क्या पहलगाम हमले में शामिल था आतंकी मुजाहिद्दीन? बहन ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- ‘हम घर वाले…’

क्या पहलगाम हमले में शामिल था आतंकी मुजाहिद्दीन? बहन ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- ‘हम घर वाले…’

<p style=”text-align: justify;”><strong>Kashmir Terror Attack:</strong> पहलगाम हमले के बाद देशभर के लोगों में गुस्सा उबाल पर है. इस मामले में कई लोगों से पुलिस पूछताछ भी कर रही है. इस बीच इस आतंकी हमले में कथित रूप से मुजाहिद्दीन नाम के आतंकवादी के शामिल होने की बात कही जा रही है. मुजाहिद्दीन की बहन ने कहा कि त्राल में उनके घर को ध्वस्त कर दिया गया है. उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि वर्दी पहने एक व्यक्ति घर के ऊपर बम जैसी कोई वस्तु रख रहा था. उसके बाद, घर को ध्वस्त कर दिया गया. हम निर्दोष हैं. उन्होंने हमारा घर बर्बाद कर दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पहलगाम हमले में शामिल कथित आतंकवादी की बहन ने बताया, “मेरा एक भाई जेल में है, दूसरा भाई ‘मुजाहिद्दीन’ है और मेरी दो बहनें भी हैं. मेरे मां-बाप हैं. परसो से ही मेरे घर वालों को ले जा रहे थे लेकिन मुझे पता नहीं था. मैं ससुराल में थी, मुझे पता नहीं था. मुझे कल डॉक्टर के पास आना था तो मैंने घरवालों को फोन किया कि मैं उधर आऊंगी. &nbsp;जब मैं अपने ससुराल से यहां आई, तो मैंने अपने माता-पिता और भाई-बहनों को उनके घर पर नहीं पाया. 6 बजे मैं यहां पर पहुची तो घर में कोई नहीं था.&nbsp;</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Tral, J&amp;K | “My brother is a Mujahideen,” says the sister of a terrorist allegedly involved in Pahalgam attack whose house in Tral was demolished<br /><br />”…My one brother is in jail, the other brother is a ‘Mujahideen’, and I also have two sisters. Yesterday, when I came here&hellip; <a href=”https://t.co/4sMr6GM1V4″>pic.twitter.com/4sMr6GM1V4</a></p>
&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1915685209522979284?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 25, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’सुरक्षाबलों ने मुझे पड़ोसी के घर में जाने को कहा'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उसने आगे बताया, ”पुलिस वाले सभी को ले गए थे. मेरी मां को भी ले गए थे, मेरी जो 2 बहनें थी और मेरे अब्बू को तीन दिन पहले ही ले गए थे. जब मैं यहां पर बैठी थी, तो सुरक्षा बल के जवान आए और हम सभी को घर से बाहर निकाला. उन्होंने मुझे एक पड़ोसी के घर में जाने के लिए कहा. उन्होंने कहा आप वहां चलें और घर में जो भेड़ बकरियां हैं, सभी को बाहर निकालें. सबकुछ घर से निकाल दिया गया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’घर में बम जैसी कोई वस्तु रखी गई थी'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आतंकी की बहन ने ये भी कहा, ”मैं यहां से बैठकर देख रही थी कि एक शख्स घर के स्टोर के ऊपर चढ़ा और बम जैसी कोई वस्तु वहां पर रखा. जो ब्लास्ट किया, उसने खुद रखा. अंधेरा था इसलिए मैंने उसे चेहरे से नहीं देखा. लेकिन किसी एक को फौजी की वर्दी पहनकर जाते हुए देखा था. उसने क्या किया कि जो हमारे घर की जो चाबियां थीं, वो मकदम के पास थी, उसे 10 बजे के करीब लाया गया तो उसने उनको चाबियां दीं. फिर उन्होंने खुद बम जैसा कुछ था, उसे फोड़ा और सबकुछ यहां पर बर्बाद हो गया.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>घर से इस वक्त किन-किन लोगों को आरेस्ट किया गया? इस सवाल पर आतंकी मुजाहिद्दीन की बहन ने कहा, ”मेरी दो बहनें, जो अनमैरिड हैं, मेरे वालिद साहब और मेरी मां.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या पहलगाम अटैक में मुजाहिद्दीन शामिल था?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जब उनसे पूछा गया कि पहलगाम में जो अटैक हुआ है, क्या उसमें आपके भाई शामिल हैं? इस पर उन्होंने कहा, ”हमें कुछ पता नहीं है. वो जाने, सरकार जाने, उनका काम है, उनकी जिम्मेदारी है कि वो हमारे भाई को पकड़े. वो कहां से पकड़ेंगे उससे कोई लेना-देना नहीं है. हम घर वाले निर्दोष होते हैं. हम निर्दोष हैं. ये जो पूरी बिल्डिंग है वो मेरे तीन चाचाओं के हैं. इसमें दो कमरे सिर्फ हमारे हैं. इन्होंने पूरा घर बर्बाद कर दिया है. चारों लोगों को थाने में बांधकर रखा है, घर में कोई नहीं था.” &nbsp;<br />&nbsp;<br />बता दें कि जम्मू-कश्मीर के <a title=”पहलगाम” href=”https://www.abplive.com/topic/pahalgam-terror-attack” data-type=”interlinkingkeywords”>पहलगाम</a> में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी.&nbsp;</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Kashmir Terror Attack:</strong> पहलगाम हमले के बाद देशभर के लोगों में गुस्सा उबाल पर है. इस मामले में कई लोगों से पुलिस पूछताछ भी कर रही है. इस बीच इस आतंकी हमले में कथित रूप से मुजाहिद्दीन नाम के आतंकवादी के शामिल होने की बात कही जा रही है. मुजाहिद्दीन की बहन ने कहा कि त्राल में उनके घर को ध्वस्त कर दिया गया है. उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि वर्दी पहने एक व्यक्ति घर के ऊपर बम जैसी कोई वस्तु रख रहा था. उसके बाद, घर को ध्वस्त कर दिया गया. हम निर्दोष हैं. उन्होंने हमारा घर बर्बाद कर दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पहलगाम हमले में शामिल कथित आतंकवादी की बहन ने बताया, “मेरा एक भाई जेल में है, दूसरा भाई ‘मुजाहिद्दीन’ है और मेरी दो बहनें भी हैं. मेरे मां-बाप हैं. परसो से ही मेरे घर वालों को ले जा रहे थे लेकिन मुझे पता नहीं था. मैं ससुराल में थी, मुझे पता नहीं था. मुझे कल डॉक्टर के पास आना था तो मैंने घरवालों को फोन किया कि मैं उधर आऊंगी. &nbsp;जब मैं अपने ससुराल से यहां आई, तो मैंने अपने माता-पिता और भाई-बहनों को उनके घर पर नहीं पाया. 6 बजे मैं यहां पर पहुची तो घर में कोई नहीं था.&nbsp;</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Tral, J&amp;K | “My brother is a Mujahideen,” says the sister of a terrorist allegedly involved in Pahalgam attack whose house in Tral was demolished<br /><br />”…My one brother is in jail, the other brother is a ‘Mujahideen’, and I also have two sisters. Yesterday, when I came here&hellip; <a href=”https://t.co/4sMr6GM1V4″>pic.twitter.com/4sMr6GM1V4</a></p>
&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1915685209522979284?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 25, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’सुरक्षाबलों ने मुझे पड़ोसी के घर में जाने को कहा'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उसने आगे बताया, ”पुलिस वाले सभी को ले गए थे. मेरी मां को भी ले गए थे, मेरी जो 2 बहनें थी और मेरे अब्बू को तीन दिन पहले ही ले गए थे. जब मैं यहां पर बैठी थी, तो सुरक्षा बल के जवान आए और हम सभी को घर से बाहर निकाला. उन्होंने मुझे एक पड़ोसी के घर में जाने के लिए कहा. उन्होंने कहा आप वहां चलें और घर में जो भेड़ बकरियां हैं, सभी को बाहर निकालें. सबकुछ घर से निकाल दिया गया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’घर में बम जैसी कोई वस्तु रखी गई थी'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आतंकी की बहन ने ये भी कहा, ”मैं यहां से बैठकर देख रही थी कि एक शख्स घर के स्टोर के ऊपर चढ़ा और बम जैसी कोई वस्तु वहां पर रखा. जो ब्लास्ट किया, उसने खुद रखा. अंधेरा था इसलिए मैंने उसे चेहरे से नहीं देखा. लेकिन किसी एक को फौजी की वर्दी पहनकर जाते हुए देखा था. उसने क्या किया कि जो हमारे घर की जो चाबियां थीं, वो मकदम के पास थी, उसे 10 बजे के करीब लाया गया तो उसने उनको चाबियां दीं. फिर उन्होंने खुद बम जैसा कुछ था, उसे फोड़ा और सबकुछ यहां पर बर्बाद हो गया.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>घर से इस वक्त किन-किन लोगों को आरेस्ट किया गया? इस सवाल पर आतंकी मुजाहिद्दीन की बहन ने कहा, ”मेरी दो बहनें, जो अनमैरिड हैं, मेरे वालिद साहब और मेरी मां.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या पहलगाम अटैक में मुजाहिद्दीन शामिल था?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जब उनसे पूछा गया कि पहलगाम में जो अटैक हुआ है, क्या उसमें आपके भाई शामिल हैं? इस पर उन्होंने कहा, ”हमें कुछ पता नहीं है. वो जाने, सरकार जाने, उनका काम है, उनकी जिम्मेदारी है कि वो हमारे भाई को पकड़े. वो कहां से पकड़ेंगे उससे कोई लेना-देना नहीं है. हम घर वाले निर्दोष होते हैं. हम निर्दोष हैं. ये जो पूरी बिल्डिंग है वो मेरे तीन चाचाओं के हैं. इसमें दो कमरे सिर्फ हमारे हैं. इन्होंने पूरा घर बर्बाद कर दिया है. चारों लोगों को थाने में बांधकर रखा है, घर में कोई नहीं था.” &nbsp;<br />&nbsp;<br />बता दें कि जम्मू-कश्मीर के <a title=”पहलगाम” href=”https://www.abplive.com/topic/pahalgam-terror-attack” data-type=”interlinkingkeywords”>पहलगाम</a> में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी.&nbsp;</p>  जम्मू और कश्मीर मोतिहारी में 2 मदरसा युवक रेलवे ट्रैक पर पैंडल खोलते पकड़ाए, साजिश का पता लगाने में जुटी पुलिस