जालंधर में आपस में भिडे़ आधा दर्जन वाहन:कोहरे के कारण हादसा, स्कूल वैन को ट्रक ने मारी टक्कर, ड्राइवर घायल

जालंधर में आपस में भिडे़ आधा दर्जन वाहन:कोहरे के कारण हादसा, स्कूल वैन को ट्रक ने मारी टक्कर, ड्राइवर घायल

पंजाब के जालंधर में गोराया के पास आज एक स्कूल वैन (ट्रैवलर) को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। इसके बाद, एक के बाद एक 6 वाहन पीछे से टकराते गए। घटना के वक्त बस में कोई भी बच्चा सवार नहीं था। घटना में ट्रक ड्राइवर को चोटें आई हैं। घटना में ट्रक और वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुईं है। जिन्हें गोराया पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। जांच के बाद पुलिस द्वारा अगली कार्रवाई की जाएगी। लोगों ने दुर्घटना की सूचना गोराया पुलिस थाने को दी थी। सबसे पहले जांच के लिए मौके पर सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम पहुंच गई थी। कुछ देर बाद थाना गोराया से भी एक पुलिस पार्टी जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस बोली- घने कोहरे के कारण हुआ हादसा सड़क सुरक्षा फोर्स के एएसआई सरबजीत सिंह और जसविंदर सिंह ने कहा कि, जब उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो ट्रक चालक ट्रक के अंदर फंसा हुआ था। स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को बचाया। लोगों की मदद से ट्रक चालक को ट्रक से बाहर निकाला गया, जो गंभीर रूप से घायल था। जख्मी की पहचान हरप्रीत सिंह के तौर पर हुई है। सड़क सुरक्षा फोर्स की गाड़ी से सिविल अस्पताल फिल्लौर ले जाया गया। यह हादसा घने कोहरे के कारण हुआ है। आगे चल रही स्कूल वैन को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे उसके पीछे चल रहे टिप्पर और टाटा कैंटर में टक्कर लग गई। पंजाब के जालंधर में गोराया के पास आज एक स्कूल वैन (ट्रैवलर) को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। इसके बाद, एक के बाद एक 6 वाहन पीछे से टकराते गए। घटना के वक्त बस में कोई भी बच्चा सवार नहीं था। घटना में ट्रक ड्राइवर को चोटें आई हैं। घटना में ट्रक और वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुईं है। जिन्हें गोराया पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। जांच के बाद पुलिस द्वारा अगली कार्रवाई की जाएगी। लोगों ने दुर्घटना की सूचना गोराया पुलिस थाने को दी थी। सबसे पहले जांच के लिए मौके पर सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम पहुंच गई थी। कुछ देर बाद थाना गोराया से भी एक पुलिस पार्टी जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस बोली- घने कोहरे के कारण हुआ हादसा सड़क सुरक्षा फोर्स के एएसआई सरबजीत सिंह और जसविंदर सिंह ने कहा कि, जब उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो ट्रक चालक ट्रक के अंदर फंसा हुआ था। स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को बचाया। लोगों की मदद से ट्रक चालक को ट्रक से बाहर निकाला गया, जो गंभीर रूप से घायल था। जख्मी की पहचान हरप्रीत सिंह के तौर पर हुई है। सड़क सुरक्षा फोर्स की गाड़ी से सिविल अस्पताल फिल्लौर ले जाया गया। यह हादसा घने कोहरे के कारण हुआ है। आगे चल रही स्कूल वैन को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे उसके पीछे चल रहे टिप्पर और टाटा कैंटर में टक्कर लग गई।   पंजाब | दैनिक भास्कर