अलगाववादी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी और खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 17 नवंबर को अमृतसर और चंडीगढ़ एयरपोर्ट बंद कराने की धमकी दी है। पन्नू का आरोप है कि भारत सरकार ने सिख धर्म की प्रतीक कृपाण के एयरपोर्ट के भीतर पहनने पर रोक लगाई है। इस फैसले को उन्होंने सिख समुदाय पर हमला बताते हुए भविष्य में सिखों के लिए धार्मिक प्रतीकों पर और अधिक प्रतिबंध लगाने की आशंका जताई है। आतंकी पन्नू ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल किया है। जिसमें वे भारत सरकार को धमकी देता दिख रहा है। उसने आरोप लगाया है कि भारत सरकार आने वाले दिनों में दस्तार (पगड़ी) पर भी प्रतिबंध लगा सकती है। इसके बाद सिखों को अपने धार्मिक प्रतीकों को भी घर में पहनने पर भी भारत सरकार रोक सकती है। पन्नू ने पंजाब के युवाओं को भड़काने की कोशिश की है और रोष में 17 नवंबर को अमृतसर और चंडीगढ़ एयरपोर्ट्स को बंद करवाने की बात कही है। पन्नू का विवादास्पद बयान की मुख्य बातें सिख धर्म के चिन्ह का सहारा लेकर भड़काना पन्नू ने अपने वीडियो में चेतावनी देते हुए कहा कि भारत सरकार ने कृपाण पर पाबंदी लगाई है। कल पाबंदी दस्तार पर भी लग सकती है और फिर श्री साहिब और दस्तारें घर पर भी पहनने नहीं दी जाएंगी। ये भारत सरकार सभी सिखों को जनेऊ डलवा देंगे। अपनी जिंदगी बचाने के लिए सिखों को अपने घर के बाहर श्री गणेश स्थापित करने पड़ेंगे। संविधान के विरुद्ध युवाओं को भड़काने का प्रयास भारतीय संविधान सिख धर्म को हिंदू धर्म का हिस्सा बताते हैं। इस भारतीय संविधान के अंतर्गत गोल्डन टेंपल के अंदर हमला हुआ, सिखों की नस्लकुशी हुई और पंजाब 15-20 किसान हर महीने खुदकुशी करते हैं। हाथ जोड़ कर कभी आजादी नहीं मिलती और कानून वापस नहीं होते। याद रखो, दशम पिता के सामने रुहानी ताकत के लिए हाथ जोड़ें। जिस्मानी ताकत के लिए शस्त्र विद्या का अभ्यास करें। युवाओं को सड़क व एयर-रूट बंद करने का तरीका भी बताया पन्नू ने पंजाब के युवाओं को उकसाते हुए 17 नवंबर को ट्रैक्टरों से सड़कों को जाम करने और एयरपोर्ट पर ड्रोन उड़ाने का आह्वान किया है। उनका कहना है कि यह विरोध प्रदर्शन दुनिया को सिख समुदाय के अस्तित्व पर मंडरा रहे खतरे से अवगत कराने का तरीका है। सिखों को अपनी आजादी के लिए संघर्ष करना होगा, जैसे उनके पूर्वजों ने किया था। 2020 में आतंकी घोषित हुआ पन्नू भारत सरकार ने 2019 में आतंकी गतिविधियां चलाने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम यानी UAPA के तहत पन्नू के संगठन SFJ पर बैन लगाया। गृह मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में कहा था कि सिखों के लिए रेफरेन्डम की आड़ में SFJ पंजाब में अलगाववाद और उग्रवादी विचारधारा का समर्थन कर रहा है। पन्नू पर साल 2020 में अलगाववाद को बढ़ावा देने और पंजाबी सिख युवाओं को हथियार उठाने के लिए प्रोत्साहित करने का आरोप लगा। इसके बाद केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2020 को पन्नू को UAPA के तहत आतंकी घोषित किया। 2020 में सरकार ने SFJ से जुड़े 40 से ज्यादा वेब पेज और यूट्यूब चैनलों को बैन किया। पन्नू पर करीब 12 केस, सोशल मीडिया पर करता है भड़काऊ बयानबाजी SFJ और पन्नू के खिलाफ भारत में 12 मामले दर्ज हैं। इनमें पंजाब में देशद्रोह के 3 मामले भी शामिल हैं। पंजाब पुलिस द्वारा तैयार किए गए डोजियर में SFJ द्वारा कई वर्षों से सोशल मीडिया पर विभिन्न अलगाववादी पोस्ट के बारे में जानकारी दी गई थी। इनमें वह आतंकियों का समर्थन करता था। पन्नू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। वह पंजाबी भाषा में ऑडियो और वीडियो संदेश जारी करता है। इसमें वह पंजाबी युवाओं को भारत के खिलाफ भड़काता है। यही नहीं, पैसे का लालच देकर वह पंजाब-हरियाणा में सरकारी इमारतों में खालिस्तानी झंडा भी लगवा चुका है। इसके अलावा हाल ही में G20 मीटिंग के दौरान वह दिल्ली में मेट्रो स्टेशन पर लिखे खालिस्तानी नारे भी पन्नू के कहने पर ही लिखे गए थे। पन्नू सोशल मीडिया के जरिए ही युवाओं को अपने झांसे में लेता है और फिर उन्हें भारत के ही खिलाफ भड़का देता है। पन्नू केस की चार्जशीट के मुताबिक पूरी टाइमलाइन… अलगाववादी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी और खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 17 नवंबर को अमृतसर और चंडीगढ़ एयरपोर्ट बंद कराने की धमकी दी है। पन्नू का आरोप है कि भारत सरकार ने सिख धर्म की प्रतीक कृपाण के एयरपोर्ट के भीतर पहनने पर रोक लगाई है। इस फैसले को उन्होंने सिख समुदाय पर हमला बताते हुए भविष्य में सिखों के लिए धार्मिक प्रतीकों पर और अधिक प्रतिबंध लगाने की आशंका जताई है। आतंकी पन्नू ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल किया है। जिसमें वे भारत सरकार को धमकी देता दिख रहा है। उसने आरोप लगाया है कि भारत सरकार आने वाले दिनों में दस्तार (पगड़ी) पर भी प्रतिबंध लगा सकती है। इसके बाद सिखों को अपने धार्मिक प्रतीकों को भी घर में पहनने पर भी भारत सरकार रोक सकती है। पन्नू ने पंजाब के युवाओं को भड़काने की कोशिश की है और रोष में 17 नवंबर को अमृतसर और चंडीगढ़ एयरपोर्ट्स को बंद करवाने की बात कही है। पन्नू का विवादास्पद बयान की मुख्य बातें सिख धर्म के चिन्ह का सहारा लेकर भड़काना पन्नू ने अपने वीडियो में चेतावनी देते हुए कहा कि भारत सरकार ने कृपाण पर पाबंदी लगाई है। कल पाबंदी दस्तार पर भी लग सकती है और फिर श्री साहिब और दस्तारें घर पर भी पहनने नहीं दी जाएंगी। ये भारत सरकार सभी सिखों को जनेऊ डलवा देंगे। अपनी जिंदगी बचाने के लिए सिखों को अपने घर के बाहर श्री गणेश स्थापित करने पड़ेंगे। संविधान के विरुद्ध युवाओं को भड़काने का प्रयास भारतीय संविधान सिख धर्म को हिंदू धर्म का हिस्सा बताते हैं। इस भारतीय संविधान के अंतर्गत गोल्डन टेंपल के अंदर हमला हुआ, सिखों की नस्लकुशी हुई और पंजाब 15-20 किसान हर महीने खुदकुशी करते हैं। हाथ जोड़ कर कभी आजादी नहीं मिलती और कानून वापस नहीं होते। याद रखो, दशम पिता के सामने रुहानी ताकत के लिए हाथ जोड़ें। जिस्मानी ताकत के लिए शस्त्र विद्या का अभ्यास करें। युवाओं को सड़क व एयर-रूट बंद करने का तरीका भी बताया पन्नू ने पंजाब के युवाओं को उकसाते हुए 17 नवंबर को ट्रैक्टरों से सड़कों को जाम करने और एयरपोर्ट पर ड्रोन उड़ाने का आह्वान किया है। उनका कहना है कि यह विरोध प्रदर्शन दुनिया को सिख समुदाय के अस्तित्व पर मंडरा रहे खतरे से अवगत कराने का तरीका है। सिखों को अपनी आजादी के लिए संघर्ष करना होगा, जैसे उनके पूर्वजों ने किया था। 2020 में आतंकी घोषित हुआ पन्नू भारत सरकार ने 2019 में आतंकी गतिविधियां चलाने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम यानी UAPA के तहत पन्नू के संगठन SFJ पर बैन लगाया। गृह मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में कहा था कि सिखों के लिए रेफरेन्डम की आड़ में SFJ पंजाब में अलगाववाद और उग्रवादी विचारधारा का समर्थन कर रहा है। पन्नू पर साल 2020 में अलगाववाद को बढ़ावा देने और पंजाबी सिख युवाओं को हथियार उठाने के लिए प्रोत्साहित करने का आरोप लगा। इसके बाद केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2020 को पन्नू को UAPA के तहत आतंकी घोषित किया। 2020 में सरकार ने SFJ से जुड़े 40 से ज्यादा वेब पेज और यूट्यूब चैनलों को बैन किया। पन्नू पर करीब 12 केस, सोशल मीडिया पर करता है भड़काऊ बयानबाजी SFJ और पन्नू के खिलाफ भारत में 12 मामले दर्ज हैं। इनमें पंजाब में देशद्रोह के 3 मामले भी शामिल हैं। पंजाब पुलिस द्वारा तैयार किए गए डोजियर में SFJ द्वारा कई वर्षों से सोशल मीडिया पर विभिन्न अलगाववादी पोस्ट के बारे में जानकारी दी गई थी। इनमें वह आतंकियों का समर्थन करता था। पन्नू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। वह पंजाबी भाषा में ऑडियो और वीडियो संदेश जारी करता है। इसमें वह पंजाबी युवाओं को भारत के खिलाफ भड़काता है। यही नहीं, पैसे का लालच देकर वह पंजाब-हरियाणा में सरकारी इमारतों में खालिस्तानी झंडा भी लगवा चुका है। इसके अलावा हाल ही में G20 मीटिंग के दौरान वह दिल्ली में मेट्रो स्टेशन पर लिखे खालिस्तानी नारे भी पन्नू के कहने पर ही लिखे गए थे। पन्नू सोशल मीडिया के जरिए ही युवाओं को अपने झांसे में लेता है और फिर उन्हें भारत के ही खिलाफ भड़का देता है। पन्नू केस की चार्जशीट के मुताबिक पूरी टाइमलाइन… पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
फतेहगढ़ साहिब और खन्ना में वकीलों की हड़ताल:सुनाम में वकील से मारपीट का विरोध; लायर्स प्रोटेक्शन एक्ट बनाने की मांग
फतेहगढ़ साहिब और खन्ना में वकीलों की हड़ताल:सुनाम में वकील से मारपीट का विरोध; लायर्स प्रोटेक्शन एक्ट बनाने की मांग पंजाब के सुनाम में एक वकील से मारपीट की घटना के विरोध में प्रदेश भर के वकील आज हड़ताल पर हैं। फतेहगढ़ साहिब और खन्ना में एक दिन में एक हजार से अधिक केसों की सुनवाई नहीं हो सकेगी। इन केसों में अगली तारीख ही दी जाएगी। क्योंकि कोई भी वकील अदालत में पेश नहीं होगा। फतेहगढ़ साहिब में जिला बार एसोसिएशन है। यहां 12 अदालतें हैं। प्रत्येक अदालत में 50 से अधिक केस सुनवाई के लिए होते हैं। यहां जिला सेशन जज, अतिरिक्त जिला सेशन जज की अदालतें हैं। ऐसे में वकीलों की हड़ताल से काम ठप है। वकीलों ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर इतना बिगड़ चुका है कि कोई भी सेफ नहीं है। वहीं, खन्ना, समराला और पायल सब डिवीजनों में भी वकीलों की हड़ताल से किसी केस की सुनवाई नहीं हो सकी। फतेहगढ़ साहिब जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट अमरदीप सिंह धारणी ने कहा कि पंजाब सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। डॉक्टर, वकील, पुलिस तक सेफ नहीं है। सुनाम घटना के बाद वकीलों में रोष है। सरकार को वकीलों की सुरक्षा के लिए लायर्स प्रोटेक्शन लॉ बनाना चाहिए।
लुधियाना में मशीन की चपेट में आया किशोर:बिना ट्रेनिंग दिए मशीन पर बैठाया, 2 उंगली कटी, MLA-छीना ने कराई फैक्ट्री पर रेड
लुधियाना में मशीन की चपेट में आया किशोर:बिना ट्रेनिंग दिए मशीन पर बैठाया, 2 उंगली कटी, MLA-छीना ने कराई फैक्ट्री पर रेड पंजाब के लुधियाना में बाल मजदूरी रुक नहीं रही। जसपाल बांगड़ रोड पर एक 12 साल के किशोर को लोहे की फैक्ट्री में चाय-पानी पिलाने को बोलकर काम पर रखा, लेकिन उसे प्रेस मशीन पर बैठा दिया। बिना किसी ट्रेनिंग के जब बच्चा प्रेस मशीन पर काम करने लगा तो उसका हाथ मशीन के चपेट में आ गया। जिससे बच्चे के हाथ की दो उंगलियां कट गई। पूरी जिंदगी भर के लिए बच्चा हाथ से नकारा हो गया। कहीं सुनवाई न होने के कारण पीड़ित किशोर अपने परिवार सहित विधायक राजिंद्रपाल कौर छीना के पास पहुंचा। जिन्होंने तुरंत संबंधित थाने को सूचित किया। घटना वाली जगह पर पुलिस ने रेड को तो फैक्ट्री मालिक गेट को बाहर से ताला लगाकर भाग गया। जबकि फैक्ट्री के अंदर लेबर काम कर रही थी। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आस-पास के पड़ोसियों की छत्तों से कूद कर फैक्ट्री में दाखिल हो मामले की जांच की। पीड़ित सन्नी बोला-चाय पिलाने का काम बोल कर था फैक्ट्री में रखा पीड़ित सन्नी ने बताया कि वह सतगुरु नगर का रहने वाला है। उसे फैक्ट्री मालिक ने यह कहकर काम पर रखा था कि सिर्फ चाय-पानी ही पिलाना है। लेकिन फैक्ट्री मालिक ने उसे प्रेस मशीन पर बैठा दिया। अचानक मशीन में हाथ आने के कारण बच्चे की 2 उंगलियां कट गई। कटोरी में उंगलियां डाल अस्पताल ले गए सन्नी ने बताया कि उंगलियां कटोरी में डाल कर जब अस्पताल लेकर गए तो कुछ टांके लगाकर उंगलियां जोड़ी लेकिन वह काम नहीं की। इस कारण उंगलियां फिर हटा दी गई। काम पर लगने से पहले ठेकेदारों ने भी यही कहा था कि यहां सिर्फ चाय-पानी पिलाने के काम है और भी छोटे बच्चे हो उन्हें ले आना। इस संबंधी पुलिस शिकायत भी दी है। प्रशासन से मांग है कि बनती कार्रवाई की जाए और मेरा उपचार करवाया जाए। MLA छीना बोली… उधर, विधायक राजिंद्रपाल कौर छीना ने कहा कि 12 साल के बच्चे को फैक्ट्री में काम पर रखा गया है। उसे पहले दिन ही मशीन पर बैठा दिया गया। जब बच्चे की दोनों उंगलियां कट गई तो फैक्ट्री मालिक उसे अपनी कार में बैठाकर कचहरी ले गया। वहां ले जाकर परिवार से लिखवाने लगा कि ये हादसा गेट में हाथ आ जाने के कारण हुआ। फैक्ट्री मालिक परिवार को 10 हजार रुपए देने लगा, लेकिन परिवार ने कागज पड़ लिया और वापस आ गए। परिवार ने मुझे बताया तो मैं मौके पर पुलिस और लेबर विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर आई हूं। कंपनी का जो जीएसटी नंबर है वह भी पेंट से मिटाया हुआ है। फैक्ट्री मालिक मौके पर ताला लगाकर भाग गया है। बच्चे ने एक कार्ड भी दिया है जो फैक्ट्री मालिक ने उसे बनाकर दिया है। बचपन में ही बच्चे की उंगलियां कट जाने के कारण उसकी जिंदगी खराब हो गई। इस मामले को डिप्टी कमिश्नर और लेबर अधिकारियों के ध्यान में ला दिया है। पुलिस और लेबर विभाग के अधिकारी बोले-शिकायत पर होगी कार्रवाई उधर, लेबर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस केस में तुरंत एक्शन लिया जाएगा। घटना स्थल पर पहुंचे कंगनवाल चौकी इंचार्ज साहिब ने कहा कि फैक्ट्री में ताले लगे हुए है लेकिन अंदर काम चल रहा है। बच्चे का परिवार शिकायत देगा तो उसके आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।
जगराओं में इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर न्यूड वीडियो बनाई:महिला को फिजिकल होने को कहा, वायरल करने की धमकी दी
जगराओं में इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर न्यूड वीडियो बनाई:महिला को फिजिकल होने को कहा, वायरल करने की धमकी दी जगराओं में महिला की सोशल मीडिया के जरिए एक युवक से दोस्ती हुई थी, जिसने महिला की न्यूड वीडियो बना ली और फिजिकल होने को कहने लगा। महिला ने इसकी शिकायत डीएसपी सिटी जसज्योत सिंह से की, जिसके बाद सिटी पुलिस के पास रिपोर्ट भेजी गई है। पीड़िता ने मामले को लेकर एक कॉपी राज्य महिला आयोग, नेशनल महिला आयोग और मानवाधिकार आयोग को भेजी है। सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए पूरा मामला
मार्च 2024 में महिला इंस्टाग्राम चल रही थी। तभी उसके पास एक अबोहर के युवक की रिक्वेस्ट आई और दोनों में बातचीत शुरू हो गई। धीरे-धीरे जान पहचान बढ़ने लगी और दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई। इस बीच दोनों एक दूसरे को वीडियो कॉल करने लगे। इसी दौरान युवक ने महिला से पर्सनल फोटो और वीडियो मांगी। कुछ महीनों तक ये सिलसिला जारी रहा। इसके बाद युवक के वीडियो कॉल रिकॉर्ड करनी शुरू कर दी। ऐसा करते करते उसने उसे ब्लैकमेल कर फिजिकल होने को कहने लगा। युवक के बाद पत्रकार ने धमकाया
जब महिला ने ऐसा करने से मना कर दिया तो युवक ने उसकी न्यूड वीडियो दिखाई और संबंध बनाने को कहा। इसके साथ ही रुपए भी मांगने लगा। जब महिला ने उसे ब्लॉक किया तो उसने महिला को दूसरे नंबर से धमकाना शुरू कर दिया। महिला की वीडियो जब एक पत्रकार पास पहुंची, तो उसने महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं मामले को लेकर अलग से मिलने को भी कहने लगा। महिला ने बताया कि उसने उससे रुपए की डिमांड की। महिला को धमकी दी कि वह उसकी फोटो और वीडियो वायरल कर देगा। इसके बाद महिला के इसको लेकर महिला आयोग और डीएसपी को एक चिट्ठी लिखी, जिसके बाद सिटी पुलिस को केस भेजा गया। एसएचओ सिटी अमरजीत सिंह ने बताया कि पीड़िता की ओर से दी गई शिकायत उन्हें जांच के लिए भेजी गई है। पीड़िता को बयान दर्ज कराने कहा है। बयान दर्ज होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।