कैथल के चंदाना गेट पर एक आरोपी से एमटीपी किट मिलने के मामले में पुलिस ने आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लिया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी करनाल से एमटीपी किट लाता था और उसे अलग-अलग जगह पर सप्लाई करता था। आरोपी शॉर्टकट में पैसा कमाने और अमीर बनने के लिए ऐसा कर रहा था। फिलहाल पुलिस की ओर से आरोपी से रिमांड के दौरान पूछताछ की जाएगी। यह भी पता लगाया कि उसने किन जगहों पर दवाई बेची है। इससे एमटीपी किट मामले में पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सकेगा और सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकेगा। 36.5 लाख रुपए की किट बरामद बता दें कि कैथल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चंदाना गेट स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर हजारों एमटीपी किट बरामद की हैं। किटों की कीमत करीब 36.5 लाख रुपए है। इस मामले में बरामद किटों की संख्या प्रदेश में अब तक जब्त की गई किटों में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा अन्य दवाइयां भी बरामद की गई हैं। 5805 एमटीपी किट मिली पीएनडीटी के जिला नोडल अधिकारी डॉ. गौरव पूनिया की शिकायत अनुसार सेहत विभाग के फूड एंड ड्रग्स कंट्रोल विभाग और एंटी नारकोटिक कंट्रोल सेल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चंदाना गेट पर आरोपी विकास के स्टोर पर छापा मारा। जांच के दौरान 5805 एमटीपी किट, 3840 प्रतिबंधित गोलियां मिलीं। सेहत विभाग की टीम ने बताया कि जिस व्यक्ति से किट बरामद हुई, उसने कोई लाइसेंस नहीं लिया था और करीब दो साल से अवैध तरीके से मेडिकल स्टोर चला रहा था। डॉ. पूनिया ने बताया कि ये दवाएं गर्भ गिराने के काम में प्रयोग की जाती हैं। इनको केवल लाइसेंस वाले गायनाकोलॉजिस्ट ही रख सकते हैं। शहर थाना एसएचओ गीता ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर दो दिन रिमांड लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। कैथल के चंदाना गेट पर एक आरोपी से एमटीपी किट मिलने के मामले में पुलिस ने आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लिया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी करनाल से एमटीपी किट लाता था और उसे अलग-अलग जगह पर सप्लाई करता था। आरोपी शॉर्टकट में पैसा कमाने और अमीर बनने के लिए ऐसा कर रहा था। फिलहाल पुलिस की ओर से आरोपी से रिमांड के दौरान पूछताछ की जाएगी। यह भी पता लगाया कि उसने किन जगहों पर दवाई बेची है। इससे एमटीपी किट मामले में पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सकेगा और सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकेगा। 36.5 लाख रुपए की किट बरामद बता दें कि कैथल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चंदाना गेट स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर हजारों एमटीपी किट बरामद की हैं। किटों की कीमत करीब 36.5 लाख रुपए है। इस मामले में बरामद किटों की संख्या प्रदेश में अब तक जब्त की गई किटों में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा अन्य दवाइयां भी बरामद की गई हैं। 5805 एमटीपी किट मिली पीएनडीटी के जिला नोडल अधिकारी डॉ. गौरव पूनिया की शिकायत अनुसार सेहत विभाग के फूड एंड ड्रग्स कंट्रोल विभाग और एंटी नारकोटिक कंट्रोल सेल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चंदाना गेट पर आरोपी विकास के स्टोर पर छापा मारा। जांच के दौरान 5805 एमटीपी किट, 3840 प्रतिबंधित गोलियां मिलीं। सेहत विभाग की टीम ने बताया कि जिस व्यक्ति से किट बरामद हुई, उसने कोई लाइसेंस नहीं लिया था और करीब दो साल से अवैध तरीके से मेडिकल स्टोर चला रहा था। डॉ. पूनिया ने बताया कि ये दवाएं गर्भ गिराने के काम में प्रयोग की जाती हैं। इनको केवल लाइसेंस वाले गायनाकोलॉजिस्ट ही रख सकते हैं। शहर थाना एसएचओ गीता ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर दो दिन रिमांड लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
