इंग्लैंड में रहने वाली प्रेमिका के लिए कैथल के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और डेढ़ साल के बेटे को नहर में जिंदा फेंक दिया था। इस घटना की सच्चाई तब सामने आई जब इंग्लैंड से लौटी प्रेमिका ने पति को तलाक दिए बिना ही दो दिन के अंदर आरोपी से शादी कर ली। आरोपी के ससुरालियों ने यह सब देखा तो पूछताछ शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस के सीनियर अफसरों ने जांच शुरू कर दी और आरोपी शौकिन सिंह निवासी कैथल (हरियाणा) व उसी प्रेमिका किरनदीप कौर जोगीपुर गांव सनौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। केस रजिस्टर होते ही दोनों घर से फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश में घग्गा पुलिस अधिकारी रेड कर रहे हैं। दो दिन के भीतर शादी होने पर हुआ शक केस रजिस्टर करवाने वाले अमरीक सिंह निवासी पटियाला गांव दफतरीवाला के स्टेटमेंट के अनुसार, उसकी 30 वर्षीय बेटी गुरप्रीत कौर की शादी कैथल के शौकीन सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद उनके दो बेटे थे। 15 जनवरी 2024 को शौकीन सिंह ने अमृतसर जाने के लिए कार में अपनी पत्नी और डेढ़ साल के बेटे को बैठाया और घर से निकल गया। इसके बाद सुबह के समय यह लोग गांव कालवाणु भाखड़ा नहर पहुंचे जहां पर शौकीन सिंह ने अपने किसी अनजान मददगार की सहायता से अपनी पत्नी और डेढ़ साल के बेटे को नहर में फेंक दिया। कुदरती हादसा मान पुलिस ने नहीं की थी कार्रवाई नहर में डूबने की वजह से मां और बेटे की मौत हो गई थी, जिसके बाद आरोपी ने कहानी बनाई कि नहर में नारियल बहाते समय पैर फिसलने की वजह से गुरप्रीत कौर और डेढ़ साल का बेटा गुरनाज पानी में गिर गए थे। कुदरती हादसा होने के चलते पुलिस ने पोस्टमार्टम करने के बाद मामला ठंडा बस्ते में डाल दिया था। इधर, इंग्लैंड में रहने वाली शौकीन सिंह की प्रेमिका पति को तलाक दिए बिना वापस आ गई और 2 दिन के अंदर ही इसने शादी कर ली, जिस वजह से परिवार को शक हुआ। शक होने के बाद आरोपी शौकीन सिंह के ससुर अमरीक सिंह ने सीनियर पुलिस अफसर को कंप्लेट कर दी, जिसकी इन्वेस्टिगेशन करने के बाद पुलिस ने एफआईआर रजिस्टर की है। इंग्लैंड में रहने वाली प्रेमिका के लिए कैथल के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और डेढ़ साल के बेटे को नहर में जिंदा फेंक दिया था। इस घटना की सच्चाई तब सामने आई जब इंग्लैंड से लौटी प्रेमिका ने पति को तलाक दिए बिना ही दो दिन के अंदर आरोपी से शादी कर ली। आरोपी के ससुरालियों ने यह सब देखा तो पूछताछ शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस के सीनियर अफसरों ने जांच शुरू कर दी और आरोपी शौकिन सिंह निवासी कैथल (हरियाणा) व उसी प्रेमिका किरनदीप कौर जोगीपुर गांव सनौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। केस रजिस्टर होते ही दोनों घर से फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश में घग्गा पुलिस अधिकारी रेड कर रहे हैं। दो दिन के भीतर शादी होने पर हुआ शक केस रजिस्टर करवाने वाले अमरीक सिंह निवासी पटियाला गांव दफतरीवाला के स्टेटमेंट के अनुसार, उसकी 30 वर्षीय बेटी गुरप्रीत कौर की शादी कैथल के शौकीन सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद उनके दो बेटे थे। 15 जनवरी 2024 को शौकीन सिंह ने अमृतसर जाने के लिए कार में अपनी पत्नी और डेढ़ साल के बेटे को बैठाया और घर से निकल गया। इसके बाद सुबह के समय यह लोग गांव कालवाणु भाखड़ा नहर पहुंचे जहां पर शौकीन सिंह ने अपने किसी अनजान मददगार की सहायता से अपनी पत्नी और डेढ़ साल के बेटे को नहर में फेंक दिया। कुदरती हादसा मान पुलिस ने नहीं की थी कार्रवाई नहर में डूबने की वजह से मां और बेटे की मौत हो गई थी, जिसके बाद आरोपी ने कहानी बनाई कि नहर में नारियल बहाते समय पैर फिसलने की वजह से गुरप्रीत कौर और डेढ़ साल का बेटा गुरनाज पानी में गिर गए थे। कुदरती हादसा होने के चलते पुलिस ने पोस्टमार्टम करने के बाद मामला ठंडा बस्ते में डाल दिया था। इधर, इंग्लैंड में रहने वाली शौकीन सिंह की प्रेमिका पति को तलाक दिए बिना वापस आ गई और 2 दिन के अंदर ही इसने शादी कर ली, जिस वजह से परिवार को शक हुआ। शक होने के बाद आरोपी शौकीन सिंह के ससुर अमरीक सिंह ने सीनियर पुलिस अफसर को कंप्लेट कर दी, जिसकी इन्वेस्टिगेशन करने के बाद पुलिस ने एफआईआर रजिस्टर की है। पंजाब | दैनिक भास्कर
