<p><strong>Kalpana Soren News:</strong> झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन आज (4 जुलाई) शाम पांच बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले झारखंड की राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही है कि उनकी सरकार में कौन-कौन मंत्री बनेगा. सबसे बड़ा सवाल हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को लेकर है. </p>
<p>दरअसल, कल्पना सोरेन पति हेमंत सोरेन के जेल में रहते हुए पार्टी का कामकाज देख रहीं थीं. इसी दौरान लोकसभा चुनाव के साथ झारखंड की गांडेय सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की. ये उनका पहला चुनाव था. अब उनके मंत्री बनाए जाने को लेकर अटकलें लगाई जा रही है.</p> <p><strong>Kalpana Soren News:</strong> झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन आज (4 जुलाई) शाम पांच बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले झारखंड की राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही है कि उनकी सरकार में कौन-कौन मंत्री बनेगा. सबसे बड़ा सवाल हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को लेकर है. </p>
<p>दरअसल, कल्पना सोरेन पति हेमंत सोरेन के जेल में रहते हुए पार्टी का कामकाज देख रहीं थीं. इसी दौरान लोकसभा चुनाव के साथ झारखंड की गांडेय सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की. ये उनका पहला चुनाव था. अब उनके मंत्री बनाए जाने को लेकर अटकलें लगाई जा रही है.</p> झारखंड IN Pics: मथुरा में कैसे पहुंचेंगे अस्पताल, क्रेन से खींचनी पड़ रही एंबुलेंस, देखें तस्वीरें
Related Posts
BJP विधायक की अफसर को धमकी…मुर्गा बना दूंगा:जूते की माला पहनाऊंगा, दिल्ली की जगह कानपुर में होते तो सीधा कर देता
BJP विधायक की अफसर को धमकी…मुर्गा बना दूंगा:जूते की माला पहनाऊंगा, दिल्ली की जगह कानपुर में होते तो सीधा कर देता कानपुर में भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी ने प्राइवेट कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर से लेकर सीईओ तक को धमकाया। कहा- तुम्हें मुर्गा बना दूंगा। पब्लिक के सामने ही कान पकड़वाकर जूते की माला पहना दूंगा। आपको लज्जा नहीं आती है। क्या आप सिर्फ मौत के सौदागर हैं। सुधर जाओ…। दरअसल, बारिश से जूही-खलवा अंडरपास के नीचे पानी भर गया है। इसके चलते 3 दिनों से रास्ता बंद है। जलकल विभाग ने पानी निकालने का ठेका KRMPL कंपनी को दिया है, लेकिन मोटर खराब होने की वजह से कंपनी ने पानी नहीं निकलावा। इसका पता चलते ही किदवई नगर से विधायक महेश त्रिवेदी कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। फिर जल निगम के दफ्तर पहुंच गए। यहां चीफ इंजीनियर एसके सिंह और एक्सईएन राम निवास के साथ खामी का कारण पूछा। पहले कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को हड़काया
इसके बाद प्रोजेक्ट मैनेजर प्रणव राय को बुलाया। उन्हें सामने वाली कुर्सी पर बैठाया और पूछा- हमारी प्रॉब्लम आप नहीं ठीक करेंगे? तभी बगल में बैठे चीफ इंजीनियर कहता है कि ये वहां से हां-हां करते हैं। ये नहीं बताते कि ये हमारे साथ हैं। ये बताएंगे तो इनको दिक्कत हो जाएगी। इस पर विधायक ने कहा- अब तुम्हारे साथ कुछ किया जाए, तब जागोगे क्या। हम कुछ करेंगे नहीं, तुम्हें पब्लिक के सामने ले जाऊंगा। वहीं कान पकड़कर मुर्गा बनवाएंगे, फोटो खिंचवाएंगे और जूतों की माला पहनाएंगे। इसके बाद चीफ इंजीनियर एसके सिंह ने- इनको डंडा ही डंडा मारा जाएगा। निशान न दिखे, सिर्फ दर्द हो। प्रोजेक्ट मैनेजर यह सब चुपचाप सुनता रहा। इसके बाद विधायक ने दिल्ली में बैठे कंपनी के सीईओ राजीव अग्रवाल को फोन किया। विधायक और सीईओ की बातचीत पढ़िए…. विधायक- आप कंपनी के सीईओ हैं। आपको लज्जा नहीं आती है। क्या आप मौत के सौदागर हैं? बस एक आदमी को इधर बैठा दिया। यहां पब्लिक में इतना आक्रोश है। अगर कोई घटना हो जाएगी तो क्या लोगों के घरवालों को सहानुभूति दे पाएंगे। यहां तीन-तीन मौत हो रही है। तुम लोग क्यों पागलपन का काम करने में लगे हो। सीईओ- अरे सर देखिए, सुनिए तो… विधायक- नहीं…तुम यहां कानपुर में होते, तो मैं तुमको सीधा कर देता। कहां मिलोगे तुम? तुम्हारा मालिक कहां मिलेगा? दिल्ली में हो, वहां आ जाऊं क्या? वहीं आकर मुर्गा बनाता हूं। तुम लोगों ने ड्रामा करके रख दिया है। हमारा टीम का आदमी फोन कर रहा है, फोन नहीं उठा रहे हो। तुम्हारा आदमी फोन मिला रहा है, फोन नहीं उठा रहे। तुम लोग पाप का जीवन जी रहे हो। यहां मौत की नगरी है। समझ में आ रहा है कि नहीं। सुधर जाओ…। 5 सालों में अंडरपास में भरे पानी में डूबे 6 लोग
हर बारिश में जूही-खलवा अंडरपास में पानी भर जाता है। यहां डूबने से कई मौतें हो चुकी हैं। निगम के अफसरों ने 2017 में 3 करोड़ रुपए खर्च कर जल निकासी के लिए संपवेल का निर्माण कराया था।इसके बाद भी 5 साल में जलभराव में डूबकर 6 लोगों की मौत हो चुकी है। यह खबर भी पढ़ें BJP विधायक बोले- तुमको-तुम्हारे बुलडोजर को नहर में घुसेड़ दूंगा: कानपुर में इंजीनियर को धमकाया; कहा-मुझसे निपट लेना कानपुर की गोविंद नगर सीट से भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने सिंचाई विभाग के इंजीनियर को हड़काया। फोन पर कहा- बस्ती गिराने बुलडोजर लेकर आए तो नहर में तुमको और बुलडोजर को घुसेड़ दूंगा। तुम्हारा, तुम्हारी कंपनी और बुलडोजर…तीनों का मैं स्वागत करूंगा। पढ़ें पूरी खबर…
नतीजों से पहले AAP उम्मीदवार कविता दलाल का बड़ा दावा, जुलाना में विनेश फोगाट से है मुकाबला
नतीजों से पहले AAP उम्मीदवार कविता दलाल का बड़ा दावा, जुलाना में विनेश फोगाट से है मुकाबला <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana Assembly Election 2024:</strong> हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी की निगाहें मंगलवार (8 अक्टूबर) को आने वाले चुनावी परिणाम पर है. एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में भले ही कांग्रेस सरकार बनाती दिख रही हो लेकिन चुनावी नतीजे आने तक सभी दलों को अपनी-अपनी पार्टी की जीत की उम्मीद है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बीच हरियाणा की सबसे हॉट सीट में से एक जींद की जुलाना सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार और रेसलर कविता दलाल ने आप की जीत का दावा किया है. उन्होंने एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज करते हुए उनकी पार्टी को जनता का आशीर्वाद मिलने की बात कही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>VIDEO | Haryana elections 2024: “The results will be out once counting begins. We are confident that we will receive the public’s blessings,” says AAP candidate from Julana Assembly constituency, Kavita Dalal on exit poll predictions. <a href=”https://twitter.com/hashtag/HaryanaElections2024?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#HaryanaElections2024</a><br /><br />(Full video… <a href=”https://t.co/XVTM4FFKiB”>pic.twitter.com/XVTM4FFKiB</a></p>
— Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1843325941579194660?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 7, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’जनता का आशीर्वाद हमारे साथ'</strong><br />आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार कविता दलाल ने कहा, “जब बॉक्स खुलेंगे तो उसके बाद ही नतीजे तय होंगे. लोग अनुमान लगा रहे हैं लेकिन हमें पूरी उम्मीद है कि हल्के का पूरा प्यार और आशीर्वाद हमारे साथ है. नतीजे का इंतजार है. नतीजे आते ही सब तय हो जाएगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं चुनाव प्रचार को लेकर कविता दलाल ने कहा, “बहुत बढ़िया कैंपेनिंग रही. हम अपनी पार्टी की विचारधारा को लेकर लोगों के दरवाजे तक पहुंचे. लोगों का प्यार और आशीर्वाद हासिल किया.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस की विनेश फोगाट से है मुकाबला</strong><br />बता दें कि आम आदमी पार्टी ने रेसलर कविता दलाल को पहलवान और कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट के सामने उतारा था. दो रेसलर के चुनावी मैदान में उतरने के बाद जुलाना हॉट सीट बन गई. विधानसभा चुनाव के नतीजों के दौरान इस सीट पर सभी की निगाहें रहेंगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि हरियाणा के पत्रकारों द्वारा किए गए सर्वे के मुताबिक जींद की जुलाना विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में जा सकती है. एग्जिट पोल के मुताबिक यहां कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट की जीत हो सकती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”अंबाला कैंट से अनिल विज जीत रहे या हार रहे बाजी, पत्रकारों के एग्जिट पोल में सबकुछ साफ” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/haryana-exit-poll-2024-result-ambala-cantt-seat-bjp-leader-anil-vij-win-or-loss-2799083″ target=”_blank” rel=”noopener”>अंबाला कैंट से अनिल विज जीत रहे या हार रहे बाजी, पत्रकारों के एग्जिट पोल में सबकुछ साफ</a></strong></p>
हिमाचल की अर्थव्यवस्था लड़खड़ाने लगी:अब खर्चों और मुफ्त सेवाओं में कटौती की तैयारी; 5 कोर्ट केसों से दबाव में सरकार
हिमाचल की अर्थव्यवस्था लड़खड़ाने लगी:अब खर्चों और मुफ्त सेवाओं में कटौती की तैयारी; 5 कोर्ट केसों से दबाव में सरकार कर्ज की जिंदगी जी रही हिमाचल सरकार आर्थिक मोर्चे पर मुश्किलें बढ़ाती जा रही है। एक तरफ केंद्र ने हिमाचल की कर्ज सीमा 5500 करोड़ रुपये घटा दी है, वहीं दूसरी तरफ हिमाचल हाईकोर्ट में चल रहे 5 मामले सरकार के गले की फांस बन गए हैं। ये मामले नए वेतन आयोग के एरियर, दैनिक वेतन भोगियों के भुगतान, अनुबंध अवधि की पेंशन और अनुबंध के बाद मिलने वाली वरिष्ठता से जुड़े हैं। कोर्ट ने इन पांचों मामलों में कर्मचारियों और पेंशनरों को करोड़ों रुपये का भुगतान सुनिश्चित करने को कहा है। कई मामलों में कोर्ट ने सरकार को सख्त टिप्पणियां और चेतावनी भी दी है। इससे सरकार और खासकर वित्त प्रबंधन देख रहे अधिकारी दबाव में हैं। कोर्ट की फटकार के बाद अब सरकार की रिसोर्स मोबिलाइजेशन कमेटी भी आय के संसाधन बढ़ाने और खर्चों में कटौती करने के लिए सक्रिय हो गई है। 80 हजार करोड़ सत्ता संभालने पर मिला: धर्माणी टीसीसी मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में आई थी, तब राज्य पर 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज था। सरकार पर कर्मचारियों की 10 हजार करोड़ रुपये की देनदारी है। इसलिए सरकार को अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कुछ कड़े फैसले लेने होंगे। साफ है कि आने वाले समय में सरकार पेट्रोल-डीजल पर राज्य कर बढ़ाने के साथ ही मुफ्त सेवाओं में कटौती करने के फैसले ले सकती है। राज्य में अमीर लोगों के लिए मुफ्त बिजली पहले ही बंद की जा चुकी है। आमदनी 50 पैसे और खर्च एक रुपये होने के चलते सरकार अब मुफ्त सेवाओं और सब्सिडी में भी कटौती करने पर विचार कर रही है। हिमाचल पर 94 हजार करोड़ का कर्ज हिमाचल सरकार पर लगभग 94 हजार करोड़ रुपए का कर्ज चढ़ चुका है। 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की कर्मचारियों की देनदारी बकाया है। इससे प्रति व्यक्ति 1.17 लाख रुपए कर्ज चढ़ चुका है, जो कि देश में अरुणाचल प्रदेश के बाद दूसरा सबसे ज्यादा है। प्रदेश की पूर्व BJP सरकार ने सभी कर्मचारियों-पेंशनर को जनवरी 2016 से नए वेतनमान के लाभ तो दे दिए। मगर इसका एरियर अभी भी बकाया पड़ा है। दिसंबर 2022 में विधानसभा चुनाव से पहले 30 से 40 हजार रुपए की एरियर की एक किश्त जरूर दी गई है। मगर यह ऊंट के मुंह में जीरा समान है। कई कर्मचारियों व पेंशनर का तीन-चार लाख रुपए से भी ज्यादा का एरियर बकाया है। जिसका कर्मचारी-पेंशनर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे डगमगा रही अर्थव्यवस्था रेवेन्यू डेफिसिएट ग्रांट (RDG) लगातार कम हो रही है। 14वें वित्त आयोग में हिमाचल को RDG में 40624 करोड़ रुपए मिले थे। 15वें वित्त आयोग में यह बढ़ने के बजाय कम होकर 37199 करोड़ रह गया। साल 2021-22 में RDG 10249 करोड़ मिली थी, जो कि 2025-26 में 3257 करोड़ की रह जाएगी। इसी तरह GST प्रतिपूर्ति राशि भी भारत सरकार ने जून 2022 में बंद कर दी है, जोकि देश में जीएसटी लागू होने के बाद से हर साल लगभग 3000 करोड़ रुपए से ज्यादा मिल रही थी। NPA के बदले हिमाचल को हर साल मिलने वाली मैचिंग ग्रांट भी केंद्र सरकार ने बंद कर दी है। राज्य सरकार हर साल मार्च में 1780 करोड़ रुपए NPA के तौर पर PFRDA के पास जमा कराता था, लेकिन बीते साल अप्रैल से हिमाचल में OPS बहाल कर दी गई है। इसलिए अप्रैल 2023 से NPA में स्टेट और कर्मचारियों का शेयर PFRDA के पास जमा नहीं होगा। इसे देखते हुए केंद्र ने इसकी मैचिंग ग्रांट भी रोक दी है। इन सब वजह से हिमाचल की अर्थव्यवस्था डगमगा लगी है। लोन लेने की सीमा 5% से 3.5% की पूर्व BJP सरकार के कार्यकाल में हिमाचल को जीडीपी का 5% तक लोन लेने की छूट थी, जो अब घटाकर 3.5% कर दी गई है। यानी 2022 तक हिमाचल को 14,500 करोड़ रुपए सालाना का लोन लेने की छूट थी। मगर अब 9000 करोड़ रुपए सालाना लोन लेने की छूट है। इससे ज्यादा पैसा हर साल पुराना कर्ज लौटाने और ब्याज देने में खर्च हो रहा है। इससे कर्मचारियों-पेंशनर की सैलरी-पेंशन और विकासात्मक गतिविधियों के बजट जुटा पाना सरकार के लिए मुश्किल हो गया है। 4000 करोड़ की इनकम को कोर्ट का झटका हिमाचल सरकार ने आय के संसाधन बढ़ाने के लिए वाटर सेस लगाया था। इससे सरकार को लगभग 4000 करोड़ रुपए सालाना आय की उम्मीद थी। मगर इसे कोर्ट असंवैधानिक करार चुका है। ऐसे में हिमाचल सरकार अब केंद्र पर बहुत ज्यादा निर्भर हो गई है। केंद्र से मदद नहीं मिली तो आने वाले समय में सरकार की मुश्किलें बढ़नी तय है। इससे कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनरों को पेंशन देना भी चुनौतीपूर्ण हो जाएगा।