कैथल अनाज मंडी से किसानों की फसल की पेमेंट के करीब 12 करोड़ रुपए लेकर भागने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों में दो आढ़ती व एक मिल मालिक शामिल हैं। आरोपी आढ़तियों ने किसानों को पेमेंट करने के लिए अपनी दुकान पर बुलाया था, लेकिन वे खुद वहां नहीं पहुंचे और भाग गए। इस संबंध में किसानों ने दुकान के सामने प्रदर्शन भी किया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव किच्छाना निवासी कृष्ण कुमार ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह करीब 6-7 वर्षों से कैथल की अनाज मंडी में केशव ट्रेडिंग कंपनी व देवीदयाल रजत कुमार को अपनी दोनों सीजन की फसल बेचता आ रहा है। उसके अलावा आसपास के गांवों के भी कई किसान अपनी फसलें इन्हें बेचते हैं। उसने 12, 13, 14, 15 अप्रैल को फर्म मालिक शीशपाल उर्फ माकड़ व ऋषिपाल उर्फ कालू को करीब 13 लाख रुपए की गेहूं की फसल बेची है। उक्त फर्म पर धान की फसल का भी 16 लाख रुपए बकाया है। आढ़तियों के कहने पर मिल में बेची फसल उसने अपनी सारी गेहूं उपरोक्त फर्म के मालिकों शीशपाल व ऋषिपाल के कहने पर सांवरिया राइस ग्रेन मिल चंदाना में बेची थी। मिल का मालिक प्रवीण खुरानिया है। अन्य कई गांवों के किसानों ने भी फर्म के आढ़तियों के कहने पर सांवरिया राइस ग्रेन मिल में गेहूं की फसल बेची है। आढ़ती शीशपाल व ऋषिपाल ने उसे 22 अप्रैल को पैसे लेने बुलाया था। उसकी तरह अन्य किसानों को भी फसल के पैसे लेने के लिए बुला लिया। किसान जब केशव ट्रेडिंग कंपनी व देवीदयाल, रजत कुमार की दुकान पर पैसे लेने अनाज मंडी कैथल पर पहुंचे तो उनको दुकान पर कोई नहीं मिला। घर गए तो मिला ताला उनको फोन किया तो वे भी बंद मिले। शीशपाल व ऋषिपाल के घर हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी कैथल में पहुंचे तो घर पर ताला लगा हुआ मिला। सांवरिया राइस मिल पर गए वहां पर कोई गेहूं की फसल नहीं मिली और गार्ड के अलावा कोई व्यक्ति हाजिर नहीं मिला। पूछने पर बताया कि केशव ट्रेडिंग कंपनी अपना सारा माल लेकर चली गई है। ऐसा करके केशव ट्रेडिंग कंपनी के मालिक शीशपाल, ऋषिपाल ने सांवरिया राइस मिल के मालिक प्रवीण खुरानिया के साथ मिलकर किसानों के साथ धोखाधड़ी की है। वे अपने परिवार सहित कैथल को छोड़कर कहीं फरार हो गए हैं। शहर थाना के जांच अधिकारी सनेष कुमार ने बताया कि पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। कैथल अनाज मंडी से किसानों की फसल की पेमेंट के करीब 12 करोड़ रुपए लेकर भागने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों में दो आढ़ती व एक मिल मालिक शामिल हैं। आरोपी आढ़तियों ने किसानों को पेमेंट करने के लिए अपनी दुकान पर बुलाया था, लेकिन वे खुद वहां नहीं पहुंचे और भाग गए। इस संबंध में किसानों ने दुकान के सामने प्रदर्शन भी किया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव किच्छाना निवासी कृष्ण कुमार ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह करीब 6-7 वर्षों से कैथल की अनाज मंडी में केशव ट्रेडिंग कंपनी व देवीदयाल रजत कुमार को अपनी दोनों सीजन की फसल बेचता आ रहा है। उसके अलावा आसपास के गांवों के भी कई किसान अपनी फसलें इन्हें बेचते हैं। उसने 12, 13, 14, 15 अप्रैल को फर्म मालिक शीशपाल उर्फ माकड़ व ऋषिपाल उर्फ कालू को करीब 13 लाख रुपए की गेहूं की फसल बेची है। उक्त फर्म पर धान की फसल का भी 16 लाख रुपए बकाया है। आढ़तियों के कहने पर मिल में बेची फसल उसने अपनी सारी गेहूं उपरोक्त फर्म के मालिकों शीशपाल व ऋषिपाल के कहने पर सांवरिया राइस ग्रेन मिल चंदाना में बेची थी। मिल का मालिक प्रवीण खुरानिया है। अन्य कई गांवों के किसानों ने भी फर्म के आढ़तियों के कहने पर सांवरिया राइस ग्रेन मिल में गेहूं की फसल बेची है। आढ़ती शीशपाल व ऋषिपाल ने उसे 22 अप्रैल को पैसे लेने बुलाया था। उसकी तरह अन्य किसानों को भी फसल के पैसे लेने के लिए बुला लिया। किसान जब केशव ट्रेडिंग कंपनी व देवीदयाल, रजत कुमार की दुकान पर पैसे लेने अनाज मंडी कैथल पर पहुंचे तो उनको दुकान पर कोई नहीं मिला। घर गए तो मिला ताला उनको फोन किया तो वे भी बंद मिले। शीशपाल व ऋषिपाल के घर हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी कैथल में पहुंचे तो घर पर ताला लगा हुआ मिला। सांवरिया राइस मिल पर गए वहां पर कोई गेहूं की फसल नहीं मिली और गार्ड के अलावा कोई व्यक्ति हाजिर नहीं मिला। पूछने पर बताया कि केशव ट्रेडिंग कंपनी अपना सारा माल लेकर चली गई है। ऐसा करके केशव ट्रेडिंग कंपनी के मालिक शीशपाल, ऋषिपाल ने सांवरिया राइस मिल के मालिक प्रवीण खुरानिया के साथ मिलकर किसानों के साथ धोखाधड़ी की है। वे अपने परिवार सहित कैथल को छोड़कर कहीं फरार हो गए हैं। शहर थाना के जांच अधिकारी सनेष कुमार ने बताया कि पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
