अवैध तरीके से अमेरिका जाने की कोशिश में कोलंबिया से फंसे पांच पंजाबी युवकों में से तीन दोबारा भाग गए। पंजाब सरकार के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने युवाओं से गैरकानूनी तरीके से विदेश जाने से बचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वह बार-बार उन्हें बचाने में सफल नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि करनदीप सिंह, गुरनाम सिंह और रमनदीप सिंह सहित कुल पांच युवक अमेरिका जाने की कोशिश में कोलंबिया में फंस गए थे। फंसने की सूचना जब उन्हें मिली तो उन्होंने भारतीय दूतावास से संपर्क साधा और युवाओं को बचा लिया। इसके बाद उन्हें एक होस्टल में शिफ्ट किया गया था। कुछ समय पहले ही उन्हें ई-मेल आई, जिसमें लिखा था कि करन, गुरनाम और रमन, तीनों होस्टल से भाग गए हैं। वापसी के लिए टिकट का कर रहे थे इंतजाम मंत्री धालीवाल ने बताया कि करनदीप सिंह, गुरनाम सिंह और रमनदीप सिंह जो कि गैर कानूनी तरीके से विदेश जाने की कोशिश में कोलंबिया में फंस गए थे, उनको भारतीय दूतावास की मदद से बड़ी मुश्किल से मैंने बचाया था। उनको भारत वापस लाने के लिए टिकट का इंतजाम कर रहा था। इसी बीच वो फिर से होटल से भाग गए और गैर कानूनी तरीके से विदेश में बसने की कोशिश में जानलेवा रास्ते पर निकल गए। ऐसा ना करने की अपील मंत्री धालीवाल ने युवाओं से अपील की है कि पंजाबी बच्चों गैर कानूनी तरीके से विदेश मत जाओ, पढ़ लिख कर गर्व से जीओ और फिर बाहर जाओ। मैं बार बार कैसे बचाऊंगा? उनके परिवार वाले यहां परेशान होते हैं। बार-बार जान जोखिम में डाल रहे हैं युवक धालीवाल ने कहा कि पंजाब के कई युवा सोशल मीडिया और दलालों के झूठे वादों के चलते अवैध रास्तों से अमेरिका, कनाडा और यूरोप जाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे उनकी जान जोखिम में पड़ जाती है।
उन्होंने बताया कि अमेरिका पहुंचने के लिए कोलंबिया से दरियन गैप जैसे घने जंगलों और खतरनाक इलाकों से होकर गुजरना पड़ता है, जहां कई युवाओं की मौत भी हो चुकी है। अवैध तरीके से अमेरिका जाने की कोशिश में कोलंबिया से फंसे पांच पंजाबी युवकों में से तीन दोबारा भाग गए। पंजाब सरकार के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने युवाओं से गैरकानूनी तरीके से विदेश जाने से बचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वह बार-बार उन्हें बचाने में सफल नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि करनदीप सिंह, गुरनाम सिंह और रमनदीप सिंह सहित कुल पांच युवक अमेरिका जाने की कोशिश में कोलंबिया में फंस गए थे। फंसने की सूचना जब उन्हें मिली तो उन्होंने भारतीय दूतावास से संपर्क साधा और युवाओं को बचा लिया। इसके बाद उन्हें एक होस्टल में शिफ्ट किया गया था। कुछ समय पहले ही उन्हें ई-मेल आई, जिसमें लिखा था कि करन, गुरनाम और रमन, तीनों होस्टल से भाग गए हैं। वापसी के लिए टिकट का कर रहे थे इंतजाम मंत्री धालीवाल ने बताया कि करनदीप सिंह, गुरनाम सिंह और रमनदीप सिंह जो कि गैर कानूनी तरीके से विदेश जाने की कोशिश में कोलंबिया में फंस गए थे, उनको भारतीय दूतावास की मदद से बड़ी मुश्किल से मैंने बचाया था। उनको भारत वापस लाने के लिए टिकट का इंतजाम कर रहा था। इसी बीच वो फिर से होटल से भाग गए और गैर कानूनी तरीके से विदेश में बसने की कोशिश में जानलेवा रास्ते पर निकल गए। ऐसा ना करने की अपील मंत्री धालीवाल ने युवाओं से अपील की है कि पंजाबी बच्चों गैर कानूनी तरीके से विदेश मत जाओ, पढ़ लिख कर गर्व से जीओ और फिर बाहर जाओ। मैं बार बार कैसे बचाऊंगा? उनके परिवार वाले यहां परेशान होते हैं। बार-बार जान जोखिम में डाल रहे हैं युवक धालीवाल ने कहा कि पंजाब के कई युवा सोशल मीडिया और दलालों के झूठे वादों के चलते अवैध रास्तों से अमेरिका, कनाडा और यूरोप जाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे उनकी जान जोखिम में पड़ जाती है।
उन्होंने बताया कि अमेरिका पहुंचने के लिए कोलंबिया से दरियन गैप जैसे घने जंगलों और खतरनाक इलाकों से होकर गुजरना पड़ता है, जहां कई युवाओं की मौत भी हो चुकी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
