कैथल में कार की टक्कर से बच्चे की मौत:खेलने के लिए जा रहा था, गाड़ी और ईंटों के चट्‌ठे के बीच फंसा

कैथल में कार की टक्कर से बच्चे की मौत:खेलने के लिए जा रहा था, गाड़ी और ईंटों के चट्‌ठे के बीच फंसा

हरियाणा में कैथल के गांव क्योड़क में सड़क दुर्घटना में 6 साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चा गली में खेलने के लिए जा रहा था। इस दौरान उसका पड़ोसी गाड़ी को घर से बाहर निकल रहा था। जैसे ही गाड़ी बाहर निकली तो एकदम बच्चा सामने आ गया, जिससे बच्चा गाड़ी और सामने लगे ईंटों के चट्ठे के बीच आ गया। परिजन तुरंत उसे कैथल के एक निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बच्चे के दादा महेंद्र के बयान पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दादा ने बताया कि उसका 6 साल का पोता आदित्य पहली क्लास में पढ़ता था। आज दोपहर बाद वह स्कूल से आने के बाद गली में खेलने के लिए जा रहा था। इस दौरान पड़ोसी जैसे ही कार बाहर निकाली तो बच्चा उसके सामने आ गया और कार व ईंटों के बीच फंसने से उसकी मौत हो गई। हादसे में हो सकी पिता की मौत परिजनों ने बताया कि 2 दिसंबर को उसके पिता सोनू की भी मृत्यु हादसे में हो गई थी। सोनू वेल्डर का काम करता था और एक बस पर वेल्डिंग करते समय बिजली की चपेट में आ गया था। दादी की पहले मृत्यु हो चुकी है। अब परिवार में आदित्य का छोटा भाई कार्तिक, उसकी मां व दादा हैं। परिवार मेहनत मजदूरी करता है। क्योड़क चौकी के जांच अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। हरियाणा में कैथल के गांव क्योड़क में सड़क दुर्घटना में 6 साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चा गली में खेलने के लिए जा रहा था। इस दौरान उसका पड़ोसी गाड़ी को घर से बाहर निकल रहा था। जैसे ही गाड़ी बाहर निकली तो एकदम बच्चा सामने आ गया, जिससे बच्चा गाड़ी और सामने लगे ईंटों के चट्ठे के बीच आ गया। परिजन तुरंत उसे कैथल के एक निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बच्चे के दादा महेंद्र के बयान पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दादा ने बताया कि उसका 6 साल का पोता आदित्य पहली क्लास में पढ़ता था। आज दोपहर बाद वह स्कूल से आने के बाद गली में खेलने के लिए जा रहा था। इस दौरान पड़ोसी जैसे ही कार बाहर निकाली तो बच्चा उसके सामने आ गया और कार व ईंटों के बीच फंसने से उसकी मौत हो गई। हादसे में हो सकी पिता की मौत परिजनों ने बताया कि 2 दिसंबर को उसके पिता सोनू की भी मृत्यु हादसे में हो गई थी। सोनू वेल्डर का काम करता था और एक बस पर वेल्डिंग करते समय बिजली की चपेट में आ गया था। दादी की पहले मृत्यु हो चुकी है। अब परिवार में आदित्य का छोटा भाई कार्तिक, उसकी मां व दादा हैं। परिवार मेहनत मजदूरी करता है। क्योड़क चौकी के जांच अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर