान महाकाल की सवारी का मार्ग परिवर्तित किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि महाकालेश्वर भगवान की सवारी नवीन परिवर्तित मार्ग महाकालेश्वर मन्दिर से गुदरी चौराहा, पटनी बाजार, गोपाल मन्दिर, सराफा, सतीगेट, नई सड़क, दौलतगंज, मालीपुरा, देवासगेट, चामुण्डा चौराहा से टॉवर के रास्ते शहीदपार्क, घास मंडी चौराहा, माधव नगर हॉस्पिटल, पुलिस कंट्रोल रूम, एल.आई.सी. ऑफिस, रेमण्ड शो रूम के समीप वाली गली से दशहरा मैदान पहुंचेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दशहरा मैदान पर पूजन पश्चात् वापसी में दशहरा मैदान से श्रीगंगा होटल के समीप वाले मार्ग से देवास रोड के रास्ते, तीन बत्ती चौराहा से माधव क्लब रोड होते हुए धन्नालाल की चाल से लोकनिर्माण विभाग कार्यालय के सम्मुख से फ्रीगंज ओवर ब्रिज के रास्ते संख्याराजे धर्मशाला, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज चौरहा, इंदौर गेट, गदापुलिया, हरिफाटक ब्रिज, बेगमबाग से कोट मोहल्ला चौराहे के रास्ते पुनः महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचेगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महाकालेश्वर मंदिर का बदला जाएगा ध्वज&nbsp;</strong><br />महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में सायं पूजन के पश्चात श्रद्धालुओं को श्री महाकालेश्वर भगवान के श्री होल्कर(मुखारविन्द) स्वरूप के दर्शन होंगे, साथ ही महाकालेश्वर मंदिर में परम्परानुसार महाकाल मंदिर के शिखर पर ध्वज बदला जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”दशहरा के जश्न के बीच भोपाल में रूट डायवर्जन, निकलने से पहले देख लें ट्रैफिक एडवाइजरी” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/bhopal-traffic-advisory-amid-dussehra-2024-celebration-route-diversion-map-by-mp-police-ann-2801987″ target=”_blank” rel=”noopener”>दशहरा के जश्न के बीच भोपाल में रूट डायवर्जन, निकलने से पहले देख लें ट्रैफिक एडवाइजरी</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Mahakal Sawari on Dussehra 2024:</strong> अश्विन शुक्ल दशमी को विजयादशमी पर भगवान महाकालेश्वर की सवारी श्री महाकालेश्वर मंदिर से अपरान्ह्: 04 बजे सभा मंडप में से प्रारंभ होकर दशहरा मैदान सीमान्लंघन हेतु जावेगी. साल में एक बार भगवान महाकाल पुराने शहर से नए शहर में पहुंचकर प्रजा के हाल-चाल जानते हैं. इस बार भगवान महाकाल की सवारी का मार्ग परिवर्तित किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि महाकालेश्वर भगवान की सवारी नवीन परिवर्तित मार्ग महाकालेश्वर मन्दिर से गुदरी चौराहा, पटनी बाजार, गोपाल मन्दिर, सराफा, सतीगेट, नई सड़क, दौलतगंज, मालीपुरा, देवासगेट, चामुण्डा चौराहा से टॉवर के रास्ते शहीदपार्क, घास मंडी चौराहा, माधव नगर हॉस्पिटल, पुलिस कंट्रोल रूम, एल.आई.सी. ऑफिस, रेमण्ड शो रूम के समीप वाली गली से दशहरा मैदान पहुंचेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दशहरा मैदान पर पूजन पश्चात् वापसी में दशहरा मैदान से श्रीगंगा होटल के समीप वाले मार्ग से देवास रोड के रास्ते, तीन बत्ती चौराहा से माधव क्लब रोड होते हुए धन्नालाल की चाल से लोकनिर्माण विभाग कार्यालय के सम्मुख से फ्रीगंज ओवर ब्रिज के रास्ते संख्याराजे धर्मशाला, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज चौरहा, इंदौर गेट, गदापुलिया, हरिफाटक ब्रिज, बेगमबाग से कोट मोहल्ला चौराहे के रास्ते पुनः महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचेगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महाकालेश्वर मंदिर का बदला जाएगा ध्वज&nbsp;</strong><br />महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में सायं पूजन के पश्चात श्रद्धालुओं को श्री महाकालेश्वर भगवान के श्री होल्कर(मुखारविन्द) स्वरूप के दर्शन होंगे, साथ ही महाकालेश्वर मंदिर में परम्परानुसार महाकाल मंदिर के शिखर पर ध्वज बदला जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”दशहरा के जश्न के बीच भोपाल में रूट डायवर्जन, निकलने से पहले देख लें ट्रैफिक एडवाइजरी” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/bhopal-traffic-advisory-amid-dussehra-2024-celebration-route-diversion-map-by-mp-police-ann-2801987″ target=”_blank” rel=”noopener”>दशहरा के जश्न के बीच भोपाल में रूट डायवर्जन, निकलने से पहले देख लें ट्रैफिक एडवाइजरी</a></strong></p>  मध्य प्रदेश नायब सिंह सैनी 17 अक्टूबर को हरियाणा के CM पद की शपथ लेंगे, PM मोदी भी होंगे शामिल