कौन है पाकिस्तान का क्रिमिनल शहजाद भट्टी? लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से दी बकरीद की बधाई, वीडियो वायरल

कौन है पाकिस्तान का क्रिमिनल शहजाद भट्टी? लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से दी बकरीद की बधाई, वीडियो वायरल

<p style=”text-align: justify;”><strong>Lawrence Bishnoi News:</strong> 17 जून को पूरे भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के ज्यादातर देशों में ईद उल अजहा का त्योहार मनाया गया. लेकिन इस दौरान X पर एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसने जांच एजेंसियों और जेल प्रशासन को फिर से कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया. इस वीडियो में गुजरात की जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई वीडियो कॉल के ज़रिए एक शख्स को ईद मुबारक कह रहा है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>एक तरफ तो इस वीडियो ने जेल में लॉरेंस बिश्नोई को दी जाने वाली सहूलतों की पोल खोल दी है और दूसरी तरफ जो शख्स इस वीडियो में लॉरेंस बिश्नोई के साथ दिखाई दे रहा है, उससे लॉरेंस के पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आ गए हैं. जिससे धीरे धीरे ये लगने लगा है कि लॉरेंस बिश्नोई अब महज एक गैंग्स्टर नहीं रह गया बल्कि अब वो जुर्म की दुनिया में डॉन बनने की तरफ अग्रसर है. इस खबर में मैं बताऊंगा आपको कि आखिर लॉरेंस बिश्नोई ने किस पाकिस्तानी को वीडियो कॉल के ज़रिए ईद मुबारकर कहा है और इस वीडियो के क्या मायने हैं.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>🛑 Earlier, notorious gangster Lawrence Bishnoi murdered Punjabi singer Sidhu Moosewala. <br />🛑 Recently, Bishnoi wished Pakistani gangster Shahzad Bhatti on Eid from Gujarat Jail, demonstrating his ability to operate freely behind bars. <br />👉 Despite giving a live interview from&hellip; <a href=”https://t.co/FJb9zPXvtG”>pic.twitter.com/FJb9zPXvtG</a></p>
&mdash; Bikram Singh Majithia (@bsmajithia) <a href=”https://twitter.com/bsmajithia/status/1802912536221876588?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 18, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या कहा लॉरेंस बिश्नोई ने?</strong><br />इस वीडियो में जिस शख्स से लॉरेंस बात कर रहा है उस शख्स का नाम है शहजाद भट्टी, जो एक पाकिस्तानी गैंगस्टर है. इस वीडियो को अगर सुना जाए तो उससे पता चलता है कि ये वीडियो कॉल 16 जून को की गई होगी. क्योंकि वीडियो में शहजाद भट्टी कह रहा है कि दुबई वगैरह में ईद आज हो गई लेकिन पाकिस्तान में कल मनाई जाएगी. जिसके बाद बिश्नोई हंसते हुए कहता है कि फिर मैं कल कॉल करूंगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अब सवाल ये उठता है कि जो गैंगस्टर अपनी ऐसी वीडियोज़ के बाहर आने से घबराते हैं तो ये वीडियो दुनिया के सामने कैसे आया? पंजाब के क्राइम जर्नलिस्ट रितेश लखी की रिपोर्ट के मुताबिक शहज़ाद भट्टी ने खुद ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर किया था और वहीं से ये वीडियो X पर ट्रेंड करने लगा.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/EBNhxu8-BfU?si=o1MoYN021QlmiT_c” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कौन है पाकिस्तान के क्रिमिनल शहज़ाद भट्टी&nbsp;</strong><br />जानकारी के मुताबिक शहज़ाद भट्टी वो शख्स है जिसके तार पाकिस्तान के लैंड माफिया से लेकर अंडरवर्ल्ड के बड़े बड़े सरगनाओं से जुड़े हुए हैं. जिसके चलते पाकिस्तान ने शहज़ाद भट्टी को बैन कर रखा है. जब शहज़ाद भट्टी की इंस्टाग्राम प्रोफाइल को खंगाला गया तो उसमें शहज़ाद भट्टी Farrukh Khokhar नाम के एक शख्स के साथ दिखाई दे रहा है. असल में फार्रूख खोखर पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत का रहने वाला है और इस शख्स को बलूचिस्तान इलाके का माफिया भी कहा जाता है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मिडिल ईस्ट में हो सकते हैं शहजाद भट्टी</strong><br />अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल में फार्रूख अलग अलग बंदूकों के साथ नज़र आ रहा है और ये साफ देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान इलाके में इन लोगों का कितना होल्ड है और बलूचिस्तान इलाके के नेताओं के लिए ये ऑर्गेनाइज्ड क्राइम को अंजाम देते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रोफाइल में साफ दिखता है कि ये लोग बड़े बड़े काफिले लेकर दुबई में बिना रोक टोक घूम रहे हैं और वहां इनके हाथ में बंदूकें भी नजर आ रही हैं. जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फारुख खोखर और शहजाद भट्टी मिडिल ईस्ट में हो सकते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पाकिस्तान के साथ &nbsp;कनेक्शन को करता है पुख्ता</strong><br />रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान में शहजाद भट्टी पर कई मुकदमे दर्ज हैं और ऐसा माना जा रहा है कि इस शख्स ने किसी और मुल्क की नागरिकता भी ले ली है जबकि फारुख खोखर का पाकिस्तान और विदेशों में आना जाना है. अब लॉरेंस का ऐसे शख्स को ईद मुबारक कहते हुए का वीडियो बाहर आना पाकिस्तान के साथ उसके कनेक्शन को और पुख्ता कर देता है. साथ ही सेंट्रल जेलों में जहां मोबाइल जैमर लगे होते हैं और पुलिस की हर वक्त निगरानी रहती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ऐसे में मोबाइल के जरिए इतने खतरनाक गैंगस्टर अगर दुनिया के बाकी सरगनाओं से कनेक्ट कर पा रहे हैं तो ये हमारी जेल व्यवस्था पर सीरियस एलिवेशन लगाता है. अब लगे हाथ ये भी जान लीजिए कि कैसे पाकिस्तान कनेक्शन के चलते ही लॉरेंस बिश्नोई को गुजरात की साबरमती जेल में शिफ्ट किया गया था. &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>साबरमती जेल में किया गया था शिफ्ट</strong><br />लॉरेंस बिश्नोई पहले पंजाब की बठिंडा सेंट्रल जेल में बंद था जिसे पिछले साल जून में तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया गया था. लॉरेंस को सुरक्षा कारणों के चलते ही तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया गया था. लेकिन अगस्त 2023 को लॉरेंस बिश्नोई के पाकिस्तान कनेक्शन की वजह से उसे जांच के लिए तिहाड़ जेल से गुजरात की साबरमती जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. असल में सितंबर 2022 में गुजरात ATS ने Indian Coast Guards के साथ मिलकर कच्छ जिले की जखऊ बंदरगाह पर एक पाकिस्तानी बोट को पकड़ा था जिसमें से 40 किलोग्राम हीरोईन बरामद हुई थी, जिसकी कीमत 195 करोड़ रुपए थी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इस चलते पेशी पर जाने से मिल गई छूट</strong><br />ATS ने पहले पकड़े गए लोगों से पूछताछ की फिर उसके जरिए भारत में कुछ लोगों गिरफ्तार किया गया और फिर ATS को पता चला कि इस 195 करोड़ की हेरोइन के तार सीधे लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ते हैं, जिसके बाद उसे साबरमती जेल में पूछताछ के लिए शिफ्ट कर दिया गया. ये मामला इतना बड़ा था कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में ट्रायल के दौरान ही MHA ने Crpc की धारा 268 को रिवोक कर दिया जिसके चलते लॉरेंस को पेशी पर जाने से छूट मिल गई और उसे इस अहम केस के ट्रायल के बावजूद पाकिस्तान कनेक्शन के केस में अहमदाबाद की जेल में लाया गया था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पाकिस्तान में गरमा गई राजनीति</strong><br />हालांकि रितेश लखी इससे पहले भी ये दावा कर चुके हैं कि गुजरात की जेल से लॉरेंस बिश्नोई वसूली के लिए और धमकी देने के लिए पहले भी फोन करता रहा है. इस वीडियो के बाहर आने के बाद पाकिस्तान में राजनीति भी गरमा गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया ने X पर वीडियो पोस्ट कर कई सवाल खड़े किए हैं. अब देखना ये होगा कि इस वीडियो को लेकर अब गुजरात जेल के अधिकारियों का क्या बयान आता है और क्या आने वाले वक्त में पुलिस इन गैंग्सट्रर्से से सख्ती से निपट सकती है या नहीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका, किरण चौधरी ने बेटी संग दिया इस्तीफा, BJP में होंगी शामिल” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/kiran-choudhry-haryana-congress-mla-to-join-bjp-before-assembly-election-2024-2717980″ target=”_self”>हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका, किरण चौधरी ने बेटी संग दिया इस्तीफा, BJP में होंगी शामिल</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Lawrence Bishnoi News:</strong> 17 जून को पूरे भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के ज्यादातर देशों में ईद उल अजहा का त्योहार मनाया गया. लेकिन इस दौरान X पर एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसने जांच एजेंसियों और जेल प्रशासन को फिर से कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया. इस वीडियो में गुजरात की जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई वीडियो कॉल के ज़रिए एक शख्स को ईद मुबारक कह रहा है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>एक तरफ तो इस वीडियो ने जेल में लॉरेंस बिश्नोई को दी जाने वाली सहूलतों की पोल खोल दी है और दूसरी तरफ जो शख्स इस वीडियो में लॉरेंस बिश्नोई के साथ दिखाई दे रहा है, उससे लॉरेंस के पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आ गए हैं. जिससे धीरे धीरे ये लगने लगा है कि लॉरेंस बिश्नोई अब महज एक गैंग्स्टर नहीं रह गया बल्कि अब वो जुर्म की दुनिया में डॉन बनने की तरफ अग्रसर है. इस खबर में मैं बताऊंगा आपको कि आखिर लॉरेंस बिश्नोई ने किस पाकिस्तानी को वीडियो कॉल के ज़रिए ईद मुबारकर कहा है और इस वीडियो के क्या मायने हैं.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>🛑 Earlier, notorious gangster Lawrence Bishnoi murdered Punjabi singer Sidhu Moosewala. <br />🛑 Recently, Bishnoi wished Pakistani gangster Shahzad Bhatti on Eid from Gujarat Jail, demonstrating his ability to operate freely behind bars. <br />👉 Despite giving a live interview from&hellip; <a href=”https://t.co/FJb9zPXvtG”>pic.twitter.com/FJb9zPXvtG</a></p>
&mdash; Bikram Singh Majithia (@bsmajithia) <a href=”https://twitter.com/bsmajithia/status/1802912536221876588?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 18, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या कहा लॉरेंस बिश्नोई ने?</strong><br />इस वीडियो में जिस शख्स से लॉरेंस बात कर रहा है उस शख्स का नाम है शहजाद भट्टी, जो एक पाकिस्तानी गैंगस्टर है. इस वीडियो को अगर सुना जाए तो उससे पता चलता है कि ये वीडियो कॉल 16 जून को की गई होगी. क्योंकि वीडियो में शहजाद भट्टी कह रहा है कि दुबई वगैरह में ईद आज हो गई लेकिन पाकिस्तान में कल मनाई जाएगी. जिसके बाद बिश्नोई हंसते हुए कहता है कि फिर मैं कल कॉल करूंगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अब सवाल ये उठता है कि जो गैंगस्टर अपनी ऐसी वीडियोज़ के बाहर आने से घबराते हैं तो ये वीडियो दुनिया के सामने कैसे आया? पंजाब के क्राइम जर्नलिस्ट रितेश लखी की रिपोर्ट के मुताबिक शहज़ाद भट्टी ने खुद ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर किया था और वहीं से ये वीडियो X पर ट्रेंड करने लगा.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/EBNhxu8-BfU?si=o1MoYN021QlmiT_c” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कौन है पाकिस्तान के क्रिमिनल शहज़ाद भट्टी&nbsp;</strong><br />जानकारी के मुताबिक शहज़ाद भट्टी वो शख्स है जिसके तार पाकिस्तान के लैंड माफिया से लेकर अंडरवर्ल्ड के बड़े बड़े सरगनाओं से जुड़े हुए हैं. जिसके चलते पाकिस्तान ने शहज़ाद भट्टी को बैन कर रखा है. जब शहज़ाद भट्टी की इंस्टाग्राम प्रोफाइल को खंगाला गया तो उसमें शहज़ाद भट्टी Farrukh Khokhar नाम के एक शख्स के साथ दिखाई दे रहा है. असल में फार्रूख खोखर पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत का रहने वाला है और इस शख्स को बलूचिस्तान इलाके का माफिया भी कहा जाता है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मिडिल ईस्ट में हो सकते हैं शहजाद भट्टी</strong><br />अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल में फार्रूख अलग अलग बंदूकों के साथ नज़र आ रहा है और ये साफ देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान इलाके में इन लोगों का कितना होल्ड है और बलूचिस्तान इलाके के नेताओं के लिए ये ऑर्गेनाइज्ड क्राइम को अंजाम देते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रोफाइल में साफ दिखता है कि ये लोग बड़े बड़े काफिले लेकर दुबई में बिना रोक टोक घूम रहे हैं और वहां इनके हाथ में बंदूकें भी नजर आ रही हैं. जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फारुख खोखर और शहजाद भट्टी मिडिल ईस्ट में हो सकते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पाकिस्तान के साथ &nbsp;कनेक्शन को करता है पुख्ता</strong><br />रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान में शहजाद भट्टी पर कई मुकदमे दर्ज हैं और ऐसा माना जा रहा है कि इस शख्स ने किसी और मुल्क की नागरिकता भी ले ली है जबकि फारुख खोखर का पाकिस्तान और विदेशों में आना जाना है. अब लॉरेंस का ऐसे शख्स को ईद मुबारक कहते हुए का वीडियो बाहर आना पाकिस्तान के साथ उसके कनेक्शन को और पुख्ता कर देता है. साथ ही सेंट्रल जेलों में जहां मोबाइल जैमर लगे होते हैं और पुलिस की हर वक्त निगरानी रहती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ऐसे में मोबाइल के जरिए इतने खतरनाक गैंगस्टर अगर दुनिया के बाकी सरगनाओं से कनेक्ट कर पा रहे हैं तो ये हमारी जेल व्यवस्था पर सीरियस एलिवेशन लगाता है. अब लगे हाथ ये भी जान लीजिए कि कैसे पाकिस्तान कनेक्शन के चलते ही लॉरेंस बिश्नोई को गुजरात की साबरमती जेल में शिफ्ट किया गया था. &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>साबरमती जेल में किया गया था शिफ्ट</strong><br />लॉरेंस बिश्नोई पहले पंजाब की बठिंडा सेंट्रल जेल में बंद था जिसे पिछले साल जून में तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया गया था. लॉरेंस को सुरक्षा कारणों के चलते ही तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया गया था. लेकिन अगस्त 2023 को लॉरेंस बिश्नोई के पाकिस्तान कनेक्शन की वजह से उसे जांच के लिए तिहाड़ जेल से गुजरात की साबरमती जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. असल में सितंबर 2022 में गुजरात ATS ने Indian Coast Guards के साथ मिलकर कच्छ जिले की जखऊ बंदरगाह पर एक पाकिस्तानी बोट को पकड़ा था जिसमें से 40 किलोग्राम हीरोईन बरामद हुई थी, जिसकी कीमत 195 करोड़ रुपए थी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इस चलते पेशी पर जाने से मिल गई छूट</strong><br />ATS ने पहले पकड़े गए लोगों से पूछताछ की फिर उसके जरिए भारत में कुछ लोगों गिरफ्तार किया गया और फिर ATS को पता चला कि इस 195 करोड़ की हेरोइन के तार सीधे लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ते हैं, जिसके बाद उसे साबरमती जेल में पूछताछ के लिए शिफ्ट कर दिया गया. ये मामला इतना बड़ा था कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में ट्रायल के दौरान ही MHA ने Crpc की धारा 268 को रिवोक कर दिया जिसके चलते लॉरेंस को पेशी पर जाने से छूट मिल गई और उसे इस अहम केस के ट्रायल के बावजूद पाकिस्तान कनेक्शन के केस में अहमदाबाद की जेल में लाया गया था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पाकिस्तान में गरमा गई राजनीति</strong><br />हालांकि रितेश लखी इससे पहले भी ये दावा कर चुके हैं कि गुजरात की जेल से लॉरेंस बिश्नोई वसूली के लिए और धमकी देने के लिए पहले भी फोन करता रहा है. इस वीडियो के बाहर आने के बाद पाकिस्तान में राजनीति भी गरमा गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया ने X पर वीडियो पोस्ट कर कई सवाल खड़े किए हैं. अब देखना ये होगा कि इस वीडियो को लेकर अब गुजरात जेल के अधिकारियों का क्या बयान आता है और क्या आने वाले वक्त में पुलिस इन गैंग्सट्रर्से से सख्ती से निपट सकती है या नहीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका, किरण चौधरी ने बेटी संग दिया इस्तीफा, BJP में होंगी शामिल” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/kiran-choudhry-haryana-congress-mla-to-join-bjp-before-assembly-election-2024-2717980″ target=”_self”>हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका, किरण चौधरी ने बेटी संग दिया इस्तीफा, BJP में होंगी शामिल</a></strong></p>  पंजाब पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, एक्शन में आई बॉम्ब स्क्वाड की टीम