कैथल के गांव दुसेरपुर में मंदिर में चोरी:कमरे का ताला तोड़कर हजारों का सामान चुरा ले गए, कमेटी मेंबर ने दी शिकायत

कैथल के गांव दुसेरपुर में मंदिर में चोरी:कमरे का ताला तोड़कर हजारों का सामान चुरा ले गए, कमेटी मेंबर ने दी शिकायत

गांव दुसेरपुर में चोर रात के समय गांव के ब्रह्मानंद मंदिर से हजारों रुपए का सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने कमेटी मेंबर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गांव निवासी मोती राम ने गुहला थाना में दी शिकायत में बताया कि वह गांव में बने गुरु ब्रह्मानंद मंदिर में कमेटी का मेंबर है। गांव में गुरु ब्रह्मानंद का मंदिर है जिसमें पत्थर लगाने का काम चल रहा है। रात का दिया वारदात को अंजाम 14 जनवरी को काम में लगे सभी मिस्त्री व मजदूर अपना काम निपटाकर घर चले गए। रात को उक्त मंदिर से अज्ञात आरोपी चोरी करके ले गए। चोरों ने मंदिर से 350 स्टील की थाली, लगभग 100 स्टील के गिलास, सिल्वर की 15 बाल्टियां, लगभग 500 स्टील के चम्मच, चावल व चीनी से भरे दो पीपे, आधा पीपा देसी घी का, सिल्वर के दो बडे टब, 15 डोरी/डोंगे, दो छत वाले पंखे, एम्पलीफायर डेक, माइक, एक 500 रुपए की माला व राज मिस्त्री का सारा सामान जैसे पत्थर काटने वाली मशीन और कटर चोरी कर लिए। चोरों के बारे में अभी तक नहीं मिली जानकारी यह सभी सामान मंदिर के कमरे में रखा था जिसका ताला तोड़ कर सामान चुराया गया है। उन्होंने पूरे गांव व आस-पास के गांवों में भी पता कर लिया, लेकिन चोरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। चोरी हुए सामान की कीमत हजारों रुपए है। गुहला थाना के एएसआई भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की आगामी जांच की जा रही है। गांव दुसेरपुर में चोर रात के समय गांव के ब्रह्मानंद मंदिर से हजारों रुपए का सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने कमेटी मेंबर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गांव निवासी मोती राम ने गुहला थाना में दी शिकायत में बताया कि वह गांव में बने गुरु ब्रह्मानंद मंदिर में कमेटी का मेंबर है। गांव में गुरु ब्रह्मानंद का मंदिर है जिसमें पत्थर लगाने का काम चल रहा है। रात का दिया वारदात को अंजाम 14 जनवरी को काम में लगे सभी मिस्त्री व मजदूर अपना काम निपटाकर घर चले गए। रात को उक्त मंदिर से अज्ञात आरोपी चोरी करके ले गए। चोरों ने मंदिर से 350 स्टील की थाली, लगभग 100 स्टील के गिलास, सिल्वर की 15 बाल्टियां, लगभग 500 स्टील के चम्मच, चावल व चीनी से भरे दो पीपे, आधा पीपा देसी घी का, सिल्वर के दो बडे टब, 15 डोरी/डोंगे, दो छत वाले पंखे, एम्पलीफायर डेक, माइक, एक 500 रुपए की माला व राज मिस्त्री का सारा सामान जैसे पत्थर काटने वाली मशीन और कटर चोरी कर लिए। चोरों के बारे में अभी तक नहीं मिली जानकारी यह सभी सामान मंदिर के कमरे में रखा था जिसका ताला तोड़ कर सामान चुराया गया है। उन्होंने पूरे गांव व आस-पास के गांवों में भी पता कर लिया, लेकिन चोरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। चोरी हुए सामान की कीमत हजारों रुपए है। गुहला थाना के एएसआई भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की आगामी जांच की जा रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर