सीवन ब्लॉक समिति चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आज दोपहर बाद बीडीपीओ ऑफिस में वोटिंग करवाई जाएगी। इसको लेकर एडीसी कैथल द्वारा 28 अक्टूबर को सभी समिति के सभी 16 मेंबरों को नोटिस जारी किया गया था। वोटिंग के लिए मेंबरों की एंट्री का समय दोपहर 2 बजे का रखा गया है। मेंबरों द्वारा उनका आई कार्ड दिखाने के बाद ही अंदर जाने दिया जाएगा। इसके बाद ठीक 2:30 बजे वोटिंग प्रक्रिया शुरू करवाई जाएगी। वहीं लगभग 3:30 बजे तक रिजल्ट आ जाएगा, इसको लेकर प्रशासन ने भी अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है, वोटिंग प्रक्रिया की जिम्मेवारी कैथल एडीसी बाबूलाल करवा को दी गई है, जिसमें वह प्रशासक के तौर पर मौजूद रहेंगे। वहीं समिति के भाजपा से संबंधित 12 सदस्यों के साथ पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर डीपीओ कार्यालय पहुंचे। जिनके अंदर जाने पर विपक्ष द्वारा जमकर विरोध किया गया। तनावपूर्ण स्थिति देख पुलिस को उन्हें खदेड़ना पड़ा और अतिरिक्त फोर्स बुलाई, ताकि वोटिंग को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाया जा सके। दो तिहाई वोटिंग होनी चाहिए खिलाफ चेयरपर्सन को हटाने के लिए कुल सदस्यों में से दो तिहाई सदस्यों की वोटिंग खिलाफ होनी चाहिए। यानि ब्लॉक समिति के 16 सदस्यों में से यदि 11 सदस्य अविश्वास प्रस्ताव के लेकर चेयरपर्सन के खिलाफ वोटिंग करेंगे, तभी अविश्वास प्रस्ताव मान्य होगा। वही चेयरपर्सन मनजीत कौर को अपनी कुर्सी बचाने के लिए समिति के 16 सदस्यों में से केवल 6 सदस्यों की वोटिंग अपने हक में करवानी होगी, तब जाकर उनकी कुर्सी बच सकती है। 16 में से 12 सदस्य भाजपा के पलड़े में चेयरपर्सन को हटाने के लिए लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को गुहला के पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर लीड कर रहे हैं। सूत्रों से अनुसार कुल 16 सदस्य में से 12 सदस्य उनके साथ हैं, जो दोपहर बाद उनके साथ ही वोटिंग करने बीडीपीओ कार्यालय पहुंचेंगे। पिछले एक हफ्ते से पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर 12 सदस्यों को लेकर घूमने चले गए थे, जो आज वापस आकर चेयरपर्सन को कुर्सी से हटवाने के लिए उनके खिलाफ वोटिंग करवाएंगे। चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के साथ थे चेयरपर्सन प्रतिनिधि बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में चेयरपर्सन प्रतिनिधि बजिंद्र सिंह कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र हंस के साथ थे, इसीलिए भाजपा के पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं। हालांकि चुनाव संपन्न होने के बाद चेयरपर्सन फिर से भाजपा की बैठकों में दिखाई दिए, परंतु भाजपा नेता अब उनको कुर्सी से हटाना चाहते हैं। पिछले चुनाव में जब चेयरपर्सन मनजीत कौर को बनाया गया था, तब भाजपा पूर्व प्रत्याशी रवि तरावली ने इनका समर्थन किया था। सीवन ब्लॉक समिति चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आज दोपहर बाद बीडीपीओ ऑफिस में वोटिंग करवाई जाएगी। इसको लेकर एडीसी कैथल द्वारा 28 अक्टूबर को सभी समिति के सभी 16 मेंबरों को नोटिस जारी किया गया था। वोटिंग के लिए मेंबरों की एंट्री का समय दोपहर 2 बजे का रखा गया है। मेंबरों द्वारा उनका आई कार्ड दिखाने के बाद ही अंदर जाने दिया जाएगा। इसके बाद ठीक 2:30 बजे वोटिंग प्रक्रिया शुरू करवाई जाएगी। वहीं लगभग 3:30 बजे तक रिजल्ट आ जाएगा, इसको लेकर प्रशासन ने भी अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है, वोटिंग प्रक्रिया की जिम्मेवारी कैथल एडीसी बाबूलाल करवा को दी गई है, जिसमें वह प्रशासक के तौर पर मौजूद रहेंगे। वहीं समिति के भाजपा से संबंधित 12 सदस्यों के साथ पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर डीपीओ कार्यालय पहुंचे। जिनके अंदर जाने पर विपक्ष द्वारा जमकर विरोध किया गया। तनावपूर्ण स्थिति देख पुलिस को उन्हें खदेड़ना पड़ा और अतिरिक्त फोर्स बुलाई, ताकि वोटिंग को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाया जा सके। दो तिहाई वोटिंग होनी चाहिए खिलाफ चेयरपर्सन को हटाने के लिए कुल सदस्यों में से दो तिहाई सदस्यों की वोटिंग खिलाफ होनी चाहिए। यानि ब्लॉक समिति के 16 सदस्यों में से यदि 11 सदस्य अविश्वास प्रस्ताव के लेकर चेयरपर्सन के खिलाफ वोटिंग करेंगे, तभी अविश्वास प्रस्ताव मान्य होगा। वही चेयरपर्सन मनजीत कौर को अपनी कुर्सी बचाने के लिए समिति के 16 सदस्यों में से केवल 6 सदस्यों की वोटिंग अपने हक में करवानी होगी, तब जाकर उनकी कुर्सी बच सकती है। 16 में से 12 सदस्य भाजपा के पलड़े में चेयरपर्सन को हटाने के लिए लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को गुहला के पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर लीड कर रहे हैं। सूत्रों से अनुसार कुल 16 सदस्य में से 12 सदस्य उनके साथ हैं, जो दोपहर बाद उनके साथ ही वोटिंग करने बीडीपीओ कार्यालय पहुंचेंगे। पिछले एक हफ्ते से पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर 12 सदस्यों को लेकर घूमने चले गए थे, जो आज वापस आकर चेयरपर्सन को कुर्सी से हटवाने के लिए उनके खिलाफ वोटिंग करवाएंगे। चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के साथ थे चेयरपर्सन प्रतिनिधि बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में चेयरपर्सन प्रतिनिधि बजिंद्र सिंह कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र हंस के साथ थे, इसीलिए भाजपा के पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं। हालांकि चुनाव संपन्न होने के बाद चेयरपर्सन फिर से भाजपा की बैठकों में दिखाई दिए, परंतु भाजपा नेता अब उनको कुर्सी से हटाना चाहते हैं। पिछले चुनाव में जब चेयरपर्सन मनजीत कौर को बनाया गया था, तब भाजपा पूर्व प्रत्याशी रवि तरावली ने इनका समर्थन किया था। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
फरीदाबाद में लोगों का आभार जताने क्रेन पर चढ़े मंत्री:राजेश नागर का कई जगह स्वागत; केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मिले
फरीदाबाद में लोगों का आभार जताने क्रेन पर चढ़े मंत्री:राजेश नागर का कई जगह स्वागत; केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मिले हरियाणा में तिगांव विधानसभा से विधायक राजेश नागर राज्य मंत्री बनने पर रविवार को फरीदाबाद पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने उनका फूल बरसा कर जोरदार स्वागत किया। मंत्री बनने से राजेश नागर भी इतने उत्साहित थे कि वो बिन किसी सुरक्षा प्रबंध के ही ऊंची क्रेन में चढ़ गए और आसमान से लोगों का आभार व्यक्त किया। इसके बाद उनका काफिला केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आवास के लिए रवाना हुआ। राज्य मंत्री राजेश नागर संडे को फरीदाबाद दिल्ली बदरपुर बॉर्डर पर पहुंचे। यहां पर हजारों की संख्या में उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से जोरदार का स्वागत किया। फिर उसके बाद राजेश नगर का काफिला आगे चला, जहां सराय इलाके में भी भारी संख्या में भीड़ एकत्रित थी। वहां पर भी उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान राजेश नागर एक क्रेन में चढ़ गए और क्रेन में चढ़कर उन्होंने अपने समर्थकों को हाथ हिलाकर धन्यवाद किया। इसी तरह जगह राजेश नागर का फरीदाबाद पहुंचने पर भी स्वागत किया गया। बता दें कि राजेश नागर निर्दलीय प्रत्याशी ललित नागर को लगभग 38000 वोट से हराने में कामयाब रहे। लगातार दो बार विधायक बनने के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी व बीजेपी ने उन पर विश्वास जताया और उन्हें राज्य मंत्री बनाया है। फरीदाबाद के 89 विधानसभा से बीजेपी की टिकट पर दूसरी बार प्रचंड जीत हासिल करने वाले विपुल गोयल को भी नायक सैनी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। उनका भी बीते कल जोरदार इसी प्रकार स्वागत किया गया था। वे केंद्र राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आवास पहुंचे। जहां पर उन्होंने उनका आशीर्वाद लिया। इसी प्रकार से विधायक राजेश नागर भी अपने काफिले के साथ केंद्र राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के निवास स्थान के लिए निकल लिए हैं। जहां पर वह उनसे मिलकर उनका धन्यवाद करेंगे। उसके बाद उनका काफिला आगे चलेगा और फरीदाबाद के तिगांव विधानसभा तक पहुंचेगा।
सोनीपत में ज्वेलर्स शॉप पर लाखों की लूट:दुकानदार पर पिस्तौल की बट से अटैक; कैश-जेवर-हीरे का हार ले गए
सोनीपत में ज्वेलर्स शॉप पर लाखों की लूट:दुकानदार पर पिस्तौल की बट से अटैक; कैश-जेवर-हीरे का हार ले गए हरियाणा के सोनीपत में शुक्रवार को दिन दहाड़े ज्वेलर्स की दुकान पर लूट हो गई। दुकान में घुसे हथियारबंद युवकों ने ज्वेलर्स के सिर पर पिस्तौल की बट से वार किया। इसके बाद वे दुकान से लाखों रुपए कैश के अलावा सोने चांदी के जेवर व हीरे का एक हार लूट कर फरार हो गए। वारदात सोनीपत में सदर थाना के पास में हुई है। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शहर में नाकाबंदी की गई, लेकिन समाचार लिखे जाने तक लुटेरों का सुराग नहीं लगा था। जानकारी के अनुसार सोनीपत में गोहाना रोड पर सदर थाना के पास यूनीक ज्वेलर्स के नाम से आभूषण की दुकान है। शुक्रवार दोपहर को इसका मालिक जितेंद्र वर्मा दुकान पर था। इसी बीच दो युवक बाइक पर आए और दुकान में घुस गए। युवक ने दुकानदार पर पिस्तौल तान दी और कैश और सोने के आभूषण देने को कहा। दुकानदार ने मना किया तो उसको गोली मारने की धमकी दी। इस बीच जितेंद्र वर्मा के सिर पर पिस्तौल की बट से वार किया गया। वह इससे लहूलुहान हो गया। लुटेरे इसके बाद दुकान से कैश, सोने चांदी के जेवर और एक हीरे का हार लेकर फरार हो गए। लुटेरों के जाते ही दुकानदार ने शोर मचाया। इसके बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी।
हरियाणा के 4 जिलों में घनी धुंध:पानीपत समेत 11 जिलों में भी कोहरा, दिल्ली से आने-जाने वालों को मुश्किल
हरियाणा के 4 जिलों में घनी धुंध:पानीपत समेत 11 जिलों में भी कोहरा, दिल्ली से आने-जाने वालों को मुश्किल हरियाणा के 4 जिलों में शुक्रवार सुबह घनी धुंध पड़ेगी। मौसम विभाग ने अंबाला, करनाल, कुरूक्षेत्र और कैथल के लिए धुंध का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा सिरसा, फतेहाबाद, जींद, हिसार, भिवानी, रोहतक, चरखी दादरी, सोनीपत, पानीपत, यमुनानगर और पंचकूला में भी धुंध छाई रहेगी। ऐसे में अंबाला या यमुनानगर से करनाल-पानीपत होते हुए सोनीपत के रास्ते दिल्ली आने–जाने वालों के लिए गाड़ी चलाने में मुश्किल होगी। वहीं महेंद्रगढ़, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह में मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 10 जनवरी की रात से मौसम बदलेगा। 11 जनवरी को प्रदेश में बिजली कड़कने के साथ बारिश होगी। भिवानी की रातें, अंबाला–नारनौल के दिन सबसे ठंडे
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार, 8 जनवरी को भिवानी की रातें सबसे ठंडी रहीं। यहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश में सभी शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चल रहा है। वहीं अंबाला और नारनौल में दिन में सबसे कम तापमान रहा। अंबाला का अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस और नारनौल का अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री रहा। 11-12 जनवरी को बारिश के आसार
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कल तक मौसम खुश्क रहेगा लेकिन उत्तरी और उत्तर–पश्चिमी हवाओं की वजह से रात का तापमान और गिरेगा। सुबह के समय धुंध रहेगी। हालांकि 10 जनवरी की रात से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से हवाओं की दिशा बदलेगी। जिससे 11–12 जनवरी को मौसम बदलेगा। इस दौरान राज्य में हल्की से मध्यम बारिश होगी। हालांकि अभी ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं।