कैथल में लाखों के गहने-कैश-कपड़ा चोरी, VIDEO:घर को लॉक कर शहर आई थी महिला; CCTV में दिखे संदिग्ध युवक

कैथल में लाखों के गहने-कैश-कपड़ा चोरी, VIDEO:घर को लॉक कर शहर आई थी महिला; CCTV में दिखे संदिग्ध युवक

कैथल के गांव भागल में छह आरोपियों ने मिलकर एक मकान से सोने के गहने, नकदी और दो लाख रुपए का कपड़ा चोरी कर लिया। आरोपियों द्वारा गेट पर लगे ताले को तोड़ने की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। जबकि अंदर के कैमरों की तार काट दी। पुलिस ने मकान की मालिक महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घर पर दूसरा ताला लगा मिला गांव भागल निवासी सीमा देवी ने चीका थाना में दी शिकायत में बताया कि 23 मई को सुबह वह अपने किसी काम से कैथल आई हुई थी। उसने अपने घर पर ताला लगाया हुआ था। जब शाम को करीब 7 बजे अपने घर वापस गई तो घर के दरवाजे पर लगाए ताले की जगह दूसरा ताला दिखाई दिया। इस पर उसने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को बुलाया और पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और ताला तुड़वाया। जब वह मकान के अंदर गई तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा था और सीसीटीवी कैमरों की तार कटी हुई मिली। जेवर, नकदी और बेचने के लिए रखा दो लाख रुपए का कपड़ा चोरी इसके अलावा अलमारी का दरवाजा भी खुला पड़ा था। इस दौरान पाया कि उसके जेवर, नकदी और बेचने के लिए रखा करीब दो लाख रुपए का कपड़ा चोरी हो चुका था। उसके घर से करीब 101 ग्राम सोना चोरी हो चुका था, जिसमें एक किटी सेट, तीन अंगूठी, एक जोड़ी कानों की बाली, एक सोने की चेन व एक मंगल सूत्र शामिल था। नकदी मे लगभग डेढ़ लाख रुपए व कपड़े से भरे दो बैग चोरी हो गए। जब घर मे लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी तो पता चला कि चरणसिंह, नंदी, रितु, सुरेश, सुमन, सुरेश का लड़का व अन्य लोगों ने यह चोरी की है। पहले भी हमला करने का आरोप इससे पहले भी आरोपियों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया था। चरण सिंह उसपर हमला करने वाले आरोपियों के घर से हथौड़ा और लाठी लेकर आया था। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसकी जमीन लाल डोरा में आती है। उस जमीन को कब्जाने के लिए आरोपी ऐसा कर रहे हैं। रात 9 बजे भी आरोपियों ने उसके घर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। शिकायतकर्ता ने आरोपियों से जान का खतरा जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। चीका थाना के जांच अधिकारी लखविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। कैथल के गांव भागल में छह आरोपियों ने मिलकर एक मकान से सोने के गहने, नकदी और दो लाख रुपए का कपड़ा चोरी कर लिया। आरोपियों द्वारा गेट पर लगे ताले को तोड़ने की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। जबकि अंदर के कैमरों की तार काट दी। पुलिस ने मकान की मालिक महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घर पर दूसरा ताला लगा मिला गांव भागल निवासी सीमा देवी ने चीका थाना में दी शिकायत में बताया कि 23 मई को सुबह वह अपने किसी काम से कैथल आई हुई थी। उसने अपने घर पर ताला लगाया हुआ था। जब शाम को करीब 7 बजे अपने घर वापस गई तो घर के दरवाजे पर लगाए ताले की जगह दूसरा ताला दिखाई दिया। इस पर उसने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को बुलाया और पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और ताला तुड़वाया। जब वह मकान के अंदर गई तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा था और सीसीटीवी कैमरों की तार कटी हुई मिली। जेवर, नकदी और बेचने के लिए रखा दो लाख रुपए का कपड़ा चोरी इसके अलावा अलमारी का दरवाजा भी खुला पड़ा था। इस दौरान पाया कि उसके जेवर, नकदी और बेचने के लिए रखा करीब दो लाख रुपए का कपड़ा चोरी हो चुका था। उसके घर से करीब 101 ग्राम सोना चोरी हो चुका था, जिसमें एक किटी सेट, तीन अंगूठी, एक जोड़ी कानों की बाली, एक सोने की चेन व एक मंगल सूत्र शामिल था। नकदी मे लगभग डेढ़ लाख रुपए व कपड़े से भरे दो बैग चोरी हो गए। जब घर मे लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी तो पता चला कि चरणसिंह, नंदी, रितु, सुरेश, सुमन, सुरेश का लड़का व अन्य लोगों ने यह चोरी की है। पहले भी हमला करने का आरोप इससे पहले भी आरोपियों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया था। चरण सिंह उसपर हमला करने वाले आरोपियों के घर से हथौड़ा और लाठी लेकर आया था। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसकी जमीन लाल डोरा में आती है। उस जमीन को कब्जाने के लिए आरोपी ऐसा कर रहे हैं। रात 9 बजे भी आरोपियों ने उसके घर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। शिकायतकर्ता ने आरोपियों से जान का खतरा जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। चीका थाना के जांच अधिकारी लखविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर